WP Rocket Plugin Settings In Hindi? WP रॉकेट प्लगिंस के बारे में आप जानना चाहते हैं,तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। किसी भी वेबसाइट के लिए स्पीड आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यदि आपके वेबसाइट का स्पीड सबसे बेहतर है, तो आप गूगल में रैंक कर सकते हैं। आज के समय में वेबसाइट को रैंक कराने के लिए स्पीड एक सबसे बड़ा फैक्टर है।
जिसमें डब्ल्यूपी रॉकेट प्लगिंस एक वरदान साबित हो सकता है। क्योंकि सबसे बेहतर प्लगिंस अगर कोई है तो डब्ल्यूपी रॉकेट ही हैं।यदि आप एक ब्लॉग वेबसाइट का बेहतर स्पीड चाहते हैं, तो डब्ल्यूपी रॉकेट प्लगिंस का उपयोग कर सकते हैं। वैसे यह प्लगिंस फ्री नहीं है। लेकिन यदि आप अपने वेबसाइट का स्पीड रॉकेट की तरह तेज करना चाहते हैं, तो आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा। उसके बाद आप प्लगिंस का उपयोग अपने वेबसाइट में कर पाएंगे।
वैसे आपको कई तरह के फ्री डब्ल्यूपी रॉकेट प्लगिंस के बारे में भी बताया जाता है। लेकिन वह सभी उपयोगी नहीं है। क्योंकि वैसे प्लगिंस जो मार्केट में उपलब्ध है, उससे आपके वेबसाइट का नुकसान ही होगा फायदा नहीं होगा। वैसे कोई भी प्लगिंस जो official website से डाउनलोड नहीं किया गया है।
उसको अपने ब्लॉग वेबसाइट पर उपयोग नहीं करना चाहिए। नहीं तो वेबसाइट का उससे लाभ के जगह हानि होता है। इसीलिए यदि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो डब्ल्यूपी रॉकेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के खरीदें और उसका उपयोग करें। उससे वेबसाइट का स्पीड बढ़ जाएगा और बेहतर रैंकिंग भी प्राप्त करेंगे।
वैसे बेहतर रैंकिंग के लिए केवल स्पीड ही काफी नहीं है। उसके साथ-साथ और भी कई जरूरी पॉइंट है। जिसको आप फॉलो करेंगे तभी गूगल में या किसी भी सर्च इंजन में बेहतर रैंक कर सकते हैं। लेकिन स्पीड आज के समय में एक बहुत ही इंपोर्टेंट रैंकिंग फैक्टर है। इसको नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसीलिए आज के समय में सबसे बेस्ट प्लगिंस जो है उसके बारे में हमने यहां बताया है.
WP Rocket Plugins VS Other Cache Plugin
वैसे फ्री में जो भी कई कैचे प्लगिंस उपलब्ध है। उसका उपयोग किया जा सकता है। फ्री वाले जो भी कैचे प्लगिंस हैं, वह भी बेहतर है। लेकिन उसमें जो features हैं वह लिमिटेड है। उसमें सारे फैसिलिटी अवेलेबल नहीं होते हैं, जो कि एक पेड प्लगिंस में होता है। इसीलिए डब्ल्यूपी रॉकेट सबसे बेस्ट है।
क्योंकि इसमें सारे फीचर्स अवेलेबल है। जो स्पीड इंक्रीज करने के लिए जरूरी है। लेकिन एक फ्री प्लगिंस में कई फीचर्स हैं और कई नहीं है। इसीलिए आप अपने वेबसाइट का स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, उसका परफॉर्मेंस बेहतर करना चाहते हैं, तो डब्ल्यूपी रॉकेट पेड प्लगिंस का ही उपयोग करें।

यदि आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं और आप शुरू में फ्री प्लगिंस का उपयोग करना चाहते हैं, तो जरूर कर सकते हैं। लेकिन जब कुछ पैसा आप अपने ब्लॉग से कमाना शुरू कर दें, उसके बाद आप डब्ल्यूपी रॉकेट पेड प्लगिंस का उपयोग कर सकते हैं। अभी के लिए यदि आप चाहते हैं कि फ्री कैचे प्लगिंस का उपयोग करें, तो उसके लिए WP Super Cache, W3 Total Cache, लाइट स्पीड कैचे प्लगिंस इत्यादि फ्री में बेहतर प्लगिंस हैं जिसका उपयोग कर सकते हैं।
डब्ल्यूपी रॉकेट प्लगिंस सेटिंग कैसे करें
