यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए टॉपिक कैसे ढूंढे

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए टॉपिक कैसे सर्च करें? अधिकतर लोग जो यूट्यूब पर काम शुरू करते हैं. उन लोगों को यह पता नहीं होगा, कि आगे हमें किस टॉपिक पर वीडियो बनाना है. उनको कोई आइडिया नहीं है, कि हमें आगे कैसे प्लानिंग करना है. यदि आप भी इसको लेकर चिंतित है, तो चिंता हम दूर करेंगे. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए बेहतर टॉपिक आइडिया कैसे ढूंढ सकते हैं.

जिस पर आप यदि एक बेहतर कंटेंट तैयार करेंगे. तब उसको अधिकतर लोग देखेंगे भी, बहुत ज्यादा सर्च वॉल्यूम भी यूट्यूब पर होगा. जिससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर, व्यूज सब कुछ बढ़ेगा. ऐसा टॉपिक आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा, जो आपके लिए वह सबसे बेस्ट होगा. क्योंकि आप बहुत ही जल्द आगे बढ़ेंगे.

जब नए लोग काम करना शुरू करते हैं, न तब वह अन्य कोई भी टॉपिक उठाकर कुछ भी बनाने लगेंगे. लेकिन यह एक गलत तरीका है. क्योंकि इससे कभी भी आपका कुछ भी आगे विकास नहीं होता है. क्योंकि आप अलग-अलग प्रकार के चीजों को प्रस्तुत करने लगते हैं. जिससे लोग थोड़ा बहुत आपके वीडियो को देखकर छोड़ देंगे. लेकिन लोगों को क्या चाहिए कि एक विषय पर वह जहां जाए वहां पर उनको कंप्लीट जानकारी मिल जाए. जब ऐसा होगा तो लोग आपके साथ जुड़ेंगे.

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए टॉपिक कैसे ढूंढे

यह बहुत ही आसान है. जिसके लिए बस हम आपके दिमाग में कुछ छुपे हुए चीजों को बाहर निकलना चाहते हैं. जिसके लिए हम दो तरीके बताएंगे. पहला तरीका स्वयं हम अपना जो भी आईडिया होगा, वह देंगे. दूसरा आपको एक बेहतर ऐप की जानकारी देंगे.

Youtube Video Ke Liye Topic Kaise Search Kare - यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए टॉपिक कैसे ढूंढे

जिसमें हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप उस ऐप का उपयोग करके अपने यूट्यूब चैनल से संबंधित बेहतर कीवर्ड ढूंढ पाएंगे. इसके बाद उस पर यदि आप अच्छा कंटेंट बनाएंगे, तो वही आपके यूट्यूब चैनल के लिए एक लकीर खींचेगा. जिसको पार करना कोई भी यूट्यूबर के लिए कठिन होगा.

अपने दिमाग से सोचे

उदाहरण के लिए हम एक रेसिपी वाला यूट्यूब चैनल बनाएं हैं. जिस पर केवल हम खाना बनाने से संबंधित इनफॉर्मेशन ही साझा करते हैं. हमको यह पता है कि हम केवल रेसिपी के बारे में ही नॉलेज देते हैं. तब उससे जुड़ा हुआ कौन-कौन से कीवर्ड हो सकते हैं. जिसको लोग सर्च करते होंगे. अभी हम कुछ उदाहरण देकर नीचे बता रहे हैं. 

Vidiq App

आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएंगे. वहां पर आप Vidiq ऐप सर्च करेंगे. इसके बाद इसको आप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेंगे. उसके बाद इस पर कुछ जरूरी इनफॉर्मेशन बताना पड़ता है. जैसे कि आप कितना दिन से काम कर रहे हैं. आपको यूट्यूब के बारे में कितना नॉलेज है. 

आप कितना समय अपने वीडियो बनाने के लिए दे सकते हैं. इस तरह कुछ सवाल वहां पर पूछे जाते हैं. उसको टिक करते हुए आगे बढ़ना है. इसके बाद जो गूगल अकाउंट से अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट किए हैं. उसी से Vidiq ऐप में लॉगिन हो जाना है. इसके बाद Vidiq ऐप आपके चैनल को एनालिसिस करता है. जिसके बाद सारे बेहतर जो भी सजेशन होंगे उसको प्रस्तुत करता है.

यूट्यूब वीडियो टॉपिक

जैसे Vidiq ऐप ओपन करने के बाद आप जाएंगे, तो ऑप्‍शन आपको नीचे दिखाई देगा. उसके बगल में डेली आइडियाज का ऑप्शन होगा. वहां पर आपको क्लिक करना है. जिसके बाद तीन आइडियाज दिखाई देंगे. उसको सेव कर लेना है. जिसके बाद उससे संबंधित सजेशन वीडियो भी आपको वहां पर दिखाई पड़ता है.

Youtube video ke liye topic search

जहां से आप कुछ इनफॉर्मेशन प्राप्त करते हैं. जिसके बाद उससे बेहतर कंटेंट आपको इस टॉपिक पर बनाना होगा, तो हर दिन यहां पर तीन आइडियाज मिलते हैं. जो कि बिल्कुल फ्री है. वैसे आप इस ऐप का पेड वर्जन उपयोग कर सकते हैं. लेकिन फ्री में भी अभी आप इसका उपयोग करेंगे, तो आपको यहां से अच्छी सूचनाएं प्राप्त हो जाती हैं.

सारांश

आशा करते हैं कि यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए टॉपिक आइडियाज सर्च कैसे करें की जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा. क्योंकि हम इसमें आपको दो तरीके बताए हैं. जो बहुत ही कमाल के हैं. इससे कोई भी व्यक्ति नया हो या फिर एक पुराने इनफ्लुएंसर हो. सभी लोग बेहतर विषय का चयन कर पाएंगे. जिससे उनके ऑडियंस को बहुत ही ज्यादा लाभ होगा.

Leave a Comment