Sabse sasta phone kaun sa hai? जब भी मोबाइल खरीदना होता है तो यह बात दिमाग में जरूर आती है कि sabse sasta phone फोन कौन सा है, जो कि कम पैसे में बेहतर क्वालिटी का मिल सके. आज के समय में हर तरह के कार्य एक स्मार्टफोन के द्वारा ही किया जा रहा है.
इसलिए हर किसी को मोबाइल की जरूरत हर समय पड़ती है. भारत में या विश्व में कई ऐसा कंपनी है जो कि सबसे सस्ता मोबाइल फोन कम बजट में तैयार करते हैं जो कि लोगों के बजट के अनुकूल और ज्यादा से ज्यादा बैटरी बैकअप फीचर्स के साथ मिल जाते हैं.
इस लेख में आज के समय में लगभग 10,000 तक के बजट में एक बेहतर फीचर्स के साथ बेहतर ब्रांड और क्वालिटी के sabse sasta phone के बारे में नीचे दी गई है. यह फोन आसानी से अपने बजट के मुताबिक खरीद कर हर तरह के ऑनलाइन कार्य कर सकते हैं.
Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai
जब भी हम फोन खरीदने जाते हैं तो स्मार्टफोन खरीदने से पहले कुछ बातों का पर फोकस जरूर करते हैं. उस स्मार्टफोन में अच्छा प्रोसेसर बैटरी लाइफ स्टोरेज स्पेस बेहतर कैमरा आदि होना चाहिए.इन सभी बातों के साथ अपने बजट के अनुसार सस्ता फोन जरूर ढ़ुंढ़ते हैं.
वह फोन अपने बजट के अनुसार प्रमुख ब्रांड के हो तो और भी बेहतर होता है. वैसे आज के समय में कई प्रसिद्ध कंपनी हैं जो कि बेस्ट क्वालिटि के साथ बेहतर फिचर्स और सस्ता फोन का निर्माण करते हैं.जैसे कि रियलमी रेडमी जियोनी आदि.
नीचे कई बेहतर क्वालिटी के बेहतर ब्रांड के sabse sasta phone का लिस्ट दिया गया है जिसको आप आसानी से खरीद सकते हैं.

1. Realme C30
रियलमी कंपनी का Realme C30 मोबाइल फोन कम बजट में sabse sasta phone है. इस मोबाइल फोन में 5000 MAh का बैटरी बैकअप है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है. इस मोबाइल फोन का कीमत लगभग 7499 है.
लेकिन इसी कंपनी का अगर 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज क्षमता वाला मोबाइल अगर खरीदना चाहते हैं तो 8299 में मिलता है. रियलमी c3o स्मार्टफोन में 4G 3G 2G इंटरनेट सपोर्ट करता है. यह मोबाइल 20 जून 2022 में लांच किया गया. इसमें फ्रंट कैमरा 5mp और बैक कैमरा 8mp हैं.
रियलमी कंपनी का एक बहुत ही आकर्षक एवं पावरफुल स्मार्टफोन है। वर्तमान समय में रियलमी कंपनी का डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा है।
क्योंकि इसका फोन बहुत ही ज्यादा बेहतर है तथा लोगों को पसंद भी आ रहा है। रियलमी फोन का बनावट बहुत ही बेहतर है। देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। इस कंपनी का खासियत है कि जो भी इसके स्मार्टफोन है वह टिकाऊ है तथा कस्टमर के विश्वास पर बेहतर साबित हो रहा है।
Specification | Information |
RAM | 2GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 8MP |
2. Jio phone next
जिओ के द्वारा जिओ फोन नेक्स्ट स्मार्टफोन लंच किया गया जो कि कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 3500 mAh की बैटरी है. 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
यह मोबाइल फोन डुअल सिम फोन है. इसमें कई कनेक्टिविटी सपोर्ट रहता है जैसे कि वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन. इस मोबाइल फोन में किसी भी तरह के सोशल मीडिया एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जिओ फोन नेक्स्ट 5000 के बजट में प्राप्त कर सकते हैं.
जिओ के द्वारा लांच किया गया जिओ फोन नेक्स्ट एक बहुत ही कम दाम में बेहतर फोन है। जिसमें एक स्मार्टफोन के लगभग सभी फैसिलिटी भी मिल जाता है।
लेकिन इस फोन का बैटरी बैकअप कम मिलता है। क्योंकि इसमें 3500 mAh का ही बैटरी है। जिससे इसके बैटरी का बैकअप ज्यादा नहीं मिलता है। इसको दिन में यदि ज्यादा उपयोग करते हैं तो दो-तीन बार चार्ज करना पड़ेगा।
Specification | Information |
RAM | 2GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 3500 |
Front Camera | 8MP |
Back Camera | 13MP |
3. Realme C21
sabse sasta phone अगर खरीदना चाहते हैं तो रियलमी में Realme c21 एक बेहतर क्वालिटी का मोबाइल है. जिसका लगभग शुरुआती कीमत लगभग 7999 है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है.
इसका बैटरी बैकअप भी बेहतर है. 5000 एमएएच की बैटरी बैकअप है. इस स्मार्टफोन में हर तरह के कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल जाएगा.
एक सामान्य प्राइस में रियलमी का यह एक आकर्षक फोन है। जिसमें कई बेहतर फीचर्स दिए हुए हैं। यदि रियलमी का यह फोन खरीदते हैं, तो इसमें बेहतर कैमरा का क्वालिटी तो नहीं मिलेगा क्योंकि इसमें कैमरा का कम मेगापिक्सल है।
लेकिन यदि एक सामान्य तौर पर इंटरनेट से संबंधित कामों के लिए एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो यह भी एक बेहतर फोन है। लेकिन यदि फोन से बेहतर क्वालिटी का फोटो कैप्चर करना चाहते हैं, तो फिर रियलमी का दूसरा स्मार्टफोन चेंज कर सकते हैं। इस फोन से भी एक सामान्य क्वालिटी का फोटो कैप्चर कर सकते हैं।
Specification | Information |
RAM | 3GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 8MP |
4. Redmi 9A
रेडमी कंपनी का Redmi 9A sabse sasta phone है! जिसका कीमत लगभग 7299 है! इस स्मार्टफोन में 13 एमपी का बैक कैमरा और 5mp का फ्रंट कैमरा है. रेडमी 9A की बैटरी बैकअप 5000mAh की है.
इसका चार्जिंग बहुत ही फास्ट होता है. इस स्मार्टफोन में कई कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है जिसमें वाईफाई, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी आदि. रेडमी 9A फोन में 2GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है.
रेडमी का वैसे सारे फोन का क्वालिटी बहुत ही अच्छा होता है। खास करके रेडमी 9a एक सामान्य बजट का फोन है। जिसमें एक बेहतर फीचर्स दिया हुआ है।
वैसे रेडमी 9a में सारे अपडेटेड फीचर तो नहीं मिलेंगे लेकिन इस फोन में वैसे सभी फीचर्स दिये हुए हैं जो एक सामान्य फोन में होता है। इसका बैटरी बैकअप अच्छा है। लेकिन इस फोन का कैमरा क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है। इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए या व्हाट्सएप इत्यादि का उपयोग करने के लिए यह बेहतर फोन है।
Specification | Information |
RAM | 2GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 13MP |
Click to View Price | Price on Amazon |
5. Gionee Max Pro
जिओनी मैक्स का एक बेहतर बजट में नया फोन भारत में लांच किया गया है. जिसका कीमत लगभग 7000 है. इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप 6000 mAh है. 3GB रैम और 32जीबी स्टोरेज इस मोबाइल फोन में मिलता है.
जिओनी मैक्स प्रो स्माटफोन का कैमरा भी बहुत दमदार है. जिसमें स्लो मोड, टाइम लेप्स ,एच डी आर मोड आदि के साथ बेहतर फोटो खींच सकते हैं. बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
जियोनी कंपनी का एक सामान्य बजट का बेहतर फोन है। जिसमें कई सारे आवश्यक फीचर्स भी दिए हुए हैं। लेकिन मार्केट में जियोनी मैक्स प्रो का डिमांड रेडमी के तुलना में कम है।
फिर भी यह एक बहुत ही बेहतर फोन है। यदि इस फोन के साथ जाना चाहते हैं, तो आप जरूर जा सकते हैं। क्योंकि इसमें भी वे सभी फीचर्स दिए गए हैं जो कि एक रेडमी या रियलमी के स्मार्टफोन में होते हैं।
Specification | Information |
RAM | 3GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 6000 |
Front Camera | 8MP |
Back Camera | 13MP |
6. Xiaomi A1 Plus
चाइना की प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी रेडमी साओमी के द्वारा रेडमी a1 प्लस sabse sasta phone लांच किया गया. जिसमें बेहतर बजट के साथ कई बेहतर फीचर्स मिलता है. इस स्मार्टफोन का कीमत लगभग 8000 से भी कम में है.
