WordPress Plugins Kya Hai? आज के समय में बहुत से ऐसे वेबसाइट हैं जो कि वर्डप्रेस पर बनाया जाता है। उसमें अलग-अलग कामों के लिए प्लगिंस का उपयोग किया जाता है। वर्डप्रेस में Plugins एक प्रकार का ऐसा बना बनाया चीज है, जिसको तुरंत किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट में इंस्टॉल करके उसका उपयोग किया जा सकता है।
प्लगिंस क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं, के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है। यदि आप भी एक ब्लॉगर हैं तो फिर आप अपना वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाए हैं तो आपको प्लगिंस के बारे में जानना जरूरी है। तो आइए नीचे इस लेख में प्लगिंस के बारे में जानते हैं.
वर्डप्रेस प्लगिंस क्या है
प्लगिंस एक प्रकार का ऐसा स्माल सॉफ्टवेयर के रूप में होता है, जिसका उपयोग किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट में किया जा सकता है। एक ऐसा छोटा सॉफ्टवेयर जिसमें कोडिंग के द्वारा सब कुछ सेट किया हुआ रहता है। उसका उपयोग किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट पर तुरंत इंस्टॉल करके किया जा सकता है।
आज के समय में वर्डप्रेस प्लगिंस एक छोटे-छोटे कोर्ड के द्वारा तैयार किया गया सॉफ्टवेयर है। जिसको अलग-अलग तरह के उपयोग के लिए बनाया गया होता है। जिस तरह का भी जरूरत आपके वर्डप्रेस वेबसाइट में है, उस तरह का अलग अलग प्लगिंस अवेलेबल है।
उसको फ्री में भी इंस्टॉल कर सकते हैं। कुछ ऐसे भी प्लगिंस हैं जो कि पेड है। जिसके लिए आपको पैसे खर्च करना पड़ता है। उसके बाद उस प्लगिंस का आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में उपयोग कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपर के द्वारा बनाए गए स्मॉल सॉफ्टवेयर को ही प्लगिंस कहते हैं।
वैसे सामान्य भाषा में Plugins का मतलब एक ऐसा औजार हैं जिसको तुरंत अपने वेबसाइट में लगाना है और उसका उपयोग करना है। एक तरह का ऐसा सॉफ्टवेयर जो बना बनाया है। उसको अपने वेबसाइट में डालिए और उसका तुरंत उपयोग कीजिए। वैसे छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर को ही प्लगिंस कहते हैं।
प्लगिंस का उपयोग कैसे करें
किसी भी वेबसाइट में Plugins का उपयोग करने के लिए सबसे पहले यह देखना है कि आपको किस तरह का प्लगिंस का उपयोग करना है। जिस तरह का भी आप प्लगिंस का उपयोग करना चाहते हैं, उसके लिए आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाएंगे, ऐड प्लगिंस में जा करके जो भी Plugins उपयोग करना है उसको सर्च करेंगे।
उसके बाद उस प्लगिंस को अपने वेबसाइट में इंस्टॉल करेंगे। इंस्टॉल करने के बाद उस प्लगिंस में कुछ जरूरी सेटिंग्स जो होता है, उसको करना होता है। जिस तरह का भी प्लगिंस है, उसमें अलग-अलग प्रकार का जो भी जरूरी चीजें सेट करना है, उसको आप सेट कर सकते हैं। उसके बाद उस प्लगिंस का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।
अपने कंप्यूटर से प्लगिंस को अपलोड करें
यदि आप किसी वेबसाइट से किसी भी प्रकार के Plugins जो सॉफ्टवेयर के रूप में होता है, उसको डाउनलोड किए हैं और आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर उस को इंस्टॉल करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ता है।
उसके बाद उसको इंस्टॉल करते हैं। तब उस Plugins का उपयोग कर पाते हैं। वैसे बहुत सारे ऐसे प्लगिंस हैं जो कि आप डायरेक्ट अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से ही सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे Plugins होते हैं,
जो किसी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करते हैं। उस तरह के Plugins को आप सबसे पहले अपने वेबसाइट डैशबोर्ड इमें अपलोड करते हैं और उसके बाद उस को इंस्टॉल कर के उपयोग कर सकते हैं।
cPanel से प्लगिंस को इंस्टॉल करें
यदि आप अपने वेबसाइट के cPanel से किसी भी प्लगिंस को इंस्टॉल और एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो वहां से भी आसानी से कर सकते हैं। उसके लिए आपको अपने cPanel में Login करना होता है। उसके बाद वहां पर जा कर के अपने Plugins को अपलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। उसके बाद उस प्लगिंस का उपयोग कर सकते हैं।
वर्डप्रेस प्लगिंस को एक्टिवेट डीएक्टिवेट कैसे करें
कभी-कभी ऐसा होता है कि जो भी आप प्लगिंस अपने वेबसाइट में अपलोड किए हुए रहते हैं। उसको आप डीएक्टिवेट भी करना चाहते हैं, तो उसके लिए बहुत ही आसान तरीका है। आपको उस प्लगिंस पर जाना है और वहां पर डीएक्टिवेट का ऑप्शन रहता है। उस पर क्लिक करना है जिसके बाद Plugins डीएक्टिवेट हो जाता है।
यदि फिर से उसी Plugins को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो डायरेक्टली वहां पर एक्टिवेट का ऑप्शन दिखाई देता है। वहां पर क्लिक करके आप उस प्लगिंस को फिर से एक्टिवेट भी कर सकते हैं। इस तरह से आप किसी भी Plugins को एक्टिवेट डीएक्टिवेट आसानी से वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाकर कर सकते हैं।
- वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाएं
- वर्डप्रेस क्या हैंं
- वेबसाइट कैसे बनाए
- डब्ल्यूपी रॉकेट प्लगिंस सेटिंग कैसे करें
- गूगल एडसेंस की सीपीसी कैसे बढ़ायें
सारांश
Plugins क्या है के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है। फिर भी यदि इस लेख संबंधित कोई सवाल है सुझाव हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। प्लगिंस को कैसे इंस्टॉल, एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करते हैं उसके बारे में भी आप जानकारी इसमें प्राप्त कर सकते हैं।
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।