व्हाट्सएप कहॉं की कंपनी हैं व्हाट्सएप का इस्तेमाल आजकल के बड़े से लेकर छोटे बच्चे भी कर रहे हैं लेकिन Whatsapp Ka Malik Kaun hai? व्हाट्सएप किस देश का कंपनी हैं इसको किसने बनाया इसके बारे में भी पूरी जानकारी हम लोग जान लेते हैं
आजकल हर कोई के पास एक स्मार्टफोन हैं स्मार्ट फोन में नेट पैक हमेशा रहता हैं वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपना ज्यादातर काम मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से कर रहा हैं इसलिए किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरूर करता हैं.
व्हाट्सएप का मालिक कौन हैं
व्हाट्सएप का मालिक, संस्थापक, अविष्कारक Bryan Acton और Jan Koum हैं। लेकिन 2014 में फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इसे खरीद लिया हैं। इसलिए व्हाट्सएप का मालिक वर्तमान में मार्क जुकरबर्ग ही हैं व्हाट्सएप के सीईओ will cathcart हैं.
पहले जब हम लोग मोबाइल से मैसेज भेजते थे तो उससे सिर्फ मैसेज ही भेजा जा सकता था लेकिन व्हाट्सएप पर मैसेज फोटो वीडियो या उस पर कई तरह के इमोजी भी भेजा जा सकता हैं व्हाट्सएप में एक अलग ही ट्रेडिशनल मैसेज सर्विस होता हैं जोकि मोबाइल से डायरेक्ट मैसेज करने पर नहीं मिलता हैं.
- बिजनेस कैसे करें, इसके लिए प्लानिंग कैसे करें
- सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या हैं कैसे करे
- टी सीरीज का मालिक कौन हैं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
व्हाट्सएप कहॉं की कंपनी हैं
व्हाट्सएप अमेरिका की एक कंपनी हैं लेकिन इसका यूजर विश्व भर में बहुत ही ज्यादा हैं जिस तरह दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज़र फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि सोशल मीडिया एप का हैं उसी तरह उस या उससे भी कहीं ज्यादा व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर हैं.
आजकल कई सोशल मीडिया एप्स मैसेजिंग ऐप हैं जिसका इस्तेमाल हर व्यक्ति करता हैं किसी को भी अगर किसी भी तरह का फोटो भेजना हो वीडियो भेजना हो कोई मैसेज सेंड करना हो तो उसके लिए हमें सिर्फ एक मोबाइल,और मोबाइल में इंटरनेट और मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप होना चाहिए
तो बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को मैसेज वीडियो फोटो कोई भी चीज भेज सकते हैं व्हाट्सएप अमेरिका की कंपनी हैं व्हाट्सएप कंपनी का हेड क्वार्टर अमेरिका के मेनलो पार्क कैलिफोर्निया में स्थित हैं.
व्हाट्सएप क्या हैं
व्हाट्सएप एक बहुत ही फेमस पॉपुलर मैसेंजर एप हैं जिसके माध्यम से कोई कितना भी दूर दूर क्यों ना हो उससे बहुत ही आसानी से और कुछ ही समय में वीडियो कॉल से भी बात कर सकते हैं किसी भी तरह का फोटो भेज सकते हैं वीडियो भेज सकते हैं और सबसे व्हाट्सएप में एक अलग तरह का इमोजी आता हैं
तो वह भी भेज सकते हैं भले कोई फेसबुक ट्विटर नहीं चलाता हो लेकिन व्हाट्सएप के बारे में हर किसी को पता हैं जिस व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर हैं उस नंबर से वह व्हाट्सएप पर आईडी बना करके बहुत ही आसानी से चला सकता हैं
व्हाट्सएप मोबाइल के साथ-साथ किसी भी कंप्यूटर और लैपटॉप में भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं जो व्यक्ति पढ़ा लिखा नहीं हैं वह भी किसी को देख कर भी आसानी से व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो भेज सकता हैं.
व्हाट्सएप किसी मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से वॉइस कॉलिंग चैटिंग वीडियो कॉलिंग आदि कर सकते हैं किसी भी स्मार्टफोन में अगर इंटरनेट हैं तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल आसानी से कोई भी कर सकता हैं और व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह का एक्स्ट्रा शुल्क मोबाइल में नहीं लगता हैं जो इंटरनेट पैक डलवाया जाता हैं मोबाइल में उसी के माध्यम से व्हाट्सएप को भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं.
व्हाट्सएप की स्थापना किसने किया
व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप को बनाने वाले यानी कि व्हाट्सएप की स्थापना याहू के पूर्व कर्मचारी Bryan Acton और Jan Koum ने मिलकर किया था व्हाट्सएप का डेवलपर Bryan Acton और Jan Koum हैं व्हाट्सएप ऐप बनाने से पहले इन दोनों ने फेसबुक कंपनी में काम करने के लिए एक एप्लीकेशन दिया था लेकिन उसमें उन्हें नौकरी नहीं मिला
जिसके बाद 2009 में इन दोनों ने मिलकर एक एप बनाया जिसका नाम उन्होंने व्हाट्सएप रखा. Bryan Acton और Jan Koum को जब कहीं कुछ काम नहीं मिला तो एक आईफोन स्मार्ट फोन खरीदा और उस पर एक ऐसा ऐप बनाया जिसके माध्यम से घर में बैठे हैं दूसरे लोगों से बात किया जा सके
अपनी बात पहुंचाया जा सके और यही विचार करके उन दोनों ने व्हाट्सएप जैसा एप बनाया धीरे धीरे व्हाट्सएप का इस्तेमाल बहुत लोग करने लगे और उसका यूजर दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा व्हाट्सएप का लोकप्रियता बढ़ने की वजह से 2014 में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने खरीद लिया.
व्हाट्सएप का मतलब क्या होता हैं
व्हाट्सएप का मतलब Whats up जिसे हिंदी में क्या हाल हैं यह क्या चल रहा हैं कहा जा सकता हैं यह एक बहुत ही बड़ा ब्रांड पूरे विश्व में वर्तमान में बन गया हैं.
व्हाट्सएप की स्थापना कब हुई
व्हाट्सएप जैसे पॉपुलर और फेमस मैसेजिंग चैटिंग वॉइस कॉलिंग वीडियो कॉलिंग ऐप की स्थापना फरवरी 2009 में हुआ था लेकिन 9 फरवरी 2014 में इसे फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 19 मिलीयन यूएस डॉलर में खरीद लिया. व्हाट्सएप का मुख्यालय अमेरिका के मेनलो पार्क कैलिफोर्निया में स्थित हैं
व्हाट्सएप के संस्थापक के बारे में
व्हाट्सएप के संस्थापक Jan Koum का जन्म यूक्रेन के छोटे से शहर में 1976 में हुआ था वह एक मिडिल क्लास के फैमिली में जन्म लिया था उन्होंने सन जोसे स्टेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से अपनी पढ़ाई पूरी की थी उसके बाद याहू कंपनी में जॉब करने लगे थे.
याहू कंपनी से नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने फेसबुक कंपनी में नौकरी करने के लिए आवेदन दिया लेकिन उसमें नौकरी नहीं लग पाया इसलिए खुद ही एक ऐप बनाया जिसका नाम व्हाट्सएप रखा गया.
Bryan Acton दूसरे व्हाट्सएप के संस्थापक हैं उनका जन्म भी एक साधारण फैमिली में ही हुआ था 1994 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद एप्पल कंपनी में काम करने लगे थे जिस को छोड़कर 1996 में याहू कंपनी में काम करने लगे।
यहीं पर Jan Koum और ब्रायन एक्टन दोनों का मुलाकात हुआ और दोनों याहू कंपनी छोड़ने के बाद व्हाट्सएप जैसे एप का अविष्कार किया व्हाट्सएप का इस्तेमाल पूरे विश्व में लगभग 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.
व्हाट्सएप कौन से देश की कंपनी हैं
व्हाट्सएप का अविष्कार करने वाले ब्रायन एक्टन और जॉन कॉम दोनों अमेरिका के ही रहने वाले हैं और व्हाट्सएप को फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग ने खरीद लिया हैंं। वह भी अमेरिका के ही रहने वाले हैं इसलिए व्हाट्सएप अमेरिका की एक कंपनी हैं। जिसका यूजर पूरे विश्व में बहुत ही सारे हैं यह वर्तमान समय में सबसे ज्यादा मैसेजिंग प्लेटफार्म के रूप में लोकप्रिय हो गया हैं।
आजकल के इंटरनेट के युग में अगर किसी भी तरह का कोई फोटो वीडियो किसी को भेजना हो वीडियो कॉलिंग करना हैं वॉइस कॉलिंग करना हैं तो व्हाट्सएप से बहुत ही आसानी से हो सकता हैं बस मोबाइल में इंटरनेट पैक का आवश्यकता हैं व्हाट्सएप पर किसी भी तरह का मैसेज भेजने पर यह पूरी तरह से सेफ रहता हैं
अगर कोई व्यक्ति चाहे तो अपने मोबाइल में व्हाट्सएप में लॉक भी लगा सकता हैं जिससे कि कोई भी दूसरा व्यक्ति व्हाट्सएप का किसी भी तरह का मैसेज फोटो नहीं देख सकता हैं.
ये भी पढे़
- व्हाट्सएप क्या हैं
- व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो कॉल कैसे करते हैं
- फेसबुक क्या हैं
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
सारांश
व्हाट्सएप एक बहुत ही फेमस लोकप्रिय मोबाइल ऐप हैं जिस पर के मैसेज फोटो वीडियो किसी भी व्यक्ति के पास आसानी से भेज सकते हैं बस उस व्यक्ति का व्हाट्सएप नंबर मालूम होना चाहिए.
इस का स्थापना कब हुआ इसके संस्थापक कौन हैं इस के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं व्हाट्सएप से जुड़े कोई सवाल मन में हैं तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्र को शेयर जरूर करें.
प्रियंका तिवारी Gyanitechraviji के Co-Founder & Editor हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।