कंप्यूटर में जब किसी प्रकार का डाटा को प्रोसेस किया जाता हैं। तक उसका परिणाम आउटपुट डिवाइस पर दिखाई पड़ेगा। वह किसी डेक्सटॉप के आउटपुट डिवाइस पर ही show करेगा. इस लेख में हम लोग आउटपुट डिवाइस की जानकारी प्राप्त करेंगे.
आउटपुट डिवाइस क्या हैं
यह एक कंप्यूटर का डिवाइस होता हैं जिसका यूज डेक्सटॉप में दिए गए इनपुट का प्रोसेस हो जाने के बाद आउटपुट यानी कि उसका रिजल्ट दिखाने के लिए जिस उपकरण का उपयोग हम लोग करते हैं उसको आउटपुट डिवाइस कहते हैं.
आउट का मतलब होता हैं बाहर पुट का मतलब रखना यानी कि कंप्यूटर द्वारा जो रिजल्ट डिस्प्ले किया जाता हैं उसको बाहर रखना की प्रक्रिया को आउटपुट डिवाइस कहते हैं.
- कंप्यूटर फंडामेंटल इन हिन्दी
- डिजिटल बोर्ड क्या होता है
आउटपुट डिवाइस के प्रकार
डेक्सटॉप में आउटपुट डिवाइस के साथ-साथ इनपुट डिवाइस साथ काम रहता हैं जिसमें कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर आदि का मुख्य रूप से साथ काम करता हैं. आउटपुट डिवाइस का काम किसी भी चीज को डिस्प्ले करना होता हैं. इसके लिए डेक्सटॉप का मुख्य भाग मॉनिटर होता हैं जिसका यूज आउटपुट उपकरण के रूप में किया जाता हैं.
1. मॉनिटर
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस होता हैं जिसका इस्तेमाल डेक्सटॉप द्वारा घोषित किए गए डाटा के रिजल्ट को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता हैं मॉनिटर को और भी नामों से जाना जाता है जैसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट डिस्प्ले यूनिट एलईडी मॉनिटर एलसीडी मॉनिटर इत्यादि.
कंप्यूटर में सीपीयू यानी कि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को ब्रेन कहा जाता हैं दूसरा सबसे महत्वपूर्ण भाग मॉनिटर होता हैं जिसको आउटपुट डिवाइस नाम से जानते हैं और इसका काम बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता हैं.
क्योंकि डेक्सटॉप के किसी भी डाटा का जो रिजल्ट डिस्प्ले करने के लिए मॉनिटर दूसरा सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं जिसको इनपुट डिवाइस के नाम से जानते हैं.
2. प्रिंटर
लैपटॉप में जब कभी भी हम कुछ शब्द को टाइप या लिखेंगे. उस शब्द या वाक्य को प्रिंट करना होगा तो उसके लिए हम लोगों को प्रिंटर की आवश्यकता होगी. किसी भी पेज को प्रिंट करने के लिए प्रिंटर की सहायता से हम लोग प्रिंट करेंगे. प्रिंटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं. जिसकी सहायता से पेज को प्रिंट किया जा सकेगा.
प्रिंटर एक प्रिंटिंग यंत्र हैं. प्रिंटर का जब अविष्कार नहीं हुआ था. तब उस समय किसी भी पेज को लिखने या टाइप करने के लिए टाइपराइटर का इस्तेमाल होता था. जबसे कंप्यूटर का अविष्कार हुआ और प्रिंटर का अविष्कार हुआ.तब से अब तक प्रिंटर को किसी भी पेज को आसानी से प्रिंट करने हेतु उपयोग किया जाता हैं.
Types of printer
Impact Printer | Non-Impact Printers |
Characters | Laser |
Line | Inkjet |
3. प्लॉटर
Plotter भी एक आउटपुट डिवाइस है जिसका इस्तेमाल डेक्सटॉप में तैयार किए गए बड़े-बड़े चित्र फोटोग्राफ्स बैनर पोस्टर आदि को प्रिंट करने हेतु होता है. जब कभी भी बड़े-बड़े पोस्टर बैनर को तैयार करना हो बनाना हो प्रिंट करना हो तो उसके लिए प्लॉटर का ही उपयोग किया जाता है.
प्लॉटर बड़े-बड़े पोस्टर बैनर को प्रिंट करने में बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण Output Device के रूप में काम करता है. प्लॉटर का यूज इंजीनियरिंग क्षेत्र में विज्ञान क्षेत्र में बड़े-बड़े चित्रकारी के कामों में किया जाता है.
प्लॉटर और प्रिंटर में बहुत ही ज्यादा अंतर है क्योंकि प्रिंटर पर A4 पेपर और कुछ लिमिटेड पेपर साइज को ही प्रिंट्स कर पाएंगे. जबकि प्लॉटर प्रिंटर कें तुलना में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर को प्रिंट करने के लिए Output Device के रूप में कार्य करता है.
4. Screen projector
जब कभी भी एक से अधिक या किसी ग्रुप में लोगों साथ किसी भी प्रकार का प्रेजेंटेशन साझा करना हो तो उसके लिए स्क्रीन प्रोजेक्टर का उपयोग किया जाता है स्क्रीन प्रोजेक्टर एक Output Device है और इसका आकार मॉनिटर की तुलना में बहुत बड़ा होता है.
इस उपकरण की सहायता से एक बड़े समूह को किसी भी टॉपिक के बारे में रिप्रेजेंट किया जा सकता है. स्क्रीन प्रोजेक्टर का उपयोग फिल्म या वीडियो प्लेयर के लिए भी किया जाता है जिससे एक साथ ढेर सारे लोग फिल्म या वीडियो को देख सकते हैं.
स्क्रीन प्रोजेक्टर का स्कूल में उपयोग
आजकल तो स्क्रीन प्रोजेक्टर का इस्तेमाल बड़े-बड़े स्कूल कॉलेज में भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से एक क्लास मे ढेर सारे छात्रों को स्क्रीन प्रोजेक्टर की सहायता से पढ़ाया जा रहा है स्क्रीन प्रोजेक्टर लैपटॉप के साथ बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो करके आउटपुट डिवाइस रूप में काम करता है.
1. Computer speaker
डेक्सटॉप के साथ स्पीकर भी उपयोग होता है जब कभी डेक्सटॉप किसी भी प्रकार का ऑडियो या वीडियो को सुनना हो तो उसके लिए स्पीकर का यूज करते है स्पीकर भी एक आउटपुट डिवाइस है जिसका इस्तेमाल म्यूजिक साउंड आवाज को ध्वनित करने हेतु किया जाता है.
आजकल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बात करते समय स्पीकर की जगह पर हेडफोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है हेडफोन भी एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग बहुत ही आसानी से कान मे लगा कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया जा रहा है.
दिनोंदिन टेक्नोलॉजी विकसित होने के कारण स्पीकर के अलावा और भी दूसरे नाम से ध्वनि प्रवाहित करने के लिए उपकरण का इस्तेमाल डेक्सटॉप के साथ हो रहा है जिससे ध्वनि को प्रसारित किया जा सके.
2. Sound card
ऊपर हमने स्पीकर की जानकारी दी हैं जिसमें ध्वनि को प्रसारित करने के लिए तरह-तरह का स्पीकर और आउटपुट डिवाइस के बारे में बात किया है साउंड कार्ड भी एक स्पीकर की तरह ही आउटपुट उपकरण है.
लेकिन स्पीकर और साउंड कार्ड में बहुत ज्यादा अंतर हैं साउंड कार्ड का यूज लैपटॉप के साथ होता है जो कि लैपटॉप के अंदर मदरबोर्ड के साथ ही साउंड कार्ड जुड़ा होता है.
जिससे लैपटॉप में वॉइस ध्वनि को प्रवाहित करने का कार्य करता है लैपटॉप में किसी भी अन्य स्पीकर की आवश्यकता नहीं होता क्योंकि उसमें मदरबोर्ड के साथ साउंड कार्ड जुड़ा होता हैं. वैसे लैपटॉप में भी स्पीकर को कनेक्ट किया जा सकेगा. लेकिन यह डेस्कटॉप की तुलना में आवश्यक नहीं है.
- कंप्यूटर पर निबंध
- इंटरनेट क्या हैं
- कंप्यूटर वायरस क्या हैंं
- कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या हैं?
- कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- कंप्यूटर फंडामेंटल
सारांश
इस लेख में हमने कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस का पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है. फिर भी यदि आपके मन में कंप्यूटर से संबंधित या और डिवाइस से संबंधित कोई सवाल हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें.
आउटपुट डिवाइस की जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्त मित्रों साथ शेयर भी करें और ऐसे ही कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी पाने हेतु जुड़े रहें. Output Device features.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है और मैं एक MBA (IT) Professional हॅू। जो पिछले 5 वर्षो से एक लेखक और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर रहा हूँ। टेक्निकल बैकग्राउंड होने के कारण टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ऑनलाइन कमाई, से संबंधित जानकारियों को शेयर करना मेरा पैशन हैं।