एस्‍से ऑन कंप्‍यूटर, कंप्यूटर पर निबंध

एस्‍से ऑन कंप्यूटर पर निबंध हिंदी 300 शब्दों में, इनदिनों लैपटॉप बिना किसी भी काम को करना बहुत ही कठिन लगता हैं.

क्योंकि आजकल कंप्यूटर का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार का डाटा तैयार करना बहुत ही आसान  हैं. जो काम हम लोग बिना लैपटॉप के एक घंटा में करेंगे उस काम को डेस्‍कटॉप द्वारा बहुत कम समय में ही किया जा सकता हैं.

आजकल तो स्कूल में बच्चों को क्लास वन से ही लैपटॉप की जानकारी दी जा रही हैं. कंप्यूटर एक ऐसा मशीन हैं. जो कि सही और सटीक सूचना प्रदान करता हैं. यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

कंप्यूटर पर निबंध

कंप्यूटर का इस्तेमाल वर्तमान में गेम खेलने के लिए भी किया जा रहा हैं. बहुत से ऐसे गेम बन गए हैं जिसका उपयोग लोग अधिकतर ऑनलाइन खेलने के लिए करते हैं वैसे कंप्यूटर गेम खेलने के लिए नहीं बना हैं.

लैपटॉप एक ऐसा डिवाइस हैं. जोकि जीवन के हर क्षेत्र में यूज किया जा रहा हैं. इसलिए हर किसीको कंप्‍यूटर सीखना जरूरी हैं।

essay on computer in hindi language

कंप्यूटर का इस्तेमाल स्कूल में 

इसका उपयोग स्कूल में बच्चों एवं शिक्षक का रिकॉर्ड तैयार करने के लिए किया जाता हैं. वैसे इसका उपयोग और भी कई कामों के लिए किया जाता हैं. जैसा कि बच्चों को पढ़ाना, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार करना हो तो उसके लिए भी डेक्‍सटॉप का इस्तेमाल किया जाता हैं.

आजकल तो बच्चों को पढ़ाने के लिए बड़ा साइज स्क्रीन वाला मॉनिटर का उपयोग किया जा रहा हैं. उस मॉनिटर द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा हैं. स्कूल में जितने भी छात्र पढ़ते हैं उनका नाम पता रोल नंबर मोबाइल नंबर जन्मतिथि स्कूल फ्री का सारा डाटा कंप्यूटर पर ही मेंटेन किया जा रहा हैं.

सारांश

कंप्‍यूटर कई प्रकार का होता हैं। पहले इसका आकार बहुत बड़ा होता था. लेकिन आजकल इसका आकार बहुत ही छोटा और पतला हो गया हैं. आजकल इसका उपयोग यदि डेक्‍सटॉप में भी करना हैं, तो उसका भी साइज बहुत छोटा हो गया हैं.

इसके अलावा यदि अधिकतर एक से दूसरे जगह जाकर काम को करना हैं. तो उसके लिए भी लैपटॉप बहुत ही ज्यादा अच्छा और बेहतर विकल्प हैं. जिससे इंटरनेट संबंधी काम को आसानी से किया जा सकता हैं.

essay on computer in hindi language

कंप्यूटर पर निबंध हिंदी 500 शब्दों में 

प्रस्तावना 

कंप्यूटर शब्द कंम्‍यूट शब्‍द से बना है. जिसका मतलब गणना करना होता है. वैसे एक कंप्यूटर का हिंदी में मतलब संगणक होता है. संगणक का मतलब गणितीय कैलकुलेशन गणितीय कार्य को करने वाले मशीन को संगणक कहते है. यह किसी भी प्रकार के कैलकुलेशन को बहुत ही जल्द एवं सटीक कैलकुलेशन करता है.

सबसे पहले जब कंप्यूटर का आविष्कार हुआ था. उस समय इसका इस्तेमाल केलकुलेटर के रूप में किया जाता था. शुरुआत के दिनों में उस मशीन से केवल जोड़ने का काम किया जाता था.

धीरे-धीरे लैपटॉप को और विकसित किया गया.आजकल कंप्यूटर पर चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान से लेकर अनेक कामों के लिए प्रयोग किया जा रहा है.

कंप्यूटर का उपयोग 

इनदिनों कंप्यूटर का उपयोग करके मौसम विभाग, साइंस रिसर्च करना, मेडिकल साइंस की नई नई तकनीक रिसर्च करना आसान हो गया हैं. लैपटॉप का सुरक्षा के क्षेत्र में उपयोग करके डेस्‍कटॉप का उपयोग करके नई-नई तरह जानकारियों को प्राप्त किया जाता है.

इंटरनेट का यूज करके आज मौसम विभाग बहुत ही आसानी से मौसम की जलानकारी ले लेते है. कि मौसम किस तरह का रहेगा और उसके हिसाब से लोगों को पहले ही जानकारी दे दी जाती है कि अगले कुछ समय में बारिश होगा या फिर तेज हवा चलने वाली है. या मौसम किस तरह का रहेगा उसके बारे में रिसर्च विज्ञानिक डेस्‍कटॉप द्वारा पहले ही कर लेते है.

कंप्यूटर के जनक कौन थे

कंप्यूटर का अविष्कार सर्वप्रथम चार्ल्स बैबेज ने किया था. उनके पहले भी बहुत सारे वैज्ञानिकों ने एक इसके अविष्कार के बारे में प्रयास किया था. लेकिन वह सफल नहीं हो पाया था. सन 1833 में चार्ल्स बैबेज द्वारा पहली बार संगणक के रूप में एक मशीन को तैयार किया गया था.

जिस पर जोड़ने का काम किया जाता था. सबसे पहला जो कंप्यूटर बना उसका नाम vacuum tubes था. चार्ल्स बैबेज गणित के बहुत ही जानकार व्यक्ति थे. चार्ल्स बैबेज स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. उस समय अपने स्कूल में वह सबसे सफल छात्र गिने जाते थे. उन्हें गणित के बारे में महारत हासिल था. उसके बाद कंप्‍यूटर की कई पीढि़यों का अविष्‍कार हुआ है।

विशेषता

कंप्यूटर सटीक एवं सही उत्तर देता है. यह कभी भी गलत उत्तर नहीं देता है. इसका इस्तेमाल करके समय को बचाया जा सकता है.

सारांश

लैपटॉप बिना आज किसी ऑफिस कार्यालय या फिर सरकारी क्षेत्र में किसी काम को करने का कल्पना भी नहीं किया जा सकता है. क्योंकि कंप्यूटर का उपयोग करने से मैन पावर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना पड़ता हैं.

इसलिए कम खर्च एवं कम समय में डेस्‍कटॉप द्वारा ज्यादा काम को किया जा रहा है. लैपटॉप एक ऐसा मशीन है. जिससे पैसा और समय दोनों का बचत है.

वर्तमान समय हर कोई अपने घर में भी कंप्यूटर एवं इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा हैं. जिससे अपने घर का खर्च या घर का जो भी रिकॉर्ड मेंटेन करना होगा. उन सभी को डेक्‍सटॉप पर किया जा रहा है.

कंप्यूटर पर निबंध  800 शब्दों में 

प्रस्तावना

कंप्यूटर का परिचय

यह एक मशीन है. डेस्‍कटॉप एक डिवाइस है. जिसको बिजली से कनेक्ट करके चलाया जाता है. इसमें जब तक ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल नहीं किया जाए तब तक एक हार्डवेयर के समान होगा. कंप्यूटर एक लोहे के मशीन समान होगा.

लेकिन जब ऑपरेटिंग सिस्टम एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर दिया जाता है. तब कंप्यूटर पूरी तरह से अपने कामों को करने के लिए सक्रिय हो जाता है. यह एक ऐसा मशीन है.

जिसमें एप्लीकेशन, डाटा शीट तैयार कर पाएंगे. सॉफ्टवेयर को डिवेलप, वेबसाइट को बनाना, प्रोग्रामिंग करना, गणितीय कैलकुलेशन करना,और वीडियो को तैयार किया जा सकेगा. ऑडियो को रिकॉर्ड, फोटो तैयार और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

मुख्य पार्ट्स के बारे में 

वर्तमान में डेस्‍कटॉप का आकार बहुत ही छोटा हो गया है क्‍योंकि अब ऑल इन वन लैपटॉप को लोग ज्‍यादा पंसद कर रहें है कंप्यूटर का मुख्य पार्ट्स जो कि उपयोग किया जाता है. उन सभी का नाम नीचे जानते है. सीपीयू

  • मॉनिटर
  • यूपीएस
  • कीबोर्ड
  • माउस
  • स्‍पीकर
  • रोम

टेक्नोलॉजी इनदिनों इतना आगे बढ़ गया हैं. की हर छोटे से छोटे व्यापारी तथा बड़ा से बड़ा व्यापारी भी अपना व्यापार कंप्यूटर द्वारा ही करना चाहता है. आजकल डेस्‍कटॉप और इंटरनेट आने के कारण हर बिजनेसमैन अपने व्यापार तथा प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से करना ही पसंद करते है.

क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग से उस कंपनी संबंधित तरह के लोगों के पास उनका सूचना पहुंचाना है. वैसे लोगों को टारगेट करके बहुत ही आसानी से उन लोगों तक कंप्यूटर और इंटरनेट द्वारा पहुंचा जा सकता है.

क्योंकि आजकल दुनिया के 80 परसेंट लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए है जिनके पास कंपनी के प्रोडक्ट या सूचना को पहुंचाना लैपटॉप और इंटरनेट से बहुत ही आसान हो गया है.

पहले जब कंप्यूटर इंटरनेट नहीं हुआ करता था. उस समय हर एक व्यापारी चाहे वह बड़ा हो या छोटा अपने व्यापार को घर-घर मार्केटिंग करवाते थे. क्योंकि उस समय केवल पंपलेट द्वारा ही लोगों तक पहुंचना संभव था.

वर्तमान में लैपटॉप और इंटरनेट आने के कारण टेक्नोलॉजी को इतना आगे बढ़ जाने के कारण बिजनेस को सही तरीके से यदि किया जाए तो बहुत कम खर्च में अपने प्रोडक्ट और बिजनेस आगे बढ़ा सकते है.

सुरक्षा के क्षेत्र में 

डेक्‍सटॉप का उपयोग सरकार द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में भी किया जाता है. वर्तमान समय में कंप्यूटर के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी किया जाता है. सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लैपटॉप में हर एक छोटी बड़ी गतिविधि को रिकॉर्ड कर लिया जाता है. जब भी जरूरत पड़े डेक्‍सटॉप में उसको देखा जा सकता है.

कंप्यूटर का उपयोग सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि इससे सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा मजबूती मिला है. वैसे हर छोटे-बड़े बिजनेसमैन द्वारा लैपटॉप तथा सीसीटीवी का इस्तेमाल करके हर छोटी बड़ी गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है.

कंप्यूटर का फुल फॉर्म 

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P – Particularly
  • U – Used
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – Research
  • सी – आम तौर पर
  • ओ – संचालित
  • एम – मशीन
  • पी – विशेष रूप से
  • यू – प्रयुक्‍त
  • टी – तकनीक
  • ई – शेक्षणिक
  • आर – अनुसंधान

नुकसान 

किसी भी चीज का लाभ और हानि दोनों होता है. वैसे एक डेस्‍कटॉप से बहुत ज्यादा लाभ भी है लेकिन कंप्यूटर से एक कुछ हानि भी है. जैसे लैपटॉप के कारण बच्चे या वयस्क लोग भी डेस्‍कटॉप पर गेम खेलने में अपना समय बर्बाद करते है जहां तक बच्चों का सवाल है.

लैपटॉप तथा इंटरनेट के कारण बच्चे भी अश्लील वीडियो देखना या फिर गलत तरह के जानकारी को प्राप्त करना शुरू कर देते हैं. डेस्‍कटॉप का अधिकतर इस्तेमाल करने के कारण लोग बहुत ज्यादा थकान या मेंटली अच्छा महसूस नहीं कर पाते हैं लेकिन इन सभी चीजों से बचा जा सकता हैं. यदि उसको सही तरीके से यूज किया जाए.

सारांश

कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इंटरनेट द्वारा आज हर कोई अपने घर से ही ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। ऑनलाइन खरीदारी कर रहा हैं. वर्तमान समय में हर छोटी से छोटी सामान और बड़ी से बड़ी सामान खरीदने के लिए लोग अमेजॉन फ्लिपकार्ट या अन्य ई-कॉमर्स शॉपिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं कंप्यूटर इंटरनेट से आज के समय में शॉपिंग करना बहुत ही आसान हो गया हैं.

बैंकिंग क्षेत्र में अभी बात किया जाए तो लैपटॉप इंटरनेट आने के कारण घर से लोग अपने खाता का पूरा ट्रांजैक्शन लेनदेन भी बहुत ही आसानी से कर पा रहे हैं यदि एक शब्द में कहा जाए तो डेस्‍कटॉप एक ऐसा मशीन हैं. जो  लोगों का जीवन बहुत ही आसान बना दिया हैं.

Leave a Comment