यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें :12+ नया तरीकें 2023

यूट्यूब वीडियो वायरल एक दिन में कैसे करें – अक्सर इंटरनेट पर यूट्यूब वीडियो वायरल होने से संबंधित जानकारी के बारे में सर्च किया जाता है। क्योंकि कई ऐसे यूट्यूबर हैं जो कि बहुत दिनों से काम कर रहे हैं। लेकिन उनका वीडियो वायरल नहीं हो रहा है। जब तक कोई भी वीडियो वायरल नहीं होगा। तब तक व्यूज, सब्सक्राइबर वॉच टाइम इंक्रीज नहीं होगा। चैनल मोनेटाइज ही नहीं हो पाएगा।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम क्या करें। जिससे हमारे यूट्यूब चैनल का परफॉर्मेंस बहुत ही जल्द अच्छा हो जाए। देखिए इस लेख में हम कुछ इंपॉर्टेंस पॉइंट डिस्कस करेंगे। जिससे आपका यूट्यूब वीडियो बहुत जल्द वायरल होगा।

बहुत ऐसे लोग हैं जो की अनेकों गलतियां करते हैं। जिनके कारण उनका ग्रोथ रुका हुआ है। जब तक एक-एक पॉइंट को अच्छे से ऑप्टिमाइज नहीं करेंगे। तब तक कुछ नहीं हो सकता है। इसलिए हर एक पॉइंट को अच्छे से समझना तथा उसको अपने यूट्यूब चैनल पर इंप्लीमेंट करना जरूरी है। तभी यूट्यूब वीडियो बहुत ही कम समय में वायरल होगा।

यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें

किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जब काम करते हैं, तो उसके एल्गोरिथम को समझना सबसे जरूरी है। कोई भी सर्च इंजन एक एल्गोरिथम के तहत काम करता है। जिसके लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को सीखा जाता है।

जब कंटेंट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के हिसाब से तैयार करते हैं। तब आपको उसका तुरंत रिजल्ट प्राप्त होता है। लेकिन जब उसके सिस्टम को फॉलो नहीं करते हैं। तब आपको उसका रिजल्ट भी जीरो प्राप्त होता है। इसीलिए यूट्यूब के लिए एसईओ रणनीति पर काम करना शुरू करें।

Youtube Video Viral Kaise Kare - यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें

1. यूट्यूब चैनल सेटिंग्स एनालिसिस करें

जब अपना यूट्यूब चैनल बनाए होंगे। उस समय कुछ जरूरी सेटिंग्स करना पड़ता है। उसको एक बार अवश्य चेक करना चाहिए। चैनल सेटिंग्स में सबसे महत्वपूर्ण कीवर्ड सेटिंग होता है। आप किस सब्जेक्ट पर वीडियो बनाने वाले हैं। उससे संबंधित कीवर्ड डालना होता है।

चैनल सेटिंग्स में 500 शब्दों का कीवर्ड डालने का ऑप्शन होता है। जिस तरह का भी वीडियो बनाने वाले हैं। उससे संबंधित पॉपुलर कीवर्ड को जरूर डालें। एक और महत्वपूर्ण सेटिंग होता है कि आप किस निस पर काम करने वाले हैं। जहां पर आपको अपना निस सेलेक्ट करना होता है। दूसरा किस भाषा में चलचित्र बनाने वाले हैं। लैंग्वेज सेटिंग को भी आप चेक कर लें।

अपने यूट्यूब चैनल पर बैनर, प्रोफाइल, इमेज, एक प्रोफेशनल बनाकर जरूर लगाए। डिस्क्रिप्शन में जरूरी सूचनाओं को जरूर मेंशन करें। जैसे किस चीज के बारे में ज्ञान लोगों को देंगे। उन सभी चीजों के बारे में यहां पर बता सकते हैं। अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर का लिंक भी शेयर करें। तथा कोई भी व्यूअर्स यदि कांटेक्ट करना चाहे, तो उसके लिए यहां पर ईमेल आईडी जरूर मेंशन करें।

2. एक विषय का चयन करें

हमारा गोल क्लियर होना चाहिए। तब हम सामने वाले लोगों को अच्छे से अपना प्लानिंग को बता सकते हैं। जब तक हमारा गोल ही डिसाइड नहीं होगा तब तक सामने वाले लोग हमें अच्छे से समझ नहीं पाएंगे। इसलिए जिस विषय के मास्टर हैं। उस विषय का चयन करें।

जैसे टेक्नोलॉजी, इंश्योरेंस, फाइनेंस, मनी मैनेजमेंट, मेक मनी, ट्रैवल, फूड, एंटरटेनमेंट, कॉमेडी, शिक्षा, संस्कार, संस्कृति, शास्त्र यह कुछ विषय के उदाहरण हैं। ऐसे ही अनेकों सब्जेक्ट हैं। जिसे आप सिलेक्शन करें। अपना विषय साफ-साफ शब्दों में अपने व्यूअर्स के सामने बताएं। जिसे जो भी आपके व्यूअर्स होंगे। उनको यह पता चलेगा कि आप इस विषय पर ही नियमित रूप से हमें नॉलेज देने वाले हैं।

3. डेली वीडियो अपलोड करें

जब तक हर रोज एक वीडियो बनाकर अपलोड नहीं करेंगे। तब तक आपका वीडियो वायरल नहीं होगा। एक निश्चित दिन, तारीख, समय तय होना चाहिए। जिस वक्त पर अपना वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करेंगे। जिससे यूट्यूब के एल्गोरिथम और आपके विजिटर दोनों को पता चल पाएगा।

जिससे आपके चैनल का वायरल होने का चांस भी बढ़ेगा। ऐसा कभी नहीं करना है कि हम आज एक वीडियो डालना है। उसके बाद एक महीना तक ऐसे ही उसको छोड़ देंगे। उसके बाद फिर हम एक दोबारा चलचित्र अपलोड कर देंगे। ऐसा यदि आप करते हैं, तो फिर आप बहुत गलत कर रहे हैं।

4. ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं

आपके नीस से संबंधित जो भी ट्रेंडिंग टॉपिक है। उस पर काम करना सबसे अच्छा है। क्योंकि उस पर अभी तक किसी ने वीडियो बनाकर नहीं डाला होगा। इसलिए उस टॉपिक पर जब वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे।

तब उसका वायरल होने का चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा। ट्रेंडिंग टॉपिक हमेशा नए चैनल को आगे बढ़ाने में बहुत ही मददगार साबित होता है। इसलिए हमेशा ऐसे टॉपिक को सर्च करें।

5. क्वालिटी वीडियो बनाएं

आज के विजिटर भी बहुत ही ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। क्योंकि उनको बड़े-बड़े चैनल पर बहुत ही प्रोफेशनल कैटेगरी के वीडियो देखने को मिलते हैं। जिससे वह भी अच्छे क्वालिटी चलचित्र देखना ही पसंद कर रहे हैं।

इसलिए यदि वर्तमान में अपने चलचित्र क्वालिटी से कंप्रोमाइज करते हैं, तो फिर यह सबसे बड़ा बाधक होगा। बैकग्राउंड, आवाज, इमेज, टेक्स्ट, एडिटिंग, बोलने की कला यह सब कुछ एक प्रोफेशनल की तरह बनाना होगा।

साउंड साफ-साफ सुनाई देना चाहिए। जो भी दृश्य दिखाया जा रहा है। वह बिल्कुल समझ में आना चाहिए तथा धारा प्रवाह कॉन्फिडेंस के साथ बोलना भी आना चाहिए। यह क्वालिटी वीडियो का रियल आइडेंटिटी होता है।

6. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीखें

यूट्यूब भी एक विजुअल सर्च इंजन वेबसाइट है। जो कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुसार कार्य करता है। यहां पर भी आप सर्च बॉक्स में कुछ शब्द टाइप करते हैं, तो उससे संबंधित कंटेंट आपको दिखाई देता है। जिसका मतलब है कि यह भी Video के सर्च इंजन में लिखे गए शब्द वाक्य को समझ कर जानकारी उपलब्ध कराता है।

इसलिए अभी तक अपने चलचित्र में एसईओ नहीं कर रहे हैं, तो यह सबसे बड़ा भूल है। अबसे जो भी चलचित्र अपलोड करेंगे उसको अच्छे से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुसार ऑप्टिमाइज करेंगे।

7. वीडियो और थंबनेल में कीवर्ड ऐड करें

सबसे पहला काम है कि जब आप वीडियो बना लेते हैं। उसके बाद उस चलचित्र का नाम एडिट करके उसमें आपको अपना कीवर्ड डालना है। जिस कीवर्ड पर वीडियो वायरल करना चाह रहे हैं। उस कीवर्ड को अपने वीडियो के फाइल नेम में डालेंगे। ठीक ऐसे ही जो थंबनेल बनाएंगे उसको भी उसी नाम से सेव करेंगे जी कीवर्ड को वायरल करने वाले हैं।

साधारण शब्दों में थंबनेल और चलचित्र दोनों को उस वर्ड के नाम से सेव करके रखेंगे जिस कीवर्ड से वीडियो वायरल करना चाहते हैं। जब भी चलचित्रअपलोड होता है। उस समय उसका नाम यूट्यूब चेक करता है। इसके हिसाब से उसको कैटेगराइज्ड करता है। इसलिए यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का एक सबसे पहला हिस्सा है। इसलिए इसे अच्छे से ऑप्टिमाइज करें।

8. क्लीकेबल थंबनेल बनाएं

थंबनेल की भूमिका Video वायरल करने में सबसे महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसी से क्लिक थ्रू रेट इंक्रीज होता है। जब ज्यादा से ज्यादा थंबनेल पर क्लिक होगा। तभी उसको लोग अधिक से अधिक देखेंगे। जब चलचित्र को ज्यादा लोग देखेंगे। तब उसका इंप्रेशन भी बढ़ेगा।

इसीलिए ऐसा थंबनेल बनाना है। जिसको देखते ही लोग क्लिक करने पर मजबूर हो जाए। थंबनेल में कुछ गलत नहीं लिखना है। आपको वही लिखना है, जो वीडियो में बताएं हैं।

9. वीडियो को सही से एडिट करें

अच्छे से चलचित्र को एडिट करना भी जरूरी है। क्योंकि उसमें कुछ अशुद्धियां हो जाती है। उसको हटा दें तथा उसमें टेक्स्ट, इमेज, एनीमेशन लगाकर उसको बेहतरीन रूप देने का प्रयास करें। जिसको देखने के बाद लोग उसको पूरा देखने पर विवस हो जाए। ऐसा चलचित्र एडिट करके बनाएं, जो पूरी तरह से इंगेजिंग हो। लोग उसको देखकर इंगेज रहे।

10. टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग सही से लिखें

यूट्यूब वीडियो का टाइटल सही से लिखना चाहिए। क्योंकि यहां पर जो भी कीवर्ड लिखते हैं। इस कीवर्ड पर आपका Video वायरल होने वाला है। इसलिए जिस टॉपिक पर चलचित्र बनाए हैं। वहीं सटीक कीवर्ड टाइटल में लिखें। टाइटल में साफ-साफ शब्दों में मीनिंगफुल वर्ड लिखें। जिससे उसका क्लियर मतलब समझ में आए।

डिस्क्रिप्शन वीडियो के बारे में आज कंप्लीट डिस्क्रिप्शन लिखे। आप वीडियो में क्या बताने वाले हैं। इससे क्या लोगों को फायदा हो सकता है। यह सभी चीज यहां पर मेंशन करें।

जिस टॉपिक पर चलचित्र बनाए उस टॉपिक से संबंधित कीवर्ड सर्च करके यहां पर डालें। डिस्क्रिप्शन में अननेसेसरी चीजों को डालने से बचें। इससे गलत इंप्रेशन जाता है। यह यूट्यूब के नियमों का भी उल्लंघन है।

जिस कीवर्ड पर वीडियो बनाए हैं। उस वर्ड को डिस्क्रिप्शन में लिखें। उससे संबंधित सारे कीवर्ड को एक-एक करके डालें।

टैग जो आपके चलचित्र का टाइटल है। वही कॉपी करके सबसे पहले टैग में डालें। उसके बाद इससे संबंधित जो भी कीवर्ड है। उसको एक-एक करके टैग में डालें। जो आपके वीडियो से संबंधित कीवर्ड नहीं है। उसको नहीं डालें। यह गलत तरीका है।

जो बिल्कुल एग्जैक्ट मीनिंगफुल वर्ड है वही टैग में डालें। टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग यह तीन सबसे महत्वपूर्ण यूट्यूब का एल्गोरिथम से जिससे आपके Video को यूट्यूब अच्छे से समझता है। उसी के आधार पर आपके वीडियो को वायरल होने का चांसेस भी बढ़ता है।

11. #का उपयोग करें

वीडियो के टाइटल में भी आप एक से तीन बार तक हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ऐसा तभी करें जब वहां पर जरूरत हो।

लेकिन डिस्क्रिप्शन में आपको अवश्य #का उपयोग करना है। इससे वीडियो वायरल होने का चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है आपको डिस्क्रिप्शन में लॉन्ग चलचित्र में कम से कम तीन बार #जरुर डालना चाहिए। अधिक से अधिक #आप 7 से 8 बार डाल सकते हैं।

#के साथ अपने चलचित्र का कीवर्ड मेंशन करें। बीच में जो भी स्पेस है। उसको हटा दें। यह सबसे छुपा हुआ सिक्रेट ट्रिक्स है।

12. वीडियो को ज्यादा बड़ा नहीं बनाएं

लंबा वीडियो बनाने के चक्कर में चलचित्र को ऐसे ही घूमा घूमा कर बढ़ाते जा रहे हैं। यह अच्छा नहीं है। यदि किसी चलचित्र में 5 मिनट में ही अच्छे से समझा सकते हैं, तो फिर उसको 10 मिनट का बनाने का कोई मतलब नहीं है।

यदि ऐसा करते हैं तो फिर आपका ऑडियंस रिटेंशन पूरी तरह से गिर जाएगा। क्योंकि जो भी व्यूअर्स होंगे। वह आपके चलचित्र को बीच में छोड़ देंगे। जिससे Video का इंप्रेशन नेगेटिव होगा। इसलिए ऐसा करते हैं तो ऐसा करने से बचे।

13. कॉपी कंटेंट का उपयोग नहीं करें

कभी भी अपने यूट्यूब चैनल पर दूसरे का कोई भी एक टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग, कॉपी नहीं करना चाहिए। यदि ऐसा करते हैं, तो यह बहुत ही गलत है ।जहां तक कीवर्ड की बात है तो किसी भी वर्ड पर चलचित्र बना सकते हैं। लेकिन दूसरे की तरह ही एग्जैक्ट वैसा ही टाइटल लिखना वैसा ही डिस्क्रिप्शन लिखना वैसा ही टैग डालना यह गलत है। ऐसा करते हैं, तो आपके यूट्यूब चैनल के लिए खतरे की घंटी का निशान है।

आप लोगों की तरह वीडियो अवश्य बना सकते हैं। लेकिन वह आपकी आवाज में होना चाहिए। आपके द्वारा थंबनेल बनाया गया हो। अपने दिमाग से उसका टाइटल सोच कर लिखेंगे। डिस्क्रिप्शन में आप अपने चलचित्र में जो बताएं हैं। उसको ही लिखेंगे। टैग जो आपका कीवर्ड है। उसको डालेंगे देखिए।

इसका मतलब यह है कि आप वर्ड का उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि वर्ड किसी एक व्यक्ति का नहीं होता है। इसलिए उसे वर्ड का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन उसको एक ही जैसा कॉपी करके हर जगह यदि डालते हैं तो यह गलत है।

सारांश

इस लेख में यूट्यूब वीडियो वायरल ऑनलाइन कैसे करें के बारे में इनफॉर्मेशन दिया गया है। हमें आशा है कि यहां पर दी गई जानकारी से आपका यूट्यूब वीडियो जरूर वायरल होगा। अगर यूट्यूब वीडियो वायरल इंटरनेट से कैसे करें से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है, तो कृपया हमसे ईमेल या कॉमेंट के माध्यम से अवश्य पूछे।

सवाल जवाब

Q1. यूट्यूब पर वीडियो वायरल कब होता है

Ans. जब नियमित रूप से ट्रेंडिंग टॉपिक पर निरंतर क्वालिटी वीडियो अपलोड करते हैं।

Q2. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कौन सी वीडियो वायरल होती है

Ans. वैसी वीडियो जिसमें ऑडियंस को देखने में मजा आ रहा हो। जिसमें ज्ञान के साथ-साथ कुछ मनोरंजन से भरा हुआ वीडियो बनाया गया हो। वैसे चलचित्र सबसे ज्यादा वायरल होते हैं।

Q3. यूट्यूब वीडियो अपना वायरल कैसे करें

Ans. इसके लिए आपको कुछ चीजों को एनालिसिस करना होगा। जैसे वीडियो का क्वालिटी आवाज दी गई। जानकारी निरंतरता, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यह कुछ प्रमुख बिंदु को जानना होगा।

Leave a Comment