ब्लॉगिंग कैसे स्‍टार्ट करें

ब्लॉगिंग कैसे करें आज ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोग अपना रोजगार तलाश कर रहे हैं. जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ब्लॉगिंग एक बहुत ही बड़ा ट्रेडिंग पैसा कमाने वाला प्लेटफार्म साबित हो रहा है. जिससे दुनिया के अधिकतर संख्या में लोग घर बैठे इनकम कर रहे हैं.

इसीलिए आज बहुत लोग हैं, जो की ब्लॉगिंग करना चाहते हैं. लेकिन उन लोगों को ब्लॉगिंग कैसे करें के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है. इसलिए यदि आप भी चाहते हैं, कि हम भी अपना ब्लॉगिंग करियर शुरू करें, तो आपको हम इस लेख में महत्वपूर्ण कुछ स्टेप बाय स्टेप बताएंगे. जिससे आप अपने ब्लॉगिंग करियर को आसानी से स्टार्ट कर पाएंगे.

देखिए हम पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से इस फिल्ड में काम कर रहे हैं. जिसमें हमने कई वेबसाइटों पर काम किया है. अभी भी वर्तमान में भी हम कई वेबसाइट पर ब्लॉग आर्टिकल्स पब्लिश करते हैं, तथा हमने कई वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर अपने ब्लॉग वेबसाइट को मोनेटाइज भी किया है. जिससे हम नियमित इनकम भी करते हैं. इसलिए हम जो भी अनुभव अपने ब्लॉगिंग करियर में प्राप्त किए हैं. उसके आधार पर पूरी कंपलीट इनफॉर्मेशन देंगे.

ब्लॉगिंग कैसे स्‍टार्ट करें

सबसे पहले यह सवाल सभी लोगों के मन में आता है. जिसका सही जवाब जानना भी जरूरी है. क्योंकि जब तक आप इसका हकीकत एवं ओरिजिनल जवाब नहीं प्राप्त करेंगे. तब तक आपको इसके बारे में बेहतर जानकारी नहीं मिल पाएगा. ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है, कि इसमें प्रमुख रूप से ब्‍लॉग आर्टिकल्स लिखना पड़ता है. वैसे लोग जो 1000, 2000 शब्दों में किसी भी विषय पर एक ऑथेंटिक रियल अपना अनुभव लिख सकते हैं, वैसे लोग ब्लॉगिंग कर सकते हैं.

Blogging Kaise Kare - ब्लॉगिंग कैसे स्‍टार्ट करें

विषय कोई भी हो सकता है. उदाहरण के लिए आप कोई भी विषय के बारे में आप सबसे बेस्ट लोगों को इनफार्मेशन दे सकते हैं. एक टॉपिक पर नियमित रूप से हर रोज नए-नए आर्टिकल्स लिखने पड़ते हैं. यदि आप आर्टिकल्स लिखना जानते हैं. तब आप ब्लॉगिंग करें जिसके लिए हम आपको कुछ नीचे स्टेप्स बताएंगे जिससे और भी बेहतर इसके बारे में सूचना प्राप्त हो होगी ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

1. इनफॉर्मेशन कलेक्ट करें

अब देखिए इसमें सबसे पहला पॉइंट हमने बताया है कि आपको ब्लॉगिंग शुरू करना है, तो सबसे पहले इनफॉर्मेशन को प्राप्त करना होगा. लेकिन अब किस तरह का इनफार्मेशन आपको चाहिए, तो देखिए एक नए ब्लॉगर जो अभी अपना करियर स्टार्ट करने वाले हैं. उनको यही जानना चाहिए कि आप ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते हैं. आपका लक्ष्य क्या है. आप यदि पैसे कमाना चाहते हैं. तब आपको यह भी जानना जरूरी है कि आप कितने दिन में ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं. 

यदि आप केवल लोगों को इनफार्मेशन देने के लिए ही ब्‍लॉग शुरू कर रहे हैं तो फिर वह भी आपका लक्ष्य क्लियर होना चाहिए. लेकिन यदि आपका मकसद ब्लॉग स्टार्ट करके पैसे कमाना है. यदि आप इस बारे में अनुभव रखते हैं. तब तो आप 3 से 6 महीना के अंदर इनकम शुरू कर सकते हैं. लेकिन आपको ब्लॉगिंग के बारे में एबीसीडी कुछ नहीं पता है. 

तब आपको कम से कम 1 साल से 2 साल तक लग सकता है. जिसके बाद यदि आप मेहनत करेंगे. तब भी आपको ब्लॉगिंग से इनकम शुरू होगा. लेकिन अब आपको यह भी जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए क्या-क्या चीजें आपको सिखाना पड़ेगा.

2. कैटेगरी डिसाइड करें

सबसे पहला काम है कि आपको एक कैटेगरी डिसाइड करना होगा. आप किस चीज के बारे में इनफार्मेशन तैयार करेंगे. उसी तरह से प्लानिंग करना होगा. जब आप कोई भी एक कैटेगरी डिसाइड कर लेंगे, तो उस पर आपको प्लानिंग करना है कि हमें अगले 30 दिन या 60 दिन के अंदर कौन-कौन से टॉपिक पर काम करना हैं. उसका भी एक लिस्ट बनाना होगा. 

जिसके बाद आपको उसमें कीवर्ड रिसर्च करना पड़ेगा. उसके अनुसार आपको कंप्लीट रिसर्च करके इनफॉर्मेशन लोगों के लिए लिखना पड़ेगा. जिसमें कहीं से एक भी शब्द कॉपी पेस्ट नहीं करना होगा. जो भी आप लेख लिखेंगे, उसको आप स्वयं अपने भाषा में अपने अनुभव के आधार पर ही लिखेंगे.

3. भाषा का चुनाव करें

दुनिया में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं. आपको किस भाषा में अपना ब्‍लॉग शुरू करना है. यह स्वयं आप डिसाइड करेंगे. वैसे भारत में इंग्लिश और हिंदी दो भाषाओं में सबसे ज्यादा ब्लॉगिंग होती है. लेकिन आपको एक चीज ध्यान रखना होगा, कि जिस भाषा में आप सबसे ज्यादा मजबूती प्रदान करेंगे. उसी भाषा में ब्‍लॉग बनाएं. क्योंकि भाषा एक ऐसा चीज है. जिसमें आप फ्लूएंट होंगे, उसी में बेहतर आर्टिकल्स लिख पाएंगे. 

यदि आप हिंदी बोलने, पढ़ने और लिखने में सबसे ज्यादा सहज महसूस करते हैं, तो फिर हिंदी में ही ब्‍लॉग बनाना चाहिए. वैसे जहां तक कमाई की बात है, तो यदि इंग्लिश में ब्‍लॉग बनाते हैं. तब उसे पूरे दुनिया में लोग पढ़ेंगे. लेकिन हिंदी भाषा में ब्‍लॉग बनाने पर केवल हिंदी जानने वाले समझने वाले लोग ही पढ़ते हैं. जिसका एक सीमित दायरा होता है. 

फिर भी यदि आपको ट्रैफिक हिंदी में भी ज्यादा मिलता है. तब आप ब्‍लॉगिंग से ज्यादा पैसे कमाएंगे. लेकिन आपको यदि लगता है कि हम इंग्लिश में भी अच्छा आर्टिकल लिख सकेंगे, तो फिर अपने सुरक्षा के अनुसार ब्लॉगिंग विषय का चयन करें ब्‍लॉग कैसे लिखें

4. डोमिन और होस्टिंग खरीदें

अब जब आपने कैटेगरी, भाषा प्लानिंग कर लिया है. लेकिन जो भी आप लोग पोस्ट लिखेंगे. उसको इंटरनेट पर डालने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होगी. पहले डोमिन और दूसरा होस्टिंग. जैसे अभी आप यह ब्‍लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं. इसका भी डोमिन नेम ज्ञानीटेक रविजी डॉट कॉम है. जिसको सबसे पहले हमने खरीदा था. उसके बाद होस्टिंग खरीदा. तब हमने अपने वेबसाइट को सेटअप किया. 

उसके बाद से ही निरंतर हम पोस्ट इस वेबसाइट पर पब्लिश कर रहे हैं. ठीक इसी प्रकार आपको किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर के अपना डोमिन और होस्टिंग खरीदना होगा. जिसके लिए शुरूआत में आपको 2000 से ₹3000 लगाना पड़ेगा. आप किसी भी वेबसाइट जैसे होस्टिंगर, गोडैडी इत्यादि से डोमिन, होस्टिंग खरीद सकते हैं.

5. ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का चयन करें

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कई प्लेटफार्म है. जिसका चयन करना पड़ेगा. मान लीजिए आप पैसा नहीं लगाना चाहते हैं. तब आप फ्री में भी अपने ब्लॉगिंग का शुरुआत कर पाएंगे. जिसमें एक पैसे की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है. जिसके लिए blogger.com, weeks.com तथा और कई अन्य वेबसाइट हैं. जहां  जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं. उसके बाद वहां एक ब्‍लॉग सेटअप कर पाएंगे. 

जिसमें आपको एक पैसा खर्च नहीं होता है. लेकिन इन सभी प्लेटफार्म पर आगे बढ़ने में बहुत ज्यादा समय लगता है, तथा मेहनत भी चार गुना अधिक करना पड़ेगा. लेकिन यदि कुछ पैसे खर्च करेंगे और वर्डप्रेस पर एक ब्‍लॉग बनाते हैं, तो वहां आपको बहुत ही सुविधा होती है. अपने ब्‍लॉग को बहुत जल्द ग्रो कर पाएंगे.

6. डोमिन नेम चुने

जैसे हम लोग किसी प्रकार के बिजनेस शुरू करते हैं. तब हम लोग कोई न कोई अपना नाम एक व्यापार का रखते हैं. ठीक इसी प्रकार इंटरनेट पर भी आपका एक वेबसाइट जो होगा. उसका नाम चयन करना होगा. जिसके बाद ही आप जहां से भी डोमिन खरीदेंगे. वहां पर आपको देखना होगा, कि जो हमारा पसंदीदा डोमिन है. 

उसी नाम से हम डोमिन बाय करेंगे. अब देखिए कई प्रकार के डोमिन होते हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा पपुलर .com वाला जो डोमिन होता है. उसको ज्यादा लोग पसंद करते हैं तथा यह एक प्रोफेशनल नाम भी होता है. ठीक इसी प्रकार .org, .net, .in भी भारत में अधिकतर लोग उपयोग करते हैं. आप अपने सुरक्षा के हिसाब से एक अच्छा डोमिन नेम का चयन कर लें.

7. ब्‍लॉग सेटअप करें

अब जब आपने डोमिन और होस्टिंग दोनों ले लिया है. उसके बाद अगला प्रक्रिया आपको अपने ब्‍लॉग का सेटअप करना होगा. यह भी बहुत ही आसान है. मान लीजिए आप किसी भी वेबसाइट से अपना होस्टिंग परचेस किए हैं. वहां से आप डायरेक्ट वर्डप्रेस पर लॉगिन कर पाएंगे.

इसके बाद वर्डप्रेस पर सबसे पहले अपना थीम इंस्टॉल करना पड़ेगा. वर्डप्रेस पर कई फ्री बेहतर थीम है. जैसे कि अस्त्रा, जनरेट प्रेस इत्यादि. इनमें से कोई भी एक फ्री थीम आप लगा पाएंगे. इसके बाद एडिट करके आपको मेनू, फुटर, साइड बार इत्यादि सब कुछ सेट करना पड़ेगा. उसके बाद आपका ब्लॉग वेबसाइट बनकर तैयार हो जाता है.

8. कीवर्ड रिसर्च करें

जब आप वेबसाइट सेटअप कर लेते हैं. उसके बाद पोस्ट लिखना शुरू करना होगा. जिसके लिए सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च करना है. आपको देखना है कि जो भी आपका कैटेगरी है. उस कैटेगरी में सबसे लो डिफिकल्टी के कौन-कौन से कीवर्ड है. जिस पर सर्च वॉल्यूम भी अच्छा हो तथा उसपर सीपीसी भी बेहतर मिलता हो. वैसे कीवर्ड आपको खोजना होगा. जिसके लिए सेमरस, ahrefs वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. वहां फ्री में भी कुछ कीवर्ड को रिसर्च कर सकते हैं.

9. ब्‍लॉग पोस्ट लिखें

अब जब कीवर्ड रिसर्च करके उसका पूरा ग्राफ तैयार कर लेंगे. उसके बाद अब आपको ब्‍लॉग लिखना शुरू करना है. जिसमें सबसे पहले आपके ऊपर में परिचय लिखना होता है तथा उसके बाद अब आप विस्तार से उस टॉपिक के बारे में बताएंगे. जिसमें किसी भी टॉपिक का जो भी महत्वपूर्ण बातें होती हैं. 

उन सारे बातों को स्टेप बाय स्टेप हैडिंग बनाकर लिखना होगा. एक आर्टिकल जिस टॉपिक पर लिखना है. उससे टॉपिक शुरुआत से लेकर अंत तक कंपलीट इनफॉर्मेशन देना है. जिसके लिए कम से कम 1000 से 2500 शब्दों में आपको एक अच्छा यूनिक कंटेंट लिखना चाहिए. जिसके लिए किसी भी दूसरे टूल की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. स्वयं अपने अनुभव से यह सब ब्लॉगिंग में करना है डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें

10. बैकलिंक बनाए

अब मान लीजिए जब आप 15 से 20 आर्टिकल्स लिख लेंगे. उसके बाद जो पुरानी ब्‍लॉग वेबसाइट हैं, जो आपके कैटेगरी से मिलता जुलता काम करते हैं. उन वेबसाइटों से अपने वेबसाइट का लिंक बनाना होता है. उसे ही बैकलिंक कहते हैं. अब आपको उन सभी साइटों पर ईमेल करना होगा तथा उन लोगों से रिक्वेस्ट करना होगा.

जिससे वह आपके लेख को आपने साइट में लिंक करेंगे. उसके बाद आपके ब्‍लॉग वेबसाइट का अथॉरिटी इंक्रीज होगा तथा आपके वेबसाइट का गूगल में रैंकिंग भी बेहतर होता है. इस तरह से आपको ज्यादा संख्या में अच्छी वेबसाइटों से बैकलिंक क्रिएट करना पड़ेगा.

11. अपने कंप्यूटर का रिसर्च करें

आपका जो भी कैटेगरी है. उस कैटेगरी में जो वेबसाइट पहले से काम कर रही हैं. उन साइटों पर भी आपको रिसर्च करना होगा. जिससे यह पता चलता है कि आपका जो भी कंपीटीटर हैं. वह किस तरह से काम कर रहे हैं तथा आपको अपने ब्‍लॉग में किस तरह से काम करना है. किन चीजों को बेहतर करने की आवश्यकता है. उन सभी चीजों पर आप अपने कंपीटीटर से तुलना करके उसको बेहतर करने का प्रयास करेंगे. इसके बाद आपका भी ब्‍लॉग का रैंकिंग अच्छा होगा.

12. गूगल एनालिटिक्स का उपयोग करें

आपको अपने वेबसाइट का आकलन भी करना होगा. जिसके लिए गूगल एनालिटिक्स एक बहुत ही बेहतर गूगल द्वारा बनाया गया टूल है. जिससे आप अपने ट्रैफिक के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. कौन-कौन से कीवर्ड सर्च करके लोग आपके वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं. कहां से कौन से लोग आपके पेज को पढ़ रहे हैं. 

कितने लोग आपके साइट पर अभी आज पढ़ें हैं. इन सभी चीजों के बारे में कंपलीट इनफॉर्मेशन आप गूगल एनालिटिक्स बना करके अपने साइट के बारे में प्राप्त करते हैं. इसको भी आपको कनेक्ट करना होगा. जिसके लिए आपको गूगल एनालिटिक साइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है.

13. गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले

अब जब आपके ब्‍लॉग पर 30 से 40 यूनिक हाई क्वालिटी के ब्‍लॉग पोस्ट पब्लिश हो जाते हैं. उसके बाद गूगल ऐडसेंस के वेबसाइट पर जाकर अपने साइट को मोनेटाइज करने के लिए रिक्वेस्ट करना है. वहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा. जिसके बाद आप वहां वेबसाइट डाल करके सबमिट कर देते हैं. सही तरीके से आप सब कुछ यदि काम किए रहते हैं. तब आपको 24 से 48 घंटे के अंदर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा. जिसके बाद अपने साइट पर ऐड लगा करके इनकम शुरू करते हैं.

सारांश

ब्लॉगिंग कैसे करें की जानकारी प्राप्त करके आप जरूर बेहतर महसूस कर रहे होंगे. क्योंकि हमने अपने अनुभव के आधार पर जो भी जानकारी है. उसको स्टेप बाय स्टेप आपको बताया है. जिससे ब्लॉगिंग के बारे में जानने में जरुर मदद मिला होगा.

आशा करते हैं कि आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर शुरू करके जरूर बेहतर लोगों को सूचनाओं प्रदान करेंगे. हमारे ब्‍लॉग साइट पर भी आप निरंतर विजिट करके बेहतर इनफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं. जहां हमने डिटेल्स में कई बेहतरीन आर्टिकल्स लिख करके बताया है.

सवाल जवाब

Q1. ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करें?

Ans. ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए दो प्लेटफार्म आपको बताएंगे. पहला फ्री दूसरा पेड है. blogger.com एक फ्री प्लेटफार्म हैं. दूसरा वर्डप्रेस है. जिसके लिए आपको डोमिन और होस्टिंग खरीदना होगा. जिसके बाद आप ब्‍लॉग शुरू कर सकते हैं.

Q2. ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं?

Ans. चीट्ठा, लेख लिखने को ब्लॉगिंग कहते हैं. जिसमें निरंतर हर रोज एक नए टॉपिक पर 1000 से 2000 शब्दों में एक लेख लिखना होता है. जिसके लिए एक वेबसाइट बनाकर उसपर डालना होता है.

Q3. फ्री में ब्‍लॉग कैसे शुरू करें?

Ans. blogger.com वेबसाइट पर जाएं. वहां पर 2 मिनट में अपना फ्री में ब्‍लॉग क्रिएट करें. इसके बाद उसपर पोस्‍ट डालना शुरू करें.

Q4. मोबाइल से ब्लागिंग कैसे करें?

Ans. आपको अपने मोबाइल में blogger.com वेबसाइट को ओपन करना है. जहां पर आप अपनी ईमेल आईडी से एक ब्‍लॉग क्रिएट करेंगे. उसके बाद मोबाइल से ही बोल करके व्हाट्सएप के माध्यम से आप आर्टिकल से लिखे. उसको सही तरीके से जांच करें. उसके बाद मोबाइल से ही ब्‍लॉग को पब्लिश कर देंगे.

Q5. ब्लॉगिंग कैसे करें इन हिंदी?

Ans. बहुत ही आसान है. एक अच्छा ब्लॉग बनाएं और उसपर नियमित रूप से लेख डालें. इस तरह से ब्लागिंग कर पाएंगे.

Leave a Comment