Internet Kya hai? नेटवर्क सुविधा को देने वाला सेवा को इंटरनेट के नाम से जाना जाता है। बहु राष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क सुविधा के द्वारा इंटरनेट फैसिलिटी की सेवा उपलब्ध करवाने वाले शब्द का नाम इंटरनेट है। वैसे इंटरनेट एक नाम है जिसका काम दुनिया में नेटवर्किंग सेवा प्रदान करना है। दुनिया में सूचना प्रसारण एक दूसरे देश के साथ बातचीत की सेवा देने वाले नेटवर्क सुविधा का नाम ही इंटरनेट है।
Network – 2 शब्द से मिलकर बना हैं, नेटवर्क शब्द का उत्पत्ति नेट प्लस वर्क से हुआ है जो कि हर समय आपस में दुनिया के सारे नेटवर्क के साथ कनेक्टेड रहता है उसे ही नेटवर्क कहते हैं। नेटवर्क का पूरा मतलब इंटरनेट से ही है क्योंकि इंटरनेट भी नेटवर्क से ही काम करता है।
इंटरनेट का मतलब जाल होता है। क्योंकि इंटरनेट के द्वारा ही आपस में नेटवर्क एक दूसरे के साथ कनेक्ट होते हैं। इसीलिए इसको एक जाल के नाम से भी जाना जाता है। इंटरनेट का मतलब होता है इंटर प्लस नेट होता है। जिसका अर्थ हर समय जो नेटवर्किंग सेवा का इंट्री करता है उसे ही इंटरनेट कहते हैं।
इंटरनेट के तहत दुनिया के सारे कंप्यूटर आपस में जुड़े हुए रहते हैं जिसके कारण दुनिया में डाटा का आदान-प्रदान एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर आसानी से होता है। इंटरनेट एक ग्लोबल नेटवर्किंग सेवा भी है जो कि पूरे दुनिया में इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराता है।
Internet को हिंदी में अंतरजाल भी कहते हैं। इंटरनेट को नेट के नाम से भी जाना जाता है। इंटरनेट को नेटवर्क इत्यादि के नाम से भी संबोधित करते हैं।
इंटरनेट क्या है
इंटरनेट एक अंग्रेजी शब्द है जिसको इंटरकनेक्टेड शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता है आपस में जो कनेक्टेड रहता है उसे इंटरनेट कहते हैं। इंटरकनेक्टेड का मतलब होता है कि आपस में एक दूसरे के साथ जुड़ा हुआ रहना। इंटरनेट भी इसी तरह से आपस में एक दूसरे कंप्यूटरों के साथ नेटवर्क के साथ जुड़ा हुआ रहता है।
इंटरनेट का फुल फॉर्म इंटरकनेक्टेड नेटवर्क होता है। इंटरनेट एक ऐसा अंतरजाल सेवा है जिसके कारण आज एक दूसरे के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग, ऑडियो कॉल, इंस्टेंट टेक्स्ट मैसेजिंग सेवा बहुत ही आसान हो गया है।

वे सभी आईपी Internet प्रोटोकोल के लिंक के माध्यम से जुड़े हुए रहते हैं टीसीपी आईपी को उपयोग करने वाले जो इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर होते हैं वे सभी विश्व के वैश्विक नेटवर्क प्रणाली से जुड़े हुए रहते हैं.
इस प्रणाली के तहत दुनिया के जितने भी व्यवसायिक वैश्विक शैक्षणिक निजी या सार्वजनिक नेटवर्क होते हैं वे सभी इलेक्ट्रॉनिक्स वाले ऑप्टिकल नेटवर्किंग के तहत जुड़े हुए रहते हैं. इसमें सरकार के भी जितने नेटवर्क होते हैं वह भी शामिल रहते हैं.
सभी प्रकार के सूचनाओं संसाधनों का इंटरनेट एक वृहत श्रृंखला है एक अंतरजाल है जो एक दूसरे के साथ इंटरलिंकिंग किया हुआ रहता है जिसको हाइपरटेक्स्ट लिंग के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड वेब के तहत जुड़ा हुआ रहता है.
What is internet is hindi
इंटरनेट एक जाल हैं जिसके द्वारा दुनिया का हर व्यक्ति ऑनलाइन एक दूसरे के साथ जुड़ा हुआ है जहां तक इंटरनेट की बात है तो इंटरनेट का कार्य प्रणाली जब एक कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर या और भी कंप्यूटर के साथ जुड़ता है.
तो कंप्यूटर सिस्टम में नेटवर्क का प्रक्रिया शुरू हो जाता है जिसके माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह का डाटा ट्रांसफर बहुत ही आसानी से हो पाता है यहां इस तरफ से Internet कार्य प्रणाली telecom नेटवर्किंग के द्वारा संचालित होता है.

इंटरनेट की परिभाषा
इंटरनेट का मतलब नेटवर्क होता है और नेटवर्क से ही Internet चलता है नेटवर्क सिस्टम पूरे दुनिया में ग्लोबल सिस्टम के तहत काम करता है जिसको ग्लोबल वाइड एरिया नेटवर्क कहते हैं इस नेटवर्क के तहत दुनिया भर के जितने भी कंप्यूटर सिस्टम हैं.
वे सभी आपस में एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो जाते हैं इस सिस्टम के तहत हाई बैंडविथ डाटा लाइंस होते हैं जो इंटरनेट का रीढ़ कहे जाते हैं. जब इंटरनेट के माध्यम से डाटा एक लोकेशन से दूसरे जगह ट्रांसफर होते हैं उस समय उस डाटा को लोकेशन के हिसाब से डिसट्रीब्यूट किया जाता है उसके लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के तहत इसको किया जाता है.
किसी भी कंप्यूटर को Internet से कनेक्ट करने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा नेटवर्क सिस्टम को कनेक्ट किया जाता है इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने के लिए ब्रॉडबैंड सर्विस या केवल सर्विस या और भी अन्य प्रकार के जो Internet सर्विस की सेवाएं हैं उसके द्वारा इंटरनेट को कनेक्ट किया जाता है.
इंटरनेट का इतिहास
सबसे पहले जब इंटरनेट नहीं था उस समय संयुक्त राज्य के द्वारा आपस में कुछ कंप्यूटरों को वायर के द्वारा जोड़ा गया जिससे एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा को ट्रांसफर किया जा सके.
इसी तरह से 1960 के दशक में इंटरनेट नेटवर्क की कल्पना की गई इंटरनेट का शुरुआत संयुक्त राज्य के संघीय सरकार द्वारा नेटवर्क प्रणाली को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के द्वारा विकसित करके इसको एक मजबूत नेटवर्क के रूप में शुरू किया गया. उस समय जब एक कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर तीसरे कंप्यूटर के साथ जुड़ते थे.
तब एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा आसानी से ट्रांसफर हो जाता था धीरे-धीरे इसी तरह और भी कंप्यूटरों को नेटवर्क सिस्टम इंटरनेट सिस्टम के साथ उस को जोड़ा गया और धीरे-धीरे 1990 के दशक में वाणिज्यिक नेटवर्क के रूप में उद्योगों के लिए उद्यमों को जोड़ने के लिए आधुनिक नेटवर्क इंटरनेट पर काम करने की शुरुआत की गई.
और इसे तेजी से आगे बढ़ाते हुए जितने भी संस्था थे और जो पर्सनल व्यक्तिगत मोबाइल कंप्यूटर से नेटवर्क जुड़े हुए थे उसको 2000 के दशक तक सेवाओं को सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजमर्रा के कामों के लिए शामिल कर लिया गया.
इंटरनेट पूरी तरह से नेटवर्क सिस्टम पर ही काम करता है और सबसे पहले जब एक दूसरे कंप्यूटर को वायर के थ्रू जोड़ा गया उसके बाद से नेटवर्क सिस्टम को मजबूत करने नेटवर्क सिस्टम को बनाने नेटवर्किंग को मजबूत करने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका एवं यूनाइटेड किंगडम फ्रांस में स्थित बहुत सारे कंप्यूटर साइंस के लैबोरेट्रीज में इसका अनुसंधान किया गया.
History of Internet in hindi
जैसा कि ऊपर हमने बताया है कि 1960 के दशक में कंप्यूटर लैबोरेट्रीज जिसको एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट जेंसी नेटवर्क के द्वारा ARPANET को नेटवर्क क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए सम्मानित किया गया.
ARPANET द्वारा इंटरनेट के माध्यम से वर्ष 1969 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस प्रोफेसर Leonard kleinrock’s ने इंटरनेट के माध्यम से पहला संदेश स्टैनफोर्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेजा था.
जिसके बाद वर्ष 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा इंटरनेट की शुरुआत की गई. उन्होंने अल्फानेट नामक एक राष्ट्रीय कंप्यूटर सिस्टम को डेवलप किया जो कि एक नेटवर्क के रूप में काम करता था और इसी को युद्ध के लिए मिलिट्री फोर्स के द्वारा मैसेज को भेजने और रिसीव करने के लिए उपयोग किया जाने लगा.
उसके बाद से इंटरनेट सिस्टम इंटरनेट पर नेटवर्क सिस्टम को धीरे-धीरे और दीक्षित बनाते हुए उसको रिसर्च करते हुए देश के अलग-अलग कंप्यूटर रिसर्च साइंटिस्ट के द्वारा नेटवर्क सिस्टम को और बेहतर मजबूत बनाया गया.
जहां तक इंटरनेट की बात है तो इंटरनेट को खोजने के लिए इंटरनेट को बनाने के लिए इंटरनेट को विकसित करने के लिए दुनिया के बड़े-बड़े जो भी कंप्यूटर साइंस के साइंटिस्ट है उन सभी लोगों ने मिलकर के इंटरनेट की शुरुआत की इंटरनेट को विकसित किया Internet को दुनिया में तेजी से लाने का काम किया.
इंटरनेट की खोज किसने की
जहां तक इंटरनेट की खोज की बात है तो इंटरनेट की खोज बहुत लोगों ने मिलकर के किया था वैसे इंटरनेट का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग के लियोनार्ड क्लेराक Leonard kleinrock’s ने सबसे पहले इंटरनेट के माध्यम से नेटवर्क के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान किया था आपस में एक कंप्यूटर के साथ अन्य कई कंप्यूटरों को जोड़ करके एक नेटवर्क सिस्टम को तैयार किया गया था.
जिससे एक कंप्यूटर की सूचना को दूसरे कंप्यूटर में भेजा जा सकता था इस तरह से नेटवर्क सिस्टम को उस समय डेवलप करने का काम शुरू किया गया और Internet को विकसित करने का काम होगा.
नेटवर्क सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए एमआईटी के साइंटिस्ट J C R Licklider और Robert Taylor ने मिलकर के सन 1962 में एक ग्लास्टिक नेटवर्क बनाने का काम शुरू किया.
वर्ष 1965 में जेसीआर जो एमआईटी के साइंटिस्ट है उन्होंने एक कंप्यूटर के साथ दूसरे कंप्यूटर तक जानकारी को भेजने के लिए एक तरीका विकसित किया जिसका नाम पैकेट स्विचिंग रखा गया था पैकेट स्विचिंग डाटा को कई भागों में छोड़ा भी जा सकता था और उसको ट्रांसफर किया जा सकता था.
वर्ष 1969 में 29 अक्टूबर को ARPANET के द्वारा पहला संदेश लॉगिन के नाम से भेजा गया जो कि पूरी तरह से सफल हुआ और इस संदेश के माध्यम से डाटा ट्रांसफर हुआ.
इसी तरह से नेटवर्क सिस्टम को और मजबूत धीरे-धीरे किया गया और 1970 के दशक में नेटवर्क को और लगातार बढ़ाया गया 1971 में यूनिवर्सिटी ऑफ हवेली के Alohanet को नेटवर्क से जोड़ा गया.
और इसी तरह से बहुत सारे कंप्यूटरों को नेटवर्क से धीरे-धीरे जोड़ते हुए इसे वैश्विक स्तर पर तैयार करना शुरू हुआ वर्ष 1971 में रे टॉमलिंसन ने पहला ईमेल भेजा. उसके बाद धीरे-धीरे और भी नेटवर्क एवं इंटरनेट का इस्तेमाल दुनिया में बढ़ते चला गया.
इंटरनेट के जनक कौन थे
वर्ष 1970 में दुनिया के लिए छोटे-छोटे मिनी नेटवर्क के ऊपर एक दूसरे के साथ संवाद करने के लिए ईमेल के लिए नेटवर्क का उपयोग किया जाने लगा जिस को विकसित करने का काम Vint Cerf ने किया था.
इन्होंने ही अपने नेटवर्क के अविष्कार को ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल टीसीपी के नाम से विकसित किया जिसमें बाद में और भी प्रोटोकॉल को जोड़ा गया जिसे इंटरनेट प्रोटोकॉल के नाम से भी जाना जाता है वर्तमान समय में जिस Internet का हम लोग उपयोग करते हैं उसको टीसीपी आईपी प्रोटोकोल मॉडल का ही इस्तेमाल करते हैं.
वर्ष 1974 में Vint Cerf और Robert E. Kahn के द्वारा एक समाचार को प्रकाशित किया गया जिसमें उन्होंने इंटरनेट के जनक इंटरनेट के पिता के नाम से जाना गया और इजी पेपर प्रकाशन के आधार पर इंटरनेट के जनक इंटरनेट के पिता Vint Cerf को कहा जाता है.
इंटरनेट कब शुरू हुआ था
इंटरनेट पर जहां तक रिसर्च एवं काम करने की प्रक्रिया थी वह बहुत पहले ही शुरू हो गया था लेकिन Internet की शुरुआत टीसीपी आईपी प्रोटोकोल के तहत वर्ष 1983 में हुआ था इसी वर्ष 1 जनवरी को ARPANET में tcp-ip को प्रणाली को पाया था जिसके बाद इस पर और भी अनुसंधान रिसर्च किया गया और इसको एक नेटवर्क्स का नाम दिया गया था जिसको आज के भाषा में हम लोग इंटरनेट कहते हैं.
इंटरनेट की विशेषता
जहां तक इंटरनेट की विशेषता की बात है तो Internet की विशेषता इतना ज्यादा है कि इसको शब्दों में डिफाइन करना आसान नहीं है यदि इसकी विशेषता बताया जाए तो एक बहुत बड़ा लेख तैयार हो सकता है जिसको पढ़ना भी आसान नहीं होगा वैसे आइए कुछ इंटरनेट के जो प्रमुख विशेषता है उसके बारे में जानते हैं.
1. World Wide Web
वर्ल्ड वाइड वेब Internet का प्रथम जो विशेषता है यह पूरे दुनिया के साथ नेटवर्क सिस्टम को संचालित करता है जिसके लिए वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट का एक भाग होता है जो डाटा को एक जगह से दूसरी जगह से ट्रांसफर करने के लिए एलाऊ करता है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी किसी भी तरह का डाटा को एक्सेस कर पाता है.
2. Information
इंटरनेट की एक प्रमुख विशेषता है कि दुनिया के किसी भी जगह किसी भी कोने का कोई भी सूचना हो आप दुनिया के किसी भी स्थान से किसी भी जगह से उसको प्राप्त कर सकते हैं पढ़ सकते हैं.
3. Email
इंटरनेट नेटवर्क का हीं यह विशेषता है कि आज बहुत ही कम समय में सेकंडों में कहीं से भी कोई भी सूचना जैसे कि पत्र लेटर या अन्य कोई इंफॉर्मेशन को एक जगह से दूसरे जगह भेजा जा रहा है इंटरनेट का इतना ज्यादा महत्व है कि आज हर जगह सूचनाओं को ईमेल को भेजने के लिए Internet का ही सबसे अहम योगदान है.
इंटरनेट कैसे काम करता है
जब किसी कंप्यूटर या किसी भी लैपटॉप मोबाइल में नेटवर्क कनेक्टिविटी को जोड़ा जाता है तब उसमें इंटरनेट काम करना शुरू करता है इंटरनेट कनेक्शन के लिए ब्रॉडबैंड या अन्य यूएसपी सिस्टम के तहत नेटवर्क को कंप्यूटर लैपटॉप में कनेक्ट किया जाता है
उसके बाद वह कंप्यूटर Internet पर एक दूसरे के साथ बातचीत करना शुरू करते हैं इसके लिए टीसीपी आईपी सिस्टम के तहत जो भी उनका बेसिक प्रोटोकॉल होता है उसके तहत इंटरनेट काम करता है
इंटरनेट के माध्यम से जितने भी तरह के डाटा ट्रांसफर किए जाते हैं सर्च किए जाते हैं उसके लिए ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल Internet प्रोटोकॉल के तहत वे सभी मैनेज एवं व्यवस्थित किए जाते हैं इसके लिए जो भी डाटा या फाइल होता है
उसको छोटे-छोटे भागों में ब्रेक कर दिया जाता है और जिस यूजर के पास जिस कंप्यूटर के पास जिस सूचनाओं की आवश्यकता होती है वहां उसको भेजा जाता है.
ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल TCP का काम डाटा को छोटे-छोटे भागों में पैकेज के रूप में ब्रेक करना होता है जिसे Internet में ट्रांसमिट्स किया जाता है और उसे बाद में रिअसेंबल भी किया जाता है वह जो छोटे-छोटे पैकेट होते हैं उसको सभी एक ओरिजिनल संदेश के रूप में प्राप्त किया जाता है.
इंटरनेट का उपयोग
वैसे आज के समय में इंटरनेट के उपयोग की बात की जाए तो Internet का उपयोग हर एक काम के लिए किया जा रहा है फिर भी आइए कुछ प्रमुख इंटरनेट के उपयोग के बारे में जानते हैं.
1. Email
इंटरनेट का उपयोग सबसे ज्यादा ईमेल के लिए किया जाता है क्योंकि आजकल किसी भी संदेश को एक जगह से दूसरे जगह एक व्यक्ति के पास से दूसरे व्यक्ति पास भेजने के लिए ईमेल का उपयोग किया जाता है दुनिया में करीब 20 मिलियन से ज्यादा लोग एक दूसरे के साथ ईमेल का आदान प्रदान करते हैं.
2. News
आजकल तो समाचार पाने के लिए समाचार पढ़ने के लिए समाचार भेजने के लिए समाचार देखने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है क्योंकि पल-पल का रिपोर्ट इंटरनेट के माध्यम से लोग अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त कर रहे हैं सूचनाओं को आदान प्रदान करने के लिए Internet का उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है.
3. Study
पढ़ाई के लिए भी इंटरनेट का बहुत ही प्रमुख भूमिका है क्योंकि आज के समय में पढ़ाई पूरी तरह से Internet पर आश्रित हो गया है जब से कोरोना का आगमन हुआ है उसके बाद से सारे लोग अपने कामों को अपने पढ़ाई को घर से ही कर रहे हैं.
4. Research
आज नए नए तरह के अनुसंधान किए जा रहे हैं रिसर्च किए जा रहे हैं यह सब कुछ Internet के आधार पर ही हो रहा है और इंटरनेट का इसमें प्रमुख भूमिका है.
5. Job
इंटरनेट के कारण आज लोग अपने घर से काम कर रहे हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना नौकरी छोड़ कर के Internet का उपयोग करके घर बैठकर के ऑनलाइन पैसा भी कमा रहे हैं तो यह सब कुछ इंटरनेट का ही कमाल है जिससे घर से कमाई करना भी आसान हो गया है.
6. Shopping
आज किसी भी तरह का कोई सामान खरीदना इतना आसान हो गया है कि अपने घर बैठे ही आप Internet से किसी भी सामान का ऑर्डर कर देते हैं और वह सामान घर पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
7. Game
आजकल ऑनलाइन गेम का भी बहुत ज्यादा प्रचलन हो गया है और बहुत से लोग ऑनलाइन गेम भी इंटरनेट के माध्यम से खेल रहे हैं वैसे ऑनलाइन गेम खेलना ज्यादा नुकसानदायक है फिर भी यह सब कुछ संभव Internet से ही हुआ है.
8. Group discussion
आजकल अपने घर पर लोग बैठे रहते हैं और वहीं से Internet के माध्यम से किसी भी सेमिनार या कोई भी डिस्कशन हो जहां पर 1 से अधिक लोगों को जोड़ना होता है उसके लिए इंटरनेट का उपयोग करके आसानी से लोग ग्रुप डिस्कशन भी ऑनलाइन अटेंड कर रहे हैं.
इंटरनेट के प्रकार
1. Dial-up connection
डायल अप कनेक्शन इंटरनेट का एक बेसिक कनेक्शन होता है जिसके माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन को टेलीफोन लाइन के द्वारा एक से अधिक लोगों के लिए तैयार किया जाता है जिसके माध्यम से किसी भी पीसी लैपटॉप कंप्यूटर में Internet को चलाया जा सकता है सेट किया जा सकता है.
डायल अप कनेक्शन एक Simple कनेक्शन होता है इंटरनेट का जो स्पीड होता है वह थोड़ा स्लो होता है लेकिन इसको फोन नंबर के माध्यम से कंप्यूटर में डायल करके इंटरनेट को चलाया जा सकता है.
2. DSL connection
डी एस एल का फुल फॉर्म डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन होता है यह भी एक प्रकार का Internet को कनेक्ट करने के लिए कंप्यूटर में उपयोग किया जाता है इस तरह के जो कनेक्शन होते हैं वह एक तार वाला कनेक्शन होता है
जिसके तहत डाटा को टेलीफोन लाइंस के मदद से कंप्यूटर में ट्रांसफर किया जाता है लेकिन इसमें इंटरनेट को कनेक्ट करने के लिए किसी नंबर को डायल करने की आवश्यकता नहीं होता है
3. Cable Connection
केबल कनेक्शन इस तरह के जो इंटरनेट लेकर आने वाले जो कनेक्शन होते हैं वह केबल के द्वारा इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराया जाता है जैसे टीवी में किसी भी तरह के डिस को चलाने के लिए जो केबल कनेक्शन लिया जाता है
ठीक उसी प्रकार अपने कंप्यूटर में Internet को चलाने के लिए केबल कनेक्शन लिया जाता है और उससे आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट को चला सकते हैं इसका यह स्पीड थोड़ा फास्ट और बेहतर होता है.
4. Wireless Connection
वायरलेस कनेक्शन को वाईफाई के नाम से भी जानते हैं यह एक तरह का वैसा कनेक्शन होता है जिसमें किसी तरह का कोई केबल का इस्तेमाल किया जाता है कंप्यूटर में Internet को चलाने के लिए वायरलेस सिस्टम जहां पर वायरलेस का जो रेंज होता है
उसके साथ आपके कंप्यूटर में नेटवर्क दिखाई देता है और उससे आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट को एक्सेस करते हैं. वायरलेस कनेक्शन की एसपी ट्रेंस 5 मेगाबाइट 4 सेकंड से लेकर के 20 मेगाबाइट्स पर सेकंड तक का होता है.
Intranet kya hai
इंटरानेट एक प्रकार का नेटवर्क सिस्टम होता है इसका इस्तेमाल अक्सर छोटे-छोटे जो इंटरप्राइज होते हैं उनके द्वारा किया जाता है यह प्राइवेट नेटवर्क होता है जिसमें लोकल एरिया के जितने भी नेटवर्क होते हैं वह सभी एक दूसरे के साथ इंटरलिंक रहते हैं.
इंटरानेट का जो काम है वह किसी भी कंपनी के सूचना और जो उसके रिसोर्सेस हैं जैसे कि जितने भी लोग उसमें इंप्लाइज काम करते हैं उनके बीच सूचनाओं को साझा करना. इंटरानेट का उपयोग जो लोग काम करते हैं उन ग्रुप्स के बीच में एक कॉन्फ्रेंस एक सूचनाओं को आदान-प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है.
Intranet का उपयोग छोटे-छोटे जो इंटरप्राइजेज होते हैं उसके द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जिसके तार टीसीपी आईपी एचटीटीपी इंटरानेट प्रोटोकोल एक प्रकार का प्राइवेट इंटरनेट के रूप में काम करता है.
Intranet ka matlab
इंटरानेट इंटरनेट का एक अंग होता है जो कि किसी कंपनी का किसी व्यक्ति का प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन के तहत काम करता है जिसके तहत एक कंपनी के एक ऑर्गेनाइजेशन के जितने भी कंप्यूटर होते हैं
वह सभी एक दूसरे के साथ इंटरानेट कनेक्शन के तहत जोड़ दिए जाते हैं और एक कंपनी के अंदर एक ऑर्गनाइजेशन के अंदर जितने भी डाटा ट्रांसफर से संबंधित काम होते हैं वह सभी काम इसी इंटरनेट के तहत इंटरानेट नेटवर्क के भीतर काम करता है.
इंटरानेट और इंटरनेट में अंतर
इंटरनेट | इंटरानेट |
Internet एक ग्लोबल पब्लिक नेटवर्क के तहत काम करता है | इंटरानेट प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करता है |
इंटरनेट को चलाने के लिए किसी भी तरह का कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं होता है | इंटरानेट को उपयोग करने के लिए यूजर पासवर्ड की जरूरत होती है |
Internet को सामान्य रूप से कोई भी उपयोग कर सकता है | Intranet को केवल एक संस्था ऑर्गनाइजेशन के द्वारा ही उपयोग किया जाता है |
इंटरनेट में एक से अधिक कंप्यूटर्स का नेटवर्क से जुड़ा हुआ रहता है | इंटरानेट में केवल एक संस्थान के जितने कंप्यूटर होते हैं वह सभी आपस में नेटवर्क जुड़े हुए रहते हैं |
इंटरनेट की सुरक्षा यूजर के द्वारा उपयोग किए जाने वाली डिवाइस पर निर्भर करता है | इंटरानेट की सुरक्षा उसके फेयरवेल पर निर्भर होता है. |
Internet की गति उसके टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है | Intranet की गति उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं कंप्यूटर एवं डाटा पर निर्भर करता है |
इंटरनेट से लाभ और नुकसान
इंटरनेट से लाभ | इंटरनेट से नुकसान |
तत्काल सूचना प्राप्त कर सकते हैं | गलत कामों में समय को बर्बाद करना |
ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं | अश्लील वीडियो को देखना |
रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं | गलत चीजों की जानकारी प्राप्त करना |
एरोप्लेन का टिकट बुक कर सकते हैं | समाज में गलत सूचनाओं को भेजना |
ऑनलाइन नौकरी कर सकते हैं | झूठे चीजों को आगे बढ़ाना |
ऑनलाइन नौकरी ढूंढ सकते हैं | इंटरनेट को अच्छे कामों के लिए उपयोग नहीं करना |
होटल बुकिंग कर सकते हैं | सोशल मीडिया में समय को अनावश्यक कामों के लिए बर्बाद करना |
ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं | गलत लोगों के संपर्क में आना |
ऑनलाइन वीडियो को देख सकते हैं | धोखाधड़ी का शिकार हो जाना |
ईमेल कर सकते हैं | ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी का शिकार होना |
ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं | ऑनलाइन फ्रांड का शिकार होना |
न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं | अश्लीलता का लत लग जाना |
शॉपिंग कर सकते हैं | अश्लील गाना सुनना |
ऑनलाइन अपने खाता का संचालन कर सकते हैं | अश्लील फोटो का लत |
यूट्यूब और गूगल से किसी भी तरह का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | साईबर क्राईम का शिकार हो जाना |
ऑनलाइन ग्रुप चैटिंग कर सकते हैं | अश्लील समाचारो को पढ़़ना |
सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं | अश्लीलता को बढ़ावा |
ऑनलाइन जितने भी काम होते हैं सभी तरह का काम कर सकते हैं | इंटरनेट का आदि हो जाना |
FAQ
इंटरनेट क्या है ?
Internet एक अंतरजाल है जिसके तहत सभी नेटवर्क सिस्टम काम करते हैं
इंटरनेट को किसने बनाया?
Internet बहुत लोगों ने मिलकर के बनाया है
इंटरनेट का मालिक कौन है?
Internet का कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं होता है इंटरनेट एक नेटवर्क सिस्टम के साथ काम करता है
इंटरनेट भारत में कब आया?
भारत में इंटरनेट का आगमन 80 90 के दशक में हुआ था
इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
अंतरजाल कहते हैं
इंटरनेट को पहले किस नाम से जाना जाता था?
नेटवर्क के नाम से जाना जाता था
इंटरनेट का काम क्या है?
सूचनाओं को एक जगह से दूसरी जगह आदान प्रदान करना
इंटरनेट पर पहली वेबसाइट कौन थी?
Http://info.cern.ch/hypertext/www/Theproject.html
इंटरनेट का मालिक कौन है?
जहां तक Internet की मालिक की बात है तो इंटरनेट का कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं होता है इंटरनेट पूरी तरह से एक नेटवर्क सिस्टम के तहत काम करता है जिसको हम लोग टीसीपी आईपी प्रोटोकोल के नाम से जानते हैं.
भारत में इंटरनेट कब शुरू हुआ?
14 अगस्त 1995 में भारत में आम लोगों के लिए Internet सर्विस को शुरू किया गया. उस समय नेटवर्क सिस्टम को विदेश संचार निगम लिमिटेड बी एस एन एल के द्वारा नेटवर्क सिस्टम को शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें
- इटरनेंट पर निबंध कैसे लिखें
- वेब ब्राउज़र क्या हैं
- सर्च इंजन क्या हैं
- ईमेल एड्रेस क्या होता हैं
- वर्ल्ड वाइड वेब क्या हैं
- इंटरनेट की विशेषता क्या हैं
सारांश
Internet kya hai आशा करता हूं कि इंटरनेट के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को जरूर अच्छा लगा होगा. इस लेख में इंटरनेट क्या है और इंटरनेट क्या हैं से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है
फिर भी यदि इंटरनेट क्या हैं से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें. इंटरनेट क्या हैं के बारे में दी जाएगी जानकारी कैसा लगा अपना राय कमेंट करके हमें जरूर दें
जिससे आगे आने वाले और भी जितने भी तरह की जानकारियां होती है उसमें मुझे सुधार एवं प्रेरणा प्राप्त होता है. इंटरनेट क्या हैं के बारे में दी गई जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें.

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।