यूट्यूब छोटे चैनल को कब प्रमोट करता है 2024

जो भी नए लोग यूट्यूब पर काम करना शुरू करते हैं. उनके मन में एक सवाल होता है कि आखिर यूट्यूब छोटे चैनल को कब प्रमोट करता है. मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है. मैं पिछले कई वर्षों से यूट्यूब पर काम कर रहा हूं. मेरे यूट्यूब चैनल का नाम मिस्टर रवि शंकर तिवारी है. जहां हम यूट्यूब के बारे में ही इनफॉर्मेशन प्रदान करते हैं. इसलिए आज हम इस लेख में आपको यूट्यूब छोटे चैनल को कब बूस्ट करता है, के बारे में बहुत ही इमानदारी से अपना अनुभव आपको बताएंगे.

जिससे आप एक छोटे नए यूट्यूबर होंगे. तब आपको अपने चैनल को ग्रो करने में मदद मिलेगा.देखिए जब भी आप यूट्यूब ऐप को ओपन करते हैं. वहां कोई भी कीवर्ड आप सर्च करिए. उसके बाद आपको वहां जितना भी रिजल्ट दिखाई देगा. वह सारे वीडियो वैसे होते हैं. जिन पर लाखों या हजारों में व्यूज प्राप्त किए हुए रहते हैं. वहां ऐसा एक भी वीडियो आपको दिखाई नहीं देगा.

जिस पर 5, 10, 15, 50, 100 व्यूज आए हो, तो आखिर आपको अपने चैनल पर क्या करना चाहिए. जिससे आपके भी वीडियो पर लाखों में व्‍यूज प्राप्त हो तथा सारे वीडियो आपको यूट्यूब के होम स्क्रीन पर जब भी कोई सर्च करें, तो वहां दिखाई दे. उसके लिए एक-एक पॉइंट्स को हम चलिए सबसे पहले नीचे आपको बताना शुरू करते हैं.

यूट्यूब छोटे चैनल को कब प्रमोट करता है 

छोटे या बड़ा कोई भी चैनल हो उसको हर समय यूट्यूब प्रमोट करता है. उदाहरण के लिए आपके वीडियो पर एक भी इंप्रेशन जाता है. तब उसका मतलब आपके चैनल को प्रमोट किया जा रहा है. अब साधारण सी बात है कि जब कोई भी एक नया यूट्यूब चैनल होगा. तब उसपर सब्सक्राइबर कम होंंगे. उसका पापुलैरिटी भी बहुत ही कम होगा. 

जिसके कारण जितना ज्यादा आपके वॉच टाइम वीडियो पर आएगा. उसके हिसाब से ही इंप्रेशन बढ़ेगा. जब एक नया छोटा चैनल होगा, तो सब्सक्राइबर कम होंंगे. व्‍यूज़ कम आएगा. जिसके कारण आपका वीडियो भी कम प्रमोट होगा. लेकिन इसका कारण यह नहीं है कि आपके चैनल को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. आपका भी चैनल ग्रो हो रहा है. लेकिन धीरे-धीरे हो रहा है.

youtube chote channel ko kab promote karta hai - यूट्यूब छोटा चैनल को कब प्रमोट करता है 

किसी भी प्लेटफार्म पर सफलता प्राप्त करने के लिए सही तरीकों को अपना करके काम करना पड़ता है. क्योंकि जब आप काम करने की सही प्रणाली को अपनाएंगे, तो आपको सफलता बहुत जल्द मिल जाएगा. लेकिन जहां आपको पहुंचना है. वहां पहुंचने के लिए  अलग-अलग रास्ते बदल रहे हैं. आपको सीधा जाना है. लेकिन आपको जानकारी नहीं होने के कारण भटकाव हो रहा है. गलत रास्तों के सहारे आगे बढ़ रहे हैं. तब आपको अपने मंजिल पर पहुंचने में बहुत ज्यादा समय लग सकता है. यही कारण है कि यूट्यूब छोटा चैनल को प्रमोट धीरे-धीरे करता है.

यूट्यूब छोटे चैनल को प्रमोट क्यों नहीं करता है 

देखिए आपको कुछ पॉइंट्स को समझना जरूरी है. क्या कारण है कि बड़े-बड़े जितने यूट्यूबर हैं. उनके वीडियो पर तो लाखों में व्‍यूज आ जाता है. लेकिन आप उससे अच्छा दमदार कंटेंट बनाते हैं. अपने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को भी सही तरीके से करते हैं. टाइटल, टैग, डिस्क्रिप्शन, थंबनेल सब कुछ अच्छे से करते हैं. फिर भी नंबर आफ व्यूज आपको कम मिलता है. उसका कारण समझने के लिए नीचे बताए गए कुछ प्रमुख पॉइंट्स को आपको समझना होगा. जिसके बाद यह क्लियर हो जाएगा कि नए चैनल को यूट्यूब प्रमोट क्यों नहीं करता है.

1. सब्सक्राइबर कम होना 

एक उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए कि आप किसी मार्केट में जाते हैं. वहां पर आपको एक अच्छा कपड़ा खरीदना है. अब पहले से जो बड़ा दुकान है. जहां आप कपड़ा खरीद चुके हैं. उसके क्वालिटी से आप बहुत ही ज्यादा संतुष्ट हैं. वहीं पर एक नया भी कपड़ा का दुकान ओपन हुआ हैं. वहां हो सकता है. अच्छा सामान मिलता होगा. लेकिन आप उसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते. तब वहां पर आपका विश्वास कम होगा. क्योंकि वह नया है और आप पुराने दुकान पर जाएंगे.

जहां ट्रस्ट पहले से आपका बना हुआ हैं तथा वहां से आप अच्छे क्वालिटी के सामान खरीद रहे हैं तथा वहां पर भीड़ अधिक है. लोग ज्यादा संख्या में खरीदारी कर रहे हैं. यही सटीक उदाहरण आपके यूट्यूब चैनल पर भी बैठता है. क्योंकि एक बड़े चैनल के पास लाखों में सब्सक्राइबर हजारों में मौजूद हैं. जबकि एक नया यूट्यूब चैनल के पास कुछ संख्या में सैकड़ो में सब्सक्राइबर ही हैं. जिसके कारण विश्वास युटुब आपके चैनल पर कम करता है. 

क्योंकि देखिए सब्सक्राइबर का मतलब होता है कि आपका पापुलैरिटी आपके विश्वसनीयता को आकलन करके लोग सब्सक्राइब करते हैं. जिसका मतलब होगा कि यूट्यूब आपके चैनल को आपके सब्सक्राइबर बेस से विश्वसनीयता का आकलन करता है. जिसके आधार पर आपके वीडियो पर व्यूज आता हैं. यह भी एक प्रमुख कारण हैं. जिससे नए चैनल पर व्यूज या युटुब कम प्रमोट करता है.

2. एक्सपर्टीज नहीं होना 

कोई भी सर्च इंजन पर वैसे लोगों को भी ज्यादा प्रमोट किया जाता हैं. जिसके पास अनुभव, एक्सपीरियंस, एक्सपर्टीज उपलब्ध हो. लेकिन जब आप यूट्यूब पर नए होंगे, तो आपके पास न कोई पहचान होगा न आपके पास अनुभव होगा. जिसके कारण आपके ऊपर विश्वास करना बहुत ही कठिन होगा. जिसके कारण एक नए यूट्यूब चैनल को कम प्रमोट किया जाएगा. लेकिन धीरे-धीरे जब अच्छा आप क्वालिटी कंटेंट तैयार करते रहेंगे. 

तब धीरे-धीरे आपके ऊपर भी विश्वास बढ़ने लगेगा. लेकिन उसके लिए आपको अपने टैलेंट, अनुभव, एक्सपीरियंस, एक्सपर्टीज को लगातार दिखाना पड़ेगा. हाई क्वालिटी का इनफॉर्मेटिव कंटेंट बनाना पड़ेगा. जिससे यूट्यूब, यूजर, विजिटर सबको आपके ऊपर ट्रस्ट बढ़ने लगेगा. जिससे आपपर विश्वास बढ़ेगा. आपके फेस का वैल्यू बढ़ेगा. धीरे-धीरे आपका चैनल भी प्रमोट होने लगेगा. लेकिन उसके लिए शुरूआत में आपको लगातार मेहनत करना पड़ेगा. क्योंकि बिना मेहनत के आप यूट्यूब पर सफल नहीं हो सकते.

