वेबसाइट कैसे बनाएं

बसाइट कैसे बनाएं – अपने व्यापार के लिए एक बेहतर वेबसाइट जरूर बनाएं. क्‍योंकि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का विस्तार बहुत ही तेज गति से हो रहा है. जिसके कारण व्यापार, बिजनेस, रोजगार को भी ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। जिसके लिए बेहतर साइट की जरूरत पड़ती है। इसीलिए इस लेख में हम फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते हैं, के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपस्थिति दर्ज कर सकता है.

छोटे बिजनेस से लेकर बड़े-बड़े कंपनियों के डाटा को ऑनलाइन रिप्रेजेंट करने के लिए एक अच्छे साइट्स की आवश्यकता होती है। जिसके लिए कई लोग आईटी कंपनियों से कांटेक्ट करते हैं। लेकिन आज के दिनों में आप स्वयं भी बहुत ही कम खर्चे में अच्छा वेबसाइट डिजाइन कर पाएंगे। क्योंकि यह बहुत ही आसान है।

ई-कॉमर्स, ब्लॉगिंग, शॉपिंग, सर्विस मार्केटिंग, एजुकेशनल इनफॉरमेशन अनेक प्रकार के वेबसाइट आसानी से वर्डप्रेस पर बनाया जा रहा है। जिसके लिए बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की भी आवश्यकता नहीं है। वैसे लोग जो थोड़ी बहुत भी टेक्नोलॉजी के बारे में नॉलेज रखते हैं। वह भी 10 मिनट में अपना डिजिटल साइट तैयार कर पाएंगे। वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए 21+ TOP तरीकें.

वेबसाइट क्या होता है

इंटरनेट पर एक ऐसा जगह होता हैं। जहां पर सूचना, सेवा, खरीदारी, जानकारी, ज्ञान, पैसा, शिक्षा, समाचार, सुरक्षा एवं अन्य प्रकार के सभी तरह के काम ऑनलाइन किए जाते हैं। उसे वेबसाइट कहा जाता है।

आजकल तो इंटरनेट पर यह ऐसा एप्लीकेशन बन गया है. जिस घर बैठकर लोग हर महीने बहुत ही अच्छा धन का कमाई कर रहे हैं। आजकल ब्लॉग साइट की पापुलैरिटी बहुत ही अधिक है। वैसे लोग जो लिखने के शौकीन हैं। वह गूगल ऐडसेंस के माध्यम से ब्लॉग से कमाई घर से ही कर पाएंगे।

गूगल से दुनिया के हर व्यक्ति परिचित है। यह भी एक सर्च इंजन वेबसाइट है। जिसके द्वारा सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त किया जाता है। ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं.

Website Kaise Banaye - वेबसाइट कैसे बनाएं

वेबसाइट कैसे बनाएं

वेबसाइट बनाने के लिए दो सबसे प्रमुख चीजों की आवश्यकता होती है। जिससे इसका आधार तैयार होता है। जैसे घर बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता होती है. ठीक वैसे ही इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग और डोमिन की जरूरत पड़ती है।

जब कोई भी व्यक्ति अपना डिजिटल पहचान बनाने का प्लानिंग करता है। तब सबसे पहले अपने बिजनेस या जरूरत से संबंधित एक डोमिन नाम का सिलेक्शन करना चाहिए। डोमिन नाम ही इंटरनेट पर आपके साइट का मूल नाम होता है। जिससे लोग परिचित होते हैं।

एक वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग का उपयोग होता है. कोड लिखकर एक साइट का पूरा खाका तैयार किया जाता है। जो भी बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेबसाइट डेवलपर होते हैं। वह नोटपैड या सॉफ्टवेयर के माध्यम से वेबसाइट को डिजाइन एंड डेवलप करते हैं। लेकिन हम यहां पर आपको बिना कोडिंग के फ्री में वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के बारे में बाय स्टेप नीचे पूरी जानकारी देंगे।

डोमिन नेम का चयन करें

10 कैरेक्टर से लेकर 20 कैरेक्टर का एक अच्छा नाम चयन करना चाहिए। जिसको एक बार पढ़ने, सुनने, देखने के बाद पहचान किया जा सके। वैसा डोमिन जो आसानी से लोगों के जुबान पर याद रह सके। जो आपके व्यापार से मिला-जुला हो। वैसे नाम का चयन करें।

इंटरनेट पर कई अलग-अलग साइटों को जब आप विजिट करते हैं। वहां पर भी उनका डोमिन नाम दिखाई देता है। उदाहरण के लिए ज्ञानीटेक रविजी डोमिन नाम है. ऐसे ही अपने साइट के लिए गोडैडी, बिग रॉक, होस्टिंगर इत्यादि प्लेटफार्म पर जाकर अच्छा नाम सर्च कर सकेंगे।

वेब होस्टिंग खरीदें

फाइल फोल्डर, टेक्स्ट, इनफॉर्मेशन, इमेज, वीडियो इत्यादि को इंटरनेट पर रखने के लिए एक जगह की आवश्यकता होती है. जिसको इंटरनेट के भाषा में होस्टिंग के नाम से जाना जाता है। होस्टिंग का मतलब एक ऐसा जगह जहां आप अपने साइट के सभी डाटा को स्टोर करते हैं।

जब भी कोई आपके वेबसाइट को विजिट करता है। वहां पर कुछ भी एक्टिविटी करता है। तब सारे डाटा होस्टिंग सर्वर से यूजर को प्राप्त होता है।

जब कुछ भी आप फाइल या डाटा अपडेट करते हैं। तब भी वह वेब सर्वर के पास ही स्टोर होता है। हर साइट के लिए अच्छा होस्टिंग बहुत ही जरूरी है. क्योंकि एक साथ जब अधिकतर लोग साइट को एक्सेस करते हैं। तब आपके होस्टिंग का रियल टेस्ट होता है।

क्योंकि उस समय एक उत्तम सर्वर की आवश्यकता होती है। नहीं तो साइट पूरी तरह से काम करना ही बंद कर देती है। इसीलिए अच्छा होस्टिंग सर्वर खरीदें।

वर्डप्रेस पर साइट सेटअप करें

डोमिन होस्टिंग के बाद दोनों को आपस में कनेक्ट करने की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद अपने होस्टिंग प्लेटफार्म से डायरेक्ट वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की टेक्निकल विशेष नॉलेज की जरूरत नहीं होगी।

अब जब वहां से आप अपने वर्डप्रेस पैनल में आ जाएंगे। तब यहां पर वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। वर्डप्रेस फ्री प्लेटफार्म है. जहां आपको एक भी पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। यहां पर आपको फ्री में कई थीम भी मिलते हैं। ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं.

वर्डप्रेस थीम को चूज करें

अब आपको जिस तरह का भी वेबसाइट डिजाइन करना है। उसके हिसाब से अच्छा थीम का चयन करना होगा। जैसे यदि आपको एक शॉपिंग वेबसाइट बनाना है, तो उसके लिए फ्री एवं पेड दोनों तरह के थीम मिलेंगे।

जिसपर ई कॉमर्स शॉपिंग साइट आसानी से बना पाएंगे। एक ब्लॉग बनाने के लिए Generatepress, Astra और जेनेसिस इत्यादि कई अच्छे थीम है. जिसको आप लगा सकते हैं।

थीम को एडिट करें

एक थीम लगाने के बाद उसमें जरूरी बदलाव करना चाहिए। सुन्‍दर मेनू बार, टॉप, बॉटम, बॉडी, साइड बार में डिजाइन बनाना रखना चाहिए। उसको अपने हिसाब से वहां मैनेज करेंगे। फूटर में अबाउट अस, टर्म्स एंड कंडीशन, कॉन्‍टेक्ट अस, प्राइवेसी पॉलिसी पेज बना लेंगे। एक अच्छा मेनू बार का लुक दें। उसमें कलर, टेक्स्ट, साइज सब कुछ अपने हिसाब से सेट करेंगे।

आजकल जितनी भी साइट हैं। वह सभी स्मार्टफोन में अधिकतर उपयोग किए जाते हैं। इसीलिए आपका थीम मोबाइल रेस्पॉन्सिव भी होना चाहिए। जिसे किसी भी साइज के स्क्रीन पर आसानी से देखा जा सकता है।

वेबसाइट का बैकअप लें

अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए बैकअप लेना अच्छा अनुभव होता है। क्योंकि कभी-कभी साइट क्रैश हो जाने के बाद डाटा पूरी तरह से नष्ट हो जाता है. जिसके बाद पहले से उपलब्ध सभी प्रकार के डाटा को दोबारा एक्टिव करने के लिए बैकअप लेना जरूरी है।

इसीलिए समय-समय से अपने साइट का बैकअप अपने लोकल कंप्यूटर या पेन ड्राइव में लेकर रखना चाहिए। वैसे अपने बैकअप फाइल को गूगल ड्राइव या माइक्रोसॉफ्ट एस्टोरेज ड्राइव में भी स्टोर कर पाएंगे। जिससे वह बराबर सुरक्षित रहेगा।

वेबसाइट नेविगेशन को यूजर फ्रेंडली बनाएं

गूगल एवं सर्च इंजन के नीतियों के हिसाब से यूजर फ्रेंडली वेबसाइट होना चाहिए। क्योंकि कभी भी कोई भी यूजर आसानी से एक पेज से दूसरे पेज पर नेविगेट कर पाए। कुछ ऐसे साइट एप्लीकेशन भी होती है।

जहां पर एक पेज के बाद किसी दूसरे पेज पर नेविगेट करने में बहुत ही प्रॉब्लम होता है। इसलिए अच्छा वेबसाइट का पहचान यूजर फ्रेंडली नेविगेशन से होता है. इसलिए इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।

सर्च इंजन में साइट मैप को सबमिट करें

गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. जिसके क्रालर अलग-अलग वेबसाइटों पर जाकर पेज एवं पोस्ट को कॉल करते हैं। इसीलिए साइट मैप को सर्च इंजन में सबमिट करना चाहिए। यह करना बहुत ही आसान है। जिसके लिए सर्च कंसोल में जाकर अकाउंट अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करना चाहिए।

इसके बाद वेबसाइट के साइट मैप यूआरएल को कॉपी करके वहां पर आसानी से सबमिट किया जा सकता है। जब भी कोई बदलाव या नया पेज, वीडियो, इमे,ज पोस्ट, पब्लिश करेंगे। तब क्रालर उस पेज को आसानी से क्रॉल कर पाएंगे। यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं.

गूगल एनालिटिक्स से कनेक्ट करें

वेबसाइट का परफॉर्मेंस कैसा है। कितने यूजर विजिट कर रहे हैं। लोकेशन, जेंडर, डिवाइस, पेज, पोस्ट के बारे में एक्यूरेट इनफॉर्मेशन गूगल एनालिटिक्स से प्राप्त होता है. जिसके लिए गूगल एनालिटिक्स में अपना अकाउंट लॉगिन करके वेबसाइट को कनेक्ट करना पड़ता है।

एनालिटिक्स को ओपन करके वहां अपना खाता सेटअप करें। इसके बाद कोड को अपने साइट के हेडर टैग में डाले। अब जो भी विजिटर विजिट करेंगे। उसका पूरा विवरण एनालिटिक्स में आप आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।

प्रोग्रामिंग करके वेबसाइट कैसे बनाते हैं

वैसे लोग जो किसी प्रोग्रामिंग के द्वारा अपने वेबसाइट को डिजाइन एंड डेवलप करना पसंद करते हैं। उनके लिए कुछ प्रसिद्ध एवं बेहतर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए। यहां पर नीचे उन सभी प्रोग्रामिंग प्लेटफॉर्म का सूचना दिया गया है. जिसका प्रयोग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है।

HTML – इसका फुल फॉर्म हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होता है। एचटीएमएल के द्वारा नोटपैड में कोडिंग किया जाता है। जिससे वेब पेज बनकर तैयार होता है।

PHP – इसका फुल फॉर्म फ्री प्रोसेसर हाइपरटेक्स्ट होता है। वर्तमान में यह बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। क्योंकि आज के समय में अधिकतर साइट इसी पर डिजाइन एंड डिवेलप हो रहे हैं।

CSS – कैश कैंडीडिंग स्टाइल शीट एक वेब पेज में जितने भी तरह के कलर डिजाइन लुक सुपीरियर क्वालिटी का दिखाई देता है। वह सब कुछ कस का ही कमल होता है. क्योंकि इसी से अच्छा डिजाइन कलर इत्यादि को सेट किया जाता है।

Mysql – एक डायनेमिक एप्लीकेशन होता है. जिस पर सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। जिसके लिए डेटाबेस की आवश्यकता होती है. मिकल डाटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है। जिससे वेबसाइट एवं डाटा दोनों का आपस में कनेक्टिविटी सुचारू रूप से हर समय गतिशील रहता है।

Javascript –  यह एक Client Side Programming Language होता हैं। ये डायनेमिक वेब पेज बनाने मदद करता हैं।

.Net – Microsoft के द्धारा बनाया गया फ्रेमवर्क हैं जिसमें कई प्रोगामिग लैग्‍वेज होते है जैसे J#, C#, F# and VB.net.

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं

एक अपनी खुद की प्रोफेशनल वेबसाइट फ्री में ब्लॉगर पर सेटअप कर सकते हैं। यहां पर डोमिन और होस्टिंग की भी जरूरत नहीं है. बिल्कुल पूरी तरह से पैसा भी खर्च नहीं होगा। लेकिन इसमें लिमिटेड फैसेलिटीज एवं फंक्शन होते हैं। जो की लिमिटेड तकनीक ही उपलब्ध कराते हैं।

फिर भी अपना फ्री ब्लॉगर पर साइट बनाना चाहते हैं, तो यहां आसानी से बना सकते हैं। जिसके लिए blogger.com को विजिट करना है. उसके बाद अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करना है। अपने ब्लॉग का नाम देना है। इसके बाद जरूरी पेज एवं थीम को लगा कर 10 मिनट में ब्लॉग बना सकेंगे।

  1. Blogger.com
  2. Medium
  3. Wix
  4. WordPress.com
  5. Google Sites
  6. Netlify
  7. Weebly
  8. GitHub Pages
  9. Mozello
  10. Jimdo
  11. Strikingly

वेबसाइट बनाने वाली कंपनी

भारत में कुछ अच्छी आईटी कंपनी है. जिनका नाम नीचे दिया गया है।

  1. TCS
  2. Coforge
  3. IndiaINC
  4. Infosys
  5. Wipro
  6. Accenture
  7. Tech Mahindra

सारांश

हम आशा करते हैं कि वेबसाइट ऑनलाइन खुद से बनाने के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा। जिससे कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति अपना वेबसाइट आसानी से बन पाएगा। यदि वेबसाइट कैसे बनाएं से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव बताने की आवश्यकता है, तो हमारे साथ कमेंट के माध्यम से या ईमेल से जुड़ सकते हैं।

सवाल जबाव

Q1. क्या मैं खुद का वेबसाइट बना सकता हूं

Ans. कोई भी व्यक्ति अपने लिए फ्री में साइट ब्लॉगर वर्डप्रेस पर 10 मिनट में बना सकेंगे।

Q2. बिजनेस वेबसाइट में कितना खर्च आएगा

Ans. कम से कम ₹5000 खर्च करके एक प्रोफेशनल बिजनेस ई-कॉमर्स या जनरल साइट वर्डप्रेस पर बनाया जा सकता है.

Leave a Comment