ब्लॉगिंग मिस्टेक की पूरी जानकारी

ब्लॉगिंग मिस्टेक इन हिंदी हम अपने ब्लॉगिंग करियर में क्या क्या मिस्टेक करते हैं, यह भी जानना चाहिए। ताकि हम इस पर काम करके इसको बेहतर कर सकें।

जाने अनजाने में कई प्रकार के हम लोग गलतियां कर बैठते हैं. जिसके कारण हमें ब्लॉगिंग कैरियर में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए आप यदि एक नए ब्लॉगर हैं, तो आप इस लेख को पढ़कर यह जान पाएंगे, कि किन-किन मिस्टेक्स को हमें नहीं करना है. 

एक नए ब्लॉगर को अनुभव कम होने के कारण यह पता नहीं होगा कि हमें किन चीजों को कैसे क्या करना चाहिए, कब करना चाहिए। जिसके कारण वे तरह-तरह की गलतियां करते हैं. जिससे उनके ब्लॉगिंग जर्नी में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Table of Contents

ब्लॉगिंग मिस्टेक्स इन हिंदी

यहां पर हम ब्लॉगिंग के कुछ मिस्टेक्स के बारे में जानकारी देंगे। जिसको सीखकर आप अपने ब्लॉगिंग कैरियर को बेहतर बनाकर फ्री में पैसे कमा पाएंगे। तथा अपने ब्लॉगिंग जर्नी को बहुत ही जल्द आगे भी बढ़ा सकते हैं. इसीलिए इन ब्लॉगिंग मिस्टेक्स के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.

ब्लॉगिंग सेटअप मिस्टेक

जब ब्लॉगिंग शुरू करते हैं, तो आपको यह पता नहीं होगा कि हम ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें और कहां से शुरू करें। यहां पर आप गलतियां करते हैं इसलिए जब भी ब्लॉगिंग शुरू करें तो उसके लिए वर्डप्रेस का चयन करें। एक अच्छा डोमिन नाम चुज करें और एक बेहतर होस्टिंग का चयन करें।

Blogging Mistakes In Hindi - ब्लॉगिंग मिस्टेक

बेहतर थीम का चयन करने में गलती

जब वर्डप्रेस पर आप साइट बनाएंगे उस समय आपको यह पता नहीं होगा कि हम कौन सा थीम का उपयोग करें। लेकिन जब ब्लॉगिंग शुरू कियें उसी समय आपको एक बेहतर थीम का चयन करना होगा। ध्यान रखना होगी कि जो भी थीम हम उपयोग कर रहे हैं उसको बार-बार बदलना नहीं है. क्योंकि जब थीम बदलेंगेगे तो आपके वेबसाइट का रैंकिंग डाउन होता है. एक बेहतर थीम वही होता है जो बहुत जल्द लोड हो जाता है और मोबाइल फ्रेंडली भी होता है.

एक बेहतर नीच का चयन नहीं करना

ब्‍लॉग बना लेंगे उसके बाद यह पता ही नहीं होगा कि हमें किन चीजों के बारे में लिखना है. धीरे-धीरे कई तरह के अलग-अलग टॉपिक पर ब्‍लॉग पोस्ट लिख लेंंंगे। जो कि ब्लॉगिंग कैरियर के लिए बहुत ही ज्यादा गलत होगा। इसीलिए एक बेहतर निस का चयन करें और उसी पर काम करना शुरू करें। अलग-अलग टॉपिक पर काम नहीं करें। एक नीच बना करके और उस पर ही नियमित रूप से काम करें।

ब्‍लॉग कैटेगरी को बार-बार बदलना ब्लॉगिंग मिस्टेक

एक नए ब्लॉगर अक्‍सर ब्लॉगिंग मिस्टेक करते हैं कि बार-बार अपने कैटेगरी को बदलते हैं। नया कैटेगरी जोड़ते हैं या पुराने कैटेगरी को बदल देते हैं। यह भी एक गलत तरीका है. जिस कैटेगरी में आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं उसी कैटेगरी में पोस्ट लिख करके डालते रहें। 

जो भी कैटेगरी बना ले उसको डिलीट नहीं करें और उसी कैटेगरी में नियमित रूप से पोस्ट लिखते रहें। एक साइट पर 5 केटेगरी से ज्यादा कैटेगरी नहीं बनाएं।

कैचे प्‍लॉगिंस को बार-बार बदलना ब्लॉगिंग मिस्टेक

वर्डप्रेस वेबपेज को फास्ट बनाने के लिए कैचे प्लॉगिंस का उपयोग करते हैं। लेकिन आपको यह पता नहीं होता है कि कौन सा कैचे प्लॉगिंस का उपयोग करें। जिसके कारण बार-बार आप अलग-अलग कैचे प्लॉगिंस को इंस्टॉल करते हैं। फिर उसको हटाते हैं फिर नया लगाते हैं। 

यह भी एक बहुत ही गलत तरीका है. एक Unoptimize कैचे प्लॉगिंस आपके वेबसाइट को डाउन कर सकता है. गूगल ऐडसेंस से कमाई और रैंकिेग कम कर सकेगा.

इसीलिए बेहतर कैचे प्लॉगिंस का उपयोग करें और उसको सही से सेट करें। डब्ल्यूपी रॉकेटप्‍लॉगिंस सेटिंग करें लाइटस्पीड सुपर कैच Plugins अच्छे प्लगिंस हैं लेकिन लाइट स्पीड कैचे प्लॉगिंस का जब उपयोग करते हैं तो आपके वेबपेज पर स्पीड तो इनक्रीस हो जाता है. लेकिन कुछ ऐसे सेटिंग्स होते हैं जिसको आप सही से ठीक नहीं करते हैं, तो आपका गूगल से पैसे कमाई कम हो सकता है. तथा साइट का बनावट भी कुछ इधर-उधर हो सकता है. इसीलिए इसको सही से उपयोग करना सीखें।

वेबसाइट में कई प्रकार के सेटिंग्स को बार-बार बदलना

वेबसाइट के अंदर कई प्रकार के सेटिंग होते हैं. जिसको बार-बार आप इधर-उधर करते हैं बदलते हैं. यह भी आपके साइट के लिए अच्छा नहीं है. क्योंकि आपको पता नहीं है कि कौन सा सेटिंग्स करने से उसका प्रभाव अच्छा होगा या गलत होगा। 

इसीलिए ज्यादा बदलाव करने से बचना चाहिए। जब आप पूरी तरह से कन्फर्म हो जाएगें कि हमें किसी भी प्रकार के सेटिंग्स करने से वेबपेज पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। तभी उस सेटिंग को करें। बिना जानकारी के किसी भी प्रकार का सेटिंग्स दूसरे को देख कर नहीं करना चाहिए। ये ब्लॉगिंग मिस्टेक बहुत खतरनाक साबित होगा।

यूनिक कंटेंट नही लिखना ब्लॉगिंग मिस्टेक

एक ब्‍लॉग के लिए सबसे जरूरी है यूनीक एसईओ फ्रेंडली कंटेंट लिखना। जिसके लिए आप अपने स्वयं के अनुभव के आधार पर नियमित रूप से बेहतर कंटेंट लेकर पब्लिश करें। कहीं से कुछ भी कॉपी करने का प्रयास न करें। जो भी आप जानते हैं उसको अपनी जानकारी के आधार पर लिखने का प्रयास करें।

थीम बदलने से बचना चाहिए

भी-कभी आपके मन में आता है कि हम जो थीम का उपयोग कर रहे हैं उसको बदल दें और दूसरा थीम का उपयोग करें। लेकिन जब ऐसा करते हैं तो आपके वेबपोर्टल में ट्रैफिक कम होने का संभावना होता है. जिससे कई प्रकार के सेटिंग्स इधर-उधर हो जाता है. इसीलिए जब आपके साइट पर ट्रैफिक आने लगता है तब थीम को बदलने से बचें।

अपने बारे में पूरी जानकारी नहीं देना

नए ब्लॉगर जो होते हैं वह अक्सर ब्लॉगिंग मिस्टेक करते हैं कि अपने बारे में जानकारी छुपाने का प्रयास करते हैं. जिसके कारण उनका वेबसाइट का ग्रोथ नहीं होता है. गूगल आपके बारे में पूरी जानकारी प्राप्‍त करना चाहता है. इसीलिए आप किसी भी प्रकार की जानकारी छुपाने से बचें।

कॉपीराइट इमेज और कंटेंट का उपयोग करना

ब्लॉगिंग में अक्सर यह मिस्टेक करते हैं कि आप कॉपीराइट इमेज अपने वेबपोर्टल में उपयोग कर बैठते हैं. आपको जानकारी नहीं होता है कि कहीं से किसी का इमेज उपयोग नहीं कर सकते हैं. इसलिए आप स्वयं इमेज बनाएं और उसी का उपयोग करें या फिर गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करके उपयोग करें।

नियमित कंटेंट पब्लिश नहीं करना ब्लॉगिंग मिस्टेक

नए ब्लॉगर यह भी गलती करते हैं कि नियमित रूप से ब्‍लॉग कंटेंट पब्लिश नहीं करते हैं। इसीलिए नियमित रूप से एक निश्चित समय बना करके ही ब्‍लॉग पोस्ट को पब्लिश करना चाहिए। जिससे आपका वेबपोर्टल बहुत ही जल्‍द आगे बढ़ेगा।

पुराने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट नहीं करना

केवल नया ब्लॉग पोस्ट लिखना ही आपका काम नहीं है. बल्कि जो पुराने ब्‍लॉग पोस्ट है उसको समय-समय से अपडेट भी करना है और जो भी नई जानकारी है उसको अपने पुराने ब्‍लॉग पोस्ट में भी डालते रहना है.

वेबसाइट का स्पीड ऑप्टिमाइज नहीं करना

नए ब्लॉगर यह ब्लॉगिंग मिस्टेक करते हैं कि अपने वेबसाइट का ऑप्टिमाइज नहीं करते हैं. जिसके कारण उनका ब्‍लॉग ओपन होने में बहुत ही ज्यादा समय लेता है. इसीलिए आप अपने साइट को ऑप्टिमाइज करें।

एक बेहतर कैचे प्लॉगिंस का उपयोग करना भी जरूरी है. जैसा कि ऊपर हमने बताया है कि आप डब्ल्यूपी रॉकेट या लाइट स्पीड कैचे का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई कैचे प्लॉगिंस हैं उसका भी उपयोग कर सकते हैं। 

लेकिन जो भी कैचे प्लॉगिंस का उपयोग करेंगे उसको सही से सेट करेंगे। नहीं तो यह हो सकता है कि आपके वेबसाइट का स्पीड बढ़ जाएगा। लेकिन उसके बाद आपके ब्‍लॉग में कई प्रकार की समस्या भी हो सकती है. जैसे इमेज सही से दिखाई नहीं देगा। गूगल ऐडसेंस का सीपीसी अच्छा नहीं मिलेगा इत्यादि।

कहने का मतलब है कि वेबपोर्टल ऑप्टिमाइज़ होना चाहिए। लेकिन ओवर ऑप्टिमाइज नहीं होना चाहिए। नहीं तो कई प्रकार की समस्या हो सकती है.

जब ब्‍लॉग पूरी तरह से स्पीड के लिए ऑप्टिमाइज नहीं होती है, तो भी आपके समस्या होता है. गूगल ऐडसेंस का उपयोग करते हैं तो हो सकता है कि उस पर आपको लो सीपीसी का सामना करना पड़ सकता है तथा आपका रैंकिंग भी Low हो सकता है. जिसके कारण आपके वेबपोर्टल पर ट्रैफिक भी कम होगा।

ब्‍लॉग पोस्ट का स्ट्रक्चर सही नहीं रखना

केवल बेहतर कंटेंट लिखना और पब्लिश करना ही काम नहीं है. बल्कि अपने ब्लॉग पोस्ट का स्ट्रक्चर सही बनाना भी जरूरी है. क्योंकि जब कोई भी Visitor आपके ब्‍लॉग पोस्ट पर आता है तो उसको अच्छे से आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट समझ में आना चाहिए। 

जिसके लिए आप बेहतर साफ सुथरा कंटेंट लिखने का प्रयास करें। कंटेंट में सही जगह पर सही हेडिंग का उपयोग करें। कंटेंट एक ही भाषा में लिखने का प्रयास करें। कंटेंट में कहीं भी इधर-उधर इंटरनल लिंकिंग अनावश्यक रूप से डालने से बचें। वैसे जगह पर इंटरनल लिंकिंग लगाएं जहां पर विजिटर को पढ़ने में आसान एवं उपयोगी हो।

एक्सटर्नल लिंक ब्लॉगिंग मिस्टेक

एक्सटर्नल लिंक भी एक वेबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी है. क्योंकि इससे आपके साइट का ट्रस्ट बिल्डअप होता है. इसीलिए एक ब्‍लॉग पोस्ट के अंदर सिमिलर दूसरे ब्‍लॉग पोस्ट का एक्सटर्नल लिंकिंग सिमिलर कीवर्ड पर करना चाहिए।

About Us Page ब्लॉगिंग मिस्टेक

एक ब्लॉग के बारे में जानकारी About Us पेज से मिलता है. About Us एक ब्लॉग का सबसे मुख्य पेज होता है। क्योंकि इसी से गूगल को भी इंफॉर्मेशन आपके बारे में मिलता है तथा आने वाले भी Visitor को आपके बारे में जानकारी मिलता हैं।

इसीलिए अपने About Us Page में अपने बारे में और अपने ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी साफ साफ शब्दों में लिखने का प्रयास करें। आपके ब्लॉग पर लेखक कौन है उनके बारे में भी पूरी जानकारी दें। 

अपने ब्लॉग से किस माध्यम से कमाई करते हैं उन चीजों के बारे में भी बताएं। आपके ब्लॉग का पूरा पता भी मेंशन करें। ब्‍लॉग के जो भी लेखक हैं या ब्लॉग के जो फाउंडर हैं उनका सोशल प्रोफाइल About Us page में मेंशन करें। अपने साइट पर किस चीज के बारे में जानकारी शेयर करते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी दें।

About Us में जितना अच्छे से जानकारी देंगे उतना ही आपके ब्लॉगिंग के लिए अच्छा है। इसमें आप लेखक के फोटो भी लगा सकते हैं फाउंडर के फोटो लगा सकते हैं जितना बेहतर अबाउट्स पेज बनाएंगे उतना ही आपका गूगल में स्ट्रांग Trust Signal पास होगा।

एक बार जब आप अपना About Us Page बना लेते हैं। उसके बाद अगर उसमें से किसी भी प्रकार की जनकारी को हटाते हैं या उसमें छेड़छाड़ करते हैं या कुछ छुपाते हैं, तो यह अच्छा नहीं है। इसीलिए अपने वेबसाइट का ट्रस्ट बनाए रखने के लिए about us page को हर समय बेहतर करने का प्रयास करें। इसमें ज्यादा बदलाव करने से बचें।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ब्लॉगिंग मिस्टेक

एक ब्लॉग पोस्ट लिख करके डालना ही काम नहीं होता है। बल्कि उसका सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सही से करना भी जरूरी है। इसके लिए आप ब्‍लॉग पोस्ट में कीवर्ड का सही से इस्तेमाल करेंगे। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए जो भी जरूरी है उन चीजों को सीख करके सही से इंप्लीमेंट करेंगे।

ब्‍लॉग पोस्ट में Updated Date Show नहीं कराना

एक ब्लॉग का बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि ब्‍लॉग पोस्ट में ब्‍लॉग पोस्ट अपडेटेड डेट को Show करें। जब आप ब्‍लॉग पोस्ट में अपडेटेड डेट शो कराते हैं तो इससे गूगल को भी पता चलता है कि आप किस डेट को अपना ब्लॉग पोस्ट अपडेट किए हैं। तथा इससे आने वाले विजिटर को भी पता चलता है कि आपका ब्लॉग पोस्ट अपडेटेड है और इस तारीख को अपडेट किया गया है।

ब्लॉग पोस्ट में लेखक के बारे में जानकारी नहीं देना

एक ब्लॉग पोस्ट का लेखक कौन है इसके बारे में जरूर बताना चाहिए। यह बड़ा ब्लॉगिंग मिस्टेक हैं। ब्‍लॉग पोस्ट के ऊपर में भी लेखक का नाम दिखाना चाहिए तथा नीचे ऑथर बॉक्स प्रोफाइल बनाना चाहिए। जिसमें लेखक का नाम लेखक के बारे में जानकारी तथा लेखक का फोटो भी लगाना चाहिए। जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट पर भी विजिटर एवं गूगल दोनों का ट्रस्ट बढ़ता है। ब्‍लॉग में ऑथर बॉक्‍स कैसे लगाए

वेबसाइट को विजिवल नहीं बनाना

वेबसाइट का विजिवल नहीं बनाने का मतलब है कि अपने ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी गूगल को और लोगों को बताना नही चाहते हैं, यह अच्छा नहीं है। इसीलिए आप ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी शेयर करें। सोशल मीडिया पर अपने साइट के नाम से पेज क्रिएट करें तथा उस पेज को अपने ब्लॉग से लिंक करें। जितना हो सके उतना वेबपोर्टल को ट्रस्टी एवं विजिवल बनाने का प्रयास करें

अनावश्यक प्‍लॉगिंस को ऐड करना

आप अपने ब्लॉग में कई प्रकार के अनावश्यक प्लॉगिंस का उपयोग करते हैं। जिसके कारण आपके वेबसाइट के सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसीलिए अनावश्यक प्लॉगिंस को अपने इंस्टॉल करने से बचना चाहिए। 

जो भी जरूरी प्‍लॉगिंस हैं उसी को रखना चाहिए। बाकी प्लॉगिंस को हटा देना चाहिए। कभी भी डिजाइन को बेहतर करने के चक्कर में और दूसरे को देखकर के अनावश्यक प्लॉगिंस का उपयोग नहीं करना चाहिए।

वेबसाइट में बदलाव करने के बाद जांच नहीं करना

वेबसाइट में किसी भी प्रकार का जब बदलाव करते हैं। चाहे किसी प्लगिंस में कुछ सेटिंग्स में बदलाव करें, नया प्लॉगिंस सेट करें। लॉगिंस को हटा दें। किसी फाइल में कुछ भी प्रकार के एडिट करें या फाइल डिलीट कर देना। किसी तरह का कोई भी अनावश्यक सेटिंग्स या जरूरी सेटिंग्स में कुछ भी बदलाव करते हैं। उसके बाद साइट का पूरी तरह से निगरानी करें. जांच करें. यह सामान्‍य ब्लॉगिंग मिस्टेक अक्‍सर होता हैं।

दूसरों का नकल करना

किसी भी दूसरे वेबसाइट का कुछ भी नकल करने से बचना चाहिए। क्योंकि आपके वेबपेज पर किस तरह का सेटिंग्स काम करेंगा। यह जरूरी नहीं है कि दूसरे पर जो चीजें काम कर रहा हो वह आपके ब्‍लॉग पर भी काम करेगा। इसलिए जब तक आप उस चीज के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त न कर लें। तब तक किसी भी दूसरे कुछ भी नकल करने से बचें। वैसे किसी भी दूसरे जगह से किसी भी प्रकार के नकल करने से बचना चाहिए।

एआई जेनरेटेड कंटेंट ब्लॉगिंग मिस्टेक

जाने अनजाने में एआई जेनरेटेड कंटेंट भी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हैं। हो सकता है कि जब स्वयं कंटेंट लिखते हैं तो आप जानते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी दूसरे का लिखा हुआ आर्टिकल बिना जांच किए ही पब्लिश कर देते हैं। ऐसा हो सकता है कि वह पोस्ट एआई टूल के द्वारा लिखा गया है। इसीलिए इसका जांच करें।

कॉपी कंटेंट ब्लॉगिंग मिस्टेक

जो भी आप कंटेंट पब्लिश करते हैं उसके पहले पूरी तरह से यह कंफर्म कर लें कि हम जो पोस्ट पब्लिश कर रहे हैं इसमें किसी प्रकार का कोई कॉपी पेस्ट कंटेंट नहीं है। जब आप स्वयं लिखते हैं तो आप कंफर्म होते हैं। लेकिन ऐसा होता है जब आप किसी का Guest Post स्वीकार करते हैं और उसका बिना जांच किए अपने ब्लॉग पोस्ट पर पब्लिश कर देते हैं। इसीलिए आर्टिकल का पहले प्‍लेगिरिजम चेक करें और उसके बाद पब्लिश करें।

अनावश्यक Post, Page & Web Story को डिलीट करना

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप पब्लिश किए हुए किसी भी पोस्ट को डिलीट कर देते हैं या फिर उसका यूआरएल चेंज कर देते हैं। उस समय आपको ध्यान रखना है कि जो भी वेबसाइट का पोस्ट हम डिलीट कर रहे हैं, उसको डिलीट करने के बाद गूगल को आपको बताना होगा कि इस केटेंट को क्यों डिलीट कर रहे हैं। 

उसके लिए आपको जरूरी सेटिंग अपने वेबसाइट के अंदर में भी करना होता है तथा जब आप किसी भी ब्लॉग आर्टिकल का यूआरएल बदल देते हैं तब भी उसको पुराने जो यूआरएल होता है उसको दूसरे नए यूआरएल पर रीडायरेक्ट करतें है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका वेबसाइट का एसीओ इंपैक्ट होता है। ये भी ब्लॉगिंग मिस्टेक करने से बचना चाहिए।

Toxics बैकलिंक्स रिमूव नहीं करना

समय समय से आपको यह चेक करना चाहिए कि आपके ब्‍लॉग पर कोई ऐसा बैकलिंक्स तो नहीं बन गया है, जो आपके साइट के सेहत के लिए हानिकारक है। क्योंकि ऐसा होता है कि आपके वेबपेज का Spam score/ Toxic Score High हो जाता है। जिसके कारण आपके वेबसाइट का रैंकिंग प्रभावित होता है।

इसीलिए अपने ब्‍लॉग का Spam score/ Toxic Score को चेक करते रहें. और वैसे जो भी लिंक या साइट है जिससे आपका वेबसाइट का Spam score/ Toxic Score बढ़ गया है। उसको गूगल Disavow Tool से रिमूव करें। टॉक्सिक स्कोर चेक करने के लिए आप Semrush में बैकलिंक्स का ऑडिट कर सकते हैं।

SEO Title भ्रामक लिखना

जो भी नए ब्लॉगर होते हैं वह गलती करते हैं कि एसईओ टाइटल में कुछ ऐसा चीज लिख देते हैं जो उनके लिखे गए ब्‍लॉग कंटेंट से मैच नहीं करता है। इसीलिए एसईओ टाइटल को बहुत ही अच्छे एवं सावधानी से लिखना चाहिए। जो आपके ब्लॉग वेबसाइट से बिल्कुल सटीक एवं मिलता-जुलता होना चाहिए।

Spammy वेबसाइट का लिंक ऐड करना

किसी भी वैसे वेबसाइट का लिंक आपको अपने ब्लॉग में नहीं ऐड करना चाहिए, जिसका स्पेम स्‍कोर बहुत ही ज्यादा है या गैंबलिंग है या फिर आपके ब्‍लॉग के कैटेगरी से मैचेबल नहीं है। वैसे किसी भी दूसरे साइट का लिंक आपको अपने ब्‍लॉग आर्टिकल में नहीं ऐड करना चाहिए। यह बड़ा ब्लॉगिंग मिस्टेक है।

Link खरीदना या लिंक Sale करना से बचना है इसीलिए इस तरह के गलती करने से बचना चाहिए।

गूगल पॉलिसी का सही से पालन नहीं करना

एक ब्लॉग वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी है कि गूगल का जो पॉलिसी है उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना तथा उसको सही से पालन करना। तभी आप अपने ब्लॉग का बेहतर रैंकिंग प्राप्त कर सकते हैं। इसीलिए गूगल के द्वारा जो भी गाइडलाइन है उसको पढ़े और उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और उसके अनुसार अपने ब्लॉग पर काम करें।

अनावश्यक जानकारी शेयर करना

गूगल के बनाए गए कंटेंट नीति के हिसाब से बेहतर जानकारी देने का प्रयास करें। बिना प्रमाणिकता के कोई जानकारी शेयर नही करना चाहिए। जिससे किसी कुछ नुकसान हो सकता हैं.

वेबसाइट का सिक्योरिटी सही नहीं करना

एक सुरक्षित वेबसाइट सबसे जरूरी है. इसीलिए अपने वेबसाइट पर एसएसएल सर्टिफिकेट को ऐड करें। तथा अपने वेबसाइट का सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए बेहतर Security प्लॉगिंस का उपयोग करें। अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं तथा Two Step वेरिफिकेशन को भी ऑन करें। यह ब्लॉगिंग मिस्टेक को ध्‍यान देना चाहिए।

ऐडसेंस के साथ छेड़छाड़ करने से बचें

नए ब्लॉगर एडसेंस से ज्यादा ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कई प्रकार के गलत एक्टिविटी करते हैं। जैसे आपने ऐड पर अपने जानकार लोगों से बोल कर क्लिक करवाना या पैसे कमाने के लिए और भी कई प्रकार के भ्रामक गतिविधि करते हैं। यह सब एक ब्‍लॉग के लिए बहुत ही गलत है. इसीलिए ऐसे किसी भी तरह का काम करने से बचें।

इंपॉर्टेंट प्‍लॉगिंस का उपयोग नहीं करना

एक ब्लॉग में जानकारी नहीं होने के कारण आप जो जरूरी प्लॉगिंस है उसका उपयोग नहीं करते हैं और जो जरूरी नहीं है उसी का उपयोग करते हैं। इसीलिए सबसे पहले यह भी जानकारी प्राप्त कर लें कि हमारे ब्लॉग वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी प्‍लॉगिंस कौन-कौन से हैं उसी को आप इंस्टॉल करें और उसको सही से सेट करें।

वेबसाइट के लिए क्वालिटी बैकलिंक्स नहीं बनाना

एक ब्लॉग पर ट्रस्ट बढ़ाने के लिए क्वालिटी बैकलिंक्स बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसीलिए आपके ब्लॉग के कैटेगरी के जो भी सिमिलर अच्छे ब्लॉग है उससे बैकलिंक्‍स बनाना चाहिए। ये भी ब्लॉगिंग में गलतियां लोग करते हैं।

ज्यादा एफिलिएट लिंक ब्लॉगिंग मिस्टेक

किसी भी ब्‍लॉग पोस्ट में कम से कम एफिलिएट लिंग का प्रयोग करना चाहिए। यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में ज्यादा एफिलिएट लिंक लगाते हैं तो यह भी अच्छा नहीं है. एक ब्लॉग आर्टिकल में एक या दो ही एफिलिएट लिंक लगाना चाहिए।

सारांश

इस लेख में Blogging Mistakes In Hindi के बारे में जानकारी दिया गया है जो कि एक नए ब्लॉगर अक्सर करते हैं। इसीलिए इस सरकारी का आप सही तरीके से उपयोग करें और जो भी मिस्टेक्स है उसको करने से बचें।

Leave a Comment