इसमें 2GB रैम व 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है. इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप 5000 mAh की दी गई है साथ ही 8 मेगापिक्सल का डुएल बैक कैमरा है इस स्मार्टफोन में कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी है.
इसमें पावरफुल प्रोसेसर दिया हुआ है जोकि quad-core 2.0 GHz का है। इस फोन में हैंगिंग की समस्या बहुत ही कम होता है। इसलिए रेडमी का यह भी एक बेहतर फोन है। यह देखने में बहुत ही ब्राइट एवं ब्यूटीफुल दिखाई देता है।
Specification | Information |
RAM | 2GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 8MP |
7. Vivo Y 01
विवो कंपनी का अगर sabse sasta phone खरीदना चाहते हैं तो विवो कंपनी के द्वारा Vivo Y 01 बेहतर बजट में स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. जिसका कीमत लगभग 9000 है. इस मोबाइल फोन का बैटरी बैकअप 5000mAh है.
2GB रैम के साथ 32GB का स्टोरेज इसमें मिलता है. इस स्मार्टफोन में रियल कैमरा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. कनेक्टिविटी सुविधा इसमें हर तरह का मिलता है.
विवो का यह एक बहुत ही बेहतरीन फोन है, जो कि 2G 3G और 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस फोन को जीपीएस highly डेकोरेट नेवीगेशन सिस्टम के द्वारा बनाया गया है।
इस स्मार्टफोन का वजन भी अन्य स्मार्टफोन के तुलना में कम है। इसको आसानी से पॉकेट में रखकर कैरी किया जा सकता है। वैसे जगह पर जहां पर लाइट कम है बेहतर क्वालिटी का इमेज भी इस फोन से कैप्चर किया जा सकता है।
Specification | Information |
RAM | 2GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 8MP |
8. Samsung M01 Core
सैमसंग कंपनी का कम बजट में बेहतर क्वालिटी का स्मार्टफोन सैमसंग M01 Core है. इस मोबाइल फोन में हर तरह के डिजिटली कार्य को आसानी से कर सकते हैं. इस मोबाइल फोन का बैटरी बैकअप भी बेहतर है.
इस स्मार्टफोन में ऑडियो कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, मैसेजिंग, फोटोग्राफी या किसी भी सोशल मीडिया एप का यूज कर सकते हैं. इसका कीमत लगभग 5000 है.
इस मोबाइल फोन में बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा जीरो पॉइंट 5 मेगापिक्सल का है. इसका बैटरी 24000 mAh का है. इसमें 32GB स्टोरेज और 2GB रैम मिलता है.
सैमसंग कंपनी एक बहुत ही जानी-मानी कंपनी है। स्मार्टफोन के क्षेत्र में सैमसंग के जितने भी मोबाइल है, वह सभी बहुत ही शानदार जानदार एवं बेहतरीन हैं। यदि सैमसंग कंपनी के किसी भी स्मार्टफोन के साथ जाना चाहते हैं तो आप जा सकते हैं।
लेकिन सैमसंग M01 Core के साथ जाना चाहते हैं तो अवश्य इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इसमें बहुत ही बेहतर फीचर्स दिया हुआ है। लेकिन इस स्मार्टफोन में आपको बैटरी बैकअप ज्यादा नहीं मिलेगा। क्योंकि इसमें बहुत ही कम पावर का बैटरी दिया हुआ है।
Specification | Information |
RAM | 2GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 2400 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 8MP |
9. Infinix Smart 5A
बेहतर फीचर्स के साथ sabse sasta phone इंफिनिक्स स्मार्ट लॉन्च किया गया. जिसका कीमत लगभग 7000 है. इस मोबाइल फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्पले है.
इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. इंफिनिक्स स्मार्ट 5A स्मार्टफोन में डूबल रियल कैमरा है. इसका बैटरी 5000mAh का है! जो कि लगभग 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.
इंफिनिक्स स्मार्टफोन बनाने वाली एक कंपनी है। लेकिन इस कंपनी के सारे फोन का डिमांड मार्केट में उतना ज्यादा नहीं है। जितना और कंपनियों के फोन का डिमांड है।
लेकिन इंफिनिक्स स्मार्ट 5a एक अच्छा फोन है जिसमें ड्यूल कैमरा भी दिया हुआ है। यदि एक बजट फोन देख रहे हैं तो इस फोन का भी चयन कर सकते हैं। लेकिन यह फोन का किसी और फोन की तुलना में ज्यादा लंबा टिकाऊ होने का कोई गारंटी नहीं है।
Specification | Information |
RAM | 2GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 8MP |
Back Camera | 8MP |
10. Redmi 9A sport
रेडमी के द्वारा 2021 में लांच किया हुआ बेहतर कनेक्टिविटी और बेस्ट डिस्प्ले के साथ Redmi 9A sport स्मार्टफोन है. इस मोबाइल में G25 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज है.
रेडमी 9 स्पोर्ट्स स्मार्टफोन में बेहतर स्टोरेज दिया गया है जिसमें बहुत ही ज्यादा वीडियो गेम गाना आदि देख सकते हैं. इस मोबाइल फोन में 10 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है. इसका बैटरी 5000mAh है.
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल के साथ यह स्मार्टफोन मिलता है. इस यह एक sabse sasta phone है. जिसका कीमत लगभग 6999 से शुरू होता है. वीडियो कॉल मैसेजिंग या किसी भी सोशल मीडिया एप का आसानी से इस्तेमाल इस पर कर सकते हैं.
रेडमी में यह सबसे सस्ता फोन है। इस फोन से सस्ता मार्केट में अभी रेडमी के द्वारा कोई फोन लॉन्च नहीं किया गया है। वैसे लोगों के लिए जो कि एक शुरुआती दाम पर एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा फोन है। क्योंकि यह सबसे कम दाम वाला फोन है।
जो कि कोई भी एक सामान्य व्यक्ति खरीद सकता है। इस फोन में एक स्मार्टफोन में जो भी जरूरी फीचर्स होते हैं, वह सभी फीचर्स भी मिल जाएंगे।
लेकिन कैमरा क्वालिटी इसमें बेहतर नहीं मिलता है। यदि आप अच्छा कैमरा क्वालिटी का फोन खरीदना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आपको बजट बढ़ाना होगा, तो रेडमी में और भी बेहतर क्वालिटी के कैमरा वाला फोन खरीद सकते हैं।
Specification | Information |
RAM | 2GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 13MP |
11. Xiaomi Redmi 10
रेडमी कंपनी का एक बेहतर मोबाइल फोन अगर लेना चाहते हैं तो Xiaomi Redmi 10 एक स्टाइलिश स्मार्टफोन है. जिसमें बेहतर बैटरी बैकअप और स्टोरेज के साथ बेहतर कैमरा मिलता है. sabse sasta phone के लिस्ट में Xiaomi Redmi 10 आता है.
इसका कीमत लगभग 10999 है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 64GB मिलता है. 50MP का बेहतर कैमरा मिलता है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.अगर इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ खरीदना चाहते हैं तो लगभग दाम 12999 है.
यह शायोमी का एक बहुत ही शानदार फोन है। जिसमें बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा है। बैटरी के हिसाब से एक स्मार्टफोन जैसा होना चाहिए वैसा इस फोन में दिया हुआ है। क्योंकि इसका बैटरी बैकअप आपको बहुत ही अच्छा मिलता है।
एक बार इस फोन को चार्ज कर देते हैं तो कम से कम लगातार आठ से 10 घंटे तक जरूर उपयोग कर सकते हैं। यदि लगातार आठ से 10 घंटा अपने स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं तो इस फोन का बैटरी 2 दिन तक आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
Specification | Information |
RAM | 4GB |
Internal Storage | 64GB |
Battery | 6000 |
Front Camera | 8MP |
Back Camera | 50MP |
12. Infinix hot 12 play
अगर sabse sasta phone ज्यादा बैटरी बैकअप रैम के साथ खरीदना चाहते हैं तो इंफिनिक्स कंपनी का इंफिनिक्स हॉट 12 मोबाइल फोन खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 6000mAh का बैटरी है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जो कि 13 मेगापिक्सल का के साथ मिलता है.
इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीअंट मिलता है. इस मोबाइल का कीमत 8999 है. इसमें और 3 कंफीग्रेशन के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है.
स्मार्टफोन बनाने वाली कई कंपनियां है। उनमें से एक सामान्य स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफिनिक्स भी है। जिसका Infinix hot 12 स्मार्टफोन बैटरी के हिसाब से बहुत ही अच्छा है।
क्योंकि इस फोन का बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा है। साथ ही साथ इसमें और भी कई बेहतर फीचर्स दिया हुआ है। जैसे इस फोन का कैमरा भी क्वालिटी का है जिससे अच्छा इमेज लिया जा सकता है।
Specification | Information |
RAM | 4GB |
Internal Storage | 64GB |
Battery | 6000 |
Front Camera | 8MP |
Back Camera | 13MP |
13. Realme Narzo 30A
रियलमी कंपनी का मोबाइल भारत में sabse sasta phone लांच किया गया है जो कि 5G इंटरनेट सपोर्ट करता है जिसका नाम Realme Narzo 30A हैं. इसका कीमत लगभग 8999 है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलता है.
वहीं अगर इसमें 4GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज के साथ मोबाइल लेना चाहते हैं तो उसका कीमत लगभग 9999 है. इसमें डुएल रियल कैमरा स्मार्टफोन है. जिसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल का आता है. Realme Narzo 30A स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी मिलती है.
रेडमी की तरह रियलमी मार्केट में बहुत ही जबरदस्त लोगों का पसंद बना हुआ है। बैटरी के हिसाब से रियलमी नारजो 30A बहुत ही जबरदस्त फोन है। क्योंकि इसका बैटरी बहुत ही टिकाऊ है।
जिससे स्मार्टफोन को बार बार चार्ज करने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें और भी सारे फीचर्स बहुत ही बेहतरीन है। जिसमें कई अलग-अलग वेरिएशन के साथ स्मार्टफोन हैं।
Specification | Information |
RAM | 3GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 6000 |
Front Camera | 8MP |
Back Camera | 13MP |
14. Oppo A12
चाइनीस कंपनी ओप्पो ने नया फोन भारत में लांच किया जिसका नाम ओप्पो A12 है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज 2GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन है. जिसका कीमत लगभग 9990 और 11490 है.
ओप्पो A12 मोबाइल फोन का कैमरा बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का आता है. sabse sasta phone खरीदने के लिए ओप्पो A12 स्मार्टफोन बहुत ही बेहतरीन मोबाइल सेट है.
स्मार्टफोन में चार कंपनी ऐसी है, जिसका स्मार्टफोन लोग पसंद करते हैं। उनमें से ओप्पो भी एक बहुत ही बेहतर कंपनी है। जो कि स्मार्टफोन बनाती है। ओप्पो का यह फोन एक शानदार फोन है।
जिसका कैमरा का क्वालिटी औसतन सही है। ओप्पो कंपनी के जो स्मार्टफोन होते हैं, उनका लाइफ बहुत लंबा नहीं होता है। वैसे ही इनका फीचर्स अच्छा होता है।
Specification | Information |
RAM | 2GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 4230 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 13MP |
15. Poco C3
पोको C3 एक बेहतर स्मार्टफोन है. जिसमें 4G 3G 2G इंटरनेट कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है.इस मोबाइल फोन का कीमत लगभग 7499 है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलता है.
13 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. वहीं इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जो स्मार्टफोन आता है उसका कीमत लगभग 8999 है.
स्मार्टफोन के क्षेत्र में एक और भी कंपनी के स्मार्टफोन लोग पसंद कर रहे हैं जो कि poco c3 है। वैसे इन कंपनियों का फोन और क्वालिटी तो अच्छा होता है।
लेकिन जितना टिकाऊ रेडमी सैमसंग रियलमी का फोन होता है, उतना ज्यादा लंबा एज इन कंपनियों के फोन का नहीं होता है। फिर भी यह एक अच्छा फोन है। जिसका फीचर तो अच्छा है लेकिन इस फोन का औसत आयु बेहतर नहीं है।
Specification | Information |
RAM | 3GB |
Internal Storage | 32GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 13MP |
16. Redmi Note 10T
रेडमी का 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ रेडमी नोट 10T sabse sasta phone मिल रहा है. जिसका Price लगभग शुरूआती लगभग 11999 है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज है.
भारत में इस मोबाइल का कीमत लगभग 14480 है. इस मोबाइल में 5000 mAh बैटरी है. इसमें डुएल सिम के साथ बेहतर कैमरा भी है.
अब लोग 5G फोन ज्यादा पसंद कर रहे हैं। क्योंकि इंटरनेट 5जी सेवा कुछ जगहों पर शुरू कर दिया गया है और कुछ ही दिनों बाद हर क्षेत्र में 5G का इंटरनेट की सुविधा मिलने लगेगा। इसलिए यदि आप 5G फोन खरीदना चाहते हैं, तो रेडमी का यह बहुत ही बेहतर 5G फोन है।
इसलिए इस फोन का चयन कर सकते हैं। जिसमें कैमरा बहुत ही शानदार क्वालिटी का दिया हुआ है। इस फोन से एक बहुत ही शानदार इमेज कैप्चर कर सकते हैं। क्योंकि इस फोन में रियल कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।
Specification | Information |
RAM | 6GB |
Internal Storage | 64GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 8MP |
Back Camera | 48MP |
17. Samsung galaxy M13 5G
सैमसंग गैलेक्सी का M13 5G स्मार्टफोन sabse sasta phone है. जिसमें 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी सपोर्ट मिल रहा है. इस फोन में 5G के साथ 4G 3G 2G भी इंटरनेट सपोर्ट करता है.
सैमसंग गैलेक्सी m13 5G का कीमत भारत में लगभग 13999 है. इसका बैटरी 5000mAh है इसमें 4GB के साथ 64GB स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन का कैमरा भी बेहतर क्वालिटी का है.
सैमसंग का गैलेक्सी m30 5G फोन बहुत ही जबरदस्त फोन है। वैसे सैमसंग गैलेक्सी के जितने भी फोन है, वह सभी बेहतर है। लेकिन उन सभी से इस फोन का फीचर्स बेहतर है। क्योंकि इसको 5G कनेक्टिविटी के आधार पर बनाया गया है। जिसमें बेहतर कैमरा भी दिया हुआ है।

सैमसंग गैलेक्सी फोन से अच्छे क्वालिटी का वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फोन का वीडियो क्वालिटी भी बहुत ही शानदार है। जिससे अच्छा वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। वैसे इस फोन का और सारे जितने भी फीचर्स हैं वे सभी कमाल के हैं।
Specification | Information |
RAM | 4GB |
Internal Storage | 64GB |
Battery | 5000 |
Front Camera | 5MP |
Back Camera | 50MP |
स्मार्टफोन के बारे में एक राय
इस लेख में जो भी स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है, उनमें से कुछ स्मार्टफोन ऐसे हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतर है। लेकिन कुछ ऐसे भी फोन है जो कि एक सामान्य फोन है।
फिर भी यदि एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो एक अच्छे ब्रांड का चयन करें। जोकि सैमसंग, रेडमी, रियलमी इत्यादि है। यदि ज्यादा टिकाऊ और मजबूत स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर इन चार कंपनी का कोई भी फोन खरीद सकते हैं।
- कंप्यूटर क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
FAQ
सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है
सबसे सस्ता मोबाइल के बारे में अगर जानना चाहते हैं अपने लिए खरीदना चाहते हैं तो ऊपर रेडमी सैमसंग जिओमी रियलमी आदि कंपनी की sabse sasta phone के बारे में बताया गया है. उसमें से अपने बजट के अनुसार कोई भी मोबाइल फोन खरीद सकते हैं.
मोबाइल खरीदने से पहले किस बातों का ध्यान देना चाहिए.
कोई भी मोबाइल सस्ता हो या महंगा उसको खरीदने से पहले उसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी लेना आवश्यक है. किसी भी मोबाइल में उसका बैटरी बैकअप स्टोरेज रैम कैमरा आदि देखना आवश्यक है.
सारांश
sabse sasta phone kaun sa hai हर किसी के लिए वर्तमान समय में एक स्मार्टफोन सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है. क्योंकि अधिकतर कार्य ऑनलाइन ही किया जा रहा है. किसी भी ऑनलाइन कार्य को करने के लिए स्मार्टफोन आवश्यक होता है.
अगर आप भी एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं sabse sasta phone के बारे में सोच रहे थे उसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस लेख में ऊपर कई कंपनी के sabse sasta phone के बारे में जानकारी दिया गया है. अगर इस लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं.

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।