सिंगर कैसे बने – 16+ बेस्‍ट रियल गाईड 2024

सिंगर कैसे बने? फिल्मी दुनिया से हर कोई जुड़ना चाहता है किसी का सपना होता है कि सिंगर बने कोई फिल्म प्रोड्यूसर बनना चाहता है कोई फिल्म डायरेक्टर बनना चाहता है कोई फैशन डिजाइनर बनना चाहता है कोई सिंगर बनना चाहता है.

लेकिन पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाता है तो सिंगर बनने की अगर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो इस लेख में सिंगर बनने के लिए हर एक तरीके की जानकारी मिलेगी.

संगीत हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है संगीत से हर किसी को लगाव होता है किसी को गाना सुनना पसंद होता है किसी को गाना गाना पसंद होता है कोई व्यक्ति ऐसा है जो कि बहुत सारा पैसा कमाने के लिए एक गायक बनना चाहता है 

कोई अपना सपना पूरा करने के लिए बनना चाहता है तो एक प्रसिद्ध सिंगर बनने के लिए उससे जुड़ी हर तरह की महत्वपूर्ण बातों को जानना भी आवश्यक है.

Table of Contents

सिंगर कैसे बने

सिंगर जिसे हिंदी में गायक कहते हैं. बॉलीवुड में अनेक ऐसे प्रसिद्ध गायक और गायिका है जिन्हें सदियों तक याद किया जाएगा कुछ दिनों पहले ही भारत की एक बेहतरीन गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया जो कि बॉलीवुड की बहुत ही बड़ी गायिका थी. उन्हें उनकी गायकी में अनेक बेहतरीन अवार्ड से भी नवाजा गया हैं. लता मंगेशकर को स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता था

वैसे तो भारत में सबसे पहले जो फिल्म बनाया जाता था वह हो मुक फिल्म था. उसमें किसी भी तरह की कोई बात बोला नहीं जाता था. बस इशारे से हर बार समझाया जाता था. लेकिन सबसे पहली 1931 में बोलने वाली फिल्म आलमआरा बनाई गई जिसमें पहला गाना वजीर मोहम्मद खान ने गाया था.

Singer kaise bane - सिंगर कैसे बने

इनके बाद बॉलीवुड में अनेक सुप्रसिद्ध गायक और गायिका हुए अगर आपको भी गाने का शौक है आपको ऐसा लगता है की आवाज में एक अलग सी कशिश है तो आप भी सिंगर बन सकते है. सिंगर बनने के लिए कई सिंगिंग कोर्स है उसको कर सकते हैं लेकिन इसके साथ ही इन महत्वपूर्ण तरीकों को जानना जरूरी है.

सिंगर बनने के उपाय

अपने आपको सिंगिंग की दुनिया में फेमस करने के लिए प्रत्‍येक बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है. बेहतरीन गायक या गायिका को अपने खान पान अपने रहन सहन में बदलाव करने की भी जरूरत है. आइए नीचे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स की जानकारी प्राप्त करते हैं.

1. सिंगिंग क्लास ज्‍वाइन करें

एक अच्‍छा सिंगर बनने के लिए अच्छे तरीके से गाने के लिए किसी सिंगिंग क्लास में एडमिशन लेकर संगीत के प्रत्‍येक पहलू को जान सकते हैं. अगर किसी माता-पिता को ऐसा लगता है कि उनका बच्चा अच्छा गाता है उसमें गायकी का गुण है।

तो अपने बच्चों को बचपन से ही कोई सिंगिंग क्लास ज्वाइन करा कर उसके गायकी को और भी आगे बढ़ा सकेंगे. जिससे कि वह बच्चा आगे चलकर फेमस सिंगर बने जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

2. हर रोज प्रैक्टिस करें

किसी भी काम को करने के लिए अभ्यास सबसे ज्यादा जरूरी है अगर रोज अभ्यास नहीं करेंगे तो वह कार्य कभी भी सीख नहीं सकते हैं उसमें कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं वैसे ही एक सिंगर बनने के लिए प्रतिदिन अभ्यास जरूरी है.

अगर हर रोज गाने का प्रेक्टिस करते रहेंगे तो गाने की प्रत्‍येक सुर लय और ताल उसके सभी पहलू को आसानी से समझेंगे. क्योंकि आजकल हर क्षेत्र में बहुत ही हार्ड कंपटीशन हो गया है. हर कोई एक दूसरे से बेहतर करना चाहता है

एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है इसीलिए प्रतिदिन गाने का प्रेक्टिस जरूर करते रहें.

3. अपना आत्मविश्वास बनाए रखें

अपना कैरियर के लिए या किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे जरूरी है कि अपने आपमें आत्मविश्वास बनाए रखें. अगर अपने आप पर विश्वास रहेगा कि हम यह कार्य कर लेंगे. यह कार्य दूसरों से हम बेहतर कर लेंगे, तो वह कार्य जरुर सफलता से करेंगे.

उसमें कभी भी असफलता नहीं आ सकती है वैसे ही गायकी के क्षेत्र में अपने आप पर विश्वास रखें. पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ गाना गाते रहेंगे. हमेशा प्रयास करते रहेंगे, तो एक न एक दिन जरूर उसमें सफल हो जाएंगे.

4. सिंगिंग कोर्स करें

गाना तो लगभग हर कोई गा लेता है. लेकिन गाने तथा म्यूजिक की सभी पहलू को समझने के लिए सिंगिंग कोर्स करना जरूरी है. भारत या विश्व में अनेक ऐसे सिंगिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी है. जहां पर ट्वेल्थ के बाद ग्रेजुएशन या बाद या पोस्ट ग्रेजुएशन करके कई सिंगिंग कोर्स कराया जाता है.

इसलिए अगर आपका सिंगिंग में रूचि है. उसमें अपना करियर बनाना चाहते होंगे, तो किसी भी म्यूजिक स्कूल या कॉलेज में एडमिशन करा कर सिंगिंग कोर्स जरूर करें. वहां सिंगिंग की अच्छी गाइड मिलेगी. जिससे म्‍यूजिक को समझ सकेंगे.

5. अपने खाने का ध्यान रखें

सिंगर को अपने खाने पीने पर सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि कई लोगों को ठंडा से एलर्जी होता है किसी को खट्टे से, किसी को मीठा से एलर्जी होता है. उस तरह का खाना खाने के बाद गले में खराश हो जाएगा. जिससे कि गाना गाने में परेशानी होती है.

इसलिए अपने आवाज का अपने गले का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. ज्यादातर वैसे चीजों से दूरी बना कर रखना चाहिए. जिससे आपके गले को परेशानी हो सके. जहां तक हो सके हर रोज गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करने से गला साफ रहता है.

6. धूम्रपान से दूर रहे

एक सिंगर को अपने गले और सेहत का ध्यान रखने के लिए धूम्रपान से दूरी बना कर रखना चाहिए. क्योंकि स्मोकिंग करने से अनेक तरह की परेशानी हो सकती है इससे गला भी खराब हो सकता है या शरीर में कई तरह के खतरनाक बीमारी भी हो सकती है. बैंक मैनेजर कैसे बने

7. लोगों के बीच गाना गाए

कई ऐसे ही व्यक्ति होते हैं जिन्हें के गाने का बहुत शौक होता है वह गायकी को अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन वह दूसरों के सामने गाना गाने में झिझकते हैं. उन्हें दूसरे व्यक्ति के सामने शर्म आती होंगी. ऐसे वह कभी भी बेहतरीन सिंगर नहीं बन पाएंगे.

अगर सिंगिंग आपका सपना है तो हमेशा दो-तीन लोगों के बीच बैठकर गाना गाए. लोगों को अपनी गायकी से अवगत कराएं. इससे अपने आपमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

8. हर गाना सुने

आजकल हर भाषा में कई प्रसिद्ध गायक है कोई पंजाबी, कोई हिंदी गाना सुनते होंगे. कोई तमिल, तेलुगु गाना सुनना पसंद करता होगा. इसलिए सभी गाने की जानकारी रखना चाहिए. तभी आगे चलकर अगर आप सिंगिंग में अपना करियर बना पाएंगे

9. स्टेज पर गाने की प्रैक्टिस करें 

कई ऐसे बड़े बड़े स्कूल हैं जहां पर स्टेज शो किया जाता है बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है जिन बच्चों में जिस तरह का स्किल गुड है उस को आगे बढ़ाने के लिए स्टेज पर उन्हें अपना गुण दिखाने का मौका दिया जाता है. अगर किसी बच्चे या बड़े को गाने का शौक है तो स्टेज शो के द्वारा गाकर लोगों को सुना सकते हैं.

10. सिंगिंग प्रतियोगिता में भाग लें

कुछ बड़े-बड़े स्कूलों में गाना का प्रतियोगिता कराया जाता है या शहर में कहीं-कहीं ऐसे भी स्टेज शो होता है. वहां प्रतियोगिता होता है.

इसमें हिस्सा लेकर अपनी गायकी को और भी बेहतर बना सकेंगे. जितना ही अच्छा गाएंगे परफॉर्मेंस देंगे उससे और भी ज्यादा कामयाबी मिलेगा..

11. अपने फेवरेट गायक को फॉलो करें

गाना सीखने के लिए गाना गाने के लिए अपने किसी फेवरेट सिंगर को फॉलो करना जरूरी हैं हर किसी का एक फेवरेट सिंगर होता हैं. वह उसका आइडियल होता हैं उसको देखकर प्रेरित होकर गाने में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं

अपने फेवरेट सिंगर को देख कर उसकी अनेक जानकारी प्राप्त करें. उसने कैसे गाना गाना सीख लिया. उसने कहां से कोर्स किया. उस सिंगर के हर गाने को सुनकर गाने का प्रेक्टिस भी करते रहें. ब्‍लॉगर कैसे बने

12. सिंगिंग रियालिटी शो में ऑडिशन दें

इनदिनों कई टीवी चैनल पर अनेक तरह के रियलिटी शो भी आ रहे हैं जिनमें कई डांस का रियल्टी शो हैं कई गाने का रियल्टी शो हैं उसके माध्यम से कई बच्चों को अपना कैरियर बनाने का मौका मिलता हैं सिंगिंग में आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं

कई बार तो बड़े-बड़े फिल्म स्टार सिंगर इस रियलिटी शो में आते हैं. बच्चों का गाना सुनकर अपने आने वाले फिल्मों में सिलेक्ट भी कर लेते हैं.

इसलिए अगर किसी मां बाप को लगता हैं कि उनका बच्चा एक बेहतरीन सिंगर बनेगा. वह सिंगिंग रियलिटी शो में ऑडिशन द्वारा अपने परफॉर्मेंस को लोगों के सामने दिखा सकते हैं. हो सकता है इससे टीवी पर भी आने का मौका मिल सके. इससे आपका बेहतरीन सफर शुरू हो जाए कंप्‍यूटर एक्‍सपर्ट कैसे बने

13. म्यूजिक टीचर से शिक्षा प्राप्त करें

अपनी गायकी को बेहतरीन बनाने के लिए म्यूजिक की हर जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी म्यूजिक टीचर से म्‍यूजिक के बारे में शिक्षा प्राप्त करें.

जब किसी म्यूजिक टीचर से शिक्षा प्राप्त करेंगे तो म्यूजिक का सुर कैसे पकड़ते हैं उसका लय कैसे पकड़ते हैं सुर कितने प्रकार के होते हैं हर एक सुर को किस तरह से प्रस्तुत किया जाता हैं इसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर सकेगे. जिससे आगे चलकर एक पॉपुलर सिंगर बने वीडियो कैसे बनाते हैं

14. सुर लय और ताल पर ध्यान दें

सुर लय और ताल के बिना कोई भी गाना पूरा नहीं हो सकता हैं अगर किसी गायक को गाने के हर लिरिक्स की जानकारी नहीं होगी तो वह एक बेहतरीन सिंगर कभी नहीं बन सकता हैं.

इसलिए गाने की हर एक सुर और ताल को जानना जरूरी हैं जो भी गाना गाए वह दिल से गायें लोग तो उसे दिल से उस गाने को समझेगें उस संगीत के भाव को समझेंगें.

इसलिए गाने का जब भी अभ्यास करें या कोई गाना सुने तो उसके लिरिक्स को उसके सुर लय और ताल को दिल से समझे उसे याद करने की कोशिश करें.

15. सोशल मीडिया का उपयोग करें

इनदिनों हर क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए अगर कहीं से कुछ नहीं हो रहा हैंं तो सबसे बेहतरीन और सबसे अच्छा प्लेटफार्म सोशल मीडिया हैं.

हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ हैं हमेशा फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इंस्टाग्राम आदि पर अपडेट रहता हैं तो अगर आपको गाने का शौक हैं तो अपने गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं.

अगर वह वीडियो वायरल हो गया ज्यादा पॉपुलर हो गया तो हो आपका सपना बहुत ही जल्द पूरा हो जाएगा. लोग आपको पहचानने लगेंगे. आगे चलकर किसी एल्बम या फिल्म में गाने का मौका भी मिल जाए. इसलिए सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपने स्किल को अपने परफॉर्मेंस को लोगों के पास पहुंचा सकते हैं.

16. यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालें

यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म हैं जहां से अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं आजकल गूगल के बाद सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन वेबसाइट यूट्यूब हैं.

कई लोग यूट्यूब पर सर्च करके वीडियो के माध्यम से जानकारी हासिल करते हैं. अपने गाने का वीडियो यूट्यूब पर चैनल बनाकर डालें. अगर लोगों को पसंद आएगा लोग उसे ज्यादा देखेंगे. हो सकता हैं कोई वीडियो वायरल भी हो जाए. जब वीडियो वायरल हो जाएगा तो इसमें आगे बढ़ने का मौका बहुत ही जल्द मिल सकेगा.

Singer Kaise Bane 2

सिंगर बनने के लिए सिंगिंग कोर्स

वैसे बॉलीवुड में कई ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने बिना कोर्स किए ही सिंगिंग के दुनिया में अपना नाम कमाया हैं. क्योंकि उन्होंने सिंगिंग का हमेशा अभ्यास किया हैं. लगातार प्रयास करते रहने के कारण सिंगिंग के दुनिया में अपना नाम रोशन किया हैं.

वैसे सिंगर बनने के लिए कई म्यूजिक कोर्स है जिसमें कई सिंगिंग के डिप्लोमा कोर्स, बैचलर कोर्स, मास्‍टर कोर्स, और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी हैं पैसे वाले कैसे बने

सिंगिंग डिप्लोमा कोर्स

टेंथ के बाद कई म्यूजिक कोर्स है जिन्हें करके एक अच्छा सिंगर बन सकते हैं

  • Certificate in instrument
  • Diploma in music
  • Certificate in music

सिंगिंग बैचलर कोर्स

  • BA in music
  • BA honours classical music
  • BA Honours music
  • BA shastriya Sangeet classical music
  • Bachelor of music

ग्रेजुएशन के बाद सिंगिंग का मास्टर कोर्स

  • M.phil. music
  • Master of music
  • MA in music

अगर किसी को पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद किसी सिंगिंग कोर्स को करने का रुचि है तो पीएचडी इन म्यूजिक सिंगिंग कोर्स है.

म्यूजिक कोर्स के लिए म्यूजिक कॉलेज

कई म्यूजिक कोर्स है जिसे पूरा करके एक बेहतरीन सिंगर बन सकते हैं और यह कोर्स करने के लिए भारत या दुनिया में कई टॉप कॉलेज है जिनमें म्यूजिक का कोर्स कराया जाता है

  • University of Lucknow
  • Bhartiya Sangeet mahavidyalaya Gwalior
  • Devi ahilya vishwavidyalaya Indore
  • University of Mumbai
  • Kolkata school of music
  • Ranchi university
  • Miranda House
  • Hindu college university of Delhi
  • Aaft university of media and arts
  • Bengal music college Kolkata
  • IPS academy Indore
  • Allahabad university music and arts
  • Khairagarh university Christ university

विश्व के प्रलिद्ध म्यूजिक कॉलेज

  • Royal college academy of music
  • Yell school of music
  • Indiana university the Jacobs school of music
  • Tansen school of music
  • Curtis university of music
  • USC Thornyon school of music
  • Royal college of music
  • The Julia the school
  • New England conservative of a school

सिंगर के रूप में करियर ऑप्शन

गायकी के दुनिया में करियर ऑप्शन बहुत ही बेहतर है इसमें पॉपुलैरिटी के साथ-साथ बेशुमार धन दौलत भी हासिल होता है आजकल सिंगिंग में बहुत ही हार्ड कंपटीशन हो गया है. हर साल टीवी चैनल पर कई रियलिटी शो प्रस्तुत किए जाते हैं.

जिसमें से कई बेहतरीन सिंगर निकलते हैं. फिल्मों और एल्बम में एक से बढ़कर एक गाना गाते हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अहम हिस्सा बनकर अपने करियर को अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे.

भारत के साथ-साथ पूरे दुनिया में सिंगिंग के दीवाने बहुत ही ज्यादा है. बॉलीवुड में भी हर साल कई सारे फिल्म रिलीज होते हैं उनमें कई गाने होते हैं कई बार तो ऐसा होता है की फिल्म भले ही हिट न हो। लेकिन उसका गाना लोगों को ज्यादा पसंद आता है। इसलिए वह गाना बहुत ही ज्यादा हिट हो जाता है.

कई हिट एल्बम भी निकलते हैं जिसमें की बहुत ही अच्छे अच्छे गाने होते हैं लोग उसे पसंद करते हैं इससे एक सिंगर पॉपुलैरिटी भी मिलता है वह फेमस हो जाते हैं और बहुत ही ज्यादा पैसे भी कमाते हैं टॉपर कैसे बने

भारत के फेमस गायक और गायिका

भारत में जब से बोलने वाला फिल्म शुरू किया गया और आज तक कई बेहतरीन गायक और गायिका हुए हैं जैसे कि मोहम्मद रफी मुकेश लता मंगेशकर इन्हें आज भी लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं

इनके गाने को बहुत ही ज्यादा सुनते हैं तो कई ऐसे फेमस सिंगर हुए हैं जिन्हें कई बड़े-बड़े अवार्ड से भी नवाजा गया और उन्हीं को आइडियल मानकर आज के भी कई सिंगर गाना गाते हैं आगे बढ़ रहे हैं.

भारत के फेमस गायिका

  • लता मंगेशकर
  • सुरैया
  • अनुराधा पौडवाल
  • आशा भोसले
  • अलका याग्निक
  • कविता कृष्णमूर्ति
  • श्रेया घोषाल
  • जसपिंदर नरूला
  • नेहा कक्कड़
  • पलक मुच्छल
  • सुनिधि चौहान

भारत के प्रसिद्ध गायक

  • मोहम्मद रफी
  • मुकेश
  • किशोर कुमार
  • अमित कुमार
  • सोनू निगम
  • कुमार सानू 
  • उदित नारायण 
  • सुदेश भोसले
  • शान भट्टाचार्जी
  • ए आर रहमान
  • जुबिन नौटियाल
  • अरिजीत सिंह
  • जगजीत सिंह 
  • एसपी बालासुब्रमण्यम
  •  सुखविंदर सिंह
  •  शंकर महादेवन 
  • बादशाह 
  • यो यो हनी सिंह 
  • कैलाश खेर 
  • अदनान सामी 
  • विशाल ददलानी 
  • बाबुल सुप्रियो 
  • शब्बीर कुमार

FAQ

सिंगर कैसे बनते हैं?

सिंगर बनने के लिए कई डिप्लोमा कोर्स,बैचलर कोर्स, मास्टर कोर्स,पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. अपने रूचि के अनुसार कोई भी म्यूजिक कोर्स करके सिंगर बने.

सिंगिंग कैसे सीखें?

गाने के सभी रूल रेगुलेशन सुर लय ताल आदि को सीखने के लिए किसी भी म्यूजिक स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेकर सीख पाएंगे. किसी म्यूजिक टीचर से शिक्षा प्राप्त करें.

सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए?

गाना गाने के लिए सबसे जरूरी है कि अपने गले का ध्यान रखना जरूरी है कोई भी ऐसा खाना का सेवन नहीं करें जिससे कि गले में खराश हो जाए गाना गाने में परेशानी हो ज्यादातर कोल्ड ड्रिंक नहीं पीना चाहिए ज्यादा खट्टा नहीं खाना चाहिए.पान मसाला,गुटखा,तंबाकू,शराब,सिगरेट आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.

निष्कर्ष

एक बेहतरीन सिंगर इन तरीको से कैसे बने के लिए सभी स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं कई महत्वपूर्ण जानकारियों को जानना पड़ता है तभी आगे चलकर सिंगिंग के दुनिया में अपना नाम कमा सकते हैं पॉपुलर गायक गायिका बन सकते हैं इस लेख में सिंगर बनने के लिए कई तरह के उपाय को बताया गया है.

Leave a Comment