वेबसाइट कैसे बनाए – Website kaise Banaye? वेबसाइट बनाने का तरीका, आज के समय में अधिकतर लोग वेबसाइट बनाना चाहते हैं क्योंकि वेबसाइट के माध्यम से कई प्रकार के ऑनलाइन काम किया जा सकता है. How To Make Website in Hindi.
अक्सर इंटरनेट पर लोग वेबसाइट कैसे वेबसाइट कैसे बनाए के बारे में सर्च करते हैं उन लोगों के लिए इस लेख में वेबसाइट बनाने का जो भी आसान तरीका है उसके बारे में बताया गया हैं. लेकिन उससे पहले आपको यह जाना बहुत ही जरूरी है कि आप डिजिटल पोर्टल किस काम के लिए बनाना चाहते हैं उसके आधार पर वेबसाइट बनाने का प्लेटफार्म का बेहतर चयन किया जा सकता है. जिससे असानी से वेबसाइट बनाए जा सकते हैं.
इंटरनेट का उपयोग बढ़ने के कारण लोग आज वेबसाइट कैसे बनाए जबाब जानना चाहते हैं. क्योकिहर तरह के कामों को ऑनलाइन ही करना पसंद कर रहे हैं जिसके लिए हर एक छोटी सी छोटी बिजनेस व्यापार को भी ऑनलाइन लाना आज के समय में बहुत ही जरूरी हो गया है. क्योंकि अपने व्यापार बिजनेस सेवा को लोगों के पास पहुंचाने के लिए वेबसाइट एक बहुत ही बेहतर माध्यम है. इसलिए Website Kaise Banaye के बााारे में जानना बहुत ही जरूरी हैं. वर्डप्रेस क्या हैंं
Website Kaise Banaye – वेबसाइट कैसे बनाए
वेबसाइट बनाकर केवल आप बिजनेस ही नहीं कर सकते बल्कि डिजिटल पोर्टल बनाकर आप कई तरह के काम कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं. आज के समय में ब्लॉगिंग बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है लोग अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाए और पैसा कमाना शुरू करें.
वेबपेज बनाकर के लोग अलग-अलग तरह के सर्विस देना चाहते हैं कोई ई-कॉमर्स डिजिटल पोर्टल बनाना चाहता है कोई Fourm वेबसाइट बनाना चाहते हैं कोई अपने विद्यालय, कॉलेज के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं या फिर अलग-अलग कामों के लिए अलग अलग तरह का वेबसाइट लोग बनाना चाहते हैं.
इसीलिए इस लेख में हम केवल एक प्रकार के वेबपेज ही नही बल्कि हर प्रकार के डिजिटल पोर्टल जो अलग-अलग प्रकार के बिजनेस व्यापार ब्लॉग ट्रेवल इत्यादि से संबंधित हो सकता है उन सभी वेबसाइट को कैसे बनाया जा सकता है उसके बारे में इस लेख में नीचे आइए विस्तार से जानते हैं. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- कैश क्या होता हैं
- वर्डप्रेस प्लगिंस क्या है
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें, सिर्फ 30 दिन मे
वेबसाइट स्टेप बाई स्टेप कैसे बनाए सीखें
किसी भी प्रकार का आप वेबसाइट बनाना चाहते हो उसके लिए दो तरीका पसिद्ध हैं. यदि टेक्निकल जानकारी रखते हैं तो स्वयं एक डिजिटल पोर्टल बना सकते हैं जिसके बारे में नीचे इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे. दूसरा तरीका है आपको टेक्निकल जानकारी नहीं है तो आप किसी सॉफ्टवेयर कंसलटेंसी जहां पर वेबपेज डेवलपमेंट का काम किया जाता है जैसे किसी आईडी कंपनी से आप अपने जरूरत के हिसाब से वेबसाइट बनाए.
वैसे आज के समय में साइट बनाना पहले की तुलना में थोड़ा आसान है. क्योंकि आज के समय में यदि आप एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं और आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो भी आप एक साइट बना सकते हैं. बस उसके लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी प्राप्त करना है और आप स्वयं अपने से भी अपने लिए साइट बना सकते हैं.
वेबसाइट बनाने के लिए जरूरी प्रमुख जानकारी
साइट बनाने के लिए कुछ जरूरी ऐसी चीजें हैं जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. क्योंकि आप एक वेबपेज बनाने के बारे में सोचते हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी चीजों को खरीदना पड़ता है.
यदि आप अपने से भी डिजिटल पोर्टल बनाते हैं तो भी आपको इन चीजों को खरीदना होगा या फिर आप किसी आईटी कंपनी से भी वेबसाइट बनवाते हैं तो भी आपको इन चीजों के बारे में जानना होगा. और उसके लिए आपको वहां भी पैसा देना पड़ता है जो कि नीचे बताया गया है.
1. डोमिन खरीदकर कर अपना वेबसाइट बनाए
डोमेन नेम आपके साइट का नाम होता है जिससे इंटरनेट पर आपके डिजिटल पोर्टल को उसी नाम से सर्च किया जाता है. जैसे यदि आप किसी भी प्रकार के साइट बनाना चाहते हैं तो जो भी आपके वेबपेज बनाने का लक्ष्य है.
उससे संबंधित एक नाम का चयन करना पड़ता है और उसी नाम से आप डोमिन खरीदते हैं जो कि इंटरनेट पर आपके वेबसाइट का प्रमुख पहचान होता है. और उसी से आपके बिजनेस का भी पहचान होता है. उदाहरण के लिए डोमेन नेम इस तरह का होता है जैसे www.gyanitechraviji.com
2. होस्टिंग बाय करके वेबसाइट कैसे बनाए
जब आप डोमिन खरीद लेते हैं तो आपके साइट का आईडेंटिटी पहचान आपके डोमिन नेम से तैयार हो जाता है. अब उस डोमिन में जो भी आप डाटा रखना चाहते हैं उसके लिए आपको एक होस्टिंग खरीदना पड़ता है. जिसको वेब होस्टिंग भी कहते हैं.
वेब होस्टिंग का मतलब होता है वेबपेज के अंदर जितने भी आप पेज क्रिएट करेंगे पोस्ट क्रिएट करेंगे इमेज डालेंगे वीडियो डालेंगे उसको रखने के लिए इंटरनेट पर जगह खरीदने की प्रक्रिया को वेब होस्टिंग कहते हैं. Hostinger से सस्ते दाम पर होस्टिंग खरीदें
एक उदाहरण डोमिन और होस्टिंग
जब हम लोग किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू करते हैं तो उस बिजनेस का एक अपना नाम रखते हैं ठीक उसी प्रकार इंटरनेट पर जब हम अपना कोई बिजनेस साइट के रूप में शुरू करते हैं. तब उस वेबसाइट का नाम डोमेन नेम के रूप में चयन करते हैं जोकि बिजनेस का इंटरनेट पर नाम होता है.
अब जैसे हम लोग कोई बिजनेस का नाम रख देते हैं उसके बाद उसके लिए एक जगह का चयन करते हैं जहां पर हम उस बिजनेस को करते हैं और वहां पर जो भी अपने बिजनेस से संबंधित सामान होता है. उसको स्टोर करते हैं ठीक इसी प्रकार जब हम लोग डोमेन नेम खरीद लेते हैं.
तो वहां पर जो भी हमारे इंटरनेट पर रखने वाले सामान हैं. जैसे साइट में आप इमेज डालते हैं पोस्ट लिखते हैं वीडियो डालते हैं ऑडियो फाइल रखते हैं किसी भी प्रकार का डाटा अपलोड करते हैं उसको रखने के लिए होस्टिंग खरीदना पड़ता है और इसी को होस्टिंग कहते हैं.
वेबपेज बनाने के लिए डोमिन और होस्टिंग को सबसे पहले खरीदना सबसे जरूरी है. तभी आप वेबसाइट बनाने की नेक्स्ट प्रक्रिया को कर पाएंगे.
3. वेबसाइट बनाने का टिप्स सीखकर ब्लॉग बनाए
वेबसाइट कैसे बनाए – आज के समय में डिजिटल पोर्टल बनाने का कई तरीका है. जिससे वेबपेज बना सकते हैं आज के समय में आसानी से लोग वर्डप्रेस पर भी अपने साइट बना रहे हैं. जिसके लिए आपको ज्यादातर प्रोग्रामिंग या किसी भी तरह के टेक्निकल नॉलेज की भी जानकारी नहीं चाहिए. बस कुछ स्टेप्स फॉलो करना है और आसानी से आप वर्डप्रेस पर अपना वेबसाइट बनाए.
लेकिन केवल वर्डप्रेस पर साइट बनाने से आपका काम होने वाला नहीं है क्योंकि अलग-अलग कामों के लिए डिजिटल पोर्टल का रूप और उसका कार्य अलग होता है. इसीलिए वेबपेज बनाने के और जो भी तरीके हैं उन सभी तरीकों के बारे में भी जानना जरूरी है.
- WordPress
- Blogger
- PHP
- .Net
4. WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाए
आज के समय में डिजिटल पोर्टल बनाने का सबसे प्रसिद्ध प्लेटफार्म वर्डप्रेस है वर्डप्रेस पर आप आसानी से अपने वेबपेज को बना सकते हैं.
डोमिन होस्टिंग खरीदने के बाद आसानी से अपने साइट को वर्डप्रेस पर सेटअप कर सकते हैं. जिसके लिए बस थोड़ी बहुत टेक्निकल जानकारी सीखना है और उसके बाद आसानी से आप अपने वेबपेज को वर्डप्रेस पर बना सकते हैं.
वर्डप्रेस फ्री प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने साइट को मैनेज कर सकते हैं. लेकिन वर्डप्रेस एक थर्ड पार्टी प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने वेबपेज के डोमिन होस्टिंग पासवर्ड इत्यादि को साझा करते हैं.
तभी आपको इस प्लेटफार्म पर साइट बनाने की सुविधा मिलता है. वैसे वर्डप्रेस बहुत ही सिक्योर एवं बेहतर प्लेटफार्म है. जहां पर आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाला है.
वर्डप्रेस पर साइट अधिकतर ब्लॉग के लिए ही बनाया जाता है इसके अलावा भी कई और भी व्यापार से संबंधित काम है जिसके लिए आप आसानी से वर्डप्रेस पर ब्लॉग वेबसाइट बनाए.
WordPress Website Types
- ट्रैवल डिजिटल पोर्टल
- ब्लॉग साइट
- सर्विस वेबपेज
- Forum साइट
- जनरल इनफार्मेशन डिजिटल पोर्टल
इसके अलावा भी और कई प्रकार के साइट वर्डप्रेस पर बना सकते हैं. लेकिन यदि आपके वेबपेज में कई प्रकार के अलग-अलग काम करने की आजादी चाहिए तो फिर उसके लिए आपको वर्डप्रेस का चयन नहीं करना चाहिए.
क्योंकि यहां पर आपको लिमिटेड सेवाएं दी जाती है यदि आप बड़े लेवल पर अपने साइट को डिवेलप करना चाहते हैं और उसमें कई प्रकार के फीचर्स एवं सेवाओं को देना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आप किसी दूसरे प्लेटफार्म का चयन कर सकते हैं जैसा कि नीचे बताया गया हैं.
लेकिन यदि आपको साइट पर ज्यादा फीचर्स एवं प्रोग्रामिंग टूल की जरूरत नहीं है तो फिर आप वर्डप्रेस पर अपने वेबपेज को बना सकते हैं.
यदि आप एक ब्लॉग साइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए वर्डप्रेस सबसे बेस्ट है जहां पर आप अपने ब्लॉग वेबपेज को बना सकते हैं. जिसके लिए कई बेहतर फ्री थीम के अलावा Paid थीम भी खरीद सकते हैं और उसका उपयोग करके एक अच्छा ब्लॉग साइट बना सकते हैं.
5. Blogger पर Free वेबसाइट कैसे बनाए
वैसे लोग जो अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं और एक भी पैसा खर्च नहीं करना चाहते उनके लिए ब्लॉगर एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है.
यदि आप फ्री में ब्लॉग साइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप blogger.com का उपयोग कर सकते हैं वहां पर आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना है और फ्री में आप अपने ब्लॉग को बना सकते हैं.
यदि आप एक ब्लॉग वेबपेज बना करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और उससे कमाई भी कर सकते हैं. फिर भी यदि आप अपने ब्लॉग का एक यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो उसके लिए आप कस्टम डोमिन खरीद सकते हैं.
जो कि आपको लगभग 500 सो ₹1000 में मिल जाता है और आप अपने ब्लॉग और साइट पर अपना कस्टम डोमिन का उपयोग करके अपने ब्लॉग का एक बेहतर नाम दे सकते हैं. जिससे ब्लॉग साइट का पहचान इंटरनेट पर किया जाएगा.
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसे कैसे कमाए?
- बेस्ट हिन्दी ब्लॉग की सूची
- वीडियो कैसे बनाते हैं
6. PHP Software Se
वेबसाइट कैसे बनाए – पीएचपी एक बहुत ही बेहतर सॉफ्टवेयर है. जिससे आप अपने लिए एक बेहतर डिजिटल पोर्टल बना सकते हैं. आज के समय में अधिकतर जो भी साइट बनाया जा रहा है उसके लिए पीएसपी सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है.
यदि आप पीएचपी के बारे में जानते हैं तो आप उस पर अपने लिए एक साइट को डिजाइन एंड डिवेलप कर सकते हैं. यदि आपको पीएचपी प्रोग्रामिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आप किसी भी आईटी कंपनी से पीएचपी प्लेटफार्म के द्वारा अपने लिए एक बेहतर वेबसाइट डिजाइन एंड डिवेलप करवा सकते हैं.
7. .Net Se
डॉट नेट एक प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर है जिस का फुल फॉर्म नेटवर्क इनेबल टेक्नोलॉजी होता है. जिसके द्वारा कई प्रकार के साइट जैसे विंडोज एप्लीकेशन, मोबाइल एप्लीकेशन के अलावा भी कई प्रकार के सॉफ्टवेयर बनाया जाते हैं.
यदि आपको एक डिजिटल पोर्टल बनाना है तो उसके लिए भी आप डॉट नेट के अलग-अलग लैंग्वेज का उपयोग करके एक बेहतर वेबपेज बना सकते हैं.
डॉट नेट का एक बेहतर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C# और ASP.net है. जिसके द्वारा प्रोग्रामिंग करके एक बेहतर साइट बना सकते हैं. asp.net में कोडिंग करके एक ब्लॉग साइट या अन्य प्रकार के वेबसाइट बना सकते हैं.
इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग के बारे में जानकारी होना चाहिए. डाटाबेस कनेक्टिविटी के लिए MS SQL Server या My SQL के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए तभी आप इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा वेबसाइट बनाए.
वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाए स्टेप बाई स्टेप जानकारी
- डोमिन खरीदें
- होस्टिंग खरीदें
- वर्डप्रेस का चयन करें
- साइट का वर्डप्रेस पर सेट अप करें
- डिजिटल पोर्टल का साइटमैप गूगल में सबमिट करें
- गूगल में अपने साइट का ओनरशिप वेरीफाई करें
- साइट को गूगल एनालिटिक्स से कनेक्ट करें
- वेबसाइट पर काम करना शुरू करें
1. डोमिन खरीदें
आप अपने काम के अनुसार एक बेहतर नाम का चयन करें और उसके बाद डोमिन खरीदने के लिए hostinger.com पर जाएं या अन्य किसी भी होस्टिंग प्रदाता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जा करके आप डोमिन नेम खरीदें.
2. होस्टिंग खरीदें
डोमिन खरीदने के बाद आप अपने साइट को होस्ट करने के लिए एक बेहतर होस्टिंग का चयन करें. जिसका होस्टिंग बहुत ही ज्यादा बेहतर हो क्योंकि होस्टिंग से ही आपके वेबपेज का पूरा संचालन होता है.
जिसके द्वारा डिजिटल पोर्टल का Speed, परफॉर्मेंस सब कुछ तय होता है इसीलिए एक बेहतर होस्टिंग को खरीदें.
- अब आपने डोमिन को होस्टिंग से लिंक करें
- जब आप अपने डोमिन को होस्टिंग से लिंक कर देंगे उसके बाद अब वेबसाइट बनाने का प्लेटफार्म का चयन कर सकते हैं.
3. WordPress
वेबसाइट कैसे बनाए – डोमिन होस्टिंग खरीदने के बाद जब आप अपने डोमिन को होस्टिंग से लिंक कर देते हैं उसके बाद अपने होस्टिंग के डैशबोर्ड में जा करके आप वर्डप्रेस पर क्लिक करें.
- वर्डप्रेस पर जब आप क्लिक करेंगे तो वहां से सीधे आपको रीडायरेक्ट वर्डप्रेस पर कर दिया जाएगा.
- अब वर्डप्रेस पर आप किसी भी फ्री थीम का चयन कर सकते हैं
- या ऑनलाइन Paid थीम खरीद सकते हैं
- अब साइट को कस्टमाइज करके सेटअप करें
- जब अपने साइट के थीम को बेहतर तरीके से कस्टमाइज करके सेटअप कर लेते हैं
- उसके बाद आइए अब नीचे वेबसाइट कैसे बनाए अगले प्रक्रिया को जानते हैं.
4. गूगल में अपनी वेबसाइट का ओनरशिप वेरीफाई कैसे करें
अपने गूगल का ओनरशिप वेरीफाई करने के लिए गूगल में अपने साइट का यूआरएल सबमिट करते हैं. जिसके बाद आपको गूगल के द्वारा एक कोड दिखाई देता हैं उसको आप अपने डिजिटल पोर्टल में डालते हैं जिसके बाद आपके वेबपेज को गूगल में वेरीफाई कर लिया जाता है.
5. वेबसाइट का साइटमैप गूगल में सबमिट कैसे करें
जब आप अपने साइट को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज कर लेते हैं. उसके बाद अपने ब्लॉग डिजिटल पोर्टल का साइट में अपने गूगल अकाउंट में सबमिट करें.
जिससे आपके साइट का जो भी इंफॉर्मेशन होगा गूगल में भी दिखाई देगा. इतना जब कर लेंगे उसके बाद जो भी वेबपेज पर इंफॉर्मेशन डालेंगे स्वयं अपने आप ही हो इंफॉर्मेशन गूगल के पास आ जाएगा.
6. वेबसाइट को गूगल एनालिटिक्स से कनेक्ट कैसे करें
अब आपके वेबपेज पर जो भी विजिटर आते हैं उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको गूगल एनालिटिक्स में अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होता है.
जिसके बाद जब आप गूगल एनालिटिक्स में अपने वेबसाइट का अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं और लिंक कर देते हैं उसके बाद जो भी Visitor आपके साइट पर आते हैं उसका इंफॉर्मेशन आपको गूगल एनालिटिक्स के माध्यम से आसानी से प्राप्त होता है.
7. वेबसाइट पर काम करना शुरू करें
अब आप अपने वेबपेज पर जो भी काम करना चाहते हैं उसको शुरू कर सकते हैं. यदि आप अपने साइट पर ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो आप नियमित रूप से अपने ब्लॉग को लिख करके पब्लिश कर सकते हैं.
या अन्य किसी प्रकार की सेवा यदि अपनी वेबसाइट के द्वारा देते हैं तो उसका भी काम शुरू कर सकते हैं और इस तरह से आप आसानी से वर्डप्रेस पर अपने साइट को बना सकते हैं.
IT Company Se वेबसाइट कैसे बनाए
यदि आप वर्डप्रेस पर अपना वेबपेज बनाना नहीं चाहते हैं तो फिर उसके लिए आपको लिए दूसरा तरीका है किसी भी बेहतर आईटी कंपनी से अपना साइट बनवा सकते हैं.
जो कि किसी भी third-party प्लेटफार्म पर नहीं होगा. आप अपने प्लेटफार्म पर किसी भी बेहतर सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी कंपनी के द्वारा अपने लिए वेबपेज बनवा सकते हैं.
भारत में कई बड़ी आईटी कंपनी है जो कि लोगों के लिए वेबपेज या सॉफ्टवेयर बना