Linkedin क्या हैं? लिंकडइन दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफेशनल लोगों के लिए बेहतर नेटवकिंग प्लेटफार्म है। लिंकडइन एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट भी है। यह एक ऐसा वेबसाइट है जिस पर दुनिया के जितने भी मशहूर प्रोफेशनल हैं चाहे कोई एक छोटा प्रोफेशनल हो या बड़े से बड़ा प्रोफेशनल हैं, वे सभी लोग इस प्रोफेशनल वेबसाइट से जुड़े हुए हैं।
साधारण शब्दों में लिंकडइन एक सामान्य वेबसाइट है। जिस पर दुनिया के जो पढ़े लिखे लोग हैं वह सभी एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। इस पर केवल दुनिया के पढ़े लिखे लोग ही नहीं हैं बल्कि दुनिया के जो भी छोटी या बड़ी कंपनियां हैं वह भी इस वेबसाइट पर जुड़ी हुई हैं। आज के समय में बेहतर नौकरी पाने के लिए Linkedin एक बहुत ही बेहतर प्लेटफार्म है।
क्योंकि इसके माध्यम से जो भी छोटी या बड़ी कंपनियां हैं वह बेहतर प्रोफेशनल लोगों को नौकरी के लिए भी कांटेक्ट करती हैं। तथा इस प्लेटफार्म पर जुड़े हुए जो प्रोफेशनल लोग हैं वह भी डायरेक्ट कंपनी से अपने प्रोफाइल के अनुसार जॉब पाने के लिए कांटेक्ट करते हैं। आज के समय में प्राइवेट सेक्टर में बेहतर नौकरी पाने के लिए लिंकडइन एक बहुत ही प्रसिद्ध प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है।
डायरेक्ट किसी भी ऑर्गनाइजेशन के साथ जुड़ने के लिए यह एक अच्छा वेबसाइट है। बड़े-बड़े कंपनियों के एचआर डिपार्टमेंट के एचआर के साथ आप अपने प्रोफाइल को भी कनेक्ट कर सकते हैं जिसके बाद यदि उस कंपनी में आप से संबंधित किसी भी प्रकार का जॉब ओपनिंग होता है तो आप डायरेक्ट उस कंपनी के टच में रहते हैं जिसके कारण आप आसानी से लिंकडइन के माध्यम से नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
Linkedin क्या है
यह एक प्रोफेशनल लोगों के लिए बनाया गया वेबसाइट है जिसका मुख्य उद्देश्य बिजनेस, व्यापार, शिक्षित लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना है। जिसके माध्यम से बेहतर कंपनी के साथ बेहतर प्रोफेशनल लोगों को जोड़ने का अवसर प्रदान करना भी है।
लिंकेडीन ही दुनिया में एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर दुनिया के जो भी प्रोफेशनल, बिजनेसमैन, पॉलीटिकल Expert के अलावा जो भी अपने अपने क्षेत्र के बेहतर प्रोफेशनल लोग हैं उन सभी के साथ एक मंच पर जोड़ने का एक बेहतर प्रोफेशनल प्लेटफार्म है।
यदि आप एक छात्र हैं या एक प्रोफेशनल हैं और अभी तक आपने अपना प्रोफाइल लिंकडइन पर नहीं बनाया है तो आप आज ही इस पर अपना अकाउंट क्रिएट करें। जिसके बाद यदि आप प्राइवेट सेक्टर में बेहतर नौकरी अपने लिए पाना चाहते हैं तो आप अपने लिंकडइन प्रोफाइल को पूरी तरह से एक प्रोफेशनल रूप दे सकते हैं। जिसके लिए उसमें आप अपने बारे में पूरी जानकारी सबमिट करेंगे। About Us
Linkedin Guide in Hindi
लिंकडइन पर आप अपने बारे में बता सकते हैं जिसमें शिक्षा कहां से प्राप्त किया है आप अपने शिक्षा के बारे में पूरी जानकारी दे सकते हैं आप अपने एक्सपीरियंस के बारे में बता सकते हैं। आपके पास किस तरह का गुण है उसके बारे में आप पूरी जानकारी दे सकते हैं।
यदि आपने कहीं किसी कंपनी में काम किया है वहां पर किसी लाइव प्रोजेक्ट पर भी आपने काम किया है तो उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। जब आप अपने प्रोफाइल को पूरी तरह से एक प्रोफेशनल तरीके से लिंकडइन पर बनाएंगे।
उसके बाद आपके साथ बड़े-बड़े कंपनियों के प्रोफेशनल भी जुड़ेंगे। जिसके बाद आपका कनेक्शन बेहतर से बेहतर लोगों के साथ जुड़ेगा। जिसमें कंपनियों के कई बेहतर प्रोफेशनल भी होंगे। जिसके माध्यम से आप अपने लिए एक बेहतर नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।
फेसबुक की तरह लिंकडइन पर भी आप इमेज वीडियो टेक्स्ट इत्यादि को शेयर कर सकते हैं। लेकिन फेसबुक और लिंकडइन में बहुत ही ज्यादा अंतर है। फेसबुक पर सामान्य रूप से एक सोशल साइट के रूप में उपयोग किया जाता है। जबकि लिंकडइन पूरी तरह से प्रोफेशनल प्लेटफार्म है जिस पर शिक्षा व्यापार से संबंधित जानकारियों को साझा किया जाता है।
इसलिए यदि आपके पास किसी भी प्रकार का वैसा कोई टैलेंट है जो आप लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो उसको भी आप पोस्ट, इमेज, टेक्स्ट, वीडियो के माध्यम से लिंकडइन पर शेयर कर सकते हैं। यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी लोगों को पसंद आता है तो उसको लोग Like, कमेंट, शेयर भी करते हैं। जिससे आपका लिंकडइन प्रोफाइल धीरे-धीरे लोगों के बीच पॉपुलर होने लगता है।
What is LinkedIn in hindi
लिंकडइन एक सामाजिक व्यवसायिक प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिस पर दुनिया के जितने भी प्रोफेशन लोग होते हैं जितने भी किसी भी कला के जानकार होते हैं वैसे लोग लिंकडइन पर अपना सामाजिक प्रोफेशनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग करते हैं।
वर्तमान समय में लिंकडइन पर सभी प्रोफेशनल लोग जुड़े हुए हैं क्योंकि Linkedin से यदि आप नौकरी सर्च, इंटर्नशिप करना चाहते हैं व्यापार से संबंधित कोई सहायता चाहते हैं, बड़े बड़े बिजनेसमैन के साथ जुड़ना चाहते हैं. तो जुड़ सकते हैं।
इस वेबसाइट पर माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के साथ-साथ दुनिया के हर छोटा से छोटा व्यापारी भी जुड़े हुए हैं. लिंकडइन एक सोशल प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म हैं.
जहां पर नौकरी व्यापार से जुड़े हुए लोग अपना अकाउंट बनाते हैं. सोशल प्रोफेशनल वेबसाइट पर एक छात्र भी अपना अकाउंट बना सकते हैं. यदि आप एक प्रोफेशनल हैं और आपको नौकरी की आवश्यकता हैं. तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प लिंकडइन हैं.
लिंकडइन डॉट कॉम पर आप फ्री में अकाउंट भी यूज कर सकते हैं.इस फ्री अकाउंट पर भी आपको नौकरी व्यापार के साथ-साथ ढेर सारा जानकारी मिल सकता हैं. साथ ही यदि आप लिंकडइन का प्रीमियम कस्टमर हैं. और आप जॉब पाना चाहते हैं. तो आपके प्रोफाइल को सबसे ज्यादा और जरूरतमंद कंपनी के पास भेजा जाता हैं.
Linkedin का इतिहास
28 दिसंबर 2002 में रेड हसन के द्वारा लिंकडइन को स्थापित किया गया था. जिसको 5 मई 2003 को लोगों के लिए लांच किया गया. इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू केलिफोर्निया यूएसए में मौजूद हैं. इस वेबसाइट को लॉन्च करने का उद्देश्य अधिक से अधिक प्रोफेशनल लोगों का एक ग्रुप तैयार करना था. हम लोग और भी सोशल नेटवर्किंग साइट को यूज करते हैं.
लेकिन वहां पर जॉब से जुड़े हुए लोग ज्यादातर नहीं मिलते हैं. Linkedin से हम लोग अपने व्यवसाय ब्लॉग को प्रमोट भी कर सकते हैं. यहां से आपके व्यापार के लिए ज्यादा ट्रैफिक मिलने की संभावना रहता हैं.क्योंकि यहां पर सारे प्रोफेशनल लोग होते हैं. जबकि फेसबुक क्या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर सभी प्रकार के लोग अपना अकाउंट बनाए रहते हैं.
Linkedin पर आईडी कैसे बनाते हैं
प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट को हम लोग अपने मोबाइल में भी चला सकते हैं. और लैपटॉप डेस्कटॉप पर भी वेबसाइट के माध्यम से चला सकते हैं. यदि हम लोग अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर Linkedin सर्च करके इंस्टॉल करेंगे.
इंस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे. ज्वाइन पर ऊपर क्लिक करेंगे. और ईमेल आईडी जो हम लोग प्रयोग करते हैं. उसको इंटर करेंगे . नेम और सारा डिटेल्स जो वहां पर दिया रहता हैं. उसको फील करेंगे. फील करने के बाद अपना एजुकेशनल क्वालीफिकेशन एक्सपीरिएंस फोटो स्किल अपने बारे में पूरी जानकारी हम भरेंगें. और सबमिट कर देंगें.
इसके बाद हम इस ऐप्प पर अपने जॉब के लिए पोस्ट लिख सकते हैं कि हम एक प्रोफेशनल हैं. हमें किस तरह की जॉब की आवश्यकता हैं. फोटो भी शेयर कर सकते हैं. लोगों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं . बड़े-बड़े कंपनी के एचआर के साथ आप अपने प्रोफाइल के माध्यम से जुड़ सकते हैं.
लिंकडइन के फायदें
- यह एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट्स हैं.
- जॉब पाने का एक बेहतरीन प्लेटफॅार्म हैं.
- डायरेक्ट कंपनी से जॉब ऑफर पा सकते हैं.
- दुनिया के बड़े-बड़े प्रोफेशनल के साथ जुड़ सकते हैं.
- अपने गुण नॉलेज को बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॅार्म हैं.
- आपने वेबसाइट ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं.
- अपने प्रोफेशनल स्किल्स को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
- नौकरी पाने के लिए यहां पर कंसलटेंसी या बीच के माध्यम वाले लोगों से बच सकते हैं
- आपको किस तरह की नौकरी की आवश्यकता हैं. उसी तरह के लोगों के साथ आप जुड़ सकते हैं.
- दुनिया के टॉप लेवल के प्रोफेशनल भी इस सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सक्रिय रहते हैं.
Linkedin कैसे काम करता है
इंटरनेट और स्मार्टफोन का उपयोग अब लगभग दुनिया के 90 परसेंट लोग कर रहे हैं और जिस तरह से फेसबुक इंस्टाग्राम या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करते हैं ठीक उसी प्रकार Linkedin का भी उपयोग कर सकते हैं.
लेकिन लिंकडइन में आपको किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने की जरूरत नहीं होता है लिंकडइन पर आप लोगों से कनेक्ट होते हैं जब आप अपना अकाउंट लिंकडइन पर बना लेते हैं पूरी तरह से प्रोफाइल को कंप्लीट कर लेते हैं.
तब आप एक दूसरे के साथ कनेक्ट होने के लिए मैसेज कर सकते हैं कनेक्ट पर क्लिक कर सकते हैं जिससे आपके कनेक्शन में लोग जुड़ जाते हैं लिंकडइन पर आप अपना अकाउंट बनाने के बाद आप किसी कंपनी को भी अपने प्रोफाइल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.
और लिंकडइन पर जितने भी प्रोफ़ेसनल लोग हैं उनसे आप अपना एक अच्छा रिलेशन बना सकते हैं जिससे आपको आसानी से जॉब यदि तलाश करें तो जॉब भी पा सकते हैं.
Linkedin का उपयोग कैसे करें
लिंकडइन का यदि आप सही तरीके से उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लिंकडइन पर अपना आईडी बनाना होगा उसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं आप अपने जीमेल आईडी या किसी अन्य मेल आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपना अकाउंट लिंकडइन पर बनाने के बाद आप अच्छे से पूरी प्रोफाइल को तैयार करेंगे जब कंपलीट प्रोफाइल आप Linkedin पर बना लेंगे उसके बाद आप जीमेल का उपयोग करना शुरू कर पाएंगे.
लिंकडइन पर जब आप अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं उस समय आप अपने बारे में आपने स्किल के बारे में अपने बैकग्राउंड के बारे में जिसमें शिक्षा आपका पढ़ाई कहां तक हुआ है आपको किस चीज में एक्सपीरियंस है आप किन-किन चीजों के बारे में जानते हैं.
आपके पास जानकारी किस तरह का है आप किस भाषा को समझते हैं आपको किस तरह का रूचि है किस तरह का आप काम करना पसंद करते हैं किस तरह का टैलेंट है इन सभी चीजों के बारे में आप बताएंगे.
How To Use Linkedin in Hindi
जब आप इन सभी जानकारियों को पूरा कर लेंगे उसके बाद जो Linkedin पर लोग हैं उससे आप अपने नेटवर्क को बढ़ाएंगे नेटवर्क में अच्छे अच्छे लोगों को जोड़ेंगे जिससे आपका प्रोफाइल दूसरे लोगों के पास पहुंचेगा. लिंकडइन पर आप किसी भी तरह का पोस्ट भी साझा कर सकते हैं.
जैसे फेसबुक या ट्विटर पर किसी भी तरह का पोस्ट या मैसेज को साझा किया जाता है ठीक वैसे ही लिंकडइन पर भी आप किसी तरह का कोई मैसेज फोटो वीडियो को साझा कर सकते हैं.
लिंकडइन पर नौकरी को सर्च कर सकते हैं उसके लिए आपको Linkedin पर जितने भी लोग आपसे जुड़े हुए हैं जो इंडस्ट्री के है उस इंडस्ट्री के साथ आप जुड़ेंगे और अपने प्रोफाइल को साझा करेंगे यदि किसी तरह का कोई भी वैकेंसी होगा तो आपको उस कंपनी के जो एम्पलाई है उसके द्वारा आपको मैसेज किया जाएगा इस तरह से आप लिंकडइन पर अपना नौकरी भी खोज सकते हैं.
लिंकडइन के फीचर्स
यदि आप पहली बार Linkedin का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं होगा जो कि जानना बहुत ही जरूरी है आइए नीचे लिंकडइन के फीचर्स के बारे में जानते हैं.
1. Home
लिंकडइन के जब आप होम में जाते हैं तो यहां पर आपको जितने भी पोस्ट लोगों के द्वारा पब्लिश किए जाते हैं उन सभी पोस्ट को आप देख सकते हैं लोगों को फॉलो कर सकते हैं यहां से फोटो वीडियो आदि को देख सकते हैं होम पेज में आपका प्रोफाइल के साथ-साथ जितने जो जानकारी होते हैं वह आपको यहां पर प्राप्त हो जाते हैं.
2. My Network
माय नेटवर्क में आपके साथ जो भी लोग जुड़े हुए हैं जिनके साथ आप अपने प्रोफाइल को साझा किए हैं और वह लोग भी आपके साथ आपके कनेक्शन में है उन लोगों का आपको यहां लिस्ट दिखाई देता है और नए लोगों के साथ यहां से आप कनेक्ट भी हो सकते हैं.
3. Post
पोस्ट के से आप किसी भी तरह का फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट को यदि आप साझा करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं जिस तरह से फेसबुक पर भी लोग पोस्ट करते हैं ठीक उसी प्रकार लिंकडइन पर भी पोस्ट में जा करके आप पोस्ट को साझा कर सकते हैं.
- Notification
- Jobs
- Discover
- Messaging
- LinkedIn QR code
- Search
- Stories
Linkedin VS all social networks
हम लोग और भी सोशल नेटवर्किंग साइट को यूज करते हैं. जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, Linkedin, पेन रेस्टश् इत्यादि. लेकिन लिंकडइन इन सारे सोशल नेटवर्किंग साइट से अलग हैं. क्योंकि फेसबुक डॉट कॉम पर आपको एक कोर प्रोफेशनल ग्रुप नहीं मिलेंगा.
क्योंकि फेसबुक एक ओपन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म हैं. फेसबुक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं हैं.
इंस्टाग्राम की बात की जाए इंस्टाग्राम पर भी आपको प्रोफेशनल लुक अकाउंट तो क्रिएट करते हैं. लेकिन वहां पर प्रोफेशनल माहौल और प्रोफेशनल जानकारी नौकरी के लिए यूज नहीं करते हैं. twitter.com/gyanitechraviji एक सोशल नेटवर्किंग साइट हैं.
लेकिन इस वेबसाइट पर आपको प्रोफेशनल जॉब बिजनेस संबंधित डायरेक्ट जानकारियां नहीं मिलता हैं.
FAQ
लिंकडइन का मालिक कौन है ?
Linkedin दुनिया का सबसे पसंदीदा प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट है जिसका मालिक कोई एक व्यक्ति नहीं है बल्कि लिंकडइन में जो शेयर होल्डर होते हैं वही मालिक होते हैं तो लिंकडइन में सबसे ज्यादा जिनका शेयर होता है वही लिंकडइन के मालिक होते हैं जिनका नाम इस प्रकार है Reid Hoffman, Konstantin Guericke, Allen Blue, Jean Luc Vaillant aur Eric Ly हैं.
लिंकडइन कब बना था?
Linkedin का दुनिया में आगमन 5 मई 2003 को हुआ था जिसके बाद से धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल बढ़ने लगा और यह दुनिया में सबसे ज्यादा प्रोफेशनल लोगों के लिए लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया.
लिंकडइन किस देश की कंपनी है?
Linkedin एक यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की कंपनी है जिसका अधिकतर उपयोग भी अमेरिका में ही किया जाता है दुनिया में सबसे ज्यादा यदि प्रोफेशनल लोग Linkedin का इस्तेमाल करते हैं तो वह है अमेरिका के नागरिक.
लिंकडइन कितनी भाषाओं में काम करता है?
लिंकडइन दुनिया में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं और Linkedin पर ज्यादातर लोग अंग्रेजी में ही अपना प्रोफाइल या काम करते हैं लेकिन लिंकडइन दुनिया के लोगों के लिए 24 भाषाओं में अपने सेवाओं को उपलब्ध कराता है.
- सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या हैं
- About Us
- गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ट्रिक 1 दिन में लें
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
सारांश
लिंकडइन के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।