सिग्नेचर क्या हैं सिग्नेचर कैसे करें What is signature in hindi? सिग्नेचर किस तरह से करना चाहिए इस तरह का सवाल हर एक व्यक्ति के मन में जरूर आता होगा क्योंकि सिग्नेचर एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज हैं और इसके बारे में जानना समझना बहुत ही जरूरी हैं.
सिग्नेचर से ही किसी व्यक्ति की पहचान सहमति होता हैं इसलिए जब कभी भी किसी व्यक्ति की सहमति लेना हो या सहमति देना हो तो उसका सिग्नेचर ही उसका सहमति का प्रमाण होता हैं. सिग्नेचर जब किसी पेपर पर किसी व्यक्ति के द्वारा किया जाता हैं तो उसका मतलब होता हैं कि उस व्यक्ति ने अपना सहमति उसके उपर दिया हैं.
अब सवाल हो सकता हैं कि उसका सिग्नेचर करने का जो तरीका हैं स्टाइल हैं वह किस तरह का हैं तथा उस व्यक्ति का सिग्नेचर हिंदी में हैं अंग्रेजी में हैं यह भी देखा जाता हैं सिग्नेचर हिंदी अंग्रेजी या किसी भी भाषा में किया जा सकता हैं आइए इस लेख में सिग्नेचर क्या हैं सिग्नेचर कैसे करते हैं सिग्नेचर के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं.
सिग्नेचर क्या हैं
सिग्नेचर किसी व्यक्ति संस्थान तथा किसी संस्था का सहमति प्रदान करने का एक माध्यम होता हैं जिसके द्वारा ऑथराइज जो व्यक्ति होता हैं वह सिग्नेचर के माध्यम से सहमति प्रदान करता हैं. सिग्नेचर का मतलब सहमति प्रदान करना सहमति देना सहमत होना होता हैं.
सिग्नेचर साइन का बहुत ही बड़ा महत्व हैं क्योंकि जब भी किसी भी तरह का कोई भी काम हो चाहे वह ऑफिशियल हो या नॉन ऑफिसियल हो हर जगह पर जब भी किसी पेपर पर सहमति देना होता हैं तो वहां सिग्नेचर यानी साइन करने की जरूरत होता हैं इसलिए सिग्नेचर का बहुत बड़ा महत्व हैं.

सिग्नेचर कैसे करें
बहुत ऐसे लोग हैं जिनको यह समझ में नहीं आता हैं कि सिग्नेचर कैसे करते हैं उन लोगों के लिए जानना समझना बहुत जरूरी हैं क्योंकि सिग्नेचर एक ऐसा चीज हैं
जिसका जरूरत आप बैंक में पैसा निकालने से लेकर पैसा जमा करने तक करते हैं चाहे अन्य जगहों पर भी सिग्नेचर साइन की जरूरत होती हैं यदि सिग्नेचर आप सही से नहीं करते हैं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं.

बहुत ऐसे लोग हैं जो सिग्नेचर कभी हिंदी में कर देते हैं कभी अंग्रेजी में कर देते हैं कभी पूरा नाम लिखते हैं कभी आधा नाम लिखते हैं कभी कुछ भी साइन कर देते हैं इससे उनको परेशानी हो सकता हैं इसलिए सिग्नेचर कैसे करते हैं इसको जानना और समझना बहुत ही जरूरी हैं.
सिग्नेचर करने के लिए बेहतरीन टिप्स
जब भी आप सिग्नेचर करें तब आप यह ध्यान में रखें या निश्चित कर लें कि मुझे सिग्नेचर हर जगह पर हर समय एक ही तरह का करना हैं चाहे आप हिंदी भाषा में साइन करते हो या अंग्रेजी में साइन करते हो आपको साइन सिग्नेचर एक ही भाषा में बराबर करना हैं और एक ही जैसा करना हैं उसमें बदलाव नहीं करना हैं सिग्नेचर का यह सबसे जरूरी चीज हैं और इस को ध्यान में बराबर रखना हैं.
क्योंकि कहा गया हैं कि सिगनेचर एंड नेचर कैन नॉट बी चेंज. व्यक्ति का नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए आप अपने साइन सिग्नेचर को एक ही जैसा करें इसके लिए आप अभ्यास कर सकते हैं
चाहे आप सिग्नेचर में पूरा नाम लिखते हो या जितना भी आप साइन करते हैं उसको आप एक ही जैसा एक ही तरह का और एक ही भाषा में बराबर करें.
सिग्नेचर कैसे नहीं करना चाहिए
सिग्नेचर करते समय यह ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक हैं कि जब आप सिग्नेचर करते हैं उसको ज्यादा टेढ़े मेढ़े घसीट कर सिग्नेचर करने का प्रयास ना करें क्योंकि जिस तरह से आप टेढ़े मेढ़े और घसीट कर सिग्नेचर करते हैं
वैसा सिग्नेचर फिर आपको दोबारा कभी भी करना पड़ेगा तब वहां पर भी आप उस तरह का यदि सिग्नेचर नहीं करेंगे तो दिक्कत हो सकता हैं.
इसलिए कभी भी सिग्नेचर जो आपका नॉर्मल हैंडराइटिंग हैं वैसा ही करना चाहिए चाहे आप हिंदी में करें या अंग्रेजी में करें ज्यादा सिग्नेचर में बदलाव परिवर्तन तथा उसमें छेड़छाड़ करने का प्रयास नहीं करना चाहिए.
सिग्नेचर को कॉपी करने से कैसे बचाएं
नॉर्मल सिग्नेचर करना तो चाहिए लेकिन आप अपने सिग्नेचर में कुछ ऐसा यूनिक करें जिससे कोई दूसरा आपके सिग्नेचर को कॉपी न कर सके लेकिन यह ध्यान रखें कि उस यूनिक सिग्नेचर को आप हमेशा याद रखें और उसी तरह का सिग्नेचर आप बराबर करें.
जैसे यदि आप हिंदी में सिग्नेचर करते हैं तो उसमें शुरुआत के कुछ शब्द हैं उसको इस तरह से लिखें कि कोई दूसरा वैसा कॉपी नहीं कर सके. यदि आप अंग्रेजी में सिग्नेचर करते हैं तो अंग्रेजी में भी शुरुआत के जो पहला अक्षर हैं उसको आप थोड़ा यूनिक तरीके से लिखें या सिग्नेचर को आप ऐसा लिखें कि लोग उसको पूरी तरह से कॉपी नहीं कर पाए.
सिग्नेचर एक नजर
सिग्नेचर का मतलब हस्ताक्षर होता हैं.सिग्नेचर को हिंदी में हस्ताक्षर कहते हैं हस्ताक्षर का मतलब होता हैं हाथ से लिखा हुआ अक्षर . बहुत से लोगों को हस्ताक्षर करने नहीं आता हैं
वे लोग अपने अंगूठा थम्ब के द्वारा अपना पहचान प्रमाणित कराते हैं लेकिन जो पढ़े लिखे लोग होते हैं वह हस्ताक्षर करते हैं सिग्नेचर करते हैं जिसको हस्ताक्षर और सिग्नेचर दोनों के नाम से जाना जाता हैं.
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- बिजनेस कैसे करें, इसके लिए प्लानिंग कैसे करें
- क्या मनचाहे नोट छाप करके देश को अमीर बनाया जा सकता हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
सारांश
सिग्नेचर कैसे करते हैं सिग्नेचर इन हिंदी सिग्नेचर करने के लिए जरूरी टिप्स तथा सिग्नेचर से संबंधित इस लेख में पूरी जानकारी दी गई हैं फिर भी यदि सिग्नेचर से संबंधित कोई सवाल मन में हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें.
तथा सिग्नेचर के बारे में दी गई जानकारी आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस जानकारी को अपने फेसबुक लिंकडइन ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके अपने दोस्तों को भी इस जानकारी को साझा करें.

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।
Sir mera Name Laxman Hai Aur me Signature Me LK BRO English me Likhna chahta hu kya ye valid hai please reply
jo aapka naam hai usi ko english me likhe. ydi usi naam ko shortcut me sign karna chahte hai to kar sakte hai.