यूट्यूब शॉर्ट्स क्या हैं सभी फीचर्स की जानकारी

YouTube Shorts Kya Hai? यूट्यूब द्वारा लॉन्च किया गया यूट्यूब शॉर्ट्स एक नया फीचर है। यूट्यूब ने इसको वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया था। यूट्यूब शॉर्ट चलचित्र आजकल बहुत ही फेमस भी हो रहा हैं। जब से इस शॉर्ट प्रोग्राम को लांच किया गया है उसके बाद से शॉर्ट्स वीडियो का ज्यादा क्रेज बढ़ गया है।

छोटे-छोटे चलचित्र बनाकर के लोग यूट्यूब पर फेमस भी हो रहे हैं। यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो को बहुत ज्यादा प्रमोट भी किया जा रहा है। यदि कोई नया यूट्यूबर लगातार छोटा चलचित्र बनाता है तो वह यूट्यूबर बहुत जल्द पॉपुलर भी हो सकता है।

अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी रिल्स बनाए जा रहे हैं। जो कि 7 सेकंड के कम समय के होते हैं। ठीक इसी प्रकार शॉर्ट्स पर भी जो चलचित्र बनाए जाते हैं वह 60 सेकंड से छोटे होते हैं।

YouTube Shorts Kya Hai – यूट्यूब शॉर्ट्स क्या हैं

यूट्यूब के द्वारा बनाया गया एक शॉर्ट प्रोग्राम है। जिस पर 60 सेकंड से कम के वर्टिकल वीडियो बनाया जाता है। जो एक मोबाइल स्क्रीन पर पूरा दिखाई देता है। YouTube Shorts चलचित्र लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल सभी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है।

शॉर्ट्स प्रोग्राम में वही वीडियो काउंट किए जाते हैं जो कि vertical formate के होते हैं तथा जिसका चलचित्र लिंक 60 सेकंड से कम का होता है। यदि आप इससे बड़ा वीडियो बनाते हैं तो वह शॉर्ट्स चलचित्र के अंदर दिखाई नहीं देता है।

YouTube Shorts Kya Hai - यूट्यूब शॉर्ट्स

यूट्यूब ने इस प्रोग्राम को एक अलग श्रेणी में ही रखा जाता है। इसमें जितने भी वीडियो आप डालेंगे वह एक शॉर्ट प्रोग्राम में दिखाई देते हैं। यूट्यूब पर जो बड़े चलचित्र होते हैं उसका एक अलग फीर्चस है और शॉर्ट्स का एक अलग ऑप्शन दिखाई देता है दोनों चलचित्र को अलग-अलग तरीकों से आप देख सकते हैं।

यूट्यूब शॉर्ट्स के फीचर

YouTube Shorts Video length :-

शॉर्ट्स चलचित्र का लिंक 60 सेकंड से कम का होता है। जिसको वर्टिकल फॉर्मेट में बनाया जाता है।

यूट्यूब को ओपन करके यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं। यहां पर आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलता है। जिससे उसको एडिट कर सकते हैं। उसमें म्यूजिक लगा सकते हैं और उसको डायरेक्टली अपलोड भी कर सकते हैं।

म्यूजिक और ऑडियो :-

अपने अनुसार आप यहां से यूट्यूब के लाइब्रेरी में जाकर के अलग-अलग प्रकार के म्यूजिक और वीडियो क्लिप लगा सकते हैं। जो भी आपको अच्छा म्यूजिक लगे उसको आप यहां से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो में ऐड कर सकते हैं।

विश्वसनीयता :-

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का अपना एक अलग सेक्शन यूट्यूब में बनाया गया है। जिसमें केवल आप शॉर्ट वीडियो को ही देख सकते हैं। इसकी विश्वसनीयता बहुत ज्यादा है। क्योंकि इसको अभी कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है। जिसके कारण इसका ब्रांडिंग और प्रमोशन यूट्यूब स्‍वयं बहुत ही तेजी से कर रहा है।

यूजर की सक्रियता :-

जितने भी लोग यूट्यूब वीडियो देखते हैं उनमें से अधिकतर लोगों को शॉर्ट्स चलचित्र बहुत ज्यादा पसंद है। क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो में अलग-अलग प्रकार के कई तरह के कॉमेडी चलचित्र और हंसाने वाले वीडियो होते हैं। जो बहुत ही कम समय में लोग देख कर के अपने आपको एंटरटेन करते हैं। इसीलिए इसका प्रसिद्धि भी बहुत ज्यादा बढ़ भी रहा है। यूट्यूब पैसा कब देता हैं

यूट्यूब शॉर्ट्स एक नजर में

इससे पैसा कमाने के लिए एक बहुत बेहतर फीचर्स है। यदि आप एक नए यूट्यूबर हैं तो आप शॉट्स चलचित्र अधिक से अधिक बनाकर के यूट्यूब पर फेमस हो सकते हैं। 

पहले शॉर्ट्स वीडियो प्रोग्राम जब नहीं था उस समय आपको केवल लंबे वीडियो बनाने का ही ऑप्शन यूट्यूब के तरफ से मिलता था। जिस समय यूट्यूब पर काम करना और सफलता पाना बहुत मुश्किल था लेकिन इस शॉर्ट्स प्रोग्राम के आने के बाद से बहुत ऐसे यूट्यूबर हैं जो कि बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्धि हासिल किए हैं।

सारांश

यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है के बारे में यहां पर जानकारी दी गई है जिसमें शॉर्ट्स के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है। फिर भी अगर YouTube Shorts से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment