एक ब्लॉगर या एक वेबसाइट owner हैं तो Html kya hai कें बारें में थोड़ा बहुत जानकारी जरूर होगा. या html के बारे में बिल्कुल नही जानते हैं तो आपको इस लेख में पूरी जानकरी मिलेने वाला हैं.
इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट या वे वेबपेज उपलब्ध हैं उन सभी webpage और वेबसाइट को बनाने के लिए एचटीएमएल का इस्तेमाल किया जाता हैं एचटीएमएल एक बहुत ही आसान भाषा हैं जिस भाषा का उपयोग वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए बनाने के लिए उपयोग किया जाता हैं.
एचटीएमएल क्या हैं
एचटीएमएल एक कंप्यूटर का भाषा हैं एचटीएमएल एक लैंग्वेज हैं जिसके द्वारा वेबसाइट वेबपेज को बनाया जाता हैं एचटीएमएल को हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज के नाम से भी जाना जाता हैं. एचटीएमएल में जितने भी कोडिंग किया जाता हैं उसके किसी भी विशेष टूल की जरूरत नहीं पड़ता हैं एचटीएमएल के कोडिंग को लिखने के लिए नोटपैड का इस्तेमाल किया जाता हैं.
एचटीएमएल की तुलना में और भी जितने लैंग्वेज हैं वह सभी लैंग्वेज बहुत ही कठिन हैं उसको सीखना इतना आसान नहीं हैं जितना एचटीएमएल को सीखना हैं एचटीएमएल एक बहुत ही आसान भाषा हैं जिसका इस्तेमाल करके आप एक वेबसाइट या वेबपेज को बना सकते हैं.
HTML full form in Hindi
एचटीएमएल का फुल फॉर्म hypertext markup language होता हैं. एचटीएमएल में जो तीन शब्द मिला करके इस का फुल फॉर्म बना हैं उसका भी अलग-अलग मतलब होता हैं जैसे एचटीएमएल की फुल फॉर्म में 3 शब्द हैं हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज इसका मतलब नीचे समझते हैं.
1. Hypertext
हाइपरटेक्स्ट का मतलब होता हैं वैसा टेक्स्ट वैसा शब्द जिस टेक्स्ट और शब्द पर दूसरे पेज का link add किया जाता हैं. जिस पर क्लिक करने के बाद दूसरे पेज ओपन होता हैं दूसरे पेज को कम किया जा सकता हैं वैसे टेक्स्ट को हाइपरटेक्स्ट कहा जाता हैं.हाइपरटेक्स्ट किसी एक साधारण टैक्स से अलग होता हैं क्योंकि इसमें किसी दूसरे पेज का लिंक जुड़ा हुआ रहता हैं.
हाइपरटेक्स्ट में जो भी टेक्स्ट लिखे हुए रहते हैं उसको ओपन तथा close tag से बंद किया हुआ रहता हैं. हाइपरलिंक किसी भी पेज, इमेज, वीडियो या ऑडियो पर किसी दूसरे पेज का वेबपेज जोड़ा जा सकता हैं या दूसरा लिंक को जोड़ा जा सकता हैं.
2. Markup
मार्कअप का मतलब होता हैं कि जो भी एचटीएमएल में कोड लिखा जाता हैं उस एचटीएमएल कोड के अंदर जो वेब पेज तैयार किया जाता हैं उसमें code के अंदर में जो टैक्स लिखा जाता हैं! या कोई इमेज या कुछ डिजाइन तैयार किया जाता हैं उसको मार्कअप करने के लिए उसको सजाने के लिए अच्छा बनाने के लिए bold करने के लिए italic करने के लिए मार्कअप का उपयोग किया जाता हैं.
3. Language
लैंग्वेज का मतलब होता हैं भाषा एचटीएमएल भी एक भाषा हैं जिसको कंप्यूटर में वेबसाइट तथा web page को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. जिस तरह से हिंदी अंग्रेजी गणित या अलग-अलग जितने भी भाषा हैं.
ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में भी एक एचटीएमएल भाषा हैं जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर में वेबपेजेस को बनाने के लिए या tag लिखने के लिए डिजाइनिंग के लिए एचटीएमएल भाषा का इस्तेमाल किया जाता हैं.
एचटीएमएल का इतिहास
एचटीएमएल का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं हैं क्योंकि एचटीएमएल को 90 के दशक में विकसित किया गया था एचटीएमएल को दुनिया में लाने का श्रेय Tim berners Lee ho jata hai क्योंकि इन्होंने ही एचटीएमएल पर रिसर्च करना तथा काम करना 1980 के दशक में शुरू किया था जो कि 1990 में पूरी तरह से विकसित हो पाया और इस भाषा को लोग इस्तेमाल करना शुरू किए.
एचटीएमएल के द्वारा जितने भी vfs-russia वेबसाइट बनाए जाते हैं वे सभी वेबसाइट विंडोज लाइनेक्स यूनिक्स मैकिनटोश इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से उपयोग किए जा सकते हैं.
एचटीएमएल का उपयोग कैसे किया जाता हैं
एचटीएमएल का उपयोग करना बहुत ही आसान हैं एचटीएमएल में कोडिंग करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए और कंप्यूटर में एक नोट पर एप्लीकेशन होना चाहिए जिसमें आप एचटीएमएल का कोडिंग कर सकते हैं. एचटीएमएल का कोडिंग कर लेने के बाद आपको उस फाइल को सेव करना होता हैं.
HTML का फाइल किसी भी नाम से सेव कर सकते हैं जैसे एक एचटीएमएल का फाइल हैं उसको सेव करने के लिए फाइल का नाम इस तरह लिखेंगे तभी वह किसी भी ब्राउज़र में काम करेगा या उसको खोला जा सकता हैं.
जैसे raj.htm या raj.html इस तरह से आप एचटीएमएल फाइल को सेव कर सकते हैं. एचटीएमएल फाइल का नाम आप कुछ भी दे सकते हैं लेकिन उसमें लास्ट में आपको डॉट एचटीएमएल या डॉट एचटीएम लिखना जरूरी हैं तभी आप उसको किसी भी ब्राउज़र में रन करा सकते हैं ओपन कर सकते हैं.
एचटीएमएल फाइल को ओपन करने के लिए रन कराने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि मोज़िला फायरफॉक्स गूगल क्रोम बिंग ओपेरा इत्यादि.
एचटीएमएल टैग को कैसे लिखते हैं
नोटपैड ओपन करने के बाद किसी भी एक साधारण web page या वेबसाइट का कोड एचटीएमएल में इस तरह से लिखते हैं आईए एक उदाहरण से नीचे समझते हैं.
<html>
<head>
<title> welcome </title>
</head>
<Body>
<table>
<tr> <td> </td> </tr>
</table>
</body>
</html>
एचटीएमएल एक बहुत ही आसान भाषा हैं इसमें आप जब किसी भी टैग को लिखते हैं तो उसका आप शब्द जो लिखा जाता हैं उसको आप कैपिटल या स्मॉल लेटर किसी भी अक्षर में लिख सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोई error नहीं आता हैं यह एक केस सेंसेटिव भाषा नहीं हैं.
1. HTML Tag
जब नोटपैड में एचटीएमएल लैंग्वेज में किसी कोडिंग को लिखना शुरू करते हैं तो सबसे पहले किसी वेबपेज या किसी भी वेबसाइट का कोडिंग लिखने के लिए एचटीएमएल टैग से शुरुआत करते हैं यह एचटीएमएल लैंग्वेज का सबसे पहला टैग होता हैं.
जिससे किसी वेबपेज को लिखने का काम शुरू किया जाता हैं इस tag का इस्तेमाल सबसे पहले और उसे वेबपेज के लास्ट में एचटीएमएल टैग को बंद करना होता हैं जैसे एसटीएमएल को बंद करने के लिए ईमेल का टैग इस तरह से लिखा जाता हैं.</html>
2. Head Tag
head tag एचटीएमएल कोडिंग को शुरुआत करने के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण head tag होता हैं किसी भी एक वेब पेज का प्रमुख भाग हैं head tag के अंदर उस वेबपेज का हेडिंग को लिखा जाता हैं या उसके के अंदर कुछ विशेष कोडिंग को भी लिखा जाता हैं जैसे किसी वेबसाइट का होम पेज का Meta Description भी हेड टैग में लिखा जाता हैं.
3. Title tag
टाइटल टैग में किसी भी पेज या वेबसाइट का जो टाइटल होता हैं वह यहीं पर लिखा जाता हैं टाइटल बार में जो भी लिखा जाता हैं वह जब वेबपेज को किसी ब्राउज़र में रन कराया जाता हैं तो सबसे पहले टाइटल बार ऊपर में दिखने लगता हैं टाइटल बार में आप कोई भी एक मैसेज लिख सकते हैं जो कि आपके पेज के ऊपर में दिखाई देता हैं.
4. Body tag
बॉडी टैग से ही वेबसाइट का पेज का पूरा body का खाका तैयार होता हैं बॉडी टैग के अंदर के टेबल या फिर रो कॉलम को एड किया जाता हैं. Body Tag के अंदर उस web page का कॉलर तथा डिजाइन भी सेट किया जाता हैं.
सब कुछ Body tag के अंदर ही लिखा जाता हैं Body के अंदर उस पेज का पैराग्राफ या हेडिंग या बोल्ड इटैलिक यह सब कुछ पूरा डिजाइनिंग जो हैं सब body के अंदर ही लिखा जाता हैं.
एचटीएमएल के लेटेस्ट संस्करण के बारे में
सबसे पहले जब एचटीएमएल को पहली बार लॉन्च किया गया उसके बाद से एचटीएमएल में भी कई तरह के बदलाव करते हुए उसके नए नए संस्करण तैयार किया गया हैं.
- HTML 1.0
- HTML 2.0
- एचटीएमएल 3.0
- HTML 3.2
- HTML 4.0
- एचटीएमएल 4.01
- HTML5
एचटीएमएल का इस्तेमाल
एचटीएमएल का इस्तेमाल वेबसाइट या इसके अलावा भी किया जाता हैं जैसे कि एचटीएमएल का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के नेविगेशन या मेनू बार को बनाने के लिए किया जाता हैं. किसी गेम को बनाने के लिए भी एचटीएमएल का इस्तेमाल किया जाता हैं ग्रैफिक्स डिजाइनिंग के लिए ग्रैफिक्स को responsive बनाने के लिए भी एचटीएमएल का इस्तेमाल किया जाता है.
एचटीएमएल को कैसे सीख सकते हैं
यदि आप एचटीएमएल को सीखना चाहते हैं एचटीएमएल के कोटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं एचटीएमएल एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर के एचटीएमएल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ऑनलाइन यूट्यूब से सीखे
एचटीएमएल सीखने के लिए सबसे पहला तरीका और आसान फ्री तरीका हैं यूट्यूब. यूट्यूब पर आप जाकर के एचटीएमएल के बारे में पूरी जानकारी सर्च कर सकते हैं और वहां पर आपको अच्छे वीडियो एचटीएमएल के बारे में मिलेंगे.
जिससे आप एचटीएमएल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यूट्यूब पर आपको एचटीएमएल सीखने के लिए केवल आपको इंटरनेट के लिए ही खर्चा करना पड़ेगा और आसानी से फ्री में आप यूट्यूब से एचटीएमएल को सीख सकते हैं.
एचटीएमएल कोचिंग संस्थान से सीखे
एचटीएमएल के बारे में यदि आप ऑफलाइन मोड में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आप कोई बेहतर संस्थान को ज्वाइन करें और वहां से आप एचटीएमएल को सीखें तथा आप एचटीएमएल का वहां से सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं उस संस्थान में आपको एचटीएमएल वेब डिजाइनिंग वेब डेवलपमेंट के बारे में पूरी जानकारी ट्यूशन से सीख सकते हैं.
गूगल से एचटीएमएल सीखें
जैसा कि अभी आप इस पोस्ट को गूगल में सर्च करके पढ़ रहे हैं आप डायरेक्ट इस वेबसाइट पर आकर के एचटीएमएल के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
ठीक वैसे ही आप गूगल से या अन्य किसी भी वेबसाइट पर जहां पर एचटीएमएल के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं उस वेबसाइट पर जाकर के भी ऑनलाइन आप HTML को आसानी से अपने घर बैठकर के सीख सकते हैं तो यह एचटीएमएल को सीखने का सबसे आसान और बेहतर तीसरा तरीका हैं.
- सीएसएस क्या हैं
- इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
- कंप्यूटर कैसे काम करता हैं
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉगिंग मिस्टेक की पूरी जानकारी
सारांश
एचटीएमएल का उपयोग एचटीएमएल कैसे सीखें एचटीएमएल का कोडिंग कैसे लिखा जाता हैं उसके लिए किस टूल की आवश्यकता पड़ता हैं इन सभी चीजों के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई हैं.
html kya hai फिर भी आपके मन में सवाल एचटीएमएल से संबंधित हैं तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें तथा एचटीएमएल के बारे में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।