बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स कौन सा हैं? 14+ बेस्‍ट कोर्स, करके नौकरी पायें 2024

बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स की सूची यहॉं दी गई हैं। जिसको करके आप आसानी से नौकरी पा सकेंगे. आजकल कौन सा ऐसा कंप्‍यूटर कोर्स है जिसको करके आसानी से नौकरी पाया जा सकेगा।

इस लेख में बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स बताया गया है। जिसको करके आसानी से नौकरी प्राप्‍त करेंगे. यदि नौकरी की तलाश में होंंंगे और जानना चाहेंगे कि बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स कौन सा होगा. फिर आपका तलाश यहां पर पूरा हो जाएगा. इस लेख को पढ़ने के बाद आप एक बेहतर बेस्‍ट कोर्स का चयन कर पाएंगे. उसको करके एक कंप्‍यूटर का बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे.

वैसे इंटरनेट पर कंप्‍यूटर के ढेर सारे कोर्स बताए जाते हैं लेकिन इसमें आपको वही बताया जाएगा. जो बेस्‍ट कोर्स की श्रेणी में आता है. जिससे एक कंप्‍यूटर का नौकरी प्राप्त कर सकें. उससे आप तुरंत नौकरी पा सकेंगे. यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स इन हिन्‍दी

वर्तमान की डिजिटल दुनिया में कंप्‍यूटर के क्षेत्र में कई प्रकार का कोर्स हैं जिसको करके तुरंत नौकरी प्राप्‍त करेंगे. यदि कंप्‍यूटर के बारे में आप जानकारी रखते हैं, तो आसानी से अपने घर से भी लैपटॉप द्वारा कमाई कर पाएंगे.

best computer course konsa hai -बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स
Course NameDurationDemand
Basic Computer Course6 To 12MonthMedium
DCA6 To 12MonthMedium
DCP6 To 12MonthMedium
PGDCA12MonthMedium
Microsoft Office6 To 12MonthHigh
Tally6 To 12MonthHigh
Digital Marketing6 To 12MonthVery High
Graphics Designing6 To 12MonthMedium
Video Editing6 To 12MonthMedium
Web Designing6 To 12MonthMedium
Computer Network6 To 12MonthHigh
Software Development2 To 48MonthHigh
SEO3 To 6MonthHigh
HDSE18MonthMedium

1.बीसीसी(BCC)

BCC – Basic बीसीसी यानी कि बेसिक कंप्‍यूटर कोर्स है। जिसको करके भी बेसिक जानकारी होगा, उसको प्राप्त करेंगे. इसके द्वारा कंप्‍यूटर फंडामेंटल की बेसिक जानकारी सीखेंगे. इस क्षेत्र में साक्षर बनने के लिए यह एक अच्छा डिग्री होगा.

जिसका ड्यूरेशन 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का होता है। इस डिग्री में कंप्‍यूटर को आप प्रैक्टिकल तथा theory आर्टिकल्स जानकारी प्राप्त करेंगे.

इसको दसवीं बाद या 12वीं बाद करते हैं। इसको करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान किया जाएगा.

नोट :- वैसे आप बेसिक कंप्‍यूटर कोर्स को ऑनलाइन इस वेबसाइट द्वारा भी सीख सकेंगे. साथ ही साथ आप गूगल या यूट्यूब से भी सीख सकेंगे. इसमें आपको किसी भी तरह की कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.

2.डीसीए बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स (DCA)

डीसीए का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन कंप्‍यूटर एप्लीकेशन होगा। इसका ड्यूरेशन 6 महीने का होता है. लेकिन कहीं कहीं किसी Institute में इसका कोर्स ड्यूरेशन 1 साल का भी होता है. इसके नाम से पता चलता है कि कंप्‍यूटर के क्षेत्र में आप एक डिप्लोमा का डिग्री प्राप्त करेंगे.

डिप्लोमा इन कंप्‍यूटर एप्लीकेशन में बेहतर तरीके से अध्ययन कराया जाता है. जिसमें बेसिक से लेकर इंटरनेट, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि बताया जाता है. इसको करके आप इस क्षेत्र में आसानी से एक बेहतर जॉब प्राप्त करेंगे. 

डीसीए कंप्‍यूटर कोर्स को 10वीं या 12वीं की पढ़ाई को पूरा करके कर पाएंगे. इसको करने के बाद आपको एक डीसीए का सर्टिफिकेट भी इंस्टीट्यूट द्वारा मुहैया कराया जाता है. जिसके आधार पर एक बेहतर टेक्निकल जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

3.डीसीपी(DCP)

DCP का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग होता है एक बेहतर कोर्स की तलाश कर रहे हों तो यह एक बेहतर डिग्री है. जिससे प्रोग्रामिंग की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. यदि आप एक प्रोग्रामर बनना चाहेंगे तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा.

इसका ड्यूरेशन 6 महीना से लेकर के 1 साल तक का होता है जिसमें आपको प्रोग्रामिंग बताया जाता है कि इस तरह से प्रोग्रामिंग करके एक बेहतर प्रोग्रामर बन पाएंगे. यह कोर्स करने के बाद एक कंप्‍यूटर प्रोग्रामर के रूप में नौकरी पाना संभव होगा.

सामान्य तौर पर इसको करने के लिए आपको संभवत: ₹10000 खर्च करना पड़ता है वैसे समय के अनुसार पैसा बढ़ या घट सकता है.

4. (PGDCA)

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्‍यूटर एप्लीकेशन होता है. यदि आपने अपने ग्रेजुएशन का पढ़ाई पूरा कर लिए होंंगे और उसके बाद कंप्‍यूटर का कोर्स करना चाहेंगे तो पीजीडीसीए एक बेहतर डिग्री है. जिसको करके आप टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करेंगे.

पीजीडीसीए का ड्यूरेशन 1 साल का होता है इसको करके प्रोग्रामिंग, डेटाबेस तथा अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे कि C , C++ ,Java , Oracle माइक्रोसॉफ्ट एसक्यूएल सर्वर के साथ-साथ कंप्‍यूटर की बेसिक चीजें, ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

5.माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और एक कंपलीट कोर्स भी है। यदि आप टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. इससे संबंधित नौकरी पाना चाहते हो, तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक कंपलीट कोर्स करें। जिसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के जितने भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं. इन सभी को आप अच्छे से सीख लेंगे

जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस आदि। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक अपने आपमें कंपलीट कोर्स है। जिससे एक कंप्‍यूटर का बेहतर नौकरी कर पाएंगे.

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग चाहे घर हो या Private कार्यालय हो सरकारी कार्यालय हो हर जगह पर किया जाता है कोई भी ऐसा डेक्‍सटॉप लैपटॉप नहीं है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस उपलब्ध नहीं हो क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक बेसिक सॉफ्टवेयर है जो कि हर एक डेक्‍सटॉप में पाया जाता है.

6.टैली

टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए टैली एक उपयोगी कोर्स है जिसको करके आप कंप्‍यूटर का नौकरी प्राप्त कर सकते हैं टैली पर किसी भी कार्यालय का घर हो या ऑफिस हो हिसाब किताब का विवरण बनाया जाता है यदि आपको एकाउंटिंग एकाउंटिंग जानते हैं तो टैली सॉफ्टवेयर पर काम कर सकते हैं

इसलिए टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में आप काम करना चाहते हैं तो टैली करते हैं जिसको करने के बाद एक बेहतर Accountant की नौकरी मिल जाएगा.

सामान्य तौर पर टैली 6 महीना से लेकर 1 साल तक का होता है जिसको करके आप एकाउंटिंग के क्षेत्र में कैरियर बना पाएंगे.

7.डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आजकल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि इनदिनों हर छोटी से छोटी कंपनी हो या बड़ी कंपनी हो. हर कोई अपने प्रोडक्ट, कंपनी, ब्रांड का प्रचार प्रसार डिजिटल तरीके से करना चाहते है. इसलिए डिजिटल मार्केटिंग का डिमांड बहुत ज्यादा है तथा आने वाले समय में भी डिजिटल मार्केटिंग का और भी ज्यादा डिमांड बढ़ेगा.

इसलिए डिजिटल मार्केटिंग करते हैं तो आप एक अच्छा डिजिटल मार्केटर का नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसका ड्यूरेशन 6 महीना से 1 साल तक का होता है जिसको करने के बाद आप एक सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके ऑनलाइन भी पैसा कमा सकते हैं. जो लोग डिजिटल मार्केटिंग जानते हैं वैसे लोग आज अपने घर से ही ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के साथ-साथ ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट से ढेर सारा पैसा भी कमा रहे हैं

यदि आप बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स सर्च कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बेहतर नंबर वन डिग्री है जिससे आप सौ परसेंट घर से भी कमाई कर पाएंगे और नौकरी भी मिल जाएगा.

8.ग्रैफिक्स डिजाइनिंग

टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर नौकरी प्राप्त करने के लिए ग्रैफिक्स डिजाइनिंग भी एक बेहतर कोर्स है जिसको सीख कर के अच्छे-अच्छे Image,Symbol,Text Image, को बना सकते हैं ऐसे बहुत कंपनी है जहां पर लोगो डिजाइनिंग के लिए या फिर उनका बैनर पोस्टर डिजाइन करने के लिए कहते हैं तो आप एक बेहतर ग्राफिक्स डिजाइनर बनने के लिए उसको कर सकते हैं.

इसको 10वीं या 12वीं के बाद करते हैं जिसका ड्यूरेशन 6 महीने का होता है इस डिग्री को कंप्लीट करने के बाद आप ग्रैफिक्स डिजाइनर के रूप में काम कर पाएंगे.

9.वीडियो एडिटिंग

इंटरनेट का जब से बहुत ही ज्यादा उपयोग हो रहा है। तब से लोग डिजिटल वीडियो से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। वीडियो द्वारा जानकारी साझा भी कर रहे हैं। इसलिए वीडियो एडिटिंग कोर्स का बहुत ही ज्यादा डिमांड बढ़ गया। क्योंकि हर कोई अपने वीडियो को अच्छे से एडिट करना या करवाना चाहता है. 

यदि आप वीडियो एडिटिंग का कोर्स करेंगे, तो एक वीडियो एडिटर का काम कर पाएंगे। जिसको आप अपने घर से भी कर सकेंगे। उसके बाद किसी कंपनी में भी वीडियो एडिटर काम कर पाएंगे। टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक बेहतर कंप्‍यूटर कोर्स के रूप में वीडियो एडिटिंग का डिग्री प्राप्‍त करें.

10.बेव डिजाइनिंग

वेबसाइट डिजाइनिंग करने के लिए Web डिजाइनर की बहुत ही ज्यादा डिमांड होता है यदि आप वेबसाइट डिजाइनिंग में काम करना चाहते हैं तो वेब डिजाइनिंग का डिग्री प्राप्‍त कर सकते हैं जिसमें बेसिक प्रोग्रामिंग language के साथ-साथ एचटीएमएल DHTML, CSS, Java script बताया जाता है 

इसको सीख कर के वेब डिजाइन का काम कर सकते हैं जोकि आजकल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है आज हर कोई अपने व्यापार बिजनेस को ऑनलाइन एक वेबसाइट द्वारा दिखाना चाहता है तो वेब डिजाइनिंग का बहुत ज्यादा डिमांड भी है इसलिए एक बेहतर बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स के रूप में वेब डिजाइनिंग कर सकते हैं.

11.नेटवर्किंग

नेटवर्किंग का कोर्स कर सकते हैं जिसमें आपको एक कंप्‍यूटर को दूसरे से कैसे जोड़ा जाएगा सिखाया जाता है. यदि एक ही कंपनी में  एक से ज्यादा कंप्‍यूटर हो जैसे 10, 15, 20 यदि सभी को एक साथ कैसे जोड़ा जा सकता है आपको इसमें बताया जाता है

इस तरह का जानकारी आपको नेटवर्किंग में बताया जाता है नेटवर्किंग कोर्स करने के बाद किसी भी कंपनी में नेटवर्क ऑपरेटर के रूप में काम कर सकते हैं और बेहतर सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं. यदि बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स की तलाश कर रहे हैं तो आप नेटवर्किंग का भी डिग्री प्राप्‍त कर सकते हैं.

12.सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का कोर्स करना पड़ता है जिसमें B.Tech या बैचलर आफ इंजीनियरिंग(B.E) कंप्‍यूटर साइंस ब्रांच से कर पाएंगे.

जिसको करने के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर पाते हैं या सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम में काम कर सकते हैं इस कोर्स का ड्यूरेशन 4 साल का होता है जिसमें आपको कंप्‍यूटर के बेसिक से लेकर के एडवांस लेवल तक की बेस्‍ट जानकारी दी जाती है 

जिसमें प्रोग्रामिंग डेटाबेस के साथ-साथ नेटवर्किंग भी बताया जाता है यदि लॉन्ग टर्म कंप्‍यूटर डिग्री के बारे में सोच रहे हैं तो फिर 12वीं साइंस से करने के बाद B.Tech 4 साल के कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसमें अपना ब्रांच कंप्‍यूटर साइंस ले सकते हैं और एक बेहतर सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं.

सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं जिसके लिए बीटेक या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग कंप्‍यूटर साइंस से करके आप एक बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा खासा पैसा भी कंपनी की तरफ से दिया जाता है.

13.सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन

यदि आप एक बेहतर बेस्ट कंप्‍यूटर शॉर्ट टर्म कोर्स की तलाश कर रहे हैं तो आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का कर सकते हैं इसका ड्यूरेशन 6 महीने का होता है जिसमें आपको किसी भी वेबसाइट को किसी भी सर्च इंजन में कैसे नंबर वन पोजीशन पर लाया जाता है

उसके लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का जानकारी दिया जाता है यदि आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को सीख लेते हैं तो आप किसी भी कंपनी में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए काम कर सकते हैं जिसमें आकर्षक सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं.

14.हाईयर डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स (HDSE)

यदि आप शॉर्ट टर्म ड्यूरेशन में कंप्‍यूटर इंजीनियर या सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते हैं तो उसके लिए हायर डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करना पड़ता है जिसका ड्यूरेशन 18 महीने का होता है

इसको करने के लिए एनआईआईटी इंस्टिट्यूट में अपना admission ले सकते हैं जिसमें कंप्‍यूटर फंडामेंटल सी सी प्लस प्लस java.net, नेटवर्क के अलावा कंप्‍यूटर से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारियों को बताया जाता है इस कोर्स को करने के बाद एक बेहतर सॉफ्टवेयर डेवलपर का भी काम कर सकते हैं. बेस्‍ट हिन्‍दी ब्‍लॉग की सूची

कंप्‍यूटर कोर्स करने के फायदे

Increase Earnings Computer Course

कंप्‍यूटर कोर्स करने का दूसरा फायदा यह है कि ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं क्योंकि टेक्‍नोलॉजी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें बहुत जल्द अपने आप को आगे बढ़ा सकते हैं और अपने कमाई को भी दुगना कर सकते हैं

Self Development – 

कंप्‍यूटर का कोर्स करने से आपको बहुत ज्यादा जानकारी प्राप्त होगा क्योंकि इस क्षेत्र में जब आप काम करते हैं तो नई नई तरह की जानकारियां मिलती हैं.

इंटरनेट से जुड़ते हैं और इंटरनेट और कंप्‍यूटर की दुनिया का बेहतर से बेहतर जानकारी प्राप्त होता है और आप अपने आप को बेहतर कर पाते हैं तो अपने जानकारी को बढ़ाने के लिए भी कंप्‍यूटर का कोर्स कर सकते हैं.

Self Business – 

कंप्‍यूटर सीखने का एक सबसे प्रमुख फायदा यह भी है कि अपना स्वयं का व्यापार भी कर सकते हैं चाहे वह डिजिटली या फिर ऑफलाइन मोड में भी काम शुरू कर सकते हैं उदाहरण के लिए यदि आप कंप्‍यूटर कोर्स करते हैं और उसके बाद अपना स्वयं का भी काम शुरू करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग का काम शुरू कर सकते हैं

जिससे आपको एक बेहतर व्यापार को आगे बढ़ाने का भी अवसर मिलेगा और लोगों को भी अपने काम से जोड़ सकते हैं तो टेक्‍नोलॉजी का एक प्रमुख फायदा स्‍वयंको आगे बढ़ाना अपने व्यापार को आगे बढ़ाना भी है.

Increase Opportunity for Government Job

सरकारी कार्यालय में भी अब कंप्‍यूटर पर ही काम किया जा रहा है इसलिए इसके जो जानकार लोग हैं उनको अब सरकारी नौकरी में लाया जा रहा है यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो भी आपको कंप्‍यूटर कोर्स बहुत ही ज्यादा फायदा देने वाला है

एक बेहतर जॉब पाने के लिए मदद करता है इसलिए यदि आप एक अच्छा कोर्स करते हैं तो उसके सहायता से एक बेहतर गवर्नमेंट जॉब का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं.

सारांश

इस लेख में कंप्‍यूटर के कोर्स की जानकारी बताया गया है फिर भी यदि बेस्‍ट कोर्स लिस्ट से किसी तरह का कोई सवाल आपके मन में हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें।

आशा करता हूं बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को जरूर अच्छा लगता होगा इसलिए ऐसे ही निरंतर नई-नई जानकारियां आप लोगों के लिए मुहैया कराने के लिए आप लोग अपना सुझाव कमेंट के माध्यम से जरूर दें

इससे हमारा मनोबल और बढ़ता है ताकि यदि किसी भी तरह का कोई सुधार करने की भी आवश्यकता है तो उसमें भी बेहतर करने की प्रेरणा प्राप्त होता है.

6 thoughts on “बेस्‍ट कंप्‍यूटर कोर्स कौन सा हैं? 14+ बेस्‍ट कोर्स, करके नौकरी पायें 2024”

  1. Hi Sir.. I like you.becouse you are the best teacher in computer

    Reply
    • Bahut bahut dhanywad.

      Reply
  2. Thank you so much

    Reply
  3. sir mene b.com, m.com kar liya hai
    abhi me b.ed regular kar rha hu to mujhe college ke sath konsa computer course karn chahiye jo mere liye best ho please sir batana

    Reply
    • aage kya karna hai uske anusar course ka chayan kare.
      Waise Computer ka koei bhi basic course tally ke sath kar sakte hai.

      Reply
  4. Aapka article padhne ke baad feel hota hai ki apne behter research ki hai ,internet ke bare me mene bhi apne sabdo me article likha hai jo ki aapke user ke valuable ho skta ek bar jarur read karen.

    Reply

Leave a Comment