इंग्लिश बोलना कैसें सीखे सिर्फ 29 दिनों में 2024

इंग्लिश बोलना कम समय में कैसे सीखें – अंग्रेजी भाषा हम भारतीयों के लिए थोड़ा कठिन लगता हैं क्योंकि भारत और भारत के अलावा कई ऐसे देश हैं जहां पर हिंदी बोला जाता हैं वैसे देश जहां पर अधिकतर हिंदी बोला जाता हैं वहां के लोगों के लिए अंग्रेजी पढ़ना और बोलना बहुत कठिन लगता हैं.

लेकिन वर्तमान परिवेश में इंग्लिश भाषा दुनिया के सबसे ज्यादा बोले जाने वाले तीसरा प्रमुख भाषा हैं. इसीलिए आज दुनिया के हर एक व्यक्ति चाहे, वह किसी भी भाषा को जानता हो. वह पढ़ना बोलना तथा समझना सीखना चाहता हैं. इसलिए इस लेख में अंग्रेजी कैसे बोलते हैंं इंग्लिश बोलना असानी से कैसे सीखें के बारे में पूरी जानकारी दिया गया हैं.

भारत का प्रमुख भाषा हिंदी हैं. जिसका लिपि देवनागरी हैं. इसी प्रकार अंग्रेजी भाषा की लिपि रोमन हैं. दुनिया में किसी भी देश में रहने वाले व्यक्ति के लिए इंग्लिश को सीखना आज के समय में अनिवार्य हो गया हैं. यदि पढ़ना लिखना समझना जानते हैंं तो आपका गिनती एक पढ़े लिखे बेहतर लोगों में की जाती हैं.

कहीं पर भी यदि आप इंग्लिश में बात करते हैंं या फिर किसी विषय पर डिस्कस करते हैंं. वहां पर आपको एक बेहतर क्वालिफाइड लोगों में गिनती किया जाता हैं.

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे

यदि आपके पास किसी भी प्रकार की डिग्री नहीं हैं. अच्छे से इंग्लिश समझते, बोलते और पढ़ते हैंं तो भी आपको लोग यह समझते हैंं कि बहुत पढ़े-लिखे हैंं. इंग्लिश भाषा अंतरराष्ट्रीय भाषा हैं. इसका उपयोग दुनिया के किसी भी देश में करके आसानी से वहां के बातों को समझा जा सकता हैं तथा अपनी बातों को भी समझाया जा सकता हैं.

English Bolna kaise sikhe

1. सबसे पहले अंग्रेजी को पढ़ना सीखे

सबसे पहले बेहतर तरीके से आप इंग्लिश पढ़ना सीखे. जब आप अच्छे से पढ़ना सीख जाएंगे. तभी आप इसको समझना और बोलना भी सीख सकते हैंं. इसीलिए सबसे पहले नियमित रूप से पढ़ने का अभ्यास करें.

2. नियमित रूप से अभ्यास करके

इंग्लिश भाषा हो या कोई अन्य भाषा हो उसको सीखने के लिए सबसे जरूरी हैं कि नियमित रूप से उसको अभ्यास करते रहें. जब रोज नियम बनाकर के नियमित रूप से इसको पढ़ेंगे लिखेंगे समझेंगे बोलेंगे.

3. (Words)शब्दों को याद करके

अधिक से अधिक शब्दों को याद करना भी जरूरी हैं. क्योंकि किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके शब्द महत्वपूर्ण हैं.

जब आप अंग्रेजी के अधिक से अधिक Word Meaning को अपने अंदर डालेंगे. तब आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. जब कोई दूसरा व्यक्ति उस शब्द का उपयोग करेगा तब उसको आसानी से समझ भी पाएंगे.

इसलिए नियम बना करके हर रोज 100 वर्ड मीनिंग को याद करें. इस तरह से जब हर रोज 100 वर्ड मीनिंग याद करेंगे तो 30 दिन में 3000 वर्ड मीनिंग को याद कर लेंगे.

ऐसी ही नियमित रूप से जब आप लगातार वर्ड मीनिंग को याद करते जाएंगे तो आपके पास शब्दों का भंडार हो जाएगा. तब दूसरे के द्वारा बोले गए इंग्लिश के बातों को भी आसानी से समझेंगे.अपनी बातों को भी अंग्रेजी में आसानी से बोल पाएंगे.

4. इंग्लिश में वाक्य बनाए

जब नियमित रूप से वर्ड मीनिंग को याद करते जाएंगे. उसी वर्ड मीनिंग को अपने मन में या Black Board पर वाक्य बनाना भी शुरू करें. जब वर्ड पर sentance बनाएंगे तो उससे एक मीनिंग फुल वाक्य बनेगा.

जिससे आपको बोलते समय दिमाग पर बहुत जल्द वह वाक्य आएंगे तथा आसानी से बोल पाएंगे. जब कोई दूसरा व्यक्ति आपसे किसी भी विषय के बारे में अंग्रेजी में कुछ बोलेगा तो भी उसको आसानी से समझ पाएंगे. इसलिए हर एक वर्ड मीनिंग पर वाक्य बनाना शुरू करिए.

5. शीशे के सामने बोलने का प्रयास करें

जीतना जरूरी पढ़ना हैं वाक्य बनाना हैं. वर्ड मीनिंग याद करना हैं. उतना ही जरूरी उसको बोलना भी हैं. बोलने के लिए यदि आपके घर में कोई वैसे लोग हैंं. जिसके सामने आप अंग्रेजी बोल सकते हैंं तो उसके सामने बोले.

यदि आपके घर में कोई वैसा लोग नहीं हैं. जो अंग्रेजी समझता हो तो उस केस में अपने घर में एक शीशा रखें. शीशा के सामने खड़े होकर के निर्भीक होकर के बिना डरे सहमें बोलना शुरू करें. लगातार अधिक से अधिक समय तक शीशा के सामने खड़ा होकर के बोलने का अभ्यास करिए.

इस काम को आपको एक दिन ही नहीं लगातार करते रहना हैं. जब शीशे के सामने खड़े होकर के बोलेंगे तब आपके Body Language चेहरे का बनावट एवं बोलने का स्टाइल पता चलेगा. इस तरह से अपने अंदर जो कमी हैं उसको बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

6. न्यूज़पेपर पढ़ें

रोजमर्रा के जीवन में देश दुनिया में क्या हो रहा हैं इसके बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता हैं. वैसे लोग जो इंग्लिश सीखना चाहते हैंं. उनके लिए Newspaper पढ़ने से उनको देश दुनिया के बारे में जो भी खबर हैं. उसके बारे में भी जानकारी मिलेगा

साथ ही साथ अंग्रेजी के बहुत सारे नए वर्ड्स, वाक्य, सेंटेंस को भी सीखने का मौका मिलेगा. इसलिए अपने घर में इंग्लिश न्यूज़पेपर का उपयोग करें. उस को नियमित रूप से पढ़ें इससे आपको अंग्रेजी पढ़ने समझने और बोलने में बहुत ही ज्यादा सहायता मिलेगा.

7. न्‍यूज चैनल देखें

यदि घर में टेलीविजन हैं तो जब भी किसी भी समाचार को देखें तो वैसे चैनल पर न्यूज़ देखें. जिस चैनल पर अंग्रेजी में समाचार दिखाया जाता हैं. ऐसा आपको एक दिन नहीं लगातार नियमित रूप से हर रोज जब भी न्यूज़ देखते हो. उस समय इंग्लिश के News Channel को लगाएं तथा न्यूज़ को देखें.

जो डर बना हुआ हैं आपके अंदर जो डर हैं. वह कम होगा और अंग्रेजी के प्रति थोड़ा लगाव महसूस करेंगे. धीरे-धीरे आपके अंदर कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होगा.

8. फिल्‍म या गाना सुने

यदि आप टेलीविजन पर फिल्म का गाना सुनना पसंद करते हैंं तो वैसे Film या गाना सुने जो इंग्लिश भाषा में फिल्‍माया गया हैं. यह सब कुछ इसलिए बताया जा रहा हैं कि जितना अधिक से अधिक आप अंग्रेजी को सुनेंगे पढ़ेंगे. उतना ही ज्यादा आप समझेंगे और उतना ही जल्द आप बोलना भी सीख जाएंगे.

इसीलिए आप टेलीविजन पर कुछ भी देखें चाहे गाना हो फिल्म हो समाचार हो सब कुछ आप इंग्लिश चैनल लगाकर ही देखें.

9. अधिक से अधिक अग्रेजी बोलने का प्रयास करें

जितना देर घर में रहते हैंं या घर से बाहर रहते हैंं उस समय भी हर एक बातों को बोलने का प्रयास करिए. जब इस तरह से 24 घंटे में जितना देर जगे रहते हैंं

उतना देर अधिकतर अंग्रेजी में ही बोलेंगे सोचेंगे समझें इससे आपको भाषा के बारे में बेहतर जानकारी होगा

10. इंग्लिश बोलना शुरू करें

पहली बार जब कोई भी व्यक्ति इंग्लिश को जीरो से स्टार्ट करता हैं तो उसको लगता हैं कि हम नहीं बोल सकते हैंं मुझे बोलना बिल्कुल नहीं आता इसलिए हम कुछ भी नहीं बोल सकते हैंं उनके लिए सबसे जरूरी हैं कि Mind में आप इस चीज को रखें कि मुझे गलत बोलना हैं

जब तक गलत नहीं बोलेंगे तब तक आपको सही नहीं बोल सकते हैंं. 

जब भी बोलना शुरू करें तो जितना अधिक से अधिक जो भी आपके दिमाग में आ रहा हैं उसको बोलना शुरू करें चाहे वह गलत हो या सही हो जब गलत बोलेंगे तब आपको महसूस होगा कि हम गलत बोल रहे हैंं उसमें मुझे सुधार करने की जरूरत हैं.

इसलिए शुरुआत में अधिक से अधिक गलत ही बोले शर्माए नहीं, डरे नहीं, बिना हिचकिचाहट जितना हो सके उतना बोलने का प्रयास करें.

11. अग्रेजी से डरना छोड़ें

इंग्लिश नहीं बोल पाने का कारण सबसे बड़ा यही हैं इससे डर लगता हैं यह बहुत कठिन भाषा हैं इसको हम पढ़ नहीं सकते हैंं इसको हम बोल नहीं सकते हैंं इसको मुझे समझने में दिक्कत होता हैं

इस तरह के बातों से लोग ग्रसित रहते हैंं लेकिन जब अपने अंदर से इंग्लिश जैसे शब्‍द से डरना छोड़ देंगे तभी इसको सीख पाएंगे 

इसीलिए सबसे पहले आपके अंदर जो डर बैठा हुआ हैं। इसको छोड़ दीजिए. निर्भीक होकर के साहस के साथ बिना शर्माए बिना डरे हुए इस को गलत पढ़ना भी शुरू करें. गलत बोलना भी शुरू करें. आपको समझ में नहीं आता हैं।

उसके लिए जैसे ऊपर बताया गया हैं। वर्ड मीनिंग को अधिक से अधिक याद करें.

12. गलती बोलने का साहस करें

देखिए एक वाक्य हैं डेयर टू मेक मिस्टेक जिसका मतलब होता हैं गलती करने का साहस करो. दुनिया का कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं हैं हर आदमी के पास कुछ ना कुछ कमी हैं।

इसलिए अपने आपको कभी भी कम नहीं समझना हैं। कोई भी व्यक्ति दुनिया में पूर्ण नहीं हैं। हर एक व्यक्ति के अंदर कुछ ना कुछ कमी जरूर होता हैं.
इसीलिए अपने अंदर इस बात को ध्यान रखते हुए कि जितना जानते उतना अच्छा हैं तथा जानने का प्रयास करिए डर ना छोड़े. इंग्लिश से बिल्कुल फाइटिंग करना शुरु करें. इस से लड़ना शुरू करें और इसको इस अंदाज में सीखे कि इसको हम हरा सकते हैंं।

13. शर्माना छोड़े

इंग्लिश नहीं बोलने का कारण सबसे ज्यादा यही हैं। लोग इसको लेकर के बहुत ही ज्यादा शर्मिंदगी महसूस करते हैंं. ऐसा लगता हैं कि हम गलत बोलेंगे तो लोग मुझ पर हसेंगे इसलिए जो भी आप जानते हैंं। उसको भी नहीं बोल पाते हैंं.

बिल्कुल शर्माना छोड़ दीजिए और गलती बोलना ही शुरू कीजिए क्योंकि अंग्रेजी भाषा हम लोगों का नहीं हैं। हमारी मातृभाषा हिंदी हैं.

जब हम बोलना शुरू करेंगे तो उसमें गलतियां भी होंगे अशुद्धिया भी होगी. लेकिन धीरे-धीरे जब नियमित रूप से हम अभ्यास करेंगे तो उसको ठीक कर लेंगे.

लेकिन उसके लिए मुझे अपने अंदर जो डर शर्म हैं उसको छोड़ना पड़ेगा और निर्भीक होकर के इंग्लिश बोलना होगा. तभी हम इसको अच्छे से बोलना सीख सकते हैंं.

14. ग्रुप डिस्कशन करें

इंग्लिश में सवाल जवाब करना जरूरी हैं जितने भी ऊपर में तरीके बताए गए हैंं उन सभी तरीकों में एक ग्रुप डिस्कशन भी प्रमुख तरीका हैं. जब आप थोड़ा बहुत अंग्रेजी बोलने लगते हैंं तब आपस में एक दो या चार लोगों का एक ग्रुप बनाएं और उस ग्रुप में एक दूसरे के साथ सवाल और जवाब देना शुरू करें इस तरह से हर रोज 1 से 2 घंटे ग्रुप डिस्कशन करें. 

इससे आपके अंदर के जो झिझक हैंं। वह बाहर आएंगे लोगों से सवाल पूछेंगे तो आपके अंदर साहस बढ़ेगा जब कोई दूसरा आपके साथ अंग्रेजी में सवाल करेगा तथा उसका जवाब देंगे इससे सकरात्‍मकता बढ़ेगा और इस तरह से इंग्लिश बोलना समझना सीख जाएंगे पढ़ना सीख जाएंगे जिससे आपके जीवन में नई संचार नई क्रांति का आगमन होगा.

15. ब्‍लॉग को पढ़े

आज के समय में इंटरनेट और स्मार्टफोन हर लोगों के पास हैं। इसलिए यदि ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैंं तो किसी भी विषय पर जो भी आपको अच्छा लगता हैं.

उससे संबंधित गूगल में जाकर के Blog Search करें और अंग्रेजी में ब्लॉग को पढ़ें इससे आपके अंदर पढ़ने की स्किल्स डेवलप होगा समझने की स्किल्स डेवलप होगा साथ ही साथ आपको बोलने में भी बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगा।

16. कठिन शब्दों को बोलने का अभ्यास (Practice) करें

इंग्लिश में कुछ ऐसे शब्द हैंं जो बोलने में कठिन लगते हैंं उसको बोलने के लिए गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैंं जिससे आपको उस शब्‍द को अच्छे से प्रोनाउंस करने में मदद मिलेगा. इस तरह से जो भी कठिन शब्द हैं

उसको गूगल के द्वारा सुन कर के बार-बार उसको प्रोनाउंस करने का अभ्यास करें इससे बोलते समय किसी प्रकार की हिचकिचाहट या लड़खड़ाहट नहीं होगा.

DSL इंग्लिश

लाभ

इंग्लिश अंतर राष्ट्रीय भाषा हैं जिसको दुनिया के किसी भी देश में बोला जाता हैं इसलिए इस भाषा को यदि हम सीखते समझते पढ़ते बोलते हैंं तो इससे रोजगार के भी बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. 

अंग्रेजी भाषा सीखने से हम अधिक से अधिक लोगों से संवाद कर सकते हैंं क्योंकि वैसे लोग जो अन्य भाषा जानते हैंं वैसे लोग जो दूसरे देश से बिलॉन्ग करते हैंं उन लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए ये भाषा बहुत ही जरूरी हैं.

  • हम अधिक से अधिक लोगों के साथ संवाद स्थापित कर सकते हैंं
  • अपने अंदर एक बेहतर पॉजिटिव माइंडसेट स्थापित कर सकते हैंं
  • किसी भी प्रकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म को आसानी से उपयोग कर सकते हैंं
  • लोगों के साथ बेहतर रिलेशन बना सकते हैंं.

सारांश

हर एक व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है. इस लेख में हम घर से इंग्लिश बोलना ऑनलाइन कैसे सीखें के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किए हैं, जिसमें इंग्लिश बोलना असानी से कैसे सीखें के लिए जो भी जरूरी चीजें हैं उसको बताया गया है. फिर भी यदि इस लेख से संबंधित कोई सवाल या डाउट है तो कृपया जरूर पूछें.  यह एक अन्तर्राष्ट्रीय भाषा है, इसीलिए इसको नियमित रूप से सीखकर ही सीखा जा सकता है.

FAQ –

इंग्लिश बोलना घर से कैसे सीखें

बिना Grammer के बोलने का अभ्यास करें. निरंतर रूप से अंग्रेजी पढ़ना सीखें समझना सीखें और बोलने का अभ्यास करें.

मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखें

अपने मोबाइल स्मार्टफोन से बोलना चाहते हैंं तो उसके लिए वर्तमान समय में कई ऐसे एप्स हैंं जिसके द्वारा आप अंग्रेजी सीख सकते हैंं

  • BBC Learning App
  • Google Translate
  • Skills Practice and learn
  • Conversation

बहुत जल्द 7 दिन में अंग्रेजी सीखने के तरीके

बहुत जल्द 7 दिन में बिल्कुल अंग्रेजी को सीखा जा सकता हैं उसके लिए आप को नियमित रूप से बोलना पढ़ना सीखना सुनने की आदत डालना होगा तो आप 7 दिन में भी बोलना पढ़ना समझना सीखना सब कुछ सीख सकते हैंं उसके लिए अपने अंदर समर्पण की भाव को लाना पड़ेगा. English Language.

4 thoughts on “इंग्लिश बोलना कैसें सीखे सिर्फ 29 दिनों में 2024”

  1. I will spoken to english work

    Reply
  2. Good knowledge, thank you

    Reply
  3. This is a great topic, and I love how your blog looks.

    Reply
  4. This is a great topic, and I love how your blog looks. J’apprécie votre partage.

    Reply

Leave a Comment