पेपल अकाउंट कैसे बनाएं? पेपल अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं. जिसके लिए एक इमेल आइडी बनाना हैं। उसके बाद इसके वेबसाइट पर जाना हैं। कुछ स्टेप फाॅलो करना हैं। दुनिया में जितने भी देश हैं उन सभी देशों के करेसी अलग-अलग होते हैं.
यदि कोई व्यक्ति चाहता है कि हम एक दूसरे देश में कुछ मुद्रा को भेजें. उसके लिए क्या-क्या आप्शन उपलब्ध है. जिससे कि एक देश से दूसरे देश में रुपए भेजे जा सकते हैं। विश्व में जितनी भी देश है उन सभी देशों से पैसा प्राप्त तथा पैसा भेजने के लिए पेपल दुनिया का सबसे नंबर वन प्लेटफार्म है. जहां पर कोई भी व्यक्ति अपना खाता बना करके इसका उपयोग कर सकता है।
यहां पर इस प्लेटफार्म का उपयोग करने के लिए कुछ चार्ज भी लगते हैं. लेकिन यह ऐसा अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा केवल अपना ईमेल आईडी शेयर करके पैसे मंगाया जा सकते है. तथा किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजे जा सकते हैं. यह एक अच्छा एवं सुरक्षित तरीका भी है।
पेपल अकाउंट कैसे बनाएं
यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन पेमेंट करने वाला एक प्लेटफार्म हैं। जिसके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान और रिसीव कर पाएंगे. दुनिया के किसी भी देश से यदि आप पैसा भेजना चाहते हैं या रिसीव करना चाहते हैं तो पेपल द्वारा कर पाएंगे
दुनिया में जितने भी तरह का करेंसी इस्तेमाल किया जाता हैं उन सभी करेंसी के माध्यम से यदि आप पेमेंट रिसीव करना चाहते हैं अपने देश के करेंसी में या आप अपने देश से किसी देश को आप पैसा भेजना चाहते हैं.
- क्रिप्टोकरेंसी क्या हैं
- यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए टॉपिक कैसे ढूंढे
- ट्विटर क्या है इस पर अकाउंट ओपन कैसे करें
आपका जो करेंसी हैं उस करेंसी में भुगतान करेंगे. जहां पैसा भेजना चाहते हैं वहां पर पेपल द्वारा उस करेंसी में रूपया को पेमेंट कर दिया जाता है. पेपल से पैसा भेजना तथा रिसीव करना बहुत ही सुरक्षित तथा आसान हैं. इसके माध्यम से दुनिया में कहीं भी पैसा भेजना तथा पैसा रिसीव करना एक सुरक्षित एवं आसान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं.
पेपल अकाउंट इतिहास
पेपल का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं हैं. इसको जब सबसे पहले शुरू किया गया था. उस समय एक सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में किया गया था. लेकिन एक साल बाद इसको ऑनलाइन ग्लोबल पेमेंट्स ट्रांसफर प्रणाली के रूप में विकसित किया गया.
जबकि उस समय ऑनलाइन ज्यादातर भुगतान का उपयोग नहीं किया जाता था फिर भी पेपल Company के द्वारा भविष्य को देखते हुए उस समय ऑनलाइन भुगतान ट्रांसफर एवं रिसीव करने के लिए इसको लांच किया. इसकी स्थापना दिसंबर 1998 में किया गया था उस समय इसका नाम Confinity कंपनी के नाम से था जिसको कुछ दिनों के बाद बदल कर पेपल कर दिया गया.
पेपल का मालिक कौन हैं
इस कंपनी का मालिक सीईओ प्रेसिडेंट Dan Schulman है. जब पेपल को बनाया गया था उस समय इसके जो फाउंडर सदस्य थे उनका नाम इस प्रकार हैं. Max Levchin, Peter Thiel, Luke Nosek, Ken Howery.
यह कंपनी बनाने का मुख्य उद्देश्य था कि जब किसी देश से दूसरे देश में ऑनलाइन किसी भी तरह का व्यापार किया जाएगा. उसका ऑनलाइन रूपया का लेन देन या लिए पैसों का आदान प्रदान, पेमेंट रिसीव, भुगतान को पिक करने के लिए एक प्लेटफार्म की जरूरत थी
जो कि दूरदर्शिता का परिचय देते हुए एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जिसके माध्यम से आज लोग किसी दूसरे कंट्री से कमाई करके अपने कंट्री में उस करेंसी का पैसा आसानी से प्राप्त कर लेते है.
पेपल किस देश की कंपनी हैं
यह एक अमेरिकन कंपनी हैं जिसका हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित हैं. वैसे पेपल पूरी दुनिया में ऑनलाइन भुगतान के लिए काम करता हैं इसलिए इसका कार्यालय दुनिया के लगभग अनेक देशों में स्थित हैं लेकिन पेपल का जो कॉरपोरेट्स हेड क्वार्टर है इसका मुख्य कार्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया San Jose में स्थित है.
पेपल पर कितने तरह का अकाउंट बना सकते हैं
Individual Account
किसी एक व्यक्ति का अपना पर्सनल उपयोग के लिए अकाउंट बनाया जाता है. जिससे अकाउंट द्वारा वह व्यक्ति किसी भी तरह का ऑनलाइन पेमेंट कर सकेगा.
या पेमेंट को रिसीव कर सकता है लेकिन उस खातों को किसी व्यापार या फिर अन्य किसी तरह के व्यापार से संबंधित कामों के लिए उपयोग नहीं करता है वैसे जो खाते होते है वह सभी पर्सनल अकाउंट यानी कि इंडिविजुअल खाता पेपल पर बनाया जाता है.
पर्सनल अकाउंट बनाने के लिए कोई ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होता हैं। आसानी से इसको बनाया जा सकता हैं और इस पर्सनल खाता से अधिक किसी को पेमेंट करना हैं तो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी को भुगतान किया जा सकता हैं।
Business Account
बिजनेस अकाउंट वैसा होता है जो कि किसी कंपनी के नाम से बनाया जाता है तथा उस अकाउंट का उपयोग भी बिजनेस व्यापार से संबंधित पेमेंट करने या रिसीव करने के लिए किया जाता है।
बिजनेस अकाउंट किसी एक ग्रुप के नाम पर भी हो सकता है. पर्सनल अकाउंट से ज्यादा बिजनेस अकाउंट में जो सुविधाएं होता है वह ज्यादा मिलता है इसमें आप ज्यादा संख्या में क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
लेकिन इसमें जो ज्यादा सुविधा मिलता है उसके लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी होते है जो की पर्सनल खाता में नहीं करना पड़ता है. बिजनेस अकाउंट में सुविधाएं ज्यादा मिलता है जिसके चलते अलग से कुछ चार्जेस भी पेपल अप्लाई करता है वही जो इंडिविजुअल खाता है। उसमें चार्जेस कम लगता है तथा उसमें लिमिटेड पेमेंट तथा क्रेडिट डेबिट कार्ड उपयोग करने की सुविधा मिलता हैं।
पेपल में किसी भी तरह का खाता बनाने के लिए कोई चार्जेस नहीं देना पड़ता है फ्री में खाता बनाया जा सकता है चाहे वह पर्सनल खाता हो या बिजनेस अकाउंट हो दोनों ही तरह का खाता बनाने के लिए कोई चार्जेस नहीं लगता हैं.
पेपल अकाउंट बनाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
इसमें खाता बनाने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होता हैं लेकिन कुछ जरूरी चीजें आपके पास जरूर होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड
- पैन कार्ड
- पेपल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से पेपल को ओपन करेंगे.
- Sign up पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद दो ऑप्शन दिखाई देगा individual, business अकाउंट
- Individual पर क्लिक करेंगे
- कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
- Next पर क्लिक करना हैं
- उसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल पर जाएगा
- उसको आप मोबाईल नम्बर वेरीफाई करने के लिए इंटर करेंगे
- उसके बाद आप ऑटोमेटिक नेक्स्ट पेज पर चले जाएंगे
- अब आपको अपना ईमेल आईडी डालना है
Account Setup Part
- उसके बाद पासवर्ड सेट करेंगे
- फिर कंफर्म पासवर्ड इंटर करेंगे
- उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे.
- अब आप अपना कंट्री चयन करेंगे
- फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम को भरेंगे
- अपना डेट ऑफ बर्थ डालेंगे
- अपना एड्रेस लिखेंगे
- अपने टाउन सिटी को इंटर करेंगे
- अपना राज्य का नाम चयन करेंगे
- अपने पिन कोड को डालेंगे
- उसके बाद तीन बॉक्स को आप thick करेंगे
- Agree and create अकाउंट पर क्लिक करेंगे.
- उसके बाद अब आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को पेमेंट करने के लिए ऐड करेंगे
- कार्ड नंबर को डालेंगे
- Choose your card type
- Card expiry date
- Security code जो डेबिट कार्ड के बैक साइड में होता हैं
- Click on link card.
- इस तरह से आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को भी ऐड कर पाएंगे
- उसके बाद जो आपका ईमेल आईडी हैं उस पर एक वेरिफिकेशन मिल जाता हैं उसको आप ओपन करके और अपना अकाउंट को वेरीफाई कर लेंगे
- इस तरह से आपका अकाउंट पेपल पर तैयार हो जाता हैं
- अब यदि आप किसी भी तरह का कोई खरीदारी करना चाहते हैं तो इसके द्वारा भुगतान कर सकते हैं.
पेपल कैसे काम करता हैं
पेपल का काम करने का जो तरीका इस तरह का है कि यदि हम भारतीय रुपीज में पेपल को पैसा पेमेंट करते हैं तो वह जिस कंट्री में भेजना होगा. उस कंट्री में उस पैसे को उस कंट्री के करेंसी के हिसाब से ट्रांसफर करके और वहां भेज देगा.
इससे अधिक पैसा रिसीव करना चाहते है तो उसके लिए यदि अमेरिका से हम डॉलर में पैसा कमाए है और उस पैसे को अपने भारतीय मुद्रा में लेना होगा तो उसके लिए सबसे पहले इसके द्वारा उस पैसे को पेपल अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे.
और उस ईमेल एड्रेस पर अमेरिका से पैसा पेपल के पास आएगा और उस डॉलर वाले कमाई को भारतीय मुद्रा यानी कि रुपया में कन्वर्ट करके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
इसपर अकाउंट बनाने के बाद जो ईमेल आईडी होता हैं वही पेपल का खाता होता हैं. जैसे कभी भी किसी तरह का कोई पेमेंट स्वीकार करना होगा तो उस ईमेल आईडी पर पैसा स्वीकार करते हैं.
इससे रूपया अपने खाता में लेने के लिए इसमें अपने बैंक का अकाउंट ऐड करना पड़ेगा उसके बाद जब पेपल के पास रूपया आता हैं तो उसको आपके खाते में ट्रांसफर कर देता हैं।
- पेटीएम से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- डीमैट अकाउंट क्या हैं
- यूपीआई आईडी क्या हैं
- इंस्टाग्राम क्या है
सारांश
इस लेख में पेपर अकाउंट बनाने के बारे में कंप्लीट जानकारी दी गई है। जिसमें इसका इतिहास तथा इसके मालिक के बारे में भी बताया गया है पेपल किस देश की कंपनी है के बारे में भी इनफॉरमेशन दिया गया है इस पर कितने प्रकार के अकाउंट होते हैं यह सब कुछ इस लेख में विस्तार से बताया गया है फिर भी यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी है और मैं एक MBA (IT) Professional हॅू। जो पिछले 5 वर्षो से एक लेखक और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर रहा हूँ। टेक्निकल बैकग्राउंड होने के कारण टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ऑनलाइन कमाई, से संबंधित जानकारियों को शेयर करना मेरा पैशन हैं।