मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाएं 14+ बेस्‍ट तरीकें 2024

मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए के अचूक तरीकें सीखें। हर कोई रिचार्ज मोबाइल किसी ऐप द्वारा कर लेते हैं मोबाइल में कई ऐसे ऐप है जिससे इजली मोबाइल रिचार्ज भी कर लिया जा सकेगा. 

जिससे मोबाइल से पैसे कमाई भी हो जाएगा. हर रिचार्ज पर कैशबैक जरूर मिल जाएगा. जिससे कि ऑनलाइन पैसे भी घर बैठे कमाए जा सकेंगे. इस लेख में मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी नीचे दी गई है.

एयरटेल बीएसएनएल जिओ आदि कंपनी का रिचार्ज प्वाइंट खोल करके मोबाइल से डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में आइए नीचे जानते हैं. यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए

पहले अगर किसी को मोबाइल रिचार्ज करना होता था तो दुकान से कूपन खरीद कर उसमें एक कोड होता था। उसको स्क्रैच करने के बाद उस पर कुछ नंबर होता था. उस नम्‍बर को मोबाइल में डायल करके रिचार्ज किया जाता था.

लेकिन आजकल हर काम ऑनलाइन होने लगा है तो मोबाइल रिचार्ज भी ज्यादातर ऑनलाइन तरीका से लैपटॉप से भी किया जा रहा है. बिजली बिल भरना हो, ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, डीटीएच रिचार्ज करना हो या कोई भी ऑनलाइन कार्य करने के लिए मोबाइल में कई ऐप है.

Mobile Recharge Se Paise Kaise Kamaye -मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए

जिससे घर बैठे रिचार्ज भी करके उससे कैशबैक मिल जाता है। जिससे कि कुछ मुनाफा भी हो जाएगा. गूगल से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस करके पैसे कमाए

Mobile recharge करके पैसे कमाने के लिए किसी भी टेलकम कंपनी जैसे कि एयरटेल, जीओ, वीआई, बीएसएनएल आदि कंपनी का रिचार्ज पॉइंट खोल कर पैसे कमाएंगे.

1. एयरटेल का रिचार्ज प्वाइंट खोलें

कई लोग आज भी दुकान पर जाकर मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं तो एयरटेल कंपनी का रिचार्ज प्वाइंट खोलकर मोबाइल रिचार्ज करें और पैसे कमाए।

अगर किसी का 100 रूपये का किया जाता है तो उससे कुछ रूपये अकाउंट में चले जाएगा. इससे हर एक रिचार्ज पर कुछ रूपये का फायदा होगा.

एयरटेल का सिम सेल करके पैसे कमाए – एयरटेल का अगर प्वाइंट खोलेंगे तो कई लोग ऐसे हैं जो कि सिम खरीदने आते हैं. हर एक सिम पर कुछ फायदा जरूर होता है तो एयरटेल का पॉइंट खोलकर सिम बेचकर फ्री में पैसे कमा सकते हैं.

2. सिम पोर्ट करके

आजकल हर कोई स्मार्टफोन यूज़ कर रहा है. उसमें किसी न किसी कंपनी का सिम जरूर रहता है. अगर एक कंपनी में इंटरनेट अच्छा नहीं चल रहा है या रिचार्ज पैक ज्यादा महंगा है, तो वह अपना सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं. यानि कि एक कंपनी से दूसरे कंपनी में अपना सिम चेंज करना चाहते हैं.

इसके लिए जिस कंपनी में पोर्ट करवाना चाहते हैं उसके दुकान पर जाकर अपने सिम पोर्ट करवा लेंगे. इसके लिए भी वह पैसे जरूर देंगे. एयरटेल प्वाइंट खोलकर किसी का सिम पोर्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं. Mobile Payment.

3. बीएसएनएल

इनदिनों बीएसएनएल कंपनी का नेट पैक या कोई रिचार्ज ऑफर बहुत ही सस्ता हो गया है. इसलिए कई लोग बीएसएनएल कंपनी का ही सिम खरीद रहे हैं. अगर कोई बीएसएनएल रिचार्ज पॉइंट खोलेंगे, तो उसे बीएसएनएल का रिचार्ज करके पैसे कमा सकता है 

साथ ही बीएसएनएल सिम ज्यादा लोग खरीद रहे हैं, तो सिम बेचकर भी पैसे कमाए. साथ ही कई लोग ऐसे हैं जो कि दूसरे कंपनी का सिम यूज कर रहे हैं. वह अपना सिम बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं. किसी भी सिम का नंबर पता करते हैं, तो दुकान पर जाकर पैसे देकर पोर्ट करवा लेते हैं.

4. जिओ

भारत में इंटरनेट का शुरुआत जिओ 4G से ही ज्यादा माना जाता है. पहले इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बहुत ही ज्यादा पैसों का रिचार्ज कराना पड़ता था। लेकिन जिओ 4G इंटरनेट पैक आया उसके बाद हर कोई अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट पैक डलवा कर किसी भी तरह का ऑनलाइन कार्य कर सकेगे 

अगर जियो रिचार्ज पॉइंट किसी भी मार्केट में खोलते हैं, तो उस दुकानदार को कई तरह पैसे कमाने का मौका मिल जाता है. जैसे कि जियो सिम सेल करके और रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं. अगर अपना सिम दूसरी कंपनी से जिओ कंपनी में पोर्ट करवाना होगा तो नंबर पोर्ट करके भी पैसे अर्न करेंगे.

ऐप से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं

1. अमेजॉन ऐप

अमेजॉन एक ऐसा पॉपुलर एप है जिससे किसी भी तरह का ऑनलाइन कार्य करते है. अमेजॉन से बिजली का बिल, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड और डीटीएच रिचार्ज कर लेंगे। सबसे ज्यादा प्रसिद्धि अमेजॉन का ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए है.

यह दुनिया का नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है इसके साथ ही amazon.app द्वारा किसीको भी मनी ट्रांसफर कर पाते हैं. इससे अमेजॉन द्वारा कैशबैक मिलता है.

अमेजॉन से रिचार्ज करने के लिए दो सुविधा मिलते हैं एक सीधे बैंक अकाउंट से भी पैसे कट जाते हैं और दूसरा अमेजॉन का वैलेट का भी सुविधा है. अमेजॉन एप स्मार्टफोन मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे. जिससे कई तरीके अपनाकर अमेजॉन से पैसे कमाए जा सकते हैं.

2. फ्रीचार्ज एप 

किसी को मनी ट्रांसफर करना हो तो इजली किया जा सकता है कहीं बाहर जाना हो और होटल में ठहरने के लिए रूम लेना हो तो वह भी फ्रीचार्ज से होटल बुकिंग कर पाएंगे.

Mobile recharge se paise kaise kamaye-Freechage

फ्रीचार्ज पर हमेशा कोई न कोई ऑफर आता है और वह ऑफर फिक्स होता है जिससे कि अगर मोबाइल का रिचार्ज किया जाए तो उससे से पैसे भी कमाया जा सकता है फ्रीचार्ज पर हर रिचार्ज या मनी ट्रांसफर करने पर कैशबैक प्राप्त होता है

फ्रीचार्ज एप प्ले स्टोर से इजली डाउनलोड करके उस पर अपना अकाउंट बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.

3. फोन पे एप 

फोन पे एक डिजिटल पेमेंट करने का वाला एप्लीकेशन है फोन पे द्वारा Mobile recharge कर पाते हैं. बिजली बिल भर सकेंगे. किसी को मनी ट्रांसफर करना है तो कर सकते हैं फोन पे का शुरुआत 2015 में राहुल चारी, समीर निगम और बुर्जिन इंजीनियर ने किया था फोन पे कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है.

Mobile recharge se paise kaise kamaye-Phone pay

फोन पे एप किसी भी स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. उस पर अपना अकाउंट बनाकर कई प्रकार के रिचार्ज तथा मनी ट्रांजैक्शन करने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. जिससे कैशबैक मिलेगा. अगर मनी ट्रांसफर करना होगा, तो एक रेफरल लिंक मिलेगा, उसके द्वारा हर ट्रांजैक्शन पर कुछ रूपये कमाई हो सकेगा.

4. पेटीएम ऐप

पेटीएम एप ज्यादा पुराना तो नहीं है। लेकिन यह बहुत ही ज्यादा चर्चित एप्लीकेशन है। इससे Mobile recharge करके पैसे कमाया जा सकता है बिजली का बिल भर सकते हैं। डीटीएच रिचार्ज कर पाएंगे. किसी को भी मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर मनी ट्रांसफर कर पाएंगे. अगर किसी को कहीं जाना हो और टैक्सी बुक करना हो तो पेटीएम एप से बुक कर पाएंगे.

कुछ दिन पहले ही पेटीएम द्वारा पेटीएम मॉल शुरू किया गया जिसके माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग भी किया जा सकता है पेटीएम का शुरुआत 2010 में किया गया था पेटीएम कंपनी का मुख्यालय नोएडा में स्थित है

पेटीएम से Mobile recharge करने पर कई तरह का कैशबैक मिलते हैं पेटीएम एप का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उस पर अपना अकाउंट बनाएं. पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

5. गूगल पे ऐप से

गूगल पे गूगल द्वारा शुरू किया गया एक एप्लीकेशन है.जिसके द्वारा डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं गूगल पे द्वारा मोबाइल रिचार्ज करके पैसे भी कमाए जा सकते हैं. गूगल पे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसके रेफरल कोड इस्तेमाल करना पड़ता है. इस कोड का इस्तेमाल करने पर कमाई होगा. साथ ही किसीको मनी ट्रांसफर करने पर गिफ्ट मिलेेेगा.

6. एयरटेल थैंक्स ऐप

एयरटेल थैंक्स एप के द्वारा मोबाइल या किसी भी तरह का रिचार्ज या इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने पर कैशबैक प्राप्त होता है जो एयरटेल सिम यूज करेगा वही एयरटेल थैंक्स एप इस्तेमाल कर पाएगा. एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर पाएंगे. 

इसपर अगर किसी का रिचार्ज करेंगे तो ज्यादा चांस रहता है कि कुछ कैशबैक प्राप्त हो सकेगा या अगर गैस भरवाने के लिए सिलेंडर बुक करते हैं

बिजली बिल भ्‍रना हो, बस या ट्रेन टिकट बुकिंग करना हो तब भी कई तरह के ऑफर आते हैं. उस ऑफर के द्वारा फायदा होगा. एयरटेल थैंक्स एप द्वारा टू व्हीलर गाड़ी का इंश्‍योरेंस भी कर सकते हैं गिफ्ट कार्ड द्वारा भी पैसे अर्निंग करेंगे.

7. मोबिक्विक एप

जिस तरह Mobile recharge करने के लिए फोन पे, पेटीएम, गूगल पे आदि का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह मोबिक्विक एप द्वारा भी मोबाइल रिचार्ज करके पैसे भी कमाते हैं।

मोबिक्विक एक मोबाइल वॉलेट है. इसके द्वारा मोबाइल के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे डालकर रिचार्ज करके कई तरह के कैशबैक प्राप्त किए जाते हैं।

8. ट्रू बैलेंस एप 

ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन द्वारा Mobile recharge करके पैसे जेनेरेट करते हैं. इसके हर रिचार्ज पर कई कैशबैक मिलते हैं Mobiquick app द्वारा Mobile recharge के साथ-साथ पैसे भी कमाए जा सकते हैं.

इस पर ज्यादा रेफर कोड के द्वारा ही पैसे कमाए जाते हैं अगर रेफर कोड को किसी दूसरे को भेजते हैं तो कुछ पॉइंट मिलते हैं. ट्रू बैलेंस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उस पर अपना अकाउंट बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.

9. Jio pos lite 

जो भी जिओ सिम इस्तेमाल करता है उनके स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Jio pos lite को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप द्वारा Mobile recharge करने पर यह किसी भी तरह का रिचार्ज करने पर कई तरह के कमीशन प्राप्त होते हैं

10. वीआई ऐप से करके

वीआई वोडाफोन और आइडिया कंपनी मिलकर बना है तो वीआई सिम जो भी इस्तेमाल करता है तो वीआई एप्लीकेशन मोबाइल में जरूर रहता है. इस एप द्वारा मोबाइल रिचार्ज करने पर कई तरह के कैशबैक मिलते हैं इससे कमाई भी होता है.

मोबाइल रिचार्ज कैसे करें

आज के समय में हर कोई मोबाइल, बिजली बिल भरना हो या कोई रिचार्ज करने के लिए ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप का भी इस्तेमाल करते हैं. इसके 2 तरीके हैं. एक घर से अपने मोबाइल द्वारा किसी भी एप द्वारा कर सकते हैं. दूसरा तरीका मार्केट में जाकर किसी दुकान पर मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं.

घर से किसी भी एप के माध्यम अगर करते हैं तो उससे कमाई होता हैं. हर रिचार्ज पर कैशबैक मिलता हैं. कोई ऑफर रहता है, तो उस ऑफर द्वारा जितना पैसा लगाएंगे उतना पैसा वापस आ जाता हैं

सारांश

आजकल कई तरह ऑनलाइन कार्य से पैसे कमाये जा सकते हैं तो मोबाइल से रिचार्ज करके भी पैसे कमा सकते हैं इस लेख में मोबाइल रिचार्ज से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी गई है. साथ ही मोबाइल रिचार्ज करने के कौन-कौन से तरीके हैं

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कौन-कौन से एप है विस्तार से ऊपर बताया गया है अगर इस से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं

3 thoughts on “मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाएं 14+ बेस्‍ट तरीकें 2024”

  1. Wow your article is very nice and Your article Google Pay से पैसे कैसे कमाए Complete Guide in Hindi
    is Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much
    Contact our platform ns article to know about blogging and how to earn money.
    NS Article

    Reply
  2. I learned a lot from your post, thank you

    Reply
  3. hii

    Reply

Leave a Comment