जमीन से पैसे कैसे कमाए 8+ रियल तरीकें 2024

जमीन से पैसे कैसे कमाए. गांव हो या शहर जहां भी आपका खाली जमीन है. उसका उपयोग किन-किन तरीकों द्धारा कर सकते हैं, जिसके द्वारा आपको कमाई भी होगा.

भारत गांव का देश है जहां भारत के सबसे ज्यादा आबादी गांव में ही निवास करती है. भारत एक भूमि प्रधान भी देश है जहां लोगों के पास अपना प्‍लॉट है. जिसपर कई तरह के उपजाऊ खेती भी किया जा सकता है तथा और भी कई तरह के घर से काम किए जा सकेंगे.

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हम सभी जीवो के लिए भोजन की व्यवस्था भी मातृभूमि द्धारा ही संभव हो पाता है.

खाली जमीन से पैसे कैसे कमाए

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां अधिकतर खेती किया जाता है. जिसके लिए उसपर कई प्रकार के खेती किया जाता है. जैसे धान, चावल, गेहूं, दाल, चना एवं और भी कई प्रकार के अनाजों को उत्पन्न किया जाता है. केवल अनाज ही नहीं इसके अलावा फल, फूल, सब्जी के अलावा भी कई ऐसी चीज है जो कि इसी स्थल से उपजाया जाता है.

Jamin Se Paise Kaise Kamaye - जमीन से पैसे कमाए

1. खाली जमीन पर खेती करके

यदि आपका खेत गांव में खाली होगा उसपर कुछ भी नहीं हो रहा है. उसका खेती में उपयोग कर पाएंगे. जिसके लिए नीचे बताए गए जो भी प्रमुख कृषि से संबंधित तरीका है. जिससे ज्यादा अनाज, फल, फूल सब्जियां इत्यादि को खाली जमीन पर लगा कर कमाई करें

खेती संबंधित कुछ विशेष जानकारी नीचे दी गई है

  • धान की खेती करें
  • गेहूं की खेती करें
  • चना की खेती करें
  • फल की खेती करें
  • फूल की खेती करें
  • पिपरमेंट की खेती करें
  • ओल की खेती करें

2. खाली जमीन से बिजनेस

यदि आपके पास गांव या शहर में बेफिजूल भूमि है. उसपर कई प्रकार के बिजनेस कर पाएंगे. वर्तमान में यदि आपका भूमि गांव में ही है. वहां गांव में बिजनेस करें. 

बस उसके लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे और उस प्‍लॉट से बिजनेस शुरू करें. यदि आपका प्लॉट शहर में है. तो वहां आपको बिजनेस करने के लिए कई अवसर मिलेगा. 

लेकिन यदि आपका भूमि गांव में भी है तो भी वहां स्वयं बिजनेस कर सकेंगे या दूसरों को बिजनेस करने के लिए भी अपनी प्‍लॉट दे सकते हैं. गांव या शहर में भूमि पर बिजनेस करने के बारे में नीचे बताया गया है.

व्यापारी का बिजनेस करें – गांव या शहर में धान चावल गेहूं चना इत्यादि का खरीद बिक्री का काम कर सकते हैं बस उसके लिए आपको बेफिजूल भूमि पर चारों तरफ से टेंपरेरी सामान्य स्टोर करने की व्यवस्था करना होगा.

यदि आपका खाली खेत गांव में सड़क के किनारे होगा, तो वहां आप अलग-अलग प्रकार के दुकान भी खोल पाएंगे जैसा कि नीचे बताया गया है.

  • खाद का होलसेल दुकान खोलें
  • किसान संबंधित खेती हेतू बीज या तैयारी का दुकान खोलें

यदि आपका खाली भूमि शहर में है उसके लिए उस जमीन पर कई प्रकार के बिजनेस कर पाएंगे. चाहे जो भी मर्जी है. आप अपने हिसाब से उसको बिजनेस के लिए उपयोग कर सकते हैं.

3. जमीन पर लोन लेकर

जिसके पास अपना भूमि है वह अपने जमीन से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से भी पैसा कमाए. जिसके लिए बस आपको ऑनलाइन आवेदन करना है. उसके बाद आपको 1 साल में तीन बार किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा दो (2000) की राशि भारत सरकार के द्वारा दिया जाता है.

