फाइल एक्सटेंशन क्या हैं इसके नाम?

फाइल एक्सटेंशन क्या है what is file extension in hindi कंप्यूटर में अलग-अलग तरह के फाइल का एक्सटेंशन अलग होता है जैसे किसी वर्ड फाइल का एक्सटेंशन .doc होता है. ठीक इसी प्रकार कंप्यूटर में जितने भी तरह के फाइल होते हैं उसका एक्सटेंशन नाम अलग अलग होता है.

जैसा कि ऊपर हमने एक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का File Extension बताया है ठीक उसी प्रकार एक फाइल का पूरा नाम इस तरह से कंप्यूटर में दिखाई देता है जैसे एक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का फाइल नेम है रवि अब इस फाइल का एक्सटेंशन ravi.doc होता है.

यदि आप कंप्यूटर में अलग-अलग तरह के जितने भी File Extension होते हैं उन सभी का एक्सटेंशन नेम जानना चाहते हैं विस्तार से एक्सटेंशन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख में पूरी जानकारी नीचे मिलने वाला है.

What is file extension in hindi फाइल एक्सटेंशन क्या है

आइए एक उदाहरण से हम लोग File Extension को विस्तार से समझते हैं. जैसे किसी भी व्यक्ति का 1 नाम होता है और उस नाम के अंत में उसका टाइटल होता है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में जितने भी तरह के फाइल होते हैं उन सभी फाइल का एक लास्ट में एक्सटेंशन नाम होता है उससे उस फाइल के प्रकार को समझा जाता है जाना जाता है.

जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल का एक्सटेंशन अलग होगा माइक्रोसॉफ्ट एक्सल फाइल का एक्सटेंशन नाम अलग होगा माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट फाइल का एक्सटेंशन नाम अलग होगा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस फाइल का एक्सटेंशन नाम अलग होगा.

किसी भी इमेज फाइल का एक टेंशन नाम अलग होगा किसी ऑडियो File Extension नाम अलग होगा किसी वीडियो फाइल का एक्सटेंशन नाम अलग होगा ठीक इसी प्रकार जितने भी तरह के अलग-अलग तरह के फाइल होंगे प्रोग्राम अलग अलग होगा उसी तरह उसका एक्सटेंशन नाम भी अलग तरह का होता है.

एमएस एक्‍सेल में फॉर्मेट ऐज टेबल का उपयोग

what is file extension in hindi

कुछ महत्वपूर्ण File Extension का नाम इस प्रकार है 

  • .doc – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2003 के जो फाइल होते हैं उसका एक्सटेंशन इस तरह का होता है.
  • .docx – एमएस वर्ड 2007 10 13 16 का एक्सटेंशन इस तरह का होता है.
  • .xls – एमएस एक्सल 2003 का एक्सटेंशन इस तरह का होता है.
  • .xlsx – एमएस एक्सल 2007 1013 16 का एक्सटेंशन इस तरह का होता है.
  • .pptx – माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट का एक्सटेंशन होता है.
  • .jpg – फोटो का फाईल एक्सटेंशन होता हैं.
  • .pdf – डिजिटल डाक्‍यूमेंट्स का एक्सटेंशन होता हैं.
  • .mp3 – किसी गाना या आवाज का एक्सटेंशन होता हैं जिसमें फोटो दिखाई नही देता हैं.
  • .wav – यह भी किसी आडियो का एक्सटेंशन फाईल होता हैं.
  • .amr – यह भी एक प्रकार का आडियो का एक्सटेंशन फाईल होता हैं.
  • .mp4 – यह एक वीडियो फाईल एक्सटेंशन फाईल होता हैं.
  • .accdb – एम एस access २००७ फाईल का एक्सटेंशन फाईल होता हैं
  • .db – डाटाबेस फाईल का एक्सटेंशन फाईल होता हैं
  • .dbf – डाटाबेस फाईल का एक्सटेंशन फाईल होता हैं
  • .mdb – एम एस access फाईल का एक्सटेंशन फाईल होता हैं
  • .msg – आउटलुक फाईल का एक्सटेंशन फाईल होता हैं
  • .odt – ओपनेन डाक्यूमेंट्स टेक्‍सट फाईल का एक्सटेंशन होता हैं
  • .pages – पेजेज डाक्यूमेंट्स टेक्‍सट फाईल का एक्सटेंशन होता हैं
  • .txt – प्‍लेन टैक्‍सट फाईल का एक्सटेंशन होता हैं
  • .rtf – रीच टैक्‍सट फाईल का एक्सटेंशन होता हैं.
  • .wpd – वर्ड परफैक्‍ट फाइल का एक्सटेंशन होता हैं
  • .tex – लेट्रेक्‍स र्सोस डाक्यूमेंट्स का एक्सटेंशन होता हैं
  • .wps – माईक्रोसॉट र्वक्‍स वर्ड प्रोसेसर डाक्यूमेंट्स का एक्सटेंशन होता हैं
  • .php – र्सोस कोड फाइल का एक्सटेंशन होता हैं
  • .xhtm – Extensible hypertext markup language का एक्सटेंशन होता हैं
  • .jsp – जावा सर्वर पेज का एक्सटेंशन होता हैं
  • .rss – रिच साईट summery का एक्सटेंशन होता हैं.

सारांश 

फाइल एक्सटेंशन क्या होता है के बारे में इस लेख में हमने जानकारी दिया है तथा कुछ महत्वपूर्ण जो फाइल एक्सटेंशन होता है उसका भी नाम और उसका एक्सटेंशन के बारे में भी हमने कुछ लिस्ट साझा किया है.

what is file extension in hindi के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताएं. तथा File Extension संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें क्या था इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें.

Leave a Comment