2024 में ब्लॉगिंग करियर

ब्लॉगिंग करियर इन 2024? जो भी लोग 2024 में अपना करियर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में शुरू करना चाहते हैं. उन लोगों के लिए कुछ विशेष बातों को जरूर जानना चाहिए. जिससे उन्हें काम करने में बहुत ही ज्यादा आसानी होगा. आपको यदि ब्लॉगिंग के बारे में कुछ भी एबीसीडी पता नहीं है, कि आपका करियर कितना दिन में सफल हो सकता हैं तथा उसके लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे बहुत जल्द आप ब्लॉगिंग करियर को आगे बढ़ा पाएंगे.

एक समय था जब कोई भी व्यक्ति अपना ब्लॉग बना लेता था तथा जैसे उसको आता था. वैसे ही कुछ भी लिख करके डाल देता था. जिसके बाद भी उसका ब्‍लॉग पोस्ट गूगल में रैंक कर जाता था. लेकिन अब 2024 में सर्च इंजन ने अपने आप को बहुत ही ज्यादा बदल लिया हैं. जिसके बाद से कई अच्छी साइटें जो फर्स्ट पोजीशन पर फर्स्ट पेज पर रैंक करती थी. वह सभी वेबसाइटें भी अब टॉप 100 से बाहर हो चुकी है, तो अब वो समय बीत चुका है. 

जब आप कुछ भी आता था वह लिखते थे और रैंक भी कर जाते थे. ट्रेफिक भी बहुत ज्यादा आने लगता था तथा गूगल एडसेंस से बहुत ज्यादा इनकम भी कर लेते थे. लेकिन अब यह सब कुछ बंद हो चुका है. अब नीचे हम आपको बताएंगे कि 2024 में आपको कैसे काम करना होगा.

ब्लॉगिंग करियर

देखिए आज वर्तमान में आपको काम शुरू करना हैं, तो सबसे पहले स्वयं सोचिए कि हमारे पास क्या ऐसा चीज है. जो हम लोगों को कुछ नया देंगे. हमारे पास कुछ अनुभव है तथा हम जिस चीज के बारे में आर्टिकल्स लिखने वाले होंगे. क्या उस चीज के हम विशेषज्ञ हैं. यदि यह सभी क्वालिटी हमारे अंदर होगा. तब तो हम यदि काम शुरू करेंगे, तो उसमें अच्छा कर सकते हैं.

blogging career - ब्लॉगिंग करियर

लेकिन हमारे पास अभी तक ब्लॉगिंग करियर का कुछ भी अनुभव नहीं है. हम केवल बस दूसरे के सहारे पर हैं तथा यदि आप यह सोचते हैं कि किसी दूसरे का ब्लॉग आर्टिकल्स पढ़ लेंगे. उसके बाद अपने से कुछ उसमें ऐसे ही लिख करके डाल देंगे, तो अब आप 2024 में बिल्कुल ही ऐसे आगे नहीं बढ़ पाएंगे. अब आपको उसके लिए अपना टैलेंट दिखाना होगा. जिसके लिए यदि आप बहुत दिन से आर्टिकल्स राइटिंग का काम करते हैं.

तब आपको उस चीज का जानकारी होगा कि कैसे एक हाई क्वालिटी का यूनीक कंटेंट लिखा जाता है. जिसमें लेखक का अपना विचार शामिल होता हैं. यदि ऐसा कर सकते हैं. तब फिर आपको काम जरुर 2024 में ब्‍लॉग साइट पर शुरू करना चाहिए. लेकिन इसके अलावा भी कुछ और जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. इसके बारे में हम नीचे आपको एक-एक करके अभी बताने वाले हैं.

गूगल पॉलिसीज 

दुनिया का सबसे बड़ा नंबर वन सर्च इंजन गूगल है. जहां पर वेबसाइट को रैंक करने के लिए गूगल ने कुछ गाइड लाइन बनाया है. जिसको जानना भी चाहिए. अभी मार्च 2024 में गूगल द्वारा कोर अपडेट एवं स्पर्म पॉलिसीज का एक नया अपडेट लाया गया था. इसके बाद से सर्च इंजन में पूरी तरीके से पुरानी कई साइट जो हैं. वह दिखाई देना बंद हो चुकी है. 