यदि स्कीम का लाभ लेते हैं तो उसके बाद अपने उसी प्लॉट से किसान क्रेडिट कार्ड लोन भी ले सकते हैं. जिसके लिए बस आपको बैंक में एक छोटी सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता हैं आपको लोन मिल जाता हैं.

आप अपने खाली प्लॉट पर उस पैसे से बिजनेस कर सकते हैं घर बनाएं. उसको अपने इच्छा अनुसार बेहतर व्यापार शुरू करें।

4. प्रॉपर्टी डीलर बनकर

यदि आप खेत के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं आप प्‍लॉट खरीद बिक्री कर सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलर का काम किसी छोटे शहर या बड़े शहर में कर सकते हैं. जहां लोग भूमि खरीदने के लिए आपसे संपर्क करते हैं जब आप प्रॉपर्टी डीलर का काम शुरू करते हैं इसमें आपको ढेर सारा पैसा का कमाई भी होता है.

क्योंकि इसमें भूमि मालिक और खरीदने वाले के बीच एक माध्यम बनते हैं जिसके लिए आपको कुछ दोनों तरफ से पैसा भी दिया जाता हैं. इस तरह से आप प्रॉपर्टी डीलर बनकर जमीन खरीद बिक्री का काम करके पैसे वाले आदमी बनें.

5. खाली जमीन पर टावर लगाकर

गांव हो या शहर हो जहां भी आपका खाली भूमि होगा. उसपर आप टावर लगवा सकते हैं वर्तमान समय में डिजिटल इंडिया जितना तेज गति से आगे बढ़ रहा हैं. उसको देखते हुए हर गांव में टावर लगाया जा रहा है. 

पंचायत में लगाया जा रहा हैं तो बस उसके लिए आपको किसी कंपनी से संपर्क करना होगा. आप अपने बेफिजूल भूमि पर वहां टावर लगवा सकते हैं. इससे आप को नियमित हर महीने कमाई भी होगा

6. खाली जमीन पर मकान बनाकर

यदि आपका जमीन शहर में हैं तो मकान बनाकर पैसे कमाए. उसके लिए आपको जो ऊपर बताया गया हैं. उन तरीकों को अपनाना होगा और उससे आपको पैसा कमाना होगा. लेकिन यदि आपका भूमि शहर में हैं. उस जमीन पर मकान बनाए और उस मकान को रेंट पर दे सकेंगे. जिससे आपको अच्छा खासा कमाई होगा.

शहर में आप अपने भूमि पर मकान बनाकर शॉपिंग सेंटर भी खोला जा सकेंगे. या अन्य कई प्रकार के व्यापार बिजनेस को भी शुरू किया जा सकता हैं. तथा इसके अलावा लोगों को रहने के लिए रेंट पर भी दे सकते हैं

7. कंपनियों के बैनर लगवा कर

जिससे आपको अच्छा खासा कमाई भी होगा. शहर में आपके मकान के ऊपर बैनर लगवाने हेतू कंपनियों के द्वारा स्वयं कांटेक्ट किया जाएगा तो आपको बस इसके लिए अपना सहमति देना होगा यदि आपका खेत रोड के किनारे होगा तो भी उस जमीन पर भी कंपनियों का बैनर लगवा करके पैसे कमा पाएंगे.

8. सस्ता जमीन खरीदकर

खेत में बहुत ही ज्यादा कमाई हैं. यदि आप आज किसी प्‍लॉट को खरीदते हैं वहीं भूमि 1 साल या 2 साल के बाद आसानी से अधिक दाम पर बेच पाएंगे.

यदि आप भूमि का खरीद बिक्री करना चाहते हैं इसमें आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा. क्योंकि आप 1 साल 2 साल 3 साल में ही अपने भूमि का वैल्यू बढ़ाकर बेच सकते हैं.

FAQ

Q1. खाली जमीन पर क्या करें?

बेफिजूल भूमि पर खेती करें घर बनाए या व्यापार करें.

Q2. जमीन का उपयोग कैसे करें?

भूमि का उपयोग अलग-अलग प्रकार की खेती करके करे या मकान बनाकर कर सकते हैं.

सारांश

जमीन के उपयोग से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप जरूर पूछें. वैसे एक खाली जमीन से पैसे कमाने के तरीके बहुत है बस उन तरीकों को आपको अपने भूमि पर लागू करना है.

Leave a Comment