3. लगातार गलती करना 

अब देखिए जो नए यूट्यूबर होंंगे. उनको यह पता नहीं होता कि हमें कैसे काम करना हैं. जिसके कारण एक बार में यूट्यूब चैनल बनाते हैं. जिसमें चैनल का कीवर्ड अच्छे से सेट कर देंंगे. उसके बाद धीरे-धीरे वह आकलन करते हैं कि हमारे वीडियो पर व्यूज कितना आ रहा हैं. हताश निराश होते हुए वह लगातार कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट करने लगेंगे. जिसके कारण एक बार जो आपका चैनल सही दिशा में चलना शुरू होगा. जिसके बाद एल्गोरिथम आपके वीडियो पर भी सेट हो जाएगा. 

लेकिन बीच में आप अपने कीवर्ड में बदलाव करने लगेंगे. चैनल के कीवर्ड में आप कुछ अलग प्रकार से वहां पर चीजों को सेट करने लगेंगे. टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग इत्यादि में बदलाव करने लगेंगे. जिसके कारण फिर से आपका चैनल डाउन हो जाएगा और उसके बाद आपके चैनल को यूट्यूब कम प्रमोट करना शुरू कर देगा. इन कुछ गलतियों से आपको जरूर बचना चाहिए.

4. एक विषय पर काम नहीं करना 

यह हर इंसान के पास किसी एक खास चीज में बहुत ही ज्यादा एक्सपीरियंस, अनुभव, एक्सपर्टीज होता है. उसको निखारने की जरूरत होती है. जैसे ही आप यूट्यूब पर आते हैं. अपना चैनल क्रिएट कर लेंगे. उसके बाद आपके पास वैसा चीज जिसमें अपने मिजाज दिल से उस काम को करेंगे. वैसे इनफॉर्मेशन को लगातार लोगों के साथ शेयर करना होगा. लेकिन अलग-अलग विषयों को परिभाषित करने लगते हैं. अलग-अलग टॉपिक पर काम करने लगते हैं. जिसके कारण यूट्यूब यह नहीं समझ पाता कि आपके चैनल को हमें किस टारगेट ऑडियंस के पास दिखाना है. इसीलिए शुरुआत के दिनों में आप सही टॉपिक का चयन नहीं कर पाते हैं. 

अलग-अलग कैटेगरी चयन करने लगते हैं. बड़े-बड़े यूट्यूबर का वीडियो देखकर आप कुछ नया करने लगते हैं. जिसके कारण आपका यूट्यूब चैनल प्रमोट नहीं होता. फिर परेशान हो जाते हैं कि हमें क्या करना चाहिए, तो आपको एक निस पर काम करना चाहिए. जब आप एक कैटेगरी चयन कर लेंगे. उसके बाद लगातार एक ही टॉपिक पर आपको वीडियो बनाना होगा. तब आपके चैनल को भी यूट्यूब बहुत जल्द प्रमोट करना शुरू कर देगा. इसके बाद आप यूट्यूब पर सफलता के शिखर पर पहुंच सकेंगे.

निष्कर्ष 

आशा करते हैं कि यूट्यूब छोटे चैनल को प्रमोट कब क्यों कैसे करता है. इन सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख में जरूर मिल गया होगा. जिससे एक नए यूट्यूबर को अपने चैनल को ग्रो करने में भी बहुत ही ज्यादा हेल्प मिलेगा. आशा करते हैं कि आप इस इनफार्मेशन से जरूर संतुष्ट हुए होंगे. फिर भी आपको यदि किसी भी प्रकार का सवाल मन में आ रहा हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें. उसका रिप्लाई हम आपको बहुत जल्द देने का प्रयास करेंगे.

Leave a Comment

Discover more from gyanitechraviji.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading