एमएस वर्ड में View टैब के अंदर जूम ब्लॉक में जितने भी ऑप्शन दिया गया हैं. जैसे कि 1 पेज two पेजे, Page width इन सभी का उपयोग क्या हैं Zoom block in ms word in hindi और किस तरह से इसका उपयोग किया जाता हैं.
इस लेख में हम लोग जूम ब्लॉक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं.
यदि आप लोग जूम ब्लॉक के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं के बारे में जानकारी सर्च करते हुए इस पोस्ट पर आए हैं तो यहां पर आपको जूम के जितने भी ऑप्शन हैं View टैब के अंदर इन सभी के बारे में पूरी जानकारी आपको यहां नीचे मिलने वाला हैं.
Zoom block in ms word in hindi (View Tab)
View tab में पेज का साइज सेट करने के अलावा और भी ढेर सारे ऑप्शन रहते हैं. लेकिन इस लेख में View tab के अंदर जूम ब्लॉक में जो भी ऑप्शन दिए गए हैं. उन ऑप्शन को हम लोग नीचे जानने वाले हैं.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में View Tab एक बहुत ही महत्वपूर्ण Tab हैं जिससे पेज का पूरा लुक को सेट किया जाता हैं. एमएस वर्ड और एमएस पावर प्वाइंट में अंतर
One page in ms word in hindi
जूम ब्लॉक में 1 पेज ऑप्शन का उपयोग जब माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर एक पेज के रूप में सारे पेजों को दर्शाना होता हैं. तब वन पेज ऑप्शन को सिलेक्ट करना होता हैं.
वन पेज ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के जो पेज होते हैं एक पेज के रूप में छोटी आकार में हो करके दिखने लगते हैं. जैसा की फोटो में हम लोग नीचे देख पा रहे हैं.
Two pages in ms word in Hindi
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में जब ढेर सारे पेज को तैयार कर लिया जाता हैं. उस समय उनके जो एक साथ दो पेज कोई स्क्रीन पर देखने के लिए टू पेजेस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं. जिस तरह से हम लोग किसी किताब को ओपन करते हैं.
वहां पर एक साथ दो पेज दिखाई देता हैं. ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर एक साथ बुक की तरह दो पेज स्क्रीन पर देखने के लिए 2 पेजेस ऑप्शन का उपयोग करते हैं.
Page width in MS word in Hindi
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर जब पेज को पूरे फुल स्क्रीन में दिखाना होता हैं. उसके लिए Page width ऑप्शन पर क्लिक करके पेज को पूरा बढ़ा कर दिया जाता हैं. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पेज का जो चौड़ाई होता हैं.
पूरे स्क्रीन पर दिखने लगता हैं. जब पेज को बड़ा करके और उसको देखना होता हैं उसके लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं. जैसा की फोटो में हम लोग नीचे देख पा रहे हैं.
Zoom tab in MS word in Hindi
एमएस वर्ड के अंदर जूम ऑप्शन से पेज के साइज को बड़ा या छोटा या मीडियम साइज जिस तरह का भी साइज रखना हैं उसको ज़ूम पर क्लिक करके कर सकते हैं.
जूम पर क्लिक करने के बाद कितना परसेंट जूम करना हैं 75 परसेंट सौ परसेंट दो सौ परसेंट उसका चयन अपने हिसाब से सेट करके ओके पर क्लिक करने पर जूम का साइज परसेंटेज में सेट हो जाता हैं.
जब कभी भी पेज को 75 परसेंट पर सेट करना होता हैं. या स्क्रीन पर देखना होता हैं या फिर सौ परसेंट देखना हैं दो सौ परसेंट देखना हैं 50% देखना हैं या उसको फुल पेज में देखना हैं तो उसके लिए Zoom Block, View Tab के अंदर किया जाता हैं.
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
सारांश
एम एस वर्ड में व्यू के अंदर जूम ब्लॉक के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई हैं. zoom block in ms word in hindi के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को कैसा लगा. कृपया कमेंट करे अपना राय जरूर दें.
और अन्य किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछें. इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें.
नमस्कार रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट के Founder हैं। वह एक Professional blogger भी हैंं। जो कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखते हैंं। इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे। क्योकि इस ब्लॉग का मकसद लोगो बेहतर जानकारी उपलब्ध कराना हैंं।