जिसका कारण यही हैं कि उन्होंने गूगल के गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया हैं तथा उनके साइट पर हाई क्वालिटी के वैल्युएबल कंटेंट मौजूद नहीं हैं. जिसके कारण इन अपडेट के बाद से उन सभी साइटों का रैंकिंग और ब्लॉगिंग करियर डाउन हो चुका हैं. कई वेबसाइटों पर तो मैन्युअल एक्शन लिया गया हैं. क्योंकि उन्होंने गलत तरीके से काम किया है. एआई जेनरेटेड कॉपी पेस्ट कंटेंट लिख करके भर भर के उन्होंने ट्रैफिक पाने का जो तरीका था. उसी पर वे लोग काम कर रहे थे. जिसके कारण अब उन लोगों के साइट का नामोनिशान ही गूगल से गायब हो चुका है. 

साइटों पर मैन्युअल एक्शन

चुन चुन कर वैसी साइटों पर मैन्युअल एक्शन गूगल के तरफ से लिया गया है. कुछ ऐसी ब्‍लॉग भी हैं. जिस पर स्‍पैम पॉलिसीज के कारण ट्रैफिक डाउन हो चुका हैं. उनके साइट पर मैन्युअल एक्शन तो नहीं लिया गया है. लेकिन गूगल के गाइडलाइन को वायलेट करने के कारण उनका ट्रैफिक तथा ब्लॉगिंग करियर डाउन कर दिया गया है. 

जिसका कारण है कि क्वालिटी कंटेंट साइट पर उपलब्ध नहीं है तथा अभी स्पैम पॉलिसीज में डोमेन एब्यूज, स्क्रैप कंटेंट, साइट रिपीटेशन एब्यूज, स्‍पैम पॉलिसीज के कारण भी साइटों का ट्रैफिक डाउन हो चुका है. क्योंकि कई ऐसे लोग हैं. जो अपने ब्लॉगिंग करियर के इन सभी नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे. जिसके कारण यह जो 5 मार्च को अपडेट आया. उसके बाद से पूरी तरीके से सर्च इंजन में रैंक करने वाले लोगों के बीच तहल्का मचा हुआ है.

साफ सुथरा तरीके से काम करें

जैसे मेहनत करके स्वयं के द्वारा बनाया गया कंटेंट ही डालना होगा. वैसा कोई भी आर्टिकल्स जिसमें कंप्लीट इनफॉर्मेशन नहीं दिया गया है तथा अलग-अलग कई वेबपेज क्रिएट किए गए हैं. जिससे बहुत ज्यादा कीवर्ड पर रैंक किया जा सके तथा उसमें यूजर के लिए कोई वैल्युएबल इनफॉर्मेशन नहीं है. उन साइटों का भी अब खेल खत्म हो चुका है. अब एक यूआरएल यदि आपने बनाया है. उसमें जो भी टॉपिक पर आप जानकारी दे रहे हैं.

कंप्लीट ए टू जेड सारे सूचनाओं को एक ही यूआरएल में शामिल करना होगा. उदाहरण के लिए जैसे आप कीवर्ड के बारे में बता रहे हैं, तो कीवर्ड से संबंधित जितने भी इनफॉर्मेशन होंगे. एक ही बार में देना होगा. ऐसा आप नहीं कर सकते हैं कि किसी में कीवर्ड क्या है बता रहे हैं और किसी दूसरे ब्‍लॉग पोस्ट में बता रहे हैं कि कीवर्ड कैसे काम करता है. यह सभी इनफॉर्मेशन आपको एक यूआरएल में देना होगा और ऐसा आप करेंगे और हाई क्वालिटी के कंटेंट तैयार करेंगे. तब 2024 में ब्लॉगिंग करियर को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे.

एक विशेष इनफॉर्मेशन

सबसे पहले गूगल के नीतियों को समझे जो भी गाइडलाइन बनाया गया है. हर एक-एक पॉइंट को समझे. उसके बाद ही काम शुरू करें. जिसमें कोर अपडेट, स्‍पैम पॉलिसीज, स्क्रैप कंटेंट, डिसेप्टिव प्रैक्टिस के अलावा भी गूगल ईएटी इत्यादि की सूचनाएं दी गई है. जिसमें बताया गया है कि एक्सपर्टीज, अथॉरिटीज Trustworthiness इत्यादि को भी ध्यान में रखना होगा तथा आपको अपने साइट पर सही तरीके से काम करना होगा. जिसके लिए सिक्योरिटी मैनेजमेंट तथा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के गाइड लाइन को फॉलो करना पड़ेगा. जब आप यह सब कुछ करेंगे. तभी आपको उसका रिजल्ट अच्छा दिखाई देगा.

Leave a Comment

Discover more from gyanitechraviji.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading