गूगल SEO न्यूज़ 2024 ब्‍लॉगिंग का भविष्‍य

गूगल SEO न्यूज़. 2024 में अभी गूगल सर्च में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. इसके बाद से जितने भी लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं या वैसे ऑर्गेनाइजेशन जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के ऊपर काम करते हैं. उन लोगों के भी मन में कुछ सवाल आ रहे होंगे.

जैसे कुछ लोगों का कहना है कि अब गूगल सर्च इंजन में रैंक करना बहुत ही मुश्किल हो गया है. क्योंकि गूगल ने अपने एल्गोरिथम को बदल दिया है. जिसके बाद से अब बड़े-बड़े SEO एक्सपर्ट भी नहीं समझ पा रहे हैं. अब हमें कैसे क्या करना चाहिए. जिससे फिर से हम वापस गूगल सर्च में आ सके.

गूगल SEO न्यूज़

सोशल मीडिया, यूट्यूब या अन्य प्लेटफार्म पर कुछ ऐसी अफवाह भी फैलाई जा रही हैं. अब गूगल कुछ ऑर्गेनाइजेशन, वेबसाइट को फेवर कर रहा है. जिसके कारण अब जो रैंकिंग पहले ऑर्गेनिक तरीके से दिखाई पड़ता था. अब वहां पर ब्लॉगर या उनके वेबसाइट का ब्‍लॉग पोस्ट रैंक नहीं करेगा. कई तरीके के भ्रामक इनफॉर्मेशन फैलाए जा रहे हैं. 

जिसके कारण जो नए ब्लॉगर हैं. उनके मन में भी एक बहुत बड़ा सवाल उत्पन्न हो रहा है. क्या अब हमारा करियर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में समाप्त हो जाएगा. हम बहुत दिनों से कठिन मेहनत किए हैं. क्या उसका अब कोई रिजल्ट मिलने वाला नहीं है. क्या मुझे अब किसी दूसरे करियर की तरफ देखना चाहिए. इन सभी सवालों का जवाब हम इस लेख में आपको बताएंगे.

google seo update news ;- गूगल SEO न्यूज़

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है. हम पिछले लगभग 5 वर्षों से ब्लागिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. अभी आप जिस वेबसाइट पर यह ब्‍लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं. जिसका नाम gyanitechraviji है. इस साइट को हमने 2020 में बनाया था. उसके बाद से हम लगातार फुल टाइम ब्लॉगिंग क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उसका पूरा अनुभव आपको इस लेख में हम देने वाले हैं.

गूगल SEO अपडेट

गूगल पर अपडेट नियमित रूप से आते रहते हैं. अभी ऐसा कोई नया चीज नहीं हुआ है. पहले भी समय-समय से कई अपडेट गूगल की तरफ से लााए गए थे. जिसके बाद से कई वेबसाइट जो ऊपर रैंक कर रही थी. उनका नामोनिशान खत्म हो गया. लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि अब दोबारा नई वेबसाइट गूगल पर रैंक नहीं करेगी. अभी भी जो अच्छी वेबसाइट हैं.

जिनपर क्वालिटी कंटेंट नियमित रूप से बनाया जा रहा है. वैसे सभी वेबसाइट गूगल से अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर रही हैं. लेकिन जो बड़े-बड़े नामी ब्लॉगर के नाम से जानते हैं. उन लोगों का साइट जब डी रैंक हो चुका है. तब वह लोग गलत तरीके से अफवाह फैला रहे हैं. जो गूगल का मार्च में अपडेट आया था. उसमें साफ-साफ लिखा गया था.

वैसे वेबसाइट जो पुराने डोमेन खरीद करके गलत तरीके से उसका उपयोग कर रहे हैं. जो अपने वेबसाइट पर कई वेब पेज क्रिएट किए होंगे. अलग-अलग कई वेबसाइट बना लिए होंगे. लेकिन उस पर यूनिक इनफॉर्मेशन नहीं है. केवल उनका सोच कैसे भी गूगल पर रैंक करना है. वैसे वेबसाइटों के ऊपर हम कार्रवाई करेंगे. 

Google March Update

उसमें साफ-साफ लिखा गया है कि वैसे बड़े वेबसाइट जिसका अथॉरिटी बहुत ज्यादा है. वह पैसा के लालच में या किसी खास ऑर्गेनाइजेशन या व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कई प्रकार के वैसे कंटेंट भी पब्लिश करते हैं. जो लोगों के लिए नहीं बनाया गया है. वैसे साइटों पर हम कार्रवाई करेंगे तो आखिर इसमें गलत क्या है. हर कोई चाहता है कि गूगल पर अच्छे क्वालिटी वाले कंटेंट मिले. जिससे जो भी यूजर वहां पर पढ़ने के लिए आएं. 

उनको सही इनफॉर्मेशन मिल सके. अब गलती हम स्वयं करेंगे और उसका दोष हम किसी और पर देने लगेंगे. यह तो हमारा गलती होगा. देखिए कभी भी गूगल खराब कंटेंट अपने यूजर को नहीं दिखाना चाहता. जिसके कारण वह अपने सिस्टम में कई प्रकार के समय-समय से बदलाव करते रहते हैं. वहीं बदलाव मार्च में भी हुआ. जिसके बाद से लगभग 80% से ज्यादा वेबसाइट सर्च इंजन से बाहर हो गई.

गूगल गाइडलाइन

लेकिन यदि अभी भी आप सही तरीके से अपने वेबसाइट पर काम करेंगे तो आपका साइट वापस आ सकता हैं. लेकिन उसके लिए गूगल का गाइडलाइन फॉलो करना होगा. हाई क्वालिटी कंटेंट बनाने होंगे. स्पेम एक्टिविटीज को बंद करना होगा. पुराने कंटेंट को अपडेट करना होगा. क्योंकि 6 महीना, 2 साल पुराना पोस्ट लिख करके आप पब्लिश कर देंगे. उसके बाद उसको अपडेट नहीं करेंगे. लेकिन आपको लगता हैं कि मेरा कंटेंट रैंक नहीं हो रहा हैं. मेरा कैरियर ही आप खराब हो चुका है. 

लेकिन जो लोग मेहनती होंगे. वह गाइडलाइन को पढ़ेंगे. उसके हिसाब से काम करेंगे. उनके लिए गूगल सर्च पर रैंक करना अभी भी आसान हैं. आगे भी वह सही तरीके से काम करेंगे तो अच्छे से रैंक भी करेंगे. उसका रिजल्ट भी बेहतर मिलेगा. गूगल का साफ-साफ कहना हैं कि आपको अपने वेबसाइट पर कभी भी गलती नहीं करना है. लेकिन आप लालच में कैसे भी रैंक करने के लिए गलत ब्लैक SEO टेक्निक का उपयोग करते हैं. पैसा के लालच में गलत वेबसाइटों को प्रमोट करते हैं. 

गलत तरीके से लिंक डालना

वैसे किसी भी वेबसाइट का लिंक अपने वेबसाइट में डाल देंगे. जहां पर यूजर जाएंगे, तो वहां पर ठगी का शिकार होना पड़ता हैं. वैसे साइट को आगे बढ़ाने वाले वेबसाइट पर कार्रवाई होगा. इसीलिए अब 2024 में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में पहले से काम कर रहे या फिर आप नए अभी भी काम शुरू करने वाले हैं. तब सबसे पहले गूगल का गाइडलाइन पढ़ लीजिए. उसके बाद ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम करें. नहीं तो आपका कैरियर बर्बाद हो सकता हैं. क्योंकि आप जानकारी नहीं होने के कारण गलत काम अपने साइट पर करने लगेंगे. आपको अब 2024 में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने का तरीका पूरी तरीके से बदलना हाेगा. 

यूजर के लिए ही कंटेंट लिखना

अब आपको केवल यूजर के लिए ही कंटेंट लिखना होगा. आप मशीन के लिए कंटेंट लिखेंगे तो कभी भी रैंक नहीं करेंगे. इसलिए वैसा कंटेंट आर्टिकल्स लिखें. जो केवल और केवल लोगों का हेल्प करने के लिए लिखा गया हो. जो भी लोगों का सवाल है. उसका सही-सही जवाब उस लेख में मिल रहा हो. वैसे कंटेंट, वेबसाइट, पब्लिशर आगे बढ़ेंगे. वैसे पब्लिशर, वेबसाइट, ब्‍लॉग कभी भी गूगल पर रैंक नहीं करेंगे जो केवल मशीन के लिए कंटेंट लिखते हों. कॉपी पेस्ट करते हों. एआई जेनरेटेड टूल से कंटेंट तैयार करते हों. जिनका कोई अपना पहचान नहीं है. जिनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई अस्तित्व नहीं है. वैसे लोग भी रैंक नहीं करेंगे. 

Google EAT

गूगल का इएटी एक्सपर्टीज अथॉरिटी ट्रस्टवर्दीनेस एक अच्छा यूजर को पहचानने का कांसेप्ट है. जिससे यह गूगल पता करता है कि वैसा वेबसाइट, लेखक, पब्लिकशर जो कंटेंट पब्लिश करता है. उसका सोशल मीडिया पर आइडेंटिटी क्या है. उसका एजुकेशन क्वालीफिकेशन इत्यादि को वो जांच करेगा. जिसके बाद ही रैंकिंग गूगल पर तय किया जाएगा. उसके अलावा भी SEO करने के कई महत्वपूर्ण स्टेप्स होते हैं.

जिसको भी सीखना चाहिए. वैसे गूगल के जो एल्गोरिथम हैं. उसको समझाना मुश्किल है. लेकिन गूगल साफ-साफ कहता है कि केवल और केवल आप हाई क्वालिटी का यूजर के लिए कंटेंट लिखिए. एकमात्र इस पर फोकस करके काम करिए. गूगल पर रैंक करेंगे. हम नियमित रूप से एनालिसिस करते हैं और अभी भी सर्च इंजन पर हम देखते हैं कि अभी 6 महीना, 1 साल पुरानी साइट रैंक कर रही है.

उनको मंथली लाखों में ट्रैफिक मिल रहा है. कुछ पुरानी वेबसाइट जो कि मिलियंस में ट्रैफिक लेकर के आ रहे हैं. जबकि वह सभी वेबसाइट एक आम व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है. ना जिनका कोई ऑर्गेनाइजेशन और ना वह किसी भी बड़े एसईओ एक्सपर्ट के रूप में जाने जाते हैं. उन लोगों का भी ब्लॉग रैंक कर रहा है. तब इससे आपको यह समझना चाहिए कि हमें बस बेहतर काम करने की आवश्यकता है. जब अच्छा काम करेंगे तो जरूर आगे बढ़ेंगे.

निष्कर्ष 

इसलिए यदि आप एक नए या पुराने ब्लॉगर हैं. तब आपको इस आधार पर अब डिसाइड करना होगा कि आपको गूगल के बारे में कितना इनफॉर्मेशन है. यदि आप गूगल के एक-एक गाइडलाइन को समझते हैं. उसके हिसाब से काम करते हैं. तब आपके लिए ब्लॉगिंग का क्षेत्र कभी भी समाप्त नहीं होगा. लेकिन आप गूगल गाइडलाइन के बारे में नहीं जानते हैं. तब आपके लिए सर्च इंजन में रैंक करना, अब कठिन हो सकता है. इसलिए आप अपने अनुभव, इनफॉर्मेशन के आधार पर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ें. तब आपके लिए फायदेमंद होगा.

Leave a Comment

Discover more from gyanitechraviji.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading