यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं – यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका के बारे में जानें. इंटरनेट पर वीडियो बनाकर डालने वाला सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म यूट्यूब है. जिस पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी देशों के लोग अपने टैलेंट को दिखाना चाहते हैं। जिसके लिए यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना पड़ेगा. 

YouTube पर एक कंपलीट चैनल कैसे क्रिएट करते हैं, उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप सीखना सबसे जरूरी है. क्योंकि जब आप एक यूट्यूब चैनल को अच्छी तरह से पूरी सेटिंग करके बनाते है. तभी आपके यूट्यूब चैनल का प्रगति बहुत ही तेज गति से होता है. इसीलिए यूट्यूब पर सफलता प्राप्त करने के लिए आपके चैनल का भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होता है.

क्योंकि जब स्टेप बाय स्टेप हर एक सेटिंग को अच्छी तरह से यूट्यूब चैनल बनाते समय सेट करेंगे. जिससे आपका चैनल वैसे लोगों के पास पहुंचेगा, जो लोग यूट्यूब से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। केवल वीडियो बनाकर डाल देने से ही आपके चैनल का विकास नहीं होता है. 

बल्कि यूट्यूब चैनल बनाते समय हर एक छोटी से छोटी सेटिंग्स को भी अच्छे से ऑप्टिमाइज करना पड़ता है. जिससे आपका चैनल जिस विषय पर आधारित होगा, वैसे लोगों के पास यूट्यूब द्वारा सजेस्ट किया जाता है.

इसीलिए इस लेख में हम गूगल अकाउंट बनाने से लेकर, एक कंपलीट यूट्यूब चैनल बनाने की पूरी प्रक्रिया को लेकर आए हैं। जिसमें सभी जानकारी को लिखकर बताया गया है, तथा आप लोगों के सहायता के लिए इसमें एक वीडियो भी डाला हुआ है. जिसमें हर एक चीज को अच्छे से गाइड किया गया है. यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं? आसान तरीके.

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक गूगल अकाउंट बनाना पड़ता है. इसके बाद आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना शुरू करते हैं। यदि आप पहले से अपना गूगल पर ईमेल आईडी बना चुके हैं, तो उस ईमेल आईडी से भी चैनल बना सकेंगे।

Youtube Channel Kaise Banaye - यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप एक नया फ्रेश गूगल अकाउंट बनाएं और इस अकाउंट से अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करें. अब नीचे हम लोग गूगल अकाउंट बनाने से लेकर यूट्यूब चैनल की पूरी सेटिंग तक की कहानी एक-एक करके सीखेंगे. पेपल अकाउंट कैसे बनाएं.

1. गूगल अकाउंट बनाएं

एक नया गूगल अकाउंट बनाना, यूट्यूब करियर के लिए अच्छा है. क्योंकि आप यदि एक नया जीमेल अकाउंट बनाएंगे जिस पर आप अपना यूट्यूब चैनल भी उसी से क्रिएट करेंगे, तो आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा. अब यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले हम लोग youtube.com वेबसाइट को ओपन करेंगे.

  • यदि आपने पहले से कोई भी गूगल अकाउंट को लॉगिन करके रखा होगा, तो उसको सबसे पहले साइन आउट जरूर करें.
  • अब आपको ऊपर में राइट साइड में साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • उसके बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें.

अब यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा. आप अपने लिए गूगल अकाउंट बनाना चाहेंगे. बिजनेस के लिए या कंपनी के लिए बनाना चाहते हो। उसका चयन करें. यहां पर आप को यूट्यूब चैनल के लिए My Self का चयन करना होगा।

  • फर्स्ट नेम लास्ट नेम इंटर करेंगे
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद अपना जन्म तिथि डाले. ठीक उसी के नीचे आपको जेंडर ऑप्शन दिखाई देगा, जहां पर अपना मेल, फीमेल का चयन करें.
  • नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
  • Get a Gmail address instead पर क्लिक करें
  • ईमेल एड्रेस का नाम डालें. जिस तरह का भी ईमेल का नाम रखना चाहें, उसको अपने हिसाब से यहां पर डालें।
  • जैसे [email protected]

अब आपको अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग सेट करना है. उसके बाद कंफर्म पासवर्ड डाल करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.

2. गूगल अंकाउट वेरीफाई करें

वेरिफिकेशन पर्पस के लिए आपको एक मोबाइल नंबर यहां पर डालना है. जिस पर एक ओटीपी जाएगा, उसको यहां वेरीफाई करना है.

  • अब आपको एक रिकवरी ईमेल एड्रेस डालना पड़ता है. जिसमें कोई भी अपना पहले का बनाया हुआ जीमेल आईडी यहां पर डाल सकेंगे। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे.
  • फिर से नेक्स्ट पर टाइप करेंगे
  • Yes I am In पर क्लिक करेंगे.
  • यहां पर आपको रिव्यू योर अकाउंट की कुछ इनफॉर्मेशन दिखाई देगा. जिसको पढ़कर फिर से नेक्स्ट पर प्रेस करेंगे.

प्राइवेसी एंड टर्म्स के बारे में यहां पर जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसको पढ़ना चाहते हैं, तो पढ़ सकते हैं। उसके बाद आई एग्री पर क्लिक करेंगे.

इस तरह से आपका गूगल अकाउंट बन कर तैयार हो गया है. अब हम लोग यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए अगले प्रक्रिया की तरफ आगे बढ़ेंगे.

सबसे ऊपर राइट साइड में आपका नाम दिखाई देगा. जिस नाम से आपने अपना गूगल अकाउंट बनाया है, उस पर  क्लिक करेंगे.

  • क्रिएट ए चैनल पर क्लिक करेंगे.
  • यूट्यूब चैनल का लोगो अपलोड, पिक्चर पर जाकर अपलोड करेंगे.
  • YouTube चैनल का नाम लिखेंगे.

यूट्यूब चैनल का हैंडल नाम देंगे. जिससे जब भी आप किसी वीडियो पर कमेंट करेंगे, तो वहां पर आपका यूट्यूब चैनल का हैंडल नाम ही दिखाई देगा.

  • क्रिएट चैनल पर क्लिक करेंगे

इस तरह से अब आपका चैनल बन कर तैयार हो गया है. लेकिन इतना से ही आपका चैनल पूरी तरह से कंप्लीट नहीं होता है. इसमें कुछ जरूरी और सेटिंग्स ऑन करने पड़ते हैं। जिनको हम लोग आगे स्टेप में सीखेंगे.

3. चैनल कस्टमाइज करें

ऊपर में जहां तक आप सेटिंग को कंप्लीट कर लिए थे. उसके बाद आपको स्क्रीन पर Customize Channel का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • जिस पर आप क्लिक करेंगे
  • कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे

YouTube Channel Layout Option – इस ऑप्शन में जाकर आप अपने चैनल के लिए एक अच्छा वीडियो का ट्रेलर बनाकर लगा सकते हैं। जिससे जब भी कोई आपके यूट्यूब चैनल को विजिट करेगा, तो उसको सबसे पहले आपके यूट्यूब चैनल के बारे में वहां पर ट्रेलर वीडियो दिखाई देगा. जिसमें अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

फीचर्ड वीडियो फॉर रिटर्निंग सब्सक्राइबर का ऑप्शन भी यहां पर आपको दिखाई देगा. जिसमें एक फीचर्ड वीडियो बनाकर लगा सकेंगे। जो आपके यूट्यूब चैनल के टॉप में आपके सब्सक्राइबर को दिखाई देगा.

YouTube Channel Branding

इसमें आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए बेहतर 98 * 98 पिक्सल का लोगो बनाना चाहिए. जो की पीएनजी फॉरमेट में रखेंगे, तो अच्छा होगा. उसका साइज 4 MB से कम होना चाहिए. आपके यूट्यूब चैनल का लोगो बेहतर होना चाहिए. जिससे आपके सब्सक्राइबर को देखने में अच्छा लगे.

बैनर इमेज यूट्यूब चैनल के सबसे ऊपर में एक बड़ा सा बैनर दिखाई देता है. जिसका साइज 2048 * 1152 पिक्सल का होता है. इस फोटो का साइज 6MB से कम का होना चाहिए.

जब आप बैनर इमेज बनाएंगे, उसी समय बैनर के बीच में ही जो भी टेक्स्ट या इमेज लगाना होगा वह, लगाए. क्योंकि मोबाइल, टीवी, लैपटॉप या टैबलेट में अलग-अलग तरह का साइज रहेगा. जिससे जो भी आप टेक्स्ट या इमेज बीच में लगाएंगे वह अच्छे से दिखाई देंगे.

वीडियो वाटर मार्क – यहां पर अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक पीएनजी फॉरमैट में 150 * 150 पिक्सल का इमेज लगा सकते हैं। जिसका साइज 1 MB से कम होना चाहिए. आप अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। आपने वीडियो को कॉपीराइट क्लेम देने के लिए या प्रोटेक्शन के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। जिससे आपका वीडियो कहीं दूसरे जगह पर उपयोग नहीं किया जा सकेगा.

यह आपके यूट्यूब चैनल का ऑनरशिप वेरिफिकेशन के लिए भी जरूरी होता है. जिससे आपका ऑनरशिप वेरीफाई होता है.

YouTube Channel Basic Info

यूट्यूब चैनल कस्टमाइजेशन में एक बेसिक इन्फो का ऑप्शन होगा. जहां पर आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदलना चाहेंगे, तो बदल पाएंगे।

दूसरा यूट्यूब हैंडल का ऑप्शन यहां पर मिलेगा, जो कि आपका यूट्यूब चैनल का एक हैंडल नाम होगा. इसको भी आप यहां से बदल पाएंगे।

अपने यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन जरूर डालें. बेसिक इन्फो में नीचे तीसरा डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा. जहां पर आप अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसमें यह बता सकते हैं, कि आप इस टॉपिक पर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर डालने वाले हैं। आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक भी यहां शेयर कर सकते हैं।

Add language इस ऑप्शन से अपने भाषा का चयन कर सकते हैं। जिस भाषा में भी आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालने वाले हैं, उस भाषा का यहां से चयन करें.

Channel URL इस ऑप्शन में अपने यूट्यूब चैनल का पूरा यूआरएल देख सकेंगे. जिनको कॉपी करके किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

Links आप अपने Social Media के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन का यूआरएल यहां पर ऐड लिंक पर क्लिक करके लगा सकते हैं.

Contact info जो भी विजिटर आपके यूट्यूब चैनल पर विजिट करेंगे. वह यदि आपसे कांटेक्ट करना चाहते हैं, तो उनके लिए यहां पर अपना एक ईमेल आईडी डाल सकते हैं. जिसके द्वारा कोई भी सब्सक्राइबर या विजिटर आपसे कांटेक्ट कर सके. वेबसाइट कैसे बनाएं.

4. चैनल सेटिंग्स को ऑन करें

यूट्यूब कस्टमाइजेशन के बाद नीचे सेटिंग्स का ऑप्शन होता है. जिसके अंदर जाने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देते हैं.

General – इस ऑप्शन में आपको किसी भी प्रकार का सेटिंग नहीं करना होगा, यह जैसे होगा वैसे इसको रखें.

Channel – इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको तीन तरह का ऑप्शन दिखाई देगा. जो नीचे इस प्रकार अलग-अलग बताया गया है.

Basic Info – इसमें आपको कंट्री आफ रेजिडेंस, आप कहां रहते हैं, किस कंट्री में रहते हैं, उसका चयन करना है. जैसे आप यहां पर क्लिक करके इंडिया को सेलेक्ट करेंगे.

Keywords आपके यूट्यूब चैनल के विकास के लिए कीवर्ड सबसे महत्वपूर्ण है. क्योंकि जो भी आपके यूट्यूब चैनल का नाम होगा, उसका कीवर्ड आपको यहां पर डालना है. साथ ही जिस केटेगरी से संबंधित वीडियो बनाने वाले हैं, उस कीवर्ड को भी यहां पर डालेंगे. यहां पर अपने यूट्यूब चैनल से संबंधित सभी कीवर्ड को एक-एक करके कॉमा लगाकर जरूर ऐड करें.

YouTube Channel Advance Settings

यहां पर विशेष रूप से आपको अपने ऑडियंस का चयन करना होता है. यदि बच्चों के लिए वीडियो बनाते हैं, तो आपको उस ऑप्शन का चयन करना है. यदि बच्चों के लिए वीडियो नहीं बनाते हैं, तो आप नो पर क्लिक करेंगे.

Google Ads Account Linking यूट्यूब चैनल बनाने के बाद यदि आप चाहते हैं, कि हम गूगल एडवर्ड के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें. उसके लिए यहां से लिंक अकाउंट पर क्लिक करके गूगल ऐड अकाउंट को लिंक कर पाएंगे. जिसके माध्यम से ऐड रन कर सकेंगे.

इसमें आपको ऑटोमेटिक कैप्शन एडवर्टाइजमेंट क्लिप का भी कुछ ऑप्शन दिया हुआ है. जो कि ज्यादा बदलाव करने की इसमें जरूरत नहीं होगी. जैसे है वैसे ही इसको रखें.

5. यूट्यूब चैनल ऑदर सेटिंग्स

यह सेटिंग्स बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहां से अपने यूट्यूब चैनल के कंटेंट को रिमूव तथा डिलीट कर पाएंगे. यदि आप चाहते हैं कि अपने यूट्यूब अकाउंट को मैनेज करें तो यहां से आपको मैनेज करने का भी ऑप्शन मिलता है. इसमें मैनेज यूट्यूब अकाउंट, रिमूव यूट्यूब अकाउंट का दो सबसे महत्वपूर्ण ऑप्शन दिया हुआ है.

Manage YouTube Account इसके अंदर आपको कई ऑप्शन दिखाई देते हैं. जैसे सबसे पहले अकाउंट का ऑप्शन दिया हुआ है. जिसके अंदर चैनल का स्टेटस देख सकते हैं. यहां से नया चैनल क्रिएट कर सकते हैं. 

View Advanced Settings में जाकर अपने यूट्यूब चैनल का यूजर आईडी चैनल आईडी कॉपी कर सकते हैं. यदि आप यूट्यूब चैनल को किसी दूसरे मल्टी अकाउंट के साथ मूव करना चाहते हैं, तो यहां पर आपको मूव चैनल to a brand अकाउंट का ऑप्शन भी मिलता है. ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं.

यूट्यूब चैनल को डिलीट कैसे करें

यदि आप अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट करना चाहते हैं, तो यहां से अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकते हैं.

Notification यूट्यूब के माध्यम से जितने भी प्रकार के नोटिफिकेशन आपके स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर दिखाई देता है. उसको यहां से चालू या बंद कर सकते हैं. जैसे सब्सक्रिप्शन का आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं, तो उसको आप यहां से ऑन कर सकते हैं. रिकमेंड वीडियो का भी आप नोटिफिकेशन का सेटिंग्स कर सकते हैं. 

एक्टिविटी ऑन माय चैनल का नोटिफिकेशन आप यहां से सेट कर सकते हैं. रिप्लाई टू माय कमेंट का नोटिफिकेशन आप यहां से बदलाव कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति आपके चैनल को कुछ मेंशन करता है, उसका भी नोटिफिकेशन यहां से आप चालू या बंद कर सकते हैं. 

यदि आपके किसी भी कंटेंट को कोई शेयर करता है, तो उसका भी नोटिफिकेशन आप यहां से ऑन ऑफ कर सकते हैं. यदि किसी भी प्रकार का प्रोफेशनल कंटेंट एंड आफरिंग नोटिफिकेशन को भी यहां से मैनेज कर सकते हैं.

यूट्यूब चैनल ईमेल नोटिफिकेशन ऑन करें

यूट्यूब चैनल के द्वारा किसी भी प्रकार का ईमेल नोटिफिकेशन जो आपके जीमेल आईडी पर प्राप्त होता है. उसको आप मैनेज करना चाहते हैं, तो ईमेल नोटिफिकेशन में जाकर कर सकते हैं. यहां से किस तरह का ईमेल का नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं, उसको आप मैनेज कर सकते हैं.

यदि आप जनरल प्रोडक्ट अपडेट्स, यूट्यूब प्रीमियम अपडेट्स, क्रिएटर अपडेट्स एंड अनाउंसमेंट का संदेश पाना चाहते हैं, तो आप यहां से ऑन कर सकते हैं. आप किस भाषा में ईमेल का नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं, उसका लैंग्वेज भी यही से आप सेट कर सकते हैं.

Playback And Performance – जो भी वीडियो आप देखते हैं. उसको ब्राउज़र के द्वारा अपना एक्सपीरियंस कंट्रोल करने के लिए इस ऑप्शन में जाकर उसको सेट कर सकते हैं. जिसमें आपको इन्फो कार्ड का ऑप्शन मिलेगा तथा सब टाइटल्स एंड क्लोज्ड कैप्शन भी यहां से सेट कर पाएंगे. यहां पर ब्राउजिंग का भी ऑप्शन है. जिसमें आप इन लाइन प्लेबैक ऑन या ऑफ कर सकते हैं.

डाउनलोड सेटिंग कैसे करें

यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियो आप डाउनलोड करके भी रखना चाहते होंगे. उस वीडियो को आप किस क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं. उसका भी सेटिंग यहां से कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप जो भी पहले से वीडियो डाउनलोड करके रखे हैं. उन सारे वीडियो को एक बार में डिलीट करना चाहते हैं, तो डिलीट ऑल डाउनलोड्स का ऑप्शन भी यहां पर आपको मिल जाएगा. जिससे एक बार में सारे डाउनलोड किए हुए यूट्यूब वीडियो को डिलीट कर सकते हैं.

Privacy – YouTube Channel – अपने प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं. जिसमें यूट्यूब पर क्या शेयर करना चाहते हैं, उसको यहां से सेट कर सकते हैं. यदि आप सब्सक्रिप्शन को प्राइवेट रखना चाहते हैं, तो उसको यहां से ऑन ऑफ कर सकते हैं.

Connected Apps – यूट्यूब के साथ अपने अनुभव को बढ़ाने के लिए आप कुछ एप्स को कनेक्ट कर सकते हैं. जिसके लिए यहां पर ऑप्शन दिया गया है. कनेक्ट एप्स के अंदर आपको एक्शन आईडी, battle.net, इलेक्ट्रिक आर्ट, एपिक गेम्स, गरेना क्राफ्ट, ऑन एमएलबी, एनएफएल आईडी, पब मोबाइल इत्यादि एप्स को आप कनेक्ट कर सकते हैं.

Billing And Payments

यूट्यूब के द्वारा यदि आप कुछ भी खरीदना चाहते हैं, तो यहां से इसको उपयोग कर सकते हैं. इसमें आपको कैसे खरीदारी करना हैं, यूट्यूब की तरह उसका चयन कर सकते हैं. जिसका ऑप्शन यहां पर दिया हुआ है. जिसको आप इनेबल्ड या डिसेबल्ड कर सकते हैं.

एडवांस सेटिंग – YouTube Channel – यहां से आप अपने यूट्यूब चैनल का यूजर आईडी, चैनल आईडी को कॉपी कर सकते हैं या आप जैसा रखना चाहते हैं. वैसा यहां से एक्जेक्टली सेट कर सकते हैं. यदि अपने चैनल को किसी ब्रांड अकाउंट के साथ मूव करना चाहते हैं, यहां से उसको कर सकते हैं. साथ ही आप अपने यूट्यूब चैनल को यहां से डिलीट भी कर सकते हैं.

Remove YouTube Content

इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने यूट्यूब चैनल के कंटेंट को यदि हटाना चाहते हैं, तो उसको हटा सकते हैं. जब इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. उसके बाद आपसे जीमेल आईडी का पासवर्ड मांगा जाएगा, तभी आप इसमें लॉगिन कर पाएंगे.

उसके बाद आपको रिमूव यूट्यूब कंटेंट का ऑप्शन यहां पर दिखाई देगा. जिसमें आई वांट टू हाइड माय चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. जिसको ऑन या ऑफ करके अपने यूट्यूब चैनल को हाइड कर सकते हैं।

यदि आप परमानेंट के लिए अपने कंटेंट को डिलीट करना चाहते हैं. उसके लिए आई वांट टू परमानेंटली डिलीट माय कंटेंट ऑप्शन पर क्लिक करके इसको परमानेंट के लिए कर सकते हैं. जब इस ऑप्शन का उपयोग करेंगे, उसके बाद आपका सारा कंटेंट पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा. जिसको फिर दोबारा कभी भी रिस्टोर नहीं कर सकते हैं।

3. YouTube Channel Features Eligibility

यूट्यूब चैनल को पूरी तरह से बनाकर सेट करने के लिए फीचर एलिजिबिलिटी का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. इसमें आपको तीन तरह का ऑप्शन दिया हुआ है. जिसको आपको इनेबल्ड करना है.

Standard Features यह ऑप्शन आपको यहां पर इनेबल दिखाई देगा इसमें आपको कुछ भी नहीं करना है.

Intermediate features इस ऑप्शन को इनेबल करना है. जिसके लिए यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ता है. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी जाता है. उसको यहां पर डाल करके इसको वेरीफाई करते हैं। जिसके बाद यह फीचर इनेबल्ड हो जाता है.

Advance Features इस ऑप्शन को भी इनेबल करना जरूरी है. जब दूसरे ऑप्शन को इनेबल कर देते हैं. उसके बाद एडवांस फीचर का ऑप्शन भी आपको इनेबल्ड यहां पर दिखाई देगा. इस ऑप्शन को इनेबल करने से आप लाइव स्ट्रीमिंग डेली कर सकते हैं.

ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड कर सकते हैं। शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। एक्सटर्नल लिंक्स आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं. मोनेटाइजेशन के लिए भी अप्लाई के लिए एलिजिबल जब होंगे, तो उसको अप्लाई कर सकते हैं। जो आपको मदद करेंगा।

Upload Default

इसके अंदर दो ऑप्शन दिखाई देता है. जिसमें आपको बेसिक इन्फो के रूप में पहला ऑप्शन दिखाई देगा. इसको ऐसे ही छोड़ देना है.

लेकिन इसके अंदर दूसरा एडवांस सेटिंग्स का ऑप्शन है, जो कि महत्वपूर्ण है.

Advanced Settings इसके अंदर कई ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कैटेगरी का ऑप्शन है. इसको सेलेक्ट करना पड़ता है. अपने यूट्यूब चैनल पर किस कैटेगरी का कंटेंट अपलोड करेंगे, उसको यहां से चयन करें. जैसे यदि आप टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो बनाने वाले हैं, तो टेक्नोलॉजी को यहां चयन कर लेंगे.

Video Language जो भी वीडियो आप अपने यूट्यूब चैनल पर बनाएंगे उसका लैंग्वेज क्या होगा. आप इंग्लिश भाषा में वीडियो बनाएंगे या हिंदी में बनाएंगे. जिस भाषा में भी वीडियो बनाने वाले हैं, उस भाषा का चयन करना सबसे जरूरी है.

इसमें आपको टाइटल एंड डिस्क्रिप्शन लैंग्वेज कैप्शन सर्टिफिकेट का भी ऑप्शन दिखाई देगा. जिसमें आपको किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करना है.

YouTube Channel Comments Guideline

जो भी वीडियो आप अपने यूट्यूब चैनल पर बना कर डालते हैं. उस वीडियो पर कमेंट का सेटिंग आप यहां से कर सकते हैं. यदि आप चाहते हैं कि हम सारे कॉमेंट्स को बंद कर दें, तो यहां से सेट कर सकते हैं। या फिर आप सारे कमेंट को रिव्यू करने के लिए होल्ड पर रख सकते हैं।

Show How Many Viewers Like This Video जो वीडियो आप बनाते हैं, उस वीडियो पर जितने भी लोग लाइक करते हैं. उसको यदि दिखाना चाहते हैं, तो यहां से उसको ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इस तरह से यूट्यूब चैनल बनाएं

YouTube Channel Permission – आप अपने चैनल पर किसी दूसरे व्यक्ति, संगठन को परमिशन देना चाहते हैं, तो यहां से उसको दे सकते हैं। इस ऑप्शन में जाकर आप दूसरे लोगों को इनवाइट कर सकते हैं और उनका रोल आप यहां से सेट कर सकते हैं।

YouTube Channel Community

जो बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल है, उस पर कई लोग एक साथ काम करते हैं। यदि आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर मॉडरेटर की भूमिका में कुछ लोगों को रखना चाहते हैं, तो उसको यहां कम्युनिटी ऑप्शन में जाकर सेट कर सकते हैं। यहां पर और भी कई प्रकार के ऑप्शन दिए हुए हैं. जैसे मैनेजिंग मॉडरेटर, स्टैंडर्ड मॉडरेटर, अप्रूव्ड यूजर, हाइड यूजर इत्यादि ऑप्शन का यहां से उपयोग कर सकते हैं।

Live Redirects इस ऑप्शन की सहायता से आप किसी दूसरे क्रिएटर को अपने विवश को उसके लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो पर भेज सकते हैं। यहां पर आपको दूसरे का चैनल ऐड करने का ऑप्शन दिया हुआ है. जिसके माध्यम से आप लोगों को लाइव सेशन में रीडायरेक्ट कर सकते हैं।

Default – कम्युनिटी के अंदर डिफॉल्ट का भी एक ऑप्शन है. जिसमें आप कमेंट से संबंधित सेटिंग्स को सेट कर पाएंगे.

YouTube Channel Agreement – गूगल के जो भी टर्म्स एंड कंडीशन है, उसके बारे में आप यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि यूट्यूब चैनल पर सफलता पाने के लिए यूट्यूब का जो भी गाइडलाइन है, टर्म्स एंड कंडीशन है. उसको फॉलो करना सबसे जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए आप लर्न मोर पर क्लिक करके गाइडलाइन को पढ़ सकते हैं।

सारांश

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं पूरी जानकारी देने का प्रयास किए हैं। जिसमें यूट्यूब चैनल बनाने के लिए जो भी जरूरी सेटिंग्स है, उसके बारे में भी बताया है. क्योंकि हम चाहते हैं, कि हमारे विजिटर यूट्यूब चैनल बनाने की हर एक छोटी जानकारी को जरूर देखें.

उनके लिए यूट्यूब चैनल बनाने की पूरी जानकारी लेकर हम इस पोस्ट में उपस्थित हुए हैं। आशा करते हैं चैनल कैसे बनाएं का यह जानकारी जरूर पसंद आया होगा. ऐसे ही जानकारी से भरा हुआ पोस्ट पढ़ने के लिए आप लोग हमारे इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहें. इस पोस्ट को आप अपने सोशल मीडिया दोस्त मित्रों के साथ भी शेयर जरूर करें. Youtube Features

FAQ

Q1. यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं जाते हैं

Ans. नया इमेल आइडी बनाए, जिसके बाद यूट्यूब को ओपेन करें उसके बाद दो मिनट में अपना चैनल बनाए।

Leave a Comment