Yahoo क्‍या हैं उपयोग एवं इतिहास

याहू क्या है? Yahoo kya hai? याहू एक सर्च इंजन वेबसाइट है जिसका वर्तमान में बेहतर स्थिति नहीं है। एक समय था जब याहू दुनिया में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध था। लोग याहू पर जाकर के जानकारी प्राप्त करते थे। दुनिया का एक बेहतर सर्च इंजन माना जाता था लेकिन वर्तमान समय में याहू का अस्तित्व पर खतरा है। क्योंकि याहू के कुछ गलतियों की वजह से आज के समय में याहू एकमात्र नाम बनकर रह गया है।

वैसे आज भी याहू एक सर्च इंजन वेबसाइट के रूप में काम कर रहा है जिसके कई सारे और भी सर्विसेस हैं जैसे कि याहू मेल आज भी सेवाएं दे रहा है। जिस पर लोग अपना ईमेल आईडी क्रिएट करके उसका उपयोग कर रहे हैं। लेकिन आज के समय में गूगल सबसे आगे निकल चुका है।

एक समय था जब याहू पूरे दुनिया में अपना नाम आगे लेकर गया था उस समय याहू के सामने कोई नहीं था लेकिन धीरे-धीरे याहू का स्थिति खराब होते चला गया और गूगल पूरी दुनिया पर राज करने लगा। इस लेख में याहू क्या है याहू का इतिहास क्या है याहू सफलता के शिखर पर कब गया और याहू का वर्तमान स्थिति के साथ-साथ इस लेख में इससे संबंधित पूरी जानकारी हम लोग नीचे विस्तार से जानने वाले हैं।

What is Yahoo in hindi याहू क्या है

याहू दुनिया का सबसे पुराना सर्च इंजन वेबसाइट है। जिस पर जानकारी प्राप्त करने के लिए दुनिया के लोग सर्च करते थे। वैसे भी कुछ लोग आज भी याहू का उपयोग करते हैं लेकिन आज के समय में दुनिया का सबसे नंबर वन सर्च इंजन गूगल है। गूगल ने हीं याहू को पीछे छोड़ दिया। जिसके बाद याहू का पकड़ सर्च इंजन से धीरे-धीरे छूट गया। आज याहू एक वेबसाइट के रूप में है जो कि कुछ अलग अलग तरह का सेवा है देता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

याहू एक सर्च इंजन के अलावा कई सारे सर्विसेस देता है जिसके लगभग 40 सेवाएं हैं जो कि अपने यूजर को प्रदान करता है। याहू मेल सबसे प्रसिद्ध सेवाओं में से एक है। जिसका उपयोग लोग ईमेल बनाने के लिए और ईमेल भेजने के लिए करते हैं। जिस तरह से जीमेल का उपयोग ईमेल बनाने के लिए किया जाता है। 

उसी तरह से याहू मेल का भी उपयोग किया जाता है। जिसके माध्यम से किसी को भी ईमेल के द्वारा मैसेज भेजा जा सकता है। या ईमेल के द्वारा किसी का भी मैसेज प्राप्त किया जा सकता है। याहू मेल एक बहुत ही बेहतर प्लेटफार्म है जिससे ईमेल का सुविधा आज भी लोग ले रहे हैं जिसके लिए याहू मेल किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेता है।

yahoo kya hai

Yahoo in hindi

यह एक सर्च इंजिन हैं. जिस पर हम लोग दुनिया के किसी भी चीज के बारे में सर्च कर सकते हैं. और जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं. जैसे हम लोग Google पर सर्च करते हैं. उसी तरह yahoo  पर भी सर्च कर सकते हैं. लेकिन अभी वर्तमान में बात किया जाए.

तो गूगल के सामने दुनिया के किसी भी सर्च इंजिन का कोई मतलब नहीं रह गया हैं. क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला वेबसाइट गूगल हैं. इसलिए हम कह सकते हैं की याहू का अब रुतबा जो पहले था. वो लगभग समाप्त हो गया हैं.

याहू का इतिहास 

Yahoo की शुरुआत स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्र जेरी यांग और डेविड फिलो ने 1994 में किया था. जिसको बाद में 1995 में याहू के नाम से लांच किया गया. याहू ने सबसे पहले इसे एक कमर्शियल वेबसाइट की तरह लांच किया था.

जिसमें न्यूज़, खबरें और विज्ञापन आदि दिखाए जाते थे. कुछ दिनों के बाद इंटरनेट पर याहू को सबसे ज्यादा सर्च किया जाने लगा. इसका मुख्य कार्यालय कैलिफोर्निया में स्थित हैं.

याहू की वर्तमान स्थिति

वर्तमान समय में Yahoo की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है याहू धीरे धीरे अपना यूजर को खोते चला गया और आज के समय में याहू के पास बहुत ही कम यूजर हैं। क्योंकि आज गूगल दुनिया का बादशाह है गूगल ही एक ऐसा सर्च इंजन है कि जो पूरी दुनिया पर राज कर रहा है।

जिसके सामने कोई भी सर्च इंजन अभी दिखाई नहीं देता। गूगल के टक्कर का एक याहू सर्च इंजन था। लेकिन आज नहीं है क्योंकि आज याहू के पास बहुत ही कम लोग हैं जो कि कुछ भी सर्च करने के लिए उसका उपयोग करते हैं।

वर्तमान समय में याहू मेल के कारण कुछ लोग हैं जो कि याहू का उपयोग करते हैं। लेकिन आज दुनिया गूगल को ही अपना सबसे बेहतर सर्च इंजन का उपयोग करते है क्योंकि गूगल ने अपने आप को दुनिया के हिसाब से विकसित किया जिसके कारण आज याहू का नामोनिशान खतरे में आ गया है।

याहू का फुल फॉर्म क्‍या होता हैं

याहू का पूरा नाम क्‍या हैं:- याहू का पूरा नाम Yet Another Hierarchical Officious Oracle हैं. पहले इसका नाम Jerry’s Guide To the World Wide Web था. अक्‍सर लोग याहू का फुल फॉर्म को सर्च करते हैं जैसा ऊपर में Yahoo का परा नाम ही याहू का फुल फॉर्म हैं.

याहू से फायदा

ई मेल का उपयोग कर सकते हैं. Yahoo पर लोग किसी भी टॉपिक के बारे मैं सर्च भी कर सकते हैं.

याहू भी एक सर्च इंजिन वेबसाइट है जीस पर जाकर के किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.याहू लोगों के लिए फ्री में कॉन्टेंट मुहैया कराता है. याहू फ्री ईमेल सर्विस भी प्रदान करता है.

याहू के सर्विस 

Yahoo अपने यूजर्स को 40 से भी अधिक सुविधाएं प्रदान करता हैं. जैसे याहू पर हम लोग कैलेंडर न्यूज़ फाइनेंस, गेट, इमेज, मेल, म्यूजिक, मूवीज, स्पोर्टस,और रियल स्टेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

जीमेल की तरह Yahoo पर भी हम लोग अपना ईमेल आईडी बनाते हैं. यहां से भी हम लोग मेल और जीमेल की तरह सारी मेल सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. याहू अपनी Question और उसका उत्तर देने के लिए लोगों में काफी लोकप्रिय हुआ हैं.

Yahoo का अब अधिकतर ईमेल सर्विस ही ज्यादातर इस्तेमाल किया जा रहा हैं. अब किसी को भी कुछ सर्च करना होता हैं. तो वह गूगल पर ही सर्च करता हैं. इसलिए याहू एक सर्च इंजिन का नाम मात्र ही रह गया हैं.

याहू का पासवर्ड कैसे बदलते हैं

Yahoo का पासवर्ड बदलना बहुत ही आसान हैं. पासवर्ड बदलने के लिए  याहू में लागिंन करने  के  बाद Accout settings  में जाकर चेज पासवर्ड वाले आप्‍शन पर क्लिक करेंगें और पुराना पासवर्ड डालेगें और फिर नया पासवर्ड डालकर सेव कर देगें.

याहू के अनसुलझे तथ्‍य 

एक दौर था. जब याहू के पास गूगल के तरफ से ऑफर दिया गया था. कि आप गूगल को खरीद लें. लेकिन उस समय Yahooके द्वारा इस ऑफर को ठुकरा दिया गया. जिसका नतीजा आज याहू की स्थिति क्या हैं. और गूगल वही दुनिया पर अपना राज कर रहा हैं. याहू को दूसरा मौका फेसबुक के तरफ से भी खरीदने का मिला था.

लेकिन याहू ने फेसबुक को भी खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाया. जिसके कारण फेसबुक भी आज दुनिया में अपने नाम का डंका बजा रहा हैं. तीसरा मौका माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा भी मिला. लेकिन याहू ने माइक्रोसॉफ्ट के ऑफर को भी ठुकरा दिया. आज वर्तमान में याहू का कुछ शेयर चीन के अलीबाबा के साथ जुड़ा हुआ हैं.

ये भी पढ़े

FAQ

याहू का हेड क्वार्टर कहां है?

याहू का हेड क्वार्टर सनीव्हेल केलिफोर्निया अमेरिका में स्थित है। याहू भी एक अमेरिकन कंपनी है जिसका मुख्यालय भी यूएसए में स्थित है।

याहू को कब शुरू किया गया?

याहू का शुरुआत वर्ष 1994 में हुआ था पहली बार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 छात्र Jerry Yang and  David Philo ने किया था।

याहू के मालिक कौन हैं?

याहू के मालिक Verizon कम्युनिकेशन हैं।

सारांश

याहू यदि समय के हिसाब से अपने आप को बेहतर बनाने का प्रयास करता तो आज वो भी दुनिया में बेहतर सर्च इंजन के रूप में अपने आप को स्थापित कर सकता था। कई बार गूगल फेसबुक के तरफ से Yahoo को ऑफर किया गया जिसके बाद भी याहू ने फेसबुक और गूगल में अपना दिलचस्पी नहीं दिखाया। 

साथ ही साथ Yahoo अपने आपको सही तरीके से आगे नहीं बढ़ा पाया जिसके कारण आज Yahoo इतिहास के समान हो गया है। एक समय था 90 के दशक में जब याहू ही दुनिया का एकमात्र सबसे बेहतर सर्च इंजन था। याहू से संबंधित यदि किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो आप जरूर कमेंट करके पूछे उसका भी जवाब आपको कमेंट बॉक्स में दिया जाएगा।

Leave a Comment