डब्ल्यूपी रॉकेट प्लगिंस का सेटिंग करने के लिए इस प्लगिंस कों जब इंस्टॉल कर लेते हैं, उसके बाद वीडियो ट्यूटोरियल भी दिया गया है। यहां पर आप वीडियो ट्यूटोरियल देखकर के सीख सकते हैं। जिसके बाद बेहतर सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। वैसे इस प्लगिंस को सेट करने के लिए जो भी जरूरी सेटिंग है, उसके बारे में नीचे भी जानकारी दिया गया है। जिसको पढ़ कर के आप अपने वेबसाइट में इस प्लगिंस को सेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट से डब्ल्यूपी रॉकेट प्लगिंस को खरीदना है
- डाउनलोड करना है
- आपने वेबसाइट के डैशबोर्ड को ओपन करना है
- प्लगिंस में जाना है
- प्लगिंस पर क्लिक करना है
- अपलोड New प्लगिंस पर जाना है
- Upload plugins par Click karke upload karna hai
- उसके बाद इंस्टॉल एंड एक्टिवेट करना है
- अब डब्ल्यूपी रॉकेट सेटिंग में जाना है
- उसके बाद डब्ल्यूपी रॉकेट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- डैशबोर्ड में yes ok पर क्लिक करना है
Cache option setting
इसमें Enable cache for mobile डिवाइसेज को thick करना है, उसके बाद सेव कर देना है।
File optimization setting
इसमें Magnify CSS File को thick करना है। ऑप्टिमाइज CSS डिलीवरी को thick करना है। लोड जावास्क्रिप्ट डिफॉल्ट को thick करना है और उसके बाद सेव कर देना है।
Media setting
मीडिया सेटिंग के अंदर चार ऑप्शन दिए हुए हैं। इन चारों को ऑन करना है। मतलब सभी को thick कर देना है। इसमें जो भी ऑप्शन है उसको छोड़ना नहीं है। उसके बाद सेव कर देना है।
Preload settings
इसमें एक्टिवेट प्रीलोडिंग को thick करना है। इनेबल लिंक प्रीलोडिंग को भी thick करना है। इसमें यही दो महत्वपूर्ण सेटिंग है जिसके बाद सेव कर देना है।
Advance rules
इस ऑप्शन में कुछ भी नहीं करना इसको जैसे हैं वैसे रहने देना है। उसके बाद अगले ऑप्शन पर जाना है।
Database setting
इसके अंदर कई ऑप्शन दिए हुए इन सभी ऑप्शन को thick कर देना है। जिसमें, कॉमेंट्स ऑल ट्रांजिशंस, ऑप्टिमाइज टेबल्स, सीडीएल ऑटोमेटिक, क्लिक क्लीनअप को भी करना है और सेव पर क्लिक करना है।
CDN
इस ऑप्शन में कुछ नहीं करना है
Heartbeat setting
इसमें कंट्रोल हार्टबीट को thick कर देना है और सेव पर क्लिक करना है।
Add ons settings
इसमें यदि आप क्लाउडफ्लेयर का उपयोग करते हैं, तो उसको ऑन कर देना है। इसमें और कुछ नहीं करना है। इसके बाद फिर अगले ऑप्शन पर जाना है।
Image optimisation
इस ऑप्शन में भी कुछ नहीं करना है। यदि आप इमेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए कोई प्लगिंस का उपयोग करते हैं, तो ठीक है, नहीं तो उसके लिए इमेजिफाई प्लगिंस का उपयोग कर सकते हैं।
Tools
इस ऑप्शन में भी आपको कुछ सेट नहीं करना है जैसे हैं वैसे रहने देना है।
Tutorials
डब्ल्यूपी रॉकेट से संबंधित सभी जानकारी इस में दिया हुआ है। यदि आप वीडियो के माध्यम से देख करके डब्ल्यूपी रॉकेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यहां पर जा करके आप वीडियो देख सकते हैं और सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें सेटिंग्स के अलावा किस तरह से डब्ल्यूपी रॉकेट प्लगिंस को डाउनलोड करते हैं, इंस्टॉल करते हैं, सभी चीजों के बारे में जानकारी दी गई है।
- वर्डप्रेस प्लगिंस क्या है?
- Article Writing से पैसे कैसे कमाए
- न्यूजपेपर थीम क्या हैं
- गूगल से फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें
- गूगल कैसे काम करता है?
सारांश
डब्ल्यूपी रॉकेट प्लगिंस के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है। जिसमें इस प्लगिंस के बारे में भी बताया है तथा इस प्लगिंस को कैसे सेट करते हैं, उसके बारे में भी जानकारी दी गई है। फिर भी यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल है, तो आप जरूर पूछें।

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।