ब्‍लॉग कैसे बनाएं

यदि आप अपना एक ब्‍लॉग कैसे बनाएं की जानकारी सर्च कर रहे हैं, तब आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. क्योंकि हम आपको यहां पर सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आपको ब्‍लॉग बनाना चाहिए. जिनमें हम फ्री और पेड दोनों प्लेटफार्म की जानकारी देंगे. यदि आप भी ब्‍लॉगर बनाना चाहते हैं, तो उसके बारे में भी गाइड करेंगे. आपको ब्लॉगर, वर्डप्रेस, यूट्यूब तीनों प्लेटफार्म पर कैसे अपना ब्‍लॉग बनाना चाहिए. जिसके लिए स्टेप बाय स्टेप सब कुछ नीचे हम आपको गाइड करेंगे. जिससे आप आसानी से अपना ब्‍लॉग बना सकेंगे.

सबसे पहले जो भी आपका लक्ष्य है. उसके हिसाब से सही प्लेटफॉर्म का चयन करना चाहिए. क्योंकि गूगल ने जो भी ब्लॉगिंग करना चाहते हैं. उन लोगों के लिए अपना एक फ्री प्लेटफार्म भी बनाया है. जहां बिना एक पैसा खर्च किए फ्री में अपना ब्‍लॉग बनाया जा सकता है. लेकिन यहां पर आपको कुछ लिमिटेड ऑप्शन ही मिलते हैं.

दूसरा दुनिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म वर्डप्रेस है. जहां आप अपने हिसाब से वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते हैं तथा जो भी चीज आपको अपने इच्छा के अनुसार बदलना होगा. उसको आसानी से वहां सेट कर सकते हैं. लेकिन यहां पर आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

ब्‍लॉग कैसे बनाएं

हमने यहां ऊपर में दो प्लेटफार्म के बारे में आपको बताया है. अब जब आप किसी भी एक का चयन कर लेंगे. उसके बाद कुछ जरूरी पॉइंट्स को भी ध्यान में रखना होगा. जिसके बाद ही अपना ब्‍लॉग साइट अच्छी तरीके से बना सकेंगे. उसके लिए कुछ स्टेप भी फॉलो करने होंगे. जिसका इनफॉर्मेशन आपको हम स्टेप बाय स्टेप गाइड कर रहे हैं.

blog kaise banaye - ब्‍लॉग कैसे बनाएं

ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुने

यहां पर कुछ उदाहरण देकर हम आपको समझाते हैं. जिससे आपको अपना ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनने में आसानी होगा. देखिए अभी आप यदि शुरुआत कर रहे हैं और आपका लक्ष्य इनकम करना नहीं है. केवल लोगों को बेहतर इनफॉर्मेशन प्रदान करना चाहते हैं. तब ब्लॉगर पर भी अपना एक फ्री ब्‍लॉग बनाने की ओर आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन आप एक प्रोफेशनल हाई क्वालिटी का वेबसाइट सेटअप करना चाहते हैं. जिससे ऐडसेंस या अन्य प्लेटफार्म से इनकम भी जनरेट करें. तब उसके लिए वर्डप्रेस पर ही आगे बढ़ना चाहिए. जहां आसानी से स्वयं भी एक अच्छा ब्‍लॉॉग बना सकेंगे वेबसाइट कैसे बनाएं

डोमिन होस्टिंग खरीदें

अगर आपका प्लानिंग वर्डप्रेस पर काम करना है. तब आपको किसी भी वेबसाइट जहां पर होस्टिंग और डोमिन सेल किया जाता है. उन साइटों पर जाकर सबसे पहले अपना एक अच्छा डोमिन नेम सर्च कर लेना है. जो बिल्कुल फ्रेश हो तथा आपके ब्‍लॉग से बिल्कुल मैच करता हो. उस तरीके से जब एक डोमिन नेम खरीद लेंगे. तब एक होस्टिंग का भी अच्छा प्लान चुज कर लेना है.

ब्लॉग सेटअप करें

अब मान लीजिए आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से अपना डोमिन होस्टिंग खरीद लिए हैं. उसके बाद होस्टिंगर प्लेटफार्म से आपको वर्डप्रेस पर अपने साइट को सेटअप करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर देना है. जिसके लिए अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉगिन करना पड़ेगा. उसके बाद वहां पर आपको एक वर्डप्रेस का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करके डायरेक्ट वर्डप्रेस पर आ जाते हैं.

थीम चयन करें

अब यहां पर आपको अपना एक थीम चयन करना होगा. जिसके लिए आप जनरेट प्रेस, अस्‍त्रा या और भी कई फ्री थीम मिलते हैं. जो अपने साइट पर लगा सकते हैं. अब आपको अपने साइट को पूरी तरीके से कस्टमाइज करना पड़ेगा. जिसमें अपना मेनू बार, फुटर बार, साइड बार में जो भी इनफॉर्मेशन साझा करना चाहते हैं. उसको सही तरीके से कस्टमाइज करके सेट कर लेंगे. अब आपका साइट पूरी तरीके से ब्‍लॉग बनकर तैयार हो जाता है.

महत्वपूर्ण पेज क्रिएट करें

अब आपको कुछ महत्वपूर्ण पेज भी बनाना चाहिए. जिससे जब भी कोई यूजर आपके साइट पर विजिट करता है. तब उसको आपके ब्‍लॉग के बारे में वहां पर सब कुछ इनफॉर्मेशन मिल जाता है. जैसे कुछ प्रमुख पेज इस प्रकार हैं. अबाउट अस, टर्म्स एंड कंडीशन, प्राइवेसी पॉलिसी, कंन्टेक्ट अस यह चार महत्वपूर्ण पेज है. जो आपको अपने ब्‍लॉग पर सबसे पहले क्रिएट कर लेना है. 

जिसमें यूनिक इनफॉर्मेशन भी लिख करके डालना है. जिसमें अपने साइट के बारे में जानकारी देंगे तथा आपका क्या टर्म्स एंड कंडीशन है. प्राइवेसी पॉलिसी और आपसे संपर्क करने के लिए वहां पर आपको एक फॉर्म सेटअप कर देना है. या फिर वहां अपना ईमेल आईडी और अपने ऑफिस का लोकेशन दे सकते हैं. जिससे कोई भी यूजर आपके पास पहुंचाना चाहता हो या कोई सूचना देना चाहता हो, तो आपको आसानी से कंटेक्ट कर सकेगा.

एक निस का चयन करें

ब्‍लॉग कैसे बनाएं – अब यह भी आपको डिसाइड कर लेना है कि हमें किस निस पर आगे एक कंटेंट पब्लिश करना है. जिसके लिए कोई भी एक अपना पसंदीदा निस चयन करना है. जिसमें आप अनुभव रखते हैं तथा निरंतर सही इनफॉर्मेशन लोगों को दे सकते हैं. तभी आप बहुत जल्द आगे बढ़ सकते हैं. क्योंकि अगर सही इसका चैन नहीं करेंगे, तो फिर आपके भविष्य में साइट पर दिक्कत हो सकता है. लोगों को आप यूनिक हाई क्वालिटी कंटेंट प्रस्तुत करने में परेशानी महसूस करेंगे.

ब्‍लॉग कैटेगरी बनाएं

आपको अपने ब्‍लॉग वेबसाइट में सबसे ऊपर मेनू बार में पांच कैटेगरी बनाना है. जो आपके एक ही ब्‍लॉग निस से संबंधित होगा. हर एक कैटेगरी में आपको निरंतर नई-नई सूचनाओं को पब्लिश करते रहना है. वैसे सभी कैटेगरी का चयन चाहन करना होगा, जो आपके एक ही निस से संबंधित हो. आपको अलग-अलग कैटेगरी या निस चयन नहीं करना चाहिए. नहीं तो ब्‍लॉग कंटेंट लिखने में बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. क्योंकि जिस क्षेत्र में आपका अनुभव नहीं है. वैसे कैटेगरी में आर्टिकल्स लिखेंगे, तो फिर वह आर्टिकल्स यूनिक नहीं हो सकते हैं.

टेक्निकल एसईओ करें

अब जैसे ही आपका ब्‍लॉग बन करके तैयार हो जाता है. उसके बाद गूगल सर्च कंसोल में अपना अकाउंट बना लेना चाहिए. जहां पर आप साइट सबमिट करते हैं तथा आप अपने ब्‍लॉग का ओनरशिप वेरीफाई करते हैं. जिससे गूगल के क्रॉलर आपके हर एक आर्टिकल्स को अच्छे से क्रॉल और इंडेक्स करने लगते हैं.

फ्री ब्‍लॉग कैसे बनाएं

अगर आप ब्लॉगर पर अपना फ्री में एक ब्‍लॉग बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए. इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जिससे बहुत ही कम समय में अपना साइट क्रिएट कर पाएंगे.

  • सबसे पहले अपना एक जीमेल आईडी क्रिएट कर लीजिए.
  • blogger.com को किसी भी ब्राउज़र में ओपन करें.
  • अपने ईमेल आईडी से लॉगिन कर लें.
  • क्रिएट ब्‍लॉग पर क्लिक करें.
  • अब आप अपने ब्‍लॉग का अच्छा नाम यूआरएल इत्यादि का चयन करें.
  • सेटिंग्स में जाकर अपने सारे सेटिंग्स को सही तरीके से सेट कर लें.
  • एक अच्छा फ्री ब्लॉगर थीम का चयन करें.
  • अपने थीम को एडिट करके सही तरीके से ऑप्टिमाइज कर लें.
  • उसके बाद कंटेंट पब्लिश करना शुरू करें.

यूट्यूब पर ब्‍लॉग कैसे बनाएं

यूट्यूब पर अपना Vlog चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक नया ईमेल आईडी क्रिएट करना चाहिए. इसके बाद youtube.com को लॉगिन करें. वहां पर आपको क्रिएट चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करके आप अपने चैनल का नाम और हैंडल लोगो इत्यादि लगाते हैं.

उसके बाद आपको Yt Studio के अंदर जाकर यूट्यूब चैनल के कुछ सेटिंग्स को भी सही करने पड़ते हैं. जैसे चैनल का कीवर्ड सही डालना.

सही कैटेगरी चयन करना. किस भाषा में आप वीडियो पब्लिश करेंगे. उसके बारे में इनफार्मेशन देगा. अपने कंट्री को सेलेक्ट करना तथा मोबाइल नंबर इंटर करके आप फीचर्स एलिजिबिलिटी को भी वेरीफाई करते हैं. जहां पर आपको अपना आईडेंटिटी वेरीफिकेशन भी करना पड़ता है. जिसके लिए आप 30 सेकंड्स का वीडियो बनाकर वेरीफाई करते हैं या फिर 2 महीने तक लगातार आप जब चैनल पर काम करते हैं, तो अपने आप चैनल के हिस्ट्री से तीसरा फीचर्स वेरीफाई हो जाता है. 

अब आपका Vlog चैनल यूट्यूब पर बन कर तैयार हो जाएगा. इसके बाद आपको अब अपना वीडियो बना करके इस पर अपलोड करना होगा.

सारांश

ब्‍लॉग बनाना तो बहुत ही आसान है. लेकिन आपको सबसे पहले यह डिसाइड कर लेना है कि हम इस पर क्या कितना सही तरीके से काम कर सकते हैं. क्योंकि आज कंपटीशन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. गूगल का गाइडलाइन भी बहुत ही ज्यादा कठिन हो गया है. जिसको आपको समझना होगा. क्योंकि जब तक आप गूगल सर्च सेंट्रल के जो मापदंड है. उसके अनुसार काम नहीं करेंगे. तब तक आपको इसमें सफलता नहीं मिलेगी.

सवाल जवाब

Q1. अपना खुद का ब्‍लॉग कैसे बनाएं?

Ans. ब्लॉगर, वर्डप्रेस या यूट्यूब पर कहीं भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं.

Q2. ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans. आर्टिकल्स राइटिंग सीखना पड़ेगा. जिसके पास लिखने की कला है वही ब्लॉगर बन सकेगा.

Leave a Comment