कीवर्ड रिसर्च कैसे करें – Keyword Research Kaise Kare

Keyword Research Kaise Kare? यदि आप एक ब्लॉगर हैं या फिर ऑनलाइन किसी भी तरह का मार्केटिंग करते हैं तो कभी ना कभी कीवर्ड रिसर्च जरूर करना पड़ता होगा। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि कीवर्ड रिसर्च करने के लिए पांच सबसे बेहतर टूल कौन सा है, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। क्योंकि इसमें कीवर्ड रिसर्च करने के लिए पांच सबसे बेहतर टूल हैं जिससे कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं उसके बारे में बताया गया है।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Semrush सबसे बेहतर टूल है। उसके बाद दूसरा सबसे बेहतर टूल Ahref है। तीसरा सबसे बेहतर टूल कीवर्ड प्लानर टूल है जो कि गूगल के द्वारा बनाया गया है।

किसी भी भाषा में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Semrush सबसे नंबर वन है। क्योंकि Semrush में जो भी कीवर्ड हैं उसके बारे में बेहतर रिजल्ट दिया जाता है। 

जो कि किसी और कीवर्ड रिसर्च टूल पर नहीं मिलता है। इसलिए Semrush से किसी भी भाषा में यदि कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। वहां पर आपको बेहतर पूरी जानकारी मिल जाता है।

कीवर्ड रिसर्च कैसे करें

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए ऑनलाइन टूल का उपयोग करें। जिसके लिए गूगल कीवर्ड प्लानर टूल, Semrush, Ahref, Ubersuggest इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं। जिसके द्वारा किसी भी कीवर्ड के बारे में पता कर सकते हैं।

जैसे किसी कीवर्ड पर कितना डिफिकल्टी है, उस कीवर्ड पर कितना सीपीसी मिल रहा है, उस पर कितना सर्च वॉल्यूम है, उस पर रैक करने के लिए कितना बैकलिंक्स बनाना होगा, इन सभी चीजों के बारे में बेहतर कीवर्ड रिसर्च टूल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्‍लेगरिज्‍म क्‍या हैं

Keyword Research Kaise Kare

ऑनलाइन किसी भी प्रकार के बिजनेस में सफलता पाने के लिए कीवर्ड का भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि जब ऑनलाइन कुछ भी करते हैं तो वह सब कुछ किसी न किसी कीवर्ड से जुड़ा हुआ होता है। 

जब किसी कीवर्ड पर काम करते हैं तो उस कीवर्ड से ही पूरे व्यापार इत्यादि को प्रमोट करते हैं या आगे बढ़ाते हैं। इसीलिए उस कीवर्ड के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त करना जरूरी है।

जिसके लिए किसी न किसी ऑनलाइन टूल का उपयोग करना ही होगा। जिसमें सबसे बेहतर Semrush है। इस टूल की सहायता से हिंदी अंग्रेजी एवं अन्य भाषाओं में बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कुछ जरूरी बेहतर टूल

Semrush

सबसे बेहतर Semrush है। जिस पर अपने वेबसाइट का ऑडिट कर सकते हैं, कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं, कीवर्ड गैप, के बारे में पता कर सकते हैं बैकलिंक्स एनालिसिस कर सकते हैं। 

ट्रेफिक एनालिसिस कर सकते हैं। अपने कंपीटीटर का एनालिसिस कर सकते हैं। किसी भी पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई गैप है तो उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सेमरस एक कंप्लीट एसीओ टूल है। जिसमें हर प्रकार के एसीओ से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Semrush के द्वारा कीवर्ड रिसर्च भी कर सकते हैं। जिसके लिए कीवर्ड मैजिक टूल दिया हुआ है। इस टूल की सहायता से किसी भी एक कीवर्ड को सर्च करेंगे तो वहां पर उससे संबंधित जितने भी कीवर्ड होंगे उन सभी का डाटा मिल जाता है। जिनके बारे में डिफिकल्टी सीपीसी सर्च वैल्‍यूम इत्यादि भी दिखाई देता है।

Semrush का उपयोग दो तरह से कर सकते हैं। वैसे Semrush एक पैड टूल है। जिसका उपयोग करने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है। 

Semrush

लेकिन यदि Semrush को फ्री में उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए 1 दिन में 10 कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। या फिर 1 दिन में 10 अलग-अलग तरह के एससीओ से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि इससे ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो फिर आपको Semrush खरीदना पड़ेगा।

Semrush के बारे में उसका इमेज नीचे दिया गया है जिससे आपको पता चलेगा कि आप जो भी ऑप्शन का उपयोग करना चाहते हैं उसको कर सकते हैं।

Ahref Tool

Semrush की तरह Ahref एक बहुत ही बेहतर टूल है। इस टूल की सहायता से भी वेबसाइट का ऑडिट फ्री में कर सकते हैं। जिसके लिए एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। 

Ahref की सहायता से अपने वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे आपके वेबसाइट में किसी प्रकार का कोई Error है या किसी भी तरह का कोई इंप्रूवमेंट की जरूरत है उसके लिए वेबसाइट ऑडिट करके एचआरएफ बताता है कि आप उसमें किस तरह से सुधार कर सकते हैं। 

इसके साथ-साथ आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। लेकिन उसमें कुछ लिमिटेशंस है. यदि Ahref से किसी का जब कीवर्ड का सर्च करते हैं तो उसमें सीपीसी नहीं पता चलता है। क्योंकि फ्री में केवल उसका सर्च वॉल्यूम पता कर सकते हैं। 

Ahref

फ्री में एक ही बार में 100 कीवर्ड के बारे में रिसर्च कर सकते हैं जिसका आपको सर्च वॉल्यूम दिखाई देता है लेकिन यदि आप एक कीवर्ड के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आपको उनका पैड प्‍लान का उपयोग करना पड़ेगा।

लेकिन एचआरएफ के द्वारा कई फ्री सुविधा भी दिया जाता है। जिससे अपने वेबसाइट के बारे में अपने किसी कंपटीटर के वेबसाइट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे अभी किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक एनालिसिस करना चाहते हैं तो फ्री में कर सकते हैं। 

डोमिन रेटिंग पता करना चाहते हैं तो फ्री में पता कर सकते हैं। बैकलिंक्स एनालिसिस करना चाहते हैं तो फ्री में लिमिटेड नंबर आफ बैकलिंक्स के बारे में पता कर सकते हैं। फ्री में रैंक ट्रैकर का उपयोग कर सकते हैं। जिससे किसी भी कीवर्ड पर किसी वेबसाइट का रैंकिंग देख सकते हैं।

एचआरएफ एक बहुत ही बेहतर टूल है। जिससे एक वेबसाइट का पूरा एनालिसिस कर सकते हैं। लेकिन इसमें सारे टूल का उपयोग करने के लिए इसका प्रीमियम प्लान लेना पड़ेगा।

यदि एचआरएफ से कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं लेकिन यदि एचआरएफ से आप इंग्लिश के लिए कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो सबसे बेहतर है।

क्योंकि यह Ahref पर हिंदी कीवर्ड बहुत ज्यादा नहीं मिलते हैं। इसलिए अगर हिंदी में कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट Semrush है।

गूगल कीवर्ड प्लानर टूल

गूगल के द्वारा गूगल कीवर्ड प्लानर टूल बनाया गया है। जिसका उपयोग आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कर सकते हैं। गूगल कीवर्ड प्लानर टूल से किसी भी कीवर्ड का सर्च डिफिकल्टी और सर्च वॉल्यूम के बारे में पता कर सकते हैं। 

वैसे गूगल कीवर्ड प्लानर टूल से एग्जैक्ट सीपीसी पता कर सकते हैं। लेकिन यहां से किसी भी कीवर्ड का एग्जैक्ट डिफिकल्टी और सर्च बैल्यूम नहीं पता कर सकते हैं

Google Keyword Planner

वैसे यहां पर रफ आईडीया आपको मिल जाएगा लेकिन एग्जैक्ट सर्च वॉल्यूम और डिफिकल्टी के लिए सेमरस इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि ऊपर हमने बताया कि सेमरस से और Ahref एग्जैक्ट डिफिकल्टी पता कर सकते हैं।

लेकिन किसी भी कीवर्ड का एग्जैक्ट सीपीसी पता करना चाहते हैं तो फिर सबसे बेहतर कीवर्ड प्लानर टूल है इससे आप सीपीसी पता कर सकते हैं।

गूगल ट्रेंड

वर्तमान में जो भी ट्रेंडिंग टॉपिक होता है उसके बारे में गूगल ट्रेंड से पता कर सकते हैं। यदि वैसे किसी भी कीवर्ड पर काम करना चाहते हैं जो अभी वर्तमान में ट्रेंड में है, तो उसके लिए गूगल ट्रेंड का उपयोग कर सकते हैं। वहां पर उस कीवर्ड पर कितना सर्च हो रहा है उसके बारे में जानकारी मिल जाएगा। 

वैसे कीवर्ड जो अभी ट्रेंडिंग में चल रहा है उस पर डिफिकल्टी बहुत ही कम होता है। इसलिए यदि कम डिफिकल्टी वाले कीवर्ड पर काम करना चाहते हैं तो उसके लिए गूगल ट्रेंड का उपयोग कर सकते हैं। उससे बेहतर कीवर्ड का चुज करके काम कर सकते हैं।

Ubersuggest

Semrush एएचआरईएफ के बाद एक कीवर्ड टूल उबरसजेस्ट भी है। जहां पर अपने वेबसाइट का एनालिसिस कर सकते हैं। साथ ही साथ इस टूल की सहायता से कीवर्ड रिसर्च भी कर सकते हैं। 

ऊबरसजेस्ट कीवर्ड रिसर्च करने के लिए तीसरा सबसे बेहतर टूल है। इस टूल की सहायता से फ्री में 7 से 8 कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं लेकिन यदि इससे ज्यादा कीवर्ड रिसर्च करना है तो फिर उसके लिए इसका पेड टूल उपयोग करना होगा।

Moz

मोज भी एक एनालिसिस टूल है। जो कि अलग-अलग प्रकार के वेबसाइट एनालिसिस करने के लिए टूल प्रोवाइड करवाता है। मोज बार से किसी भी वेबसाइट का स्‍पैम स्‍कोर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट का रैंकिंग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एनालिसिस कर सकते हैं, ऑडिट कर सकते हैं। रैंकिंग ट्रैक कर सकते हैं। बैकलिंक्स एनालिसिस कर सकते हैं। ट्रैफिक चेक कर सकते हैं। मोज बार भी एक तरह से Semrush और एएचआरईएफ की तरह ही एससीओ टूल है। लेकिन मोज पर ज्यादातर स्‍पैम स्‍कोर कीवर्ड सिसर्च इत्यादि के लिए उपयोग किया जाता है। 

क्योंकि मोज पर सेमरस और Ahref की तरह उतना एग्जैक्ट डाटा उपलब्ध नहीं कराता है। फिर भी इससे कुछ कीवर्ड डिफिकल्टी, सर्च वॉल्यूम, सीपीसीटी पता कर सकते हैं। Moz बार भी एक कीवर्ड रिसर्च के लिए बेहतर टूल है।

Moz

Some best keyword research tools

  • Semrush
  • Ahref
  • Ubersuggest
  • Google keyword planner tool
  • Google Suggest
  • Moz
  • Keyword tool.io
  • Google Trends

कीवर्ड रिसर्च के फायदे

कीवर्ड रिसर्च करने से बहुत सारे फायदे हैं। कीवर्ड रिसर्च करके जब काम करते हैं, तो उस पर हंड्रेड परसेंट रिजल्ट मिलता है। लेकिन यदि बिना कीवर्ड रिसर्च कि काम करते हैं तो फिर ऑनलाइन उसका रिजल्ट हंड्रेड परसेंट नहीं प्राप्त कर सकते हैं। 

जब कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो उसकी कीवर्ड का डिफिकल्टी पता चल जाता है। उस पर कितने लोग सर्च कर रहे हैं उसके बारे में पता चल जाता है। उस पर कितना सीपीसी मिलेगा उसके बारे में जानकारी प्राप्त होता है। 

जिसके बाद उसके हिसाब से बेहतर कांटेक्ट तैयार करते हैं। उस पर काम करते हैं तो उसका बेहतर रिजल्ट भी मिलता है। लेकिन यदि बिना कीवर्ड रिसर्च किए काम करते हैं, तो किसी भी कीवर्ड पर काम करते हैं तो उसका डिफिकल्टी हाई हो सकता है या सर्च वॉल्यूम जीरो हो सकता है।

सीसीपीसी जीरो हो सकता है तो फिर मेहनत सफल नहीं हो पाता है और उसका रिजल्ट जीरो होता है। इसीलिए ऑनलाइन काम करने के लिए सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च करें और उसके बाद ही उस कीवर्ड पर काम करना शुरू करें। तब उससे ज्यादा से ज्यादा बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे।

सारांश

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए वैसे तो बहुत सारे टूल उपलब्ध है। लेकिन उन सारे टूल से एग्जैक्ट कीवर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसीलिए इस लेख में जो विश्वसनीय एवं बेहतर टूल है उसके बारे में बताया गया है। 

जिससे किसी भी कीवर्ड का एग्जैक्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में जो भी जानकारी दिया गया है व रिसर्च के आधार पर बताया गया है जो रिजल्ट ओरिएंटेड है। 

यदि आप ऊपर बताए गए जानकारी के आधार पर कीवर्ड रिसर्च करके काम करते हैं तो उसका रिजल्ट हंड्रेड परसेंट निश्चित मिलेगा। फिर भी यदि इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में टाइप करके जरूर पूछें।

Leave a Comment