यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्‍ट कैसे लिखें

एक रिसर्च के अनुसार 90% यूट्यूबर इसलिए फेल हो जाते हैं. क्योंकि उनको यूट्यूब वीडियो का स्क्रिप्ट सही से लिखने नहीं आता है.  इसलिए एक वायरल होने वाला वीडियो स्क्रिप्‍ट कैसे लिखें? क्‍योंकि आप एक रियलिटी को नही जानते हैं. जितने भी वीडियो वायरल होते हैं उनके पीछे स्क्रिप्ट जबरजस्‍त होता हैं.

आप बिना किसी प्लानिंग के वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. जिसका रिजल्ट नकारात्मक होता है. वैसे यूट्यूबर जो अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं. उनके लिए यह जानना सबसे जरूरी है कि आखिर हमें अपने वीडियो का स्क्रिप्ट कैसे लिखना चाहिए. 

कब, क्यों, कैसे, कहां यह सभी ऐसे शब्द हैं. जिससे एक यूट्यूब स्क्रिप्ट लिखने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगा. लेकिन जब तक आपको यह पता नहीं रहेगा कि हमें एक ऐसा स्क्रिप्ट जो की रातों-रात हमारे वीडियो को वायरल कर सकता है. उसको लिखने का सही तरीका क्या है. उसको जानने के लिए पोस्‍ट को पूरा पढ़े.

वीडियो स्क्रिप्‍ट कैसे लिखें

सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स को जानना जरूरी है. जब भी आप अपना एक वीडियो अपलोड करते हैं. उसके बाद यूट्यूब के सिस्टम सबसे पहले आपके वीडियो को रीड करते हैं. जिसमें आपके द्वारा बोले गए. एक-एक शब्दों को वह समझने का प्रयास करते हैं.

जिसके बाद यूट्यूब के एल्गोरिथम डिसाइड करता हैं कि आपके वीडियो को कहां दिखाना है. कितने लोगों तक पहुंचाना है, यह सब कुछ आपके लिखे गए शब्दों के आधार पर तय किया जाता है.

YouTube video script in Hindi - वीडियो स्क्रिप्‍ट कैसे लिखें

क्योंकि जब भी आप अपना वीडियो बनाना शुरू करते हैं. उस समय आप कुछ ऐसे शब्द बोलते हैं, जो बार-बार रिपीट होते हैं. जिससे आपके कंटेंट का क्वालिटी प्रभावित होता है. दर्शकों को आपके स्क्रिप्ट में रुचि कम हो जाता है. जिसके कारण दर्शक आपके वीडियो को छोड़ देते हैं.

यूट्यूब के लिए वीडियो स्क्रिप्‍ट कैसा लिखें

यूट्यूब और आपके दर्शक दोनों के लिए एक ऐसा यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट लिखना चाहिए. जिससे यह दोनों संतुष्ट हो जाए. जिससे आपका वीडियो 100% परसेंट वायरल हो जाएगा, तो चलिए आपको अब हम बताते हैं कि सबसे पहले आपको अपने वीडियो का शुरुआत कैसे करना चाहिए. अपने कंटेंट को तीन भाग में डिवाइड करें. सबसे पहला भाग 30 सेकंड्स का होता है. 

जहां पर आपको अपने ऑडियंस के दिल और दिमाग में कुछ सवाल पैदा करना है . लोग जो भी सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए आपके वीडियो पर क्लिक किए हैं. उन सवालों को आपको बताना है. उसमें और कुछ ऐसे सवाल जोड़ने हैं जो दर्शक जानना चाहते हैं. 

जहां पर आप क्या, क्यों, कैसे, कहां, कब इत्यादि शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं. जिसमें स्क्रिप्ट क्या है, इसके फायदे क्या हो सकते हैं, यह क्यों जरूरी है, यह कब लिखना चाहिए, यह कहां लिखना चाहिए.  इस तरीके के सवालों के साथ शुरुआत के 30 सेकेंड्स को आपको सबसे दमदार बनाना है.

अब स्क्रिप्ट के लेंथ के हिसाब से वीडियो के बीच वाले भाग का प्लानिंग करना है. जिसमें यदि 6 मिनट का कोई भी कंटेंट बनाया जा रहा है. उसमें शुरुआत के एक से डेढ़ मिनट तक लोगों के दिमाग में हम केवल सवालों की बौछार करेंगे. इसके बाद लोगों को उससे क्या समस्या हो सकता है.

उनकी सफलता में कौन-कौन सी समस्याएं आ रही है. उन समस्याओं को हम 1 मिनट तक बताने का प्रयास करेंगे. उसके बाद अब हम लोगों को इसका सॉल्यूशन बताएंगे. जिसमें बीच-बीच में हम कुछ ऐसे सवाल भी खड़े करेंगे. जिससे हमारे दर्शक वीडियो में बने रहेंगे तथा वह वीडियो को पूरा वॉच करेंगे.

वीडियो में कितने शब्‍द का स्क्रिप्‍ट लिखें

इंसान 1 मिनट में कम से कम 150 शब्द से लेकर के 200 शब्द बोल सकता है. लेकिन अलग-अलग व्यक्तियों के बोलने की क्षमता के अनुसार यह शब्द घट या बढ़ सकते हैं. लेकिन आपको अपने वीडियो को बनाने से पहले यह डिसाइड कर लेना है कि हम एक मिनट में कितने शब्द बोलने वाले हैं. उसके हिसाब से स्क्रिप्ट का प्लानिंग करना है. यदि आपका लक्ष्य 8 मिनट वाला वीडियो बनाने का है. 

तब उसमें आपको सबसे पहले 1000 या 1200 शब्दों का बेहतर स्क्रिप्ट लिखना है. जिसमें हर मिनट के लिए अलग-अलग कंटेंट डिवाइड करना है. हमें 1 मिनट में किस तरह के सबसे पहले कंटेंट को परिभाषित करना है. उसके बाद फिर दूसरे मिनट में हमें कौन से वाक्य को बोलना है. इस तरीके से हर मिनट बाई मिनट प्लानिंग करना है. जिससे ऑडियंस आपके वीडियो को पूरा देखेंगे. आपका क्वालिटी सबसे दमदार बनेगा.

स्क्रिप्‍ट रिसर्च करें

जिस टॉपिक पर हम कंटेंट बनाने वाले हैं. उस पर हम अलग-अलग सोर्सेज के माध्यम से रिसर्च करेंगे. इसके लिए गूगल पर जाकर कई बेहतर आर्टिकल्स रीड कर सकेंगे. उसके अलावा चैट जीपीटी पर जाकर उस टॉपिक के बारे में डीप नॉलेज प्राप्त करें. जब भी आप किसी भी प्रकार के कंटेंट बनाएं. 

उसके पहले उस पर दमदार रिसर्च करें. प्वाइंट बाय पॉइंट शब्दों को परिभाषित करें. वीडियो में बोले गए एक-एक शब्द को एनालिसिस करें.  क्योंकि 2024 में कंपटीशन बढ़ गया है आज यूट्यूब पर बड़े-बड़े ज्ञानी वीडियो बना रहे हैं इसलिए अब सफलता पाने के लिए सबसे बेस्ट दमदार स्क्रिप्‍ट लिखें.

जैसे ही आपने पूरा स्क्रिप्ट लिख करके तैयार कर लिया. उसके बाद सबसे पहले आपको अपने Clips को अच्छे से शूट करना है. जिसमें एक भी कट नहीं लगाना है.  जो भी शब्द आप बोलेंगे. उसके बाद यदि वहां पर आपको वीडियो, इमेज, टेक्स्ट इत्यादि को विजुअल के रूप में प्रदर्शित करना है. 

उसके लिए आप वीडियो के बीच में थोड़ा समय का भी ध्यान रखें. क्योंकि आप जितना अधिक से अधिक विजुअल्स इमेज, टेक्स्ट, वीडियो डालेंगे उतना ही ज्यादा आपका स्क्रिप्ट दमदार बनेगा.

वाक्‍य छोटा रखें

अपने वाक्यों को छोटा रखने का प्रयास करें. एक रिसर्च के अनुसार एक वाक्य में कम से कम 15 से 20 शब्द ही होने चाहिए.  जिससे आपके यूट्यूब वीडियो का क्वालिटी हाई क्वालिटी का बनेगा. अपने वाक्यों की शुद्धता, शब्दों की प्रोनाउंसीएशन इत्यादि पर भी विशेष ध्यान दें.

एक बेहतर वीडियो स्क्रिप्‍ट में परसेंटेज ऑफ शब्दों की संख्या भी ध्यान से लिखें.  जिसमें यदि 1000 शब्द का आप एक वीडियो स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. उसमें आप दो से ज्यादा परसेंटेज शब्दों को बार-बार दोहराने से बचें.

अभी तक आप इस आर्टिकल पर बने हुए हैं, तो कृपया इस लेख काे शेयर करना न भूले और इस कंटेंट के बारे में अच्छा कमेंट जरूर लिखें. जिससे हमें आने वाले आर्टिकल में और बेहतर कंटेंट बनाने में मदद मिलेगा.

Leave a Comment

Discover more from gyanitechraviji.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading