यूट्यूब रीयूज्ड कंटेंट पॉलिसी 2024

जो नए यूट्यूबर हैं. उनको यूट्यूब रीयूज्ड कंटेंट पॉलिसी के बारे में जरूर जानना चाहिए. क्योंकि जब भी वह अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर लेंगे. उसके बाद वह मोनेटाइजेशन के लिए भेजते हैं. उसके पहले ही वह अपने चैनल पर वह सभी चीजों को सही कर सकते हैं. जो चैनल मोनेटाइज करते समय यूट्यूब टीम द्वारा देखा जाएगा. जिससे आपका चैनल एक ही बार में मोनेटाइज हो सकेगा. 

क्योंकि आप जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं. जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर रीयूज्ड कंटेंट पॉलिसी इशू आ जाता है. जिसके कारण मोनेटाइजेशन रिजेक्ट हो जाता है. अब आपको अपने कंटेंट बनाते समय किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए तथा कैसे आपको टाइटल डिस्क्रिप्शन टैग थंबनेल इत्यादि को लगाना चाहिए. क्या-क्या आपको अपने चैनल पर सही तरीके से काम करना चाहिए. जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर रीयूज्ड कंटेंट का इशू नहीं आए.

रीयूज्ड कंटेंट पॉलिसी 

यूट्यूब गाइडलाइन में साफ-साफ लिखा हुआ हैं कि जब भी आप मोनेटाइजेशन के लिए चैनल रिव्यू में भेजेंगे. उस समय चैनल को चेक किया जाएगा. जिसमें यह देखा जाएगा कि जो भी कंटेंट बनाया गया है. वह किसी एक खास न्यूज़ या कैटेगरी के ऊपर बनाया गया है या फिर अलग-अलग कई प्रकार के मिस्ट कंटेंट डाला गया है. आपको अपने नए चैनल पर यह ध्यान रखना होगा कि आपका चैनल किसी एक नीस पर होना चाहिए. जिसमें आप एक कैटेगरी या एक नीस को फॉलो करके रेगुलर कंटेंट बनाते हो.

सबसे ज्यादा देखा हुआ जाने वाला वीडियो को भी चेक किया जाएगा. जिसमें यह देखा जाएगा कि उसमें क्या-क्या चीज डाला गया है. कंटेंट किस तरीके से बनाया गया हैं. क्या उसमें किसी कॉपीराइट पदार्थ का उपयोग किया गया है. उसके अलावा जो आप नए कंटेंट डालते हैं. उसको भी चेक किया जाएगा. जिसमें यह देखा जाएगा कि आप अपने चैनल पर किस तरीके का अभी वीडियो अपलोड कर रहे हैं.

youtube reused content policy - यूट्यूब रीयूज्ड कंटेंट पॉलिसी

एक महत्वपूर्ण चीज यह भी है कि आप अपने जिस वीडियो पर सबसे ज्यादा वॉच टाइम लेकर आए हैं. उसमें क्या आपने बताया है. क्या ऐसा उसमें खास है. जिससे ज्यादा लोग उसको देखे हैं. यह सभी चीजों को देखा जाता है. जिसके आधार पर आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए प्रक्रिया किया जाता हैं. यदि इनमें से आप किसी भी चीज में किसी वैसे टेक्स्ट इमेज वीडियो इत्यादि म्यूजिक को लगाया हैं. जो रीयूज्ड कंटेंट के तहत आता है, तो फिर आपके लिए वहां पर समस्या होगा.

वीडियो मेटा डाटा 

सबसे ज्यादा समस्या रियूज्ड कंटेंट को लेकर के आपके वीडियो मेटा डाटा के ऊपर ही आता हैं. जिसमें आपके टाइटल, थंबनेल, डिस्क्रिप्शन इत्यादि को देखा जाता हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह आपको जानना चाहिए कि जो आप अपने वीडियो पर थंबनेल लगाए हैं. वह सारे थंबनेल एक जैसा नहीं होना चाहिए. आपको अलग-अलग थंबनेल यूनिक तरीके से बनाना चाहिए.

जो भी टाइटल होगा, वह सभी टाइटल यूनिक होना चाहिए. एक जैसा टाइटल नहीं लिखना है. डिस्क्रिप्शन में एक ही जैसे सामान्य शब्दों का उपयोग नहीं करना है. अलग-अलग यूनिक तरीके से डिस्क्रिप्शन को भी लिखना होगा. यह कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं. जो अधिकतर लोग गलती करते हैं. जिसके कारण रीयूज्ड कंटेंट का प्रॉब्लम क्रिएट होता है.

आपने वीडियो पर से रीयूज्ड कंटेंट कैसे हटाए 

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी दूसरे का वीडियो, म्यूजिक, इमेज कुछ भी उपयोग नहीं करते हैं. फिर भी रियूज्‍ड कंटेंट का प्रॉब्लम होता हैं. तब आपको अपने यूट्यूब वीडियो में ही कुछ चीजों को ध्यान देने की जरूरत होगी. जैसा कि ऊपर हमने बताया हैं कि आपको अपना थंबनेल, टाइटल, डिस्क्रिप्शन चेक करना होगा. उसके बाद चैनल पर अपने वीडियो को डिलीट करके उस वीडियो को दोबारा अपलोड करते हैं. ऐसा बार-बार करेंगे, तो फिर रीयूज्ड कंटेंट का प्रॉब्लम हो जाएगा. इसलिए अपने पुराने वीडियो को दोबारा आपको चैनल पर अपलोड नहीं करना चाहिए.

कभी-कभी ऐसा हो सकता हैं कि हमें किसी खास वजह से किसी एक वीडियो को हटाना पड़ सकता है. जिसके बाद यदि फिर से उसको अपलोड करना होगा. तब उसमें कुछ एडिटिंग करिए. कुछ नए कुछ पुराने चीजों को वहां पर जोड़ें. उसके बाद फिर से अपलोड करिए. यह काम आपको बार-बार नहीं करना है. ऐसा कभी रेयर में हीं करना चाहिए.

रीयूज्ड कंटेंट पॉलिसी कैसे हटाए 

अब यदि यूट्यूब ने आपके चैनल पर रीयूज्ड कंटेंट का प्रॉब्लम खड़ा कर दिया है. तब उसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल पर इन सभी चीजों को चेक करना चाहिए. जो भी आप दूसरे का शॉर्ट वीडियो, लंग वीडियो, कॉपी पेस्ट वीडियो, म्यूजिक या किसी भी तरह के कुछ भी कंटेंट पर डाले हैं. तब सबसे पहले उसको हटाइए. उसके बाद अपना वीडियो ओरिजिनल अपने आवाज के साथ बनाएं. लगातार अपने चैनल पर 30 दिन तक अपलोड करिए. उसके बाद आपको फिर से रिव्यू के लिए भेजना चाहिए. जिसके बाद यदि सही तरीके से सब कुछ काम किए होंगे, तो चैनल जरूर मोनेटाइज हो जाएगा.

कॉपीराइटेड मैटेरियल उपयोग करने से बचें 

वैसे किसी भी सामग्री को उपयोग नहीं करना हैं. जो किसी दूसरे का हैं. क्योंकि कभी भी चैनल पर स्ट्राइक आ सकता है. क्योंकि जब भी उस व्यक्ति के पास आपके वीडियो का इनफार्मेशन पहुंचेगा. वह आपको स्ट्राइक दे सकता हैं. इसीलिए इमेज, वीडियो, म्यूजिक, शॉर्ट वीडियो इत्यादि को दूसरे का आपको नहीं डालना हैं.

ग्रीन स्क्रीन वीडियो पर भी आपको अपना आवाज और फेस के साथ वीडियो रिकॉर्ड करना है. नहीं तो वह भी आपको प्रॉब्लम दे सकता है. इसीलिए सावधानीपूर्वक अपना फेस अपना आवाज रिकॉर्ड करिए और उसके अंदर जो भी आपको इमेज, टेक्स्ट वीडियो लगाना होगा. उसको स्वयं आप बनाइए और उसी का उपयोग करिए. जिससे रीयूज्ड कंटेंट से आप बच पाएंगे.

Leave a Comment

Discover more from gyanitechraviji.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading