टॉपर कैसे बनें – 24+ रियल उपयोगी टिप्‍स 2024

टॉपर कैसे बने – टॉपर बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है। जो भी पढ़ाई करें उसको सोच समझकर ध्यान लगाकर करें। तभी जाकर एक टॉपर बनने के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। वैसे तो किसी भी पढ़ाई या एग्जाम में अच्छा नंबर कोई भी ला सकता है। 

लेकिन टॉपर सिर्फ एक होगा। जो कि सभी स्टूडेंट से अलग तरीके से पढ़ाई करता होगा। प्रत्येक स्टूडेंट से अलग तरीके से पढ़ाई का हर एक गुण अपनाता है। तभी वह स्टूडेंट सफलता के कदम को छू सकता है। कोई भी स्टूडेंट स्‍वयं परिश्रम और ज्ञान के बल पर बेहतर प्रदर्शन करके एक टॉपर की श्रेणी में पहुंच सकते हैं।

कहा जाता है कि सफलता की सबसे बड़ी कुंजी मेहनत और परिश्रम होता है। आजकल प्रत्येक क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ गया है। हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगा रहता है। हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने के लिए पूरी लगन और मेहनत के साथ अपना कार्य करता हैं।

इसी बातों को ध्यान रख कर स्टूडेंट अगर अपने सहभागी छात्र से कुछ अलग तरीके अपनाकर अध्यापन करके टॉपर बन पाएंगे।  वैसे टॉपर बनने के लिए शुरू से ही स्टूडेंट में एक अलग जुनुन और तेज दिमाग होना चाहिए। लेकिन एक Topper Easily Kaise Bane के लिए कुछ टिप्स भी है। जिसको अगर स्‍वयं जीवन में लागू करेंगेग तो जरूर अपना नाम टॉप लेबल पर पहुंचा पाएंगे।

टॉपर कैसे बने

पढ़ाई एक ऐसा चीज है जो कि आसानी से नहीं हो सकेगा। लेकिन कोशिश करने पर हो जरूर होगा। लेकिन पढ़ना हर किसी के लिए आवश्यक होता है। जिस छात्र में नई-नई चीजें सीखने की उत्साह और इच्छा होगी। वही आगे चलकर क्लास में एग्जाम में टॉपर बनकर दिखाएंगे। टॉपर बनने के लिए दूसरे का कॉपी करना दूसरे का तुलना करना जरूरी नहीं है। 

Topper kaise bane - टॉपर कैसे बने

बल्कि खुद में पढ़ाई करने का जोश जागृत करना चाहिए। अपने मुकाम तक पहुंचने का सभी प्रयास करना आवश्यक होगा। तभी वह छात्र आगे चलकर अन्य छात्रों से आगे निकल पाएंगे। टॉपर सिर्फ टेंथ, ट्वेल्थ आदि एग्जाम में ही नहीं होते, बल्कि जीवन के सभी एग्जाम में टॉपर होना आवश्यक है।

किसी भी कार्य में टॉप करने के लिए आगे निकलने के लिए एक रणनीति बनाकर चलना आवश्यक होगा। उसके साथ ही अपने अंदर सभी तरह का ज्ञान संचित करने हेतु दृढ़ संकल्प होकर लक्ष्य निर्धारित करके अगर कार्य करेंगे, तो जरूर आगे बढ़ पाएंगे। इस लेख में टॉपर बनने के लिए कई तरह के तरीके बताए गए हैं। जिसको नीचे अच्छे तरीके से जानेंगे।

1. लक्ष्य निर्धारित करके

किसी भी चीज में आगे निकलने के लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी होता है। आपको किस एग्जाम में किस क्लास में टॉप करना है। उसके लिए पहले एक लक्ष्य निर्धारित कर लें। जिससे स्‍वयं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी लगन मेहनत और दृढ़ संकल्पना के साथ आगे बढ़ पाएंगे। उसके लिए अच्छे तरीके से तैयारी करें।

Topper kaise bane- Goal

2. टाइम टेबल बनाकर

टॉपर कैसे बने टॉपर बनने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट में अध्ययन करने की इच्छा होनी चाहिए। जो भी पढ़ाई करते हैं उसके लिए सही समय निर्धारित करना चाहिए। अपने इच्छा और सुविधा के अनुसार एक टाइम टेबल जरूर बनाएं।

Topper kaise bane-Time Table -टॉपर कैसे बने

उस टाइम टेबल अनुसार आप सभी सब्जेक्ट का अच्छे तरीके से अध्ययन कर सकते हैं। किसी भी कार्य या अध्ययनमें टाइम मैनेजमेंट सबसे जरूरी है। अगर टाइम मैनेजमेंट करके अध्यापन करते हैं, तो प्रत्येक सब्जेक्ट का अलग-अलग रिवाइज के साथ-साथ प्रतिदिन की पढ़ाई भी आसानी से कर पाएंगे। टाईम मैनेजमेंट कैसे करें

3. हर सब्जेक्ट को समझकर

एक स्टूडेंट के अंदर नई नई चीजों को सीखने और समझने की इच्छा होनी चाहिए। पढ़ाई करने का उत्साह होना चाहिए। प्रतिदिन प्रत्येक सब्जेक्ट का अभ्‍यास करना आवश्यक है। क्योंकि किसी भी एक, दो या तीन सब्जेक्ट बहुत ही अच्छे तरीके से अध्ययन कर लेंगे और अन्य सब्जेक्ट को पर इतना ध्यान नहीं देंगे।

वैसे में स्‍वयं एग्जाम में उन्हीं दो या तीन सब्जेक्ट में टॉप कर पाएंगे। उनमें से अगर 1 या 2 सब्जेक्ट में भी कम नंबर आएगा तो आप सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे। इसलिए टॉपर बनने के लिए सभी सब्जेक्ट पर ध्यान देना और उसे समझना जरूरी चाहिए। शिक्षा का महत्‍व पर निबंध

4. नोट्स बनाकर

अपने स्कूल, कॉलेज,कोचिंग या कहीं भी पढ़ाई करते हैं, तो हर रोज उस अध्ययन का नोट्स तैयार करके जरूर रखें। नोट्स तैयार करने से अध्ययन में और भी ज्यादा आगे बढ़ने का मौका मिलता है। अगर कभी कोई चीज भूल जाते हैं तो नोट्स के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं।

5. Class मिस न करें

एक बेहतर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट कभी भी अपना क्लास मिस नहीं करते हैं। क्लास मिस करने से स्कूल, कॉलेज या कोचिंग में जो भी शिक्षा प्राप्‍त हुआ है। उसकी जानकारी नहीं मिल पाती है। जिससे वह अन्य छात्रों से पीछे हो सकते हैं। इसलिए अगर कोई जरूरी काम न हो तबीयत खराब न हो तो कभी भी अपना क्लास मिस नहीं करना चाहिए।

6. हर रोज प्रैक्टिस करें

जो भी अपने टीचर से पढ़ाई करते हैं उसका नित्य रिवाइज जरूर करें। कहा जाता है कि किसी भी काम में सफलता हासिल करने का सबसे बड़ा चाबी अभ्यास होता है। अगर रोज़ाना अभ्यास करते रहेंगे तो प्रत्येक क्षेत्र में आगे निकल सकते हैं। अभ्यास करने से हर चीजें याद रहता है।

7. Hand Writing बेस्ट बनाएं

टॉपर कैसे बने के लिए बेहतर हैन्‍ड राईटिंग होना चाहिए। हर विषय की जानकारी रखने के साथ-साथ अपनी हैंडराइटिंग पर भी ध्यान देना आवश्यक है। क्योंकि एग्जाम में समस्त विषय की सही-सही जानकारी लिख देते हैं। लेकिन अगर आपका हैंडराइटिंग सही नहीं रहेगा तो पेपर चेक करने वाले हर एक जानकारी को अच्छे तरीके से नहीं पढ़ पाएंगे।

भले ही आप अपनी अध्ययन पर ध्यान देते हैं। सारे विषय की बेहतर जानकारी होगी। हमेशा सोच समझकर ज्ञान इकट्ठा करते होंगे। लेकिन जब तक अच्छे तरीके से लिखेंगे नहीं तो दूसरे आपके लिखावट को अच्छे तरीके से नहीं समझ पाएगें।

Topper kaise bane-Hand Writing

हैंडराइटिंग को सही करने के साथ-साथ हिंदी में मात्रा का भी सही होना जरूरी है। इसके लिए आप निबंध लिख पाएंगे, जो आपके सब्जेक्ट संबंधित हो। निबंध लिखने पर रोजाना आपका लिखावट भी सही होगा और लिखने का तरीका भी बेस्ट हो जाएगा।

8. सही वातावरण का चुनाव करें

शिक्षण के लिए शांत स्थिर और सही वातावरण की आवश्यकता होती है। पढ़ाई वैसे जगह पर करना चाहिए जहां पर किसी भी तरह के डिस्टर्ब करने वाली चीजें न हो। वैसे जगह का चुनाव करें जहां पर आप शांत दिमाग से पढ़ाई कर पाएं। शिक्षण करने के लिए माहौल बनाना पड़ता है।

चहां अगर एक दो आदमी बैठ कर बात कर रहे हों, टीवी चल रहा हो मोबाइल चल रहा हो गाना बज रहा हो तो ऐसे जगह पर अध्ययन नहीं हो पाएगा। आपका ध्यान अपनी अध्ययन पर केंद्रित नहीं हो पाएगा। पढ़ते समय मोबाइल को भी अपने पास से हटा दें।

क्योंकि अगर मोबाइल में किसी भी तरह का मैसेज या फोन आ जाता जाएगा, तो उससे भी डिस्टर्वेन्स होगा। इसलिए अध्ययन करने के लिए सही जगह और सही वातावरण जरूर चुनें।

9. अपना डाउट क्लियर करें

एक टॉपर स्टूडेंट की सबसे बड़ी आदत होती है, कि वह किसी से भी शर्माते नहीं। अगर वह अपने क्लास या कोचिंग में टीचर से शिक्षण कर रहे हों, तो उस समय किसी भी तरह के क्वेश्चन का आंसर पूछने में हिचके नहीं। अगर वह टीचर से शिक्षण या या ग्रुप डिस्कशन कर रहे हैं। उसमें किसी भी तरह का क्वेश्चन समझ में नहीं आ रहा हों, तो तुरंत अपना डाउट क्लियर कर लेना चाहिए।

10. हर सब्जेक्ट को समझना

पढ़ाई तो हर कोई करता है एग्जाम भी देता है। एग्जाम में अच्छा नंबर भी लाते है। लेकिन कोई एक ही स्टूडेंट उस एग्जाम में टॉपर बनता है। वैसे तो कई छात्र होते हैं कि दिन भर अध्ययन करते रहते हैं।

जब देखो तब वह किताब लेकर बैठे ही रहते हैं। लेकिन दिनभर पढ़ने से ज्यादा जरूरी समझना है। कोई स्टूडेंट ऐसे भी होंगे जो कि एक घंटा दो घंटा बैठकर ही अध्यापन करते हैं। सभी सब्जेक्ट को अच्छे तरीके से समझ जाते हैं।

Topper kaise bane- Subject

क्योंकि उनमें पढ़ने की इच्छा व नई नई चीजें सीखने का उत्साह होगा। जिससे वह पूरे जोश के साथ जुनून के साथ और पूरे आत्मविश्वास के साथ अध्ययन करेंगे। इसलिए सबसे जरूरी है कि जो भी पढ़ाई करें उसको ध्यान देकर अच्छे तरीके से समझें। इंग्लिश बोलना कैसें सीखे

11. कमजोर सब्जेक्ट का रिवाइज करें

टॉपर बनने के लिए आपके जितने भी सब्जेक्ट होंगे उसमें से जो सब्जेक्ट कमजोर होगा, उसका सबसे ज्यादा रिवाइज करना चाहिए। क्योंकि एग्जाम में टॉपर बनने के लिए सारे सब्जेक्ट में टॉप करना पड़ेगा। हर एक सब्जेक्ट में ज्यादा नंबर लाना पड़ता है।

इसके लिए सभी सब्जेक्ट का रिवाइज करना पड़ेगा। अगर किसी सब्जेक्ट में आपको कम जानकारी है। उसमें पढ़ने में मन नहीं लगता है, तो उसको छोड़े नहीं। बल्कि जो सब्जेक्ट में कम मन लगता हैं। उसी सब्जेक्ट का सबसे ज्यादा तैयारी करें।

12. प्रश्न पूछने से संकोच नहीं करें

एक स्टूडेंट तभी टॉपर बन सकते हैं। जबकि वह अपना क्वेश्चन बिना किसी संकोच के किसी से भी पूछ सकते हैं। अगर क्‍लास में अध्ययन कर रहे हैं, तो टीचर से बिना किसी शर्म के बिना किसी संकोच के जरूर पूछना चाहिए। अगर घर पर पढ़ाई करते हैं। कोई वैसा क्वेश्चन है कि आपके बड़े बता सकते हैं, तो उस समय शर्माए नहीं डरे नहीं। उनसे बेहिचक होकर पूछे और उस क्वेश्चन को अच्छे तरीके से समझें।

13. अनुवाद करें

जो भी पढ़ाई किताब में करते हैं उसको अपने भाषा में अनुवाद करके बेहतर समझें। जब अपने भाषा में अनुवाद करके अच्छे तरीके से समझ जाते हैं तो एग्जाम में उसको इजली लिख पाएंगे। अगर हर एक क्वेश्चन का सही सही तरीके से सही जानकारी के साथ आंसर देते हैं तो आपको टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

14. Test Paper हल करके

हर एग्जाम का टेस्ट पेपर होता है। उसको पढ़ाई करने के बाद अपने तरीके से जरूर हल करें। टेस्ट देने से स्टूडेंट यह समझ पाते हैं कि उन्हें कितनी जानकारी हासिल है। उन्होंने कितना अध्ययन किया है। कौन-कौन से विषय को कितना समझ पाए हैं। ये टॉपर कैसे बने को आसान बना देता हैं।

Test paper se bane - टॉपर कैसे

इसके लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं। इससे आप अपनी कमजोरी को समझ पाएंगे। अपनी जानकारी को अच्छे तरीके से भाप पाएंगे और जिसमें आप कमजोर है उसको अच्छे तरीके से अभ्यास करके पूरा कर पाएंगे।

15. गलतियों को सुधारें

अगर कभी किसी टेस्ट में कम नंबर आता है स्कूल में अन्य स्टूडेंट के मुकाबले आप किसी क्वेश्चन का आंसर नहीं दे पाते हैं। तो ऐसे समय में आप अपनी गलतियों को छुपाए नहीं। जो भी गलती है उस गलतियों को सुधारें। जब आप अपनी गलतियों को सुधार लेंगे तो और भी दृढ़ संकल्प के साथ मजबूत आत्मविश्वास प्रणाली के साथ आगे बढ़ पाएंगे और अपने मुकाम तक इजली पहुंच पाएंगे।

16. आलस नहीं करें

टॉपर स्टूडेंट का सबसे बड़ा गुण उनके शरीर में स्फूर्ति होता हैं। वह कभी भी आलस नहीं करते है। अगर किसी स्टूडेंट में आलस आ जाए तो वह पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इसलिए टॉपर बनने के लिए आलस को त्याग दें और कभी भी सुबह शाम दोपहर रात कभी भी पढ़ने में आलस्य आड़े न आने दें।

17. Confidence से पढ़ाई करें

टॉपर बनने के लिए जब भी शिक्षण करें पूरे कॉन्फिडेंस से करें कि हां मैं इस सफलता को जरूर हासिल करूंगा। अगर आप लक्ष्य बना लेंगे कि इस एग्जाम में टॉपर बनूंगा तो पूरे कॉन्फिडेंस से अध्ययन कर सकते हैं। पढ़ाई में कॉन्फिडेंस तो जरूरी है।

लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस होना स्टूडेंट के लिए हानिकारक हो सकेगा। अपने आप में अहंकार लाना विष के समान हो सकता है। इसलिए पूरे आत्मविश्वास पूरे कॉन्फिडेंस के साथ शिक्षण करें और टॉपर बनकर अपना और परिवार का नाम रोशन करें।

18. हमेशा आगे बैठे हैं

कई स्टूडेंट ऐसे होंगे जो कि हमेशा अपने क्लास में पीछे बैठेंगे। जिससे वह एग्जाम में भी हमेशा पीछे रह जाते हैं। टॉपर कैसे बने में यही एक बाधा हैं। लेकिन जो स्टूडेंट टॉपर होते हैं वह हमेशा अपने क्लास में आगे बैठते हैं। आगे बैठने से जो भी टीचर पढ़ाते हैं वह आप इजली समझ पाएगें। टीचर का भी सीधा आप पर ध्यान जाता है और आप भी टीचर के पढ़ाई हुए हर एक सब्जेक्ट तथा जानकारी को अच्छे तरीके से समझ सकते हैं।

19. अनुशासन में रहकर

एक टॉपर स्टूडेंट के लिए अनुशासन बहुत आवश्यक है। अगर वह शिक्षण करने बैठे हैं, तो पूरे अनुशासन के साथ पढ़ाई करें। जितने भी सब्जेक्ट की अध्ययन करने बैठे हैं। उस सब्जेक्ट का पूरा शिक्षा ग्रहण करें, तभी वहां से उठे।

किसी भी तरह का अनावश्यक चीजों को इग्नोर करें। किसी भी तरह की कोई डिस्टर्ब करने वाली चीजें हैं, तो उस पर ध्यान न दें। एक लक्ष्य रखकर अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करके शिक्षण प्राप्‍त करें।

Study karke bane

20. Smart Study करें

स्टडी सभी करते हैं। लेकिन एक स्टूडेंट में खास शिक्षण करने का कला होता है। अगर वह किसी चीज को एक बार भी देख लेते हैं तो अपने दिमाग में उसको संचित करके रख सकते हैं। टॉपर बनने के लिए स्टडी के साथ साथ स्मार्टनेस जरूरी है। स्मार्ट स्टडी के साथ अगर पढ़ाई करते हैं, तो आप हर एक जानकारी को अच्छे तरीके से ग्रहण कर पाएंगे।

21. सही मटेरियल चुनकर

अपने एग्जाम की तैयारी करने के लिए सही मटेरियल का चुनाव भी आवश्यक है। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि किस एग्जाम में किस तरह का बुक पढ़ सकते हैं। जिससे सटीक जानकारी मिल पाएगा। अपने एग्जाम के संबंधित ही बुक का विषय का शिक्षण करें।

study material

22. Online तैयारी करके

टॉपर कैसे बने स्कूल कॉलेज कोचिंग के साथ-साथ ऑनलाइन पढा़ई करके भी अच्छे तरीके से तैयारी कर सकते हैं। ऑनलाइन यूट्यूब पर कई बेहतर से बेहतर टीचर्स के द्वारा सभी सब्जेक्ट का तैयारी कराया जाता है। यूट्यूब पर अगर चाहे तो ट्यूटोरियल को अपलोड करके रख सकते हैं और जब भी जरूरत पड़े या हर रोज उसे रिवाइज कर सकते हैं। उस वीडियो को हर रोज देख कर अच्छे तरीके से जानकारी हासिल कर पाएंगे। जिससे समझने में बहुत ही आसानी हो सकता है।

Online read se bane

23. ध्यान लगाकर पढ़े

आजकल कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसका इस्तेमाल छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यक्ति करते हैं। लेकिन जो स्टूडेंट टॉपर बनना चाहते हैं उन्हें सोशल मीडिया के साथ-साथ मोबाइल से दूरी बना लेना चाहिए और सिर्फ और सिर्फ अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

क्योंकि कभी-कभी अगर उनका मन करता है तो वह थोड़ी देर के लिए सोचेंगे कि मोबाइल देख लें। लेकिन 5 मिनट कब घंटे में बदल जाएगा उन्हें समझ नहीं आएगा। इसलिए अपनी अध्ययन पर सिर्फ ध्यान केंद्रित करें।पढ़ाई में मन कैसे लगाएं

24. सेहत पर ध्यान दें

टॉपर बनने के लिए शिक्षण के साथ सेहत का भी ध्यान रखना सबसे जरूरी है। क्योंकि जब तक स्वास्थ्य सही नहीं रहेगा तब तक शिक्षण में मन नहीं लग सकता है। शिक्षण में मन नहीं लगेगा तो हर एक सब्जेक्ट की पढ़ाई नहीं हो पाएगी, और टॉपर नहीं बन पाएंगे।

इसलिए अपने पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी जरूर ध्यान दें। स्वास्थ्य को सही बनाए रखने के लिए हरदिन विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आदि से संबंधित भोजन करें। हरी सब्जियां, फल, दूध का सेवन करें इसके साथ ही हर रोज कुछ देर मेडिटेशन करना भी आवश्यक है।

ध्यान लगाने से हमारे अंदर जो भी नकारात्मक ऊर्जा होती हैं। वह निकल जाता है और सकारात्मक ऊर्जा स्टोर हो जाता है। शरीर में स्फूर्ति आ जाती है। स्वास्थ्य को सही बनाए रखने के लिए हर रोज कुछ देर एक्सरसाइज करना भी आवश्यक है। जिससे हमारे शरीर को ताजगी महसूस होगा। जब मन दिमाग और शरीर एकदम शांत होगा स्वस्थ होगा। जो भी पढ़ाई करेंगे डायरेक्ट दिमाग को समझ आएगा।

सारांश

टॉपर कैसे बने के लिए कई तरीके बताए गए हैं। यह सभी तरीके एक अनुभव के आधार पर बताए गए हैं। वैसे जो भी तरीके हैं उसको अगर अपने जीवन में लागू करते हैं तो जरूर टॉपर बन सकते हैं। लेकिन हर स्टूडेंट का शिक्षण करने का अपना अलग-अलग तरीका होता है।

जो स्टूडेंट टॉपर होते हैं वह शुरू से ही सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्‍यान देते हैं। इस जानकारी से संबंधित अगर किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment