वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए 21+ TOP तरीकें 2024

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? वैसे सामान्य तौर पर जो ब्लॉग वेबसाइट होता है उससे अधिकतर लोग गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले करके कमाई करते हैं. यह एक बहुत ही प्रसिद्ध एवं ज्यादा उपयोग किया जाने वाला बेहतरीन प्लेटफार्म है. वैसे इससे दुनिया के अधिकतर लोग परिचित हैं फिर भी इसके साथ साथ और भी जो महत्वपूर्ण तरीके हैं।

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए

Website Se Paise Kaise Kamaye - वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए

1. गूगल ऐडसेंस

दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने हेतू गूगल ऐडसेंस बहुत ही बढ़िया platform है जिससे कमाई कर सकते हैं. वैसे ब्लॉग वेबसाइट के अलावा और भी कई प्रकार के वेबसाइट होते हैं.

जिसके लिए ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं इसके साथ-साथ यदि आपने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया है और ऐडसेंस के नियमों को पूरा करते हैं तो यूट्यूब चैनल के लिए भी गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ले पाएंगे.

दुनिया में लाखों ऐसे लोग हैं जोकि गूगल ऐडसेंस द्वारा ब्‍लॉग से कमाई कर रहे हैं. यह एक सबसे अच्छा Ads network है

google adsense

2. एफिलिएट मार्केटिंग 

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही ज्यादा क्रेज है और यदि आपके पास ब्लॉग वेबसाइट है यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट इत्यादि है और इन सभी प्लेटफार्म द्वारा ढेर सारे लोग आप से जुड़े हुए हैं। जिसके द्वारा डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाए।

अमेज़ॉन फ्लिपकार्ट या अन्य किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करने वाले इंटरनेट साइट से मोनोटाईज कर सकते है. सबसे पहले एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करके किसी प्रोडक्ट का लिंक अपने साइट, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट और फेसबुक पेज से करें.

जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कुछ भी खरीदारी करता है तो उसपर अच्छा खासा अमेजॉन से पैसे कमीशन कमाई करें।

3. स्पॉन्सर्ड पोस्ट

वेबसाइट पर कई कंपनियों द्वारा स्पॉन्सर्ड पोस्ट का ऑफर दिया जाता है. जैसे आपका ब्लॉग साइट है तो कई ऐसी कंपनियां हैं जो आपके ब्लॉग पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट शेयर करने के हेतु ऑफर करती है। 

जिसमें उनके द्वारा Content भी मुहैया कराया जाता है. केवल उस पोस्ट को अपने वेबसाइट पर शेयर कर देना है जिसके बदले कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं।

स्पॉन्सर्ड पोस्ट में उस कंपनी का कोई प्रोडक्ट का रिव्यु हो सकता हैंं। कुछ भी जानकारी वह स्पॉन्सर्ड पोस्ट में साझा करने के लिए आपको अच्छा खासा पैसे देंगे.

एक ब्लॉग साइट का पोस्‍ट धीरे-धीरे गूगल में रैंक करना शुरू होता हैंं। तब उससे संबंधित जो भी कंपनीज है वह आपको उस ब्लॉग पोस्ट में लिंक डालने की ऑफर करती है.  जिसके बदले उस कंपनी द्वारा आपके ब्लॉग में लिंक लगाने के लिए उस लिंक के आधार पर पैसे तय कर सकते हैं

5. गेस्ट पोस्ट

वैसे सामान्य तौर पर जो नए ब्लॉगर होते हैं वह अपने ब्लॉग साइट के लिए दूसरे ब्‍लॉग गेस्ट पोस्ट शेयर करने का ऑफर करते हैं जिसके बदले आप उनसे पैसे भी चार्ज कर सकेंगे.

6. बैकलिंक्स सेल करके

किसी भी दूसरे साइट के लिए बैकलिंक्स सेल कर सकते हैं जैसे कोई नया या पुराना वेबसाइट आपसे बैकलिंक्स के लिए कांटेक्ट करता है. उससे आप बैकलिंक्स का अमाउंट चार्ज करें.

7. Media.net

Media.net भी एक एडवर्टाइजमेंट्स मुहैया कराने वाली कंपनी है. जिससे अंग्रेजी वेब पोर्टल का अप्रूवल लेकर पैसे कमाएंगे. वर्तमान समय में Media.net से आप केवल अंग्रेजी वेबसाइट का approval ले पाएंगे. 

क्योंकि हिंदी और दूसरे भाषा के लिए अभी शायद अप्रूवल नहीं दिया जा रहा है. हो सकता है भविष्य में हिंदी और अन्य भाषा हेतु भी अप्रूवल दिया जा सकता है. 

कभी-कभी ऐसा होता है किसी कारण से गूगल ऐडसेंस में किसी समस्या की वजह से किसी दूसरे एडवर्टाइजमेंट नेटवर्क का इस्तेमाल करना पड़ता हैंं। उस समय आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन Media.net हो सकता है

8. Ezoic

गूगल ऐडसेंस की तरह यह भी एडवर्टाइजमेंट नेटवर्क है जो कि कई भाषाओं के वेबसाइट का अप्रूवल प्रदान करता हैंं। इस नेटवर्क द्वारा अलग-अलग प्रकार के कई भाषाओं में उपयोग किए जाने वाला इंटरनेट साइट को मोनेटाइज किया जा सकता है. 

कई बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाता है उस समय यदि आप किसी दूसरे एडवरटाइजिंग नेटवर्क के लिए देख रहे हैं तो यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

जिससे अच्छा खासा कमाई करेंगे. पहले इससे अप्रूवल लेना थोड़ा नए वेब पेज के लिए कठिन था. लेकिन अब इस से अपने वेबसाइट को मोनेटाइज करवाकर साइट द्धारा पैसे कमाए.

9. ई बुक

आज के समय में लोग इंटरनेट से ही घर बैठकर कई प्रकार के बेहतरीन किताब को खरीदते हैं। वैसे किसी भी विषय से संबंधित अच्छा बुक तैयार करें. 

उसको ऑनलाइन इंटरनेट साइट के माध्यम से सेल करके अच्छा पैसे कमा सकते हैं. इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट देखते होंगे जिसपर कई प्रकार के ई बुक सेल किया जाता है.

ठीक इसी तरह स्वयं डिजिटल पोर्टल पर बेहतर ई बुक तैयार करके उसको सेल करें.अमेजॉन किंडले से भी ई बुक सेल करके वेबसाइट Se Paise कमा पाएंगे.

10. सर्विस सेल करके पैसे कमाए

यदि आप किसी प्रकार की सेवा देना चाहते हैं जैसे बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है. वैसे लोगों को यदि गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल का सर्विस देना चाहते हैं. 

किसी भी तरह का सर्विस ऑनलाइन खुद वेब पेज के माध्यम से लोगों को देना चाहते हैं. उसके लिए वेबसाइट पर उसके बारे में जानकारी साझा करें. जिसके बाद कई लोगों को सर्विस देकर गूगल से भी पैसे कमाएंगे.

11. कोर्स सेल करके

इंटरनेट से लोग कई प्रकार के ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं जैसे यदि आप ब्लॉगिंग का कोर्स बनाकर बेचना चाहते हैं या यूट्यूब का कंपलीट कोर्स बनाकर के सेल करना चाहते हैं.

या अन्य किसी भी प्रकार का कोर्स बना करके अपने वेबसाइट के माध्यम से सेल करते हैं तो इससे भी अच्छा कमाई कर सकते हैं. 

आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर कोई बेहतर कोर्स के लिए सर्च करता है इसलिए आनलाईन कोर्स का व्यवसाय बेहतर हो सकता हैंं। जिससे आप अलग-अलग प्रकार के कई कोर्स को ऑनलाइन सेल करके छात्र भी पैसे सकते हैं.

12. रिव्‍यु लिख कर

कई छोटी-बड़ी ऐसी कंपनियां हैं जो एक वेबसाइट ऑनर को खुद का प्रोडक्ट के रिव्‍यु शेयर करने हेतू कांटेक्ट करती हैं. यदि उस कंपनी के किसी प्रोडक्ट या किसी भी सर्विस के बारे में रिव्यु लिखकर अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं. 

उसके बदले उस कंपनी द्वारा आपको कमाई होता है.

13. ई कॉमर्स वेबसाइट बिज़नेस

ई कॉमर्स का बिजनेस वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ रहा है। यदि अपने वेब पोर्टल के माध्यम से E-Commerce का बिजनेस करते हैं तो इससे कमाई करेंगे. 

जैसे यदि आपको किसी प्रोडक्ट बनाने की कला हैंं। खुद घर से कई प्रकार के अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाएं. उसको अपने इंटरनेट साइट के माध्यम से सेल करें. जिससे नियमित रूप से वेबसाइट से महिलसएं भी पैसे कमा सकते हैं.

14. फ्रीलांसिग सर्विस देकर

जब ब्लॉग साइट पर ज्यादातर विजिटर विजिट करने लगते हैं आप किसी भी क्षेत्र में एक्सपर्ट है तो स्‍वयं साइट पर पेज बनाएं. 

जिसमें अपने बारे में जानकारी दें. जैसे यदि आप ब्लॉगिंग के एक्सपर्ट हैंं। उसके बारे में वहां जानकारी दे सकते हैं. 

और जो भी लोग उस पेज को विजिट करेंगे हो सकता हैंं। वह आपसे कांटेक्ट करें कि आप भी उनके लिए काम करें. इस तरह से फ्रिलांसिंग सर्विसेज का सेवा देकर वेबसाइट से डॉलर में पैसे कमाई करेंगे.

15. Private Forum 

जब किसी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा लोग विजिट करने लगते हैं तब उस साइट पर आप private forum भी बना सकते हैं जिसमें कई बेहतरीन चीजों को डिस्कस किया जा सकता है या जानकारियों को साझा किया जा सकता है. 

जब लोगों को उससे संबंधित जानकारियों की आवश्यकता होगी तब वह आपके प्राइवेट Forum से जुड़ना चाहेंगे

प्राइवेट Forum में पैसे लेकर के मेंबरशिप प्रदान करें. इसके लिए सबसे जरूरी हैंं। आपके वेब पोर्टल पर अच्छा खासा ट्रैफिक हो साथ ही साथ आपके अंदर कुछ बेहतरीन क्वालिटी का होना भी बहुत जरूरी है.

16. ब्‍लॉग वेबसाइट सेल करके

अपने ब्लॉग वेबसाइट को बेच करके भी पैसे कमाते हैं. बहुत ऐसे लोग हैं जो कंपलीट ऐडसेंस अप्रूवल ब्लॉग को खरीदने का इच्छुक रहते हैं. 

वैसे लोगों को आप एक ब्लॉग साइट बना कर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेकर उस वेब पोर्टल को सेल कर करें. वर्तमान समय में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं जिनको ज्यादा जानकारी नहीं है वह गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं ले पाते हैं या उनको ब्‍लॉग बनाने नहीं आता है. 

वैसे लोग ब्लॉग वेब पेज खरीदना चाहते हैं. अपने ब्लॉग वेबसाइट को बनाकर और उसको सेल करके उससे कमाई कर सकते हैं।

17. Ads Space Sell Karke Kamaye

अपने वेबसाइट में कुछ अलग अलग जगह ads space दे सकते हैं. जहां आप लिखेंगे कि यहां ऐड लगाने का जगह खाली है. वहां किसी भी वैसे कंपनी का ऐड लगाएंगे. 

उसके बदले पैसे लेंगे. अपने वेब पेज में जहां लगता है कि यहां ऐड लगाना हैं. उन जगहों को निर्धारित करें

18. डोनेशन

जब एक वेब पोर्टल प्रसिद्ध हो जाता है उसपर दिए गए जानकारी लोगों को अच्छा लगने लगता है तो अपने ब्लॉग पर लोगों से डोनेशन के लिए भी रिक्‍वेस्ट करें. 

आपके साइट के लिए लोग डोनेट करेंगे. डोनेशन प्राप्त करके अपनी वेबसाइट se paise कमा सकते हैं.

19. ब्लॉगर का इंटरव्यू करके

वैसे जो भी ब्लॉगर जो चाहते हैं कि उनका इंटरव्यू किसी बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाए ताकि उनके ब्‍लॉग का पॉपुलरिटी बढ़े. 

वैसे ब्लॉगर आपके इंटरनेट साइट के लिए इंटरव्यू देते हैं और उसको अपने इंटरनेट साइट के माध्‍यम से पब्लिश करते हैं. जिसके बदले आपको पैसे भी मिलता हैंं। इस तरह से कई वेबसाइट या ब्लॉग का इंटरव्‍यू करके कमाए.गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए 

20. इमेज सेल करके

यदि आपको एक बेहतर इमेज बनाने की कला आती हैंं। आप ढेर सारे तरह के अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन इमेज बना सकते हैं.

फिर उसको अपने पोर्टल के माध्यम से सेल करें. इमेज सेल करके भी लाखों में कमाई होगा. लेकिन उसके लिए आपको बेहतरीन क्वालिटी का फोटो बनाने की कला होना चाहिए

21. वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विस देकर

यदि अपने साइट के माध्‍यम से किसी खास प्रकार का ऑनलाइन सर्विस देते हैं जैसे कीवर्ड रिसर्च, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और बैकग्राउंड रिमूवर या अन्य किसी प्रकार की बेहतरीन ऑनलाइन सेवाएं अपने साइट द्वारा देकर इससे भी कमाई करें.

सारांश

ब्‍लॉग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए के अनेकों तरीके हैं. बस जरूरत अपने अंदर के टैलेंट की जगाने की. जब अपने अंदर छुपे किसी खास गुण को लोगों हेतू वेबसाइट पर मुहैया कराते हैं.

2 thoughts on “वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए 21+ TOP तरीकें 2024”

  1. Ravi bhai bahut acchi janakari share ki hai apne. So thanks for sharing this valuable content.

    Reply
  2. best earning site

    Reply

Leave a Comment