Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए अमेजॉन से पैसे कमाने का तरीका? क्या आप जानते हैं कि इस ई-कॉमर्स अमेजॉन प्लेटफार्म से पैसे भी कमा सकते हैं. यदि नहीं जानते हैं तो भी इस लेख में अमेजॉन से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है.
जिससे घर बैठकर अमेजॉन से ऑनलाइन पैसा कमाए जा सकते हैं. अमेजॉन लोगों को घर बैठकर ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाने का भी ऑफर करता है. जिससे घर बैठकर अमेजॉन से फ्री में पैसे कमाए. अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए कई तरीके हैं. आइये अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए स्टेप बाई स्टेप सीखते हैं. डिजिटल मार्केटिंग क्या है.
अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए – Amazon Se Paise Kaise Kamaye
दुनिया के सबसे नंबर वन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन से केवल आप खरीदारी ही नहीं बल्कि इससे आप ढेर सारा पैसे भी कमा सकते हैं.
बस अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे और उसके बाद बताए गए तरीकों को जैसे ही आप इंप्लीमेंट करना शुरू करेंगे, तब आप अमेजॉन से खरीदारी करने के साथ-साथ मोबाइल से पैसे भी कमाए. जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दिया गया है. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
अमेजॉन से पैसे कमाने के तरीकें | Amazon Work |
Amazon affiliate program | Product promotion |
Amazon seller program | Sell your own product |
Amazon kindle program | Sell your own publishing book |
Amazon Mechanical Turk | Freelancing work |
Amazon Prime | Sell private label product |
Amazon Influencer | Product promotion |
Amazon handloom | Sell handmade product |
Amazon product delivery | Deliver products in market |
Amazon wire house | Wirehouse management |
Amazon services | Serve services like yoga, teaching & more |
Amazon dropshipping inventory | Online Inventory management |
1.अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाए
वर्तमान समय में एफिलिएट प्रोग्राम दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है. क्योंकि आज के समय में अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपए कमाए जा रहे हैं. अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके आप भी ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है.
इसके बाद जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हैं, उसका लिंक जनरेट करते हैं और उस लिंक को आप अपने ब्लॉग वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं.
अब जब आप उस लिंक को प्रमोट करते हैं और उस लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति 24 घंटे के अंदर किसी भी प्रकार का कोई प्रोडक्ट खरीदना है, तो आपको हर एक सेल पर कुछ कमीशन अमेजॉन के तरफ से दिया जाता है.
अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए कमीशन का rate अलग है. लेकिन अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम के तहत 2 परसेंट से लेकर के 20% तक कमीशन अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट पर दिया जाता है.
अमेजॉन एफिलिएट से कमाने के लिए कुछ जरूरी बातें
- जिस तरह का प्रोडक्ट आप प्रमोट करना चाहते हैं सबसे पहले उसे डिसाइड करें
- उसके बाद अपना यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट सेट अप करें
- अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें
- एफिलिएट लिंक जनरेट करें
- अब एफिलिएट लिंक को आप अपने प्लेटफार्म पर प्रमोट करें
- जब कोई भी व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उस प्रोडक्ट पर आपको कमीशन अमेजॉन के तरफ से दिया जाएगा.
- जिसके बाद अमेजॉन से महीना बहुत सारा वेबसाइट से पैसा कमाए.
नोट
जिस प्रोडक्ट को आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर प्रमोट कर रहे हैं, उस लिंक पर क्लिक करके 24 घंटा के अंदर कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट के अलावा यदि कोई दूसरा प्रोडक्ट भी खरीदता है, तो भी आपको उस पर कमीशन मिलता है. जिससे यूट्यूब से पैसे कमा सबते हैं.
उदाहरण के लिए यदि आपने किसी लैपटॉप का लिंक प्रमोट किया है और यदि उस लैपटॉप के बदले कोई व्यक्ति मोबाइल खरीद लेता है या कोई भी सामान खरीदना है तो उस पर भी आपको कमीशन मिलता है.
2.अमेजॉन सेलर प्रोग्राम से पैसे कमाए
अमेजॉन दुनिया का एक बेहतर प्लेटफार्म है जो कि दुनिया में जो भी लोग किसी भी प्रकार का कोई बेहतर प्रोडक्ट बनाते हैं और उस प्रोडक्ट को अमेजॉन के द्वारा बेचना चाहते हैं, तो उनके लिए भी अमेजॉन सेलर प्रोग्राम अमेजॉन के तरफ से लाया गया है. इससे महिलाएं भी काम करके इनकम करेंगी.
जैसे यदि आपने किसी भी प्रकार का कोई प्रोडक्ट तैयार किया है और उसको चाहते हैं कि आप अमेजॉन के द्वारा उस प्रोडक्ट को सेल करें, तो आप अमेजॉन सेलर अकाउंट बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन के द्वारा सेल कर सकते हैं.
अमेजॉन सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं, अमेजॉन वेबसाइट पर जाकर के 10 से 15 मिनट में अमेजॉन सेलर अकाउंट बना सकते हैं.
उसके लिए आपके पास जीएसटी, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए. क्योंकि अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए जीएसटी पैन कार्ड और बैंक अकाउंट अनिवार्य है.
अमेज़न सेलर अकाउंट बन जाने के बाद आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. अपने प्रोडक्ट को बस अमेजॉन सेलर अकाउंट पर अपडेट करें. उसके बाद जो भी काम है अमेजॉन के तरफ से किया जाएगा.
आपके प्रोडक्ट का प्रमोशन और उसको सेल करने की जरूरी प्रक्रिया अमेजॉन के द्वारा किया जाता है. जब कोई प्रोडक्ट सेल होता है, तो उसका कुछ पैसा अमेजॉन रखता है और बाकी पैसे आपके अकाउंट में अमेजॉन के द्वारा भेज दिया जाता है. जिससे महिलाएं घर बैठे पैसे कमाएंगी.
3.अमेजॉन किंडल प्रोग्राम से कैसे कमाए
अमेजॉन का अमेजॉन किंडल प्रोग्राम वैसे लोगों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है, जो कि किताब मैगजीन या अन्य किसी भी प्रकार के प्रकाशन करते हैं. जैसे बुक, मैगजीन,समाचारपत्र आदि को ऑनलाइन अमेजॉन के द्वारा बेचना चाहते हैं तो उनके लिए अमेजॉन किंडल प्रोग्राम बहुत ही बेहतर है.
उसके लिए पहले अमेजॉन किंडल प्रोग्राम को ज्वाइन करना है. ज्वाइन करने के बाद आपके किताब को ऑनलाइन अमेजॉन के द्वारा प्रमोट किया जाएगा और उसका बिक्री करना शुरू कर दिया जाएगा.
अमेजॉन किंडल प्रोग्राम के तहत आप अपने ई बुक या फिजिकल बुक दोनों तरह के बुक को प्रकाशित कर सकते हैं. अमेजॉन किंडल प्रोग्राम ई बुक और फिजिकल बुक दोनों को सेल करने के लिए प्रमोट करता है.
अमेजॉन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद एक-दो दिन में अमेजॉन आपकी किताब को पूरी दुनिया में प्रमोट करता है. जब भी कोई किताब ऑनलाइन सेल होता है, तो उसका कुछ हिस्सा अपने पास रखता है और बाकी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है.
4.अमेजॉन मैकेनिकल टर्क से पैसे कमाए
अमेजॉन भी फ्रीलांसिंग का काम मुहैया कराता है. वैसे लोग जो फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म के तहत काम करना चाहते हैं, उनके लिए अमेजॉन Mechanical Turk जोकि एमतुर्क के नाम से भी जाना जाता है को ज्वाइन कर सकते हैं और इसे पैसा कमा सकते हैं.
इस प्रोग्राम के तहत फ्रीलांसिंग का काम दिया जाता है. इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन Mechanical Turk पर वर्कर अकाउंट बनाना पड़ता है और उसके बाद आप अपने स्किल के बारे में जानकारी देते हैं. तब आपका अकाउंट यहां पर क्रिएट हो जाता है.
अमेजॉन में Mechanical Turk फ्रीलांसिंग के तहत आपको कुछ छोटे-छोटे काम दिए जाते हैं. जैसे ऑनलाइन सर्वे का काम, बिल निकालने का काम, प्रोडक्ट्स से संबंधित जांच पड़ताल का काम और भी अन्य छोटे-छोटे कामों को मुहैया कराया जाता है. जिसके बदले आपको अच्छी खासी कमाई भी हो सकता है.
5. अमेजॉन से प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट को सेल करें
अमेजॉन से पैसे कमाने का पहला सबसे महत्वपूर्ण तरीका है कि आप अपने किसी भी प्राइवेट प्रोडक्ट को अमेजॉन पर सेल करके पैसा कमा सकते हैं. अमेजॉन के FBA( Full Filment by अमेजॉन) प्रोग्राम के तहत सेल कर सकते हैं, जो भी आप प्रोडक्ट सेल करेंगे उस पर आप अपना लेबल लगा सकते हैं जो कि आपका अपना प्राइवेट लेबल होगा.
जैसे यदि कोई भी प्रोडक्ट तैयार करते हैं, तो उस पर आप अपना लोगो लगा सकते हैं. उदाहरण के लिए जैसे वॉलमार्ट अपने प्रोडक्ट पर अपना लेवल लगा कर के और अमेजॉन के तहत सेल करता है.
अमेजॉन एफबीए प्रोग्राम के तहत 2 दिन में प्रोडक्ट को डिलीवर किया जाता है. जिसको अमेजॉन प्राइम(अमेजॉन Prime) के नाम से भी जानते हैं. अमेजॉन प्राइम के तहत जो भी नजदीकी प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाले व्यक्ति या कंपनी होते हैं उनके द्वारा प्रोडक्ट को 2 दिन के अंदर डिलीवर करवाया जाता है.
6.अमेजॉन इनफ्लुएंसर बन कर मनी कैसे कमाए
अमेजॉन इनफ्लुएंसर का मतलब अमेजॉन के किसी भी प्रोडक्ट या एफिलिएट लिंक को प्रमोट करना होता है. अमेजॉन के द्वारा भारत में अमेजॉन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम को भी लॉन्च किया गया है.
इस प्रोग्राम के तहत आप अपने एफिलिएट सेल को भी बढ़ा सकते हैं. जिस तरह से अमेजॉन एफिलिएट से कमाई होता है. ठीक उसी प्रकार अमेजॉन इनफ्लुएंसर से भी पैसे कमाए
लेकिन अमेजॉन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपके पास फॉलोअर्स की संख्या अधिक होना चाहिए. जैसे अभी आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है, यूट्यूब चैनल है, फेसबुक पेज है उस पर फॉलोअर्स की संख्या बहुत अधिक है. तभी आप अमेजॉन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं.
अमेजॉन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम एफिलिएट प्रोग्राम से थोड़ा अलग है. क्योंकि इसमें आपको अपने फॉलोअर्स को किसी भी चीज के बारे में प्रमोट करना होता है इसीलिए सबसे पहले आपके पास huge फॉलोअर्स का होना जरूरी है.
7.अमेजॉन हैंडलूम से कमाई करें
वैसे कंपनी या व्यक्ति जो कोई भी प्रोडक्ट्स जैसे कपड़े, गहने या अन्य कारीगरी से संबंधित सामान तैयार करते हैं, उनके लिए अमेजॉन हैंडलूम प्रोग्राम को लांच किया गया है. जिसके तहत ज्वाइन करने के बाद अमेजॉन के द्वारा एक कस्टम यूआरएल प्रदान किया जाता है.
जिसमें अपने जो भी कपड़े या गहने कारीगरी से संबंधित प्रोडक्ट हैं उसको व्यवस्थित कर सकते हैं और इससे कमाई कर सकते हैं. यह वैसे लोगों के लिए प्रोग्राम बनाया गया है, जो कि अपने हाथ से बनाए गए सामान को ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं.
8.अमेजॉन प्रोडक्ट को डिलीवर कर के पैसे कमाए
यदि अमेजॉन से अपने घर पर रहकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो अमेजॉन डिलीवरी प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसा कमा सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत अमेजॉन के प्रोडक्ट को आप अपने एरिया में डिलीवर कर सकते हैं.
जिसके बदले आपको अमेजॉन के तरफ से पैसे दिया जाता है. वैसे लोग जो डिलीवरी का काम करना चाहते हैं, उनके लिए अमेजॉन से प्रोडक्ट डिलीवरी का काम करके पैसे कमाए जाने के लिए का सबसे बेहतर तरीका है.
अमेजॉन डिलीवरी प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन से अपने अकाउंट को क्रिएट कर सकते हैं. पूरी जानकारी को फिल अप करने के बाद अमेजॉन के द्वारा आपके पूरी जानकारी को जांच पड़ताल करके वेरीफाई किया जाता है.
उसके बाद आप एक दिन का ट्रेनिंग ले करके अपने एरिया में अमेजॉन के प्रोडक्ट को डिलीवर करके पैसा कमा सकते हैं. अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय बन कर काम करने के लिए आपके पास टू व्हीलर व्हीकल लाइसेंस के साथ होना चाहिए. तभी आप इसमें प्रोडक्ट डिलीवरी का काम कर सकते हैं. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
9.अमेजॉन वायर हाउस से धन कमाए
अमेजॉन के द्वारा जो भी प्रोडक्ट्स आर्डर किए जाते हैं, उस प्रोडक्ट को पहले एक स्थान से लेकर के कई स्थानों पर भेजा जाता है, जहां पर उस सामान को स्टॉक किया जाता है और फिर वहां से उस सामान को आगे डिलीवर किया जाता है. जिसको इन्वेंटरी मैनेजमेंट के नाम से जानते हैं.
उदाहरण के लिए जैसे एक मोबाइल का ऑर्डर किया जाता है तो वह मोबाइल यदि दिल्ली में है, तो वहां से लखनऊ डिलीवर करना है, तो सबसे पहले दिल्ली से लखनऊ wire house पर प्रोडक्ट को लाया जाएगा. अब लखनऊ में जो होलसेल इन्वेंटरी मैनेजमेंट का काम है, जिसके द्वारा भी किया जाता है उसको भी से पैसा मिलता है.
अगर इसी तरह से आप अपने शहर में अमेजॉन का wire house का काम शुरू करना चाहते हैं, तो अमेजॉन के द्वारा आप wire house प्रोग्राम के तहत आप अपने शहर में stock shipping शुरू कर सकते हैं और अमेजॉन से पैसे कमाए.
10.अमेजॉन सर्विस ज्वाइन करके कैसे कमाए
अमेजॉन पर सर्विस देकर भी आप पैसा कमा सकते हैं. अमेजॉन वैसे लोगों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है, जो किसी भी प्रकार के विशेषज्ञ हैं. जैसे पियानो शिक्षक हैं, डॉग विशेषज्ञ हैं, लोन केयर हैं, प्लंबर हैं, या किसी भी प्रकार के वो यदि सर्विस देते हैं, तो अमेजॉन सर्विस को ज्वाइन करके पैसा कमा सकते हैं.
अमेजॉन सर्विस प्रोग्राम के तहत जो भी लोग किसी प्रकार के सर्विस के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, उनको उस क्षेत्र में हेल्प करना होता है. जिसके बदले उनको पैसा मिलता है. इस तरह से अमेजॉन सर्विस से भी आप पैसा कमा सकते हैं.
11. अमेजॉन ड्रॉपशिपिंग इन्वेंटरी के द्वारा रूपया कमाए
इसमें आपको किसी प्रकार के पैसा लगाने की कोई जरूरत नहीं है. बस आपको केवल अमेजॉन पर जो भी प्रोडक्ट है, उसको सूचीबद्ध करने होते हैं. उसके लिए अमेजॉन के द्वारा पैसा दिया जाता है.
ड्रॉपशिपिंग में आपको इन्वेंटरी के जो भी समान होते हैं, उत्पाद होते हैं, उसको सूचीबद्ध करने की अमेजॉन अनुमति देता है. वैसे प्रोडक्ट जो बिक्री के लिए मौजूद है उनको आर्डर के अनुसार सूचीबद्ध करना होता है. इस तरह से आप किसी भी उत्पाद को बिना टच किए ड्रॉपशिपिंग इन्वेंटरी प्रोग्राम के तहत इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं.
- अमेजॉन का मालिक कौन हैं
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- पैसे से पैसे कैसे कमाए
- आईएसओ क्या हैं
- मीशो ऐप क्या हैं
- व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं
सारांश (Amazon Se Paise Kaise Kamaye)
अमेजॉन से पैसे कमाने के बारे में जो भी महत्वपूर्ण जानकारी है Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है. फिर भी यदि Amazon Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है या सुझाव है, तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें तथा अमेजॉन से पैसे कैसे कमा कैसे कमाए के बारे में दी गई जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें. Amazon Earning Features
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।
हेल्लो सर अमेज़न से ऑनलाइन पैसे कमाना बाकि ऑनलाइन मेथड जितना ही थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी लॉकडाउन के बाद काफी लोग पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन दुनिया की तरफ आकर्षित हुए हैं और काफी लोग इसमें सफल भी हुए हैं और आप ऐसे ही जानकारी देंगे तो इसमें और भी लोगो का फायदा होगा