कीबोर्ड के सभी सिंबल/ स्‍पेशल Key

Symbol name in hindi कंप्यूटर कीबोर्ड में दिए गए अल्फाबेट नंबर और कुछ स्पेशल key के बारे में तो जानकारी लगभग सभी लोगों को रहता हैं लेकिन कीबोर्ड में कुछ ऐसे सिंबल Symbol हैं.

जिनका नाम बहुत लोगों को नहीं पता हैं Symbol name in hindi कीबोर्ड में जितने भी सिंबल हैं.

उन सभी Symbol का उसके नाम से जानना और उसके उपयोग के बारे में जानना कंप्यूटर के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के लिए बहुत ही जरूरी हैं तो आइए इस लेख में कीबोर्ड के सारे Symbol के नाम के बारे में जानकारी नीचे प्राप्त करते हैं.

Symbol name in hindi

आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग हर घर और हर छोटे से बड़े कार्यालय में किया जा रहे हैं. कंप्यूटर का ही सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कीबोर्ड हैं जिसका उपयोग कंप्यूटर के अलावा टैब एवं मोबाइल में भी किया जाता हैं.

हम सभी लोग जब अपने मोबाइल में या लैपटॉप के कीबोर्ड में कुछ Symbol name को देखते हैं. तो उनके नाम के बारे में जानकारी नहीं होता हैं और Symbol name को हम लोग किसी अटपटे नाम से संबोधित करते हैं.

लेकिन कीबोर्ड के हर एक Symbol name को सही नाम से जानना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि एक कंप्यूटर चलाने वाले व्यक्ति के अलावा भी जितने लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं उनके लिए भी स्मार्ट फोन में जब टाइपिंग करते होंगे तो वहां पर कीपैड में तरह-तरह के Symbol name दिखाई पड़ते हैं इसलिए सभी लोगों को उसके बारे में जरूर जानना चाहिए.

symbol name in hindi

सिंबल को हिंदी में क्या कहते हैं 

Symbol name को हिंदी में चिन्ह कहते हैं इन सभी चिन्‍हों का ज्यादातर उपयोग गणितीय कैलकुलेशन में किया जाता हैं कंप्यूटर कीबोर्ड में इन सभी Symbol का उपयोग की बात की जाए तो जब कभी भी किसी भी प्रकार के डाटा से संबंधित कार्य करना होता हैं.

तो इन सभी Symbol name का उपयोग किया जाता हैं. आईए नीचे सिंबल का नाम पूरी विस्‍तार से जानते हैं र्कीबोड के सभी सिंबल का नाम दी गई हैं.

कीबोर्ड में दिए गए हैं सभी Symbol name इस प्रकार हैं.

  • ` Open Quote:- ओपेन कोट
  • ~ Tilde:- टिल्डे
  • ! Exclamation Mark:- एक्‍सक्‍लामेंशन मार्क
  • @ at (addtheread):- एडदीरेड
  • # Hash tag:- हैशटैग
  • $ Dollar:- डॉलर
  • % Percentage:- परसेंटेज.
  • ^ Caret:- कैरेट
  • & And:- एन्‍ड
  • ** Star (Astrick):- स्‍टार एस्‍ट्रीक
  • ( Open Round Brackets:- ओपन राउंड ब्रेकेट
  • ) Close Round Brackets:- क्‍लोज राउंड ब्रेकेट
  • Hyphen and dash:- हाईफॅान और डैस
  • _ Underscore:- अंडरस्‍कोर.
  • + Plus:- प्‍लस
  • = Equal:- इक्‍वल
  • { Open curly brackets:- ओपन करली ब्रेकेट
  • [ Open brackets:- ओपन ब्रेकेट
  • } Close curly brackets:- क्‍लोज करली ब्रेकेट
  • ] Close brackets:- क्‍लोज ब्रेकेट
  • \ Back slash:- बैक स्‍लैश
  • | Vertical bar:- वर्टीकल बार
  • ; Semicolon:- सेमीकोलोन.
  • : Colon:- कोलोन
  • ‘ Single quote:- सिंगल कोट
  • “ Double quote:- डबल कोट
  • , Comma:- कॉमा
  • < Less than:- लेस दैन
  • . Full stop:- फुल स्‍टॉप
  • > Greater than:- ग्रेटर दैन
  • / Forward slash: – फॉरवर्ड स्‍लैश
  • ? Question mark:- क्‍वेश्‍चन मार्क.

ऊपर दिए गए इन सभी सिंबल का चीन्‍ह के साथ अंग्रेजी और हिंदी में नाम चीन्‍ह के साथ दिया गया हैं.

ये भी पढ़े

सारांश 

Symbol name in hindi सिंबल यानी कि चीन्‍ह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जब कभी भी किसी प्रकार के डाटा या गणितीय कैलकुलेशन किया जाता हैं उस समय इन सभी चिन्हों का कहीं ना कहीं उपयोग करना पड़ता हैं.

ये सभी सिंबल बहुत ही महत्‍वपूर्ण हैंं. कीबोर्ड के सिंबल के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें

दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी करें. कंप्यूटर टेक्नोलॉजी ऑनलाइन अर्निंग डिजिटल मार्केटिंग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और कंप्यूटर से संबंधित इंटरनेट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप लोग इस वेबसाइट को विजिट करते रहें.

1 thought on “कीबोर्ड के सभी सिंबल/ स्‍पेशल Key”

Leave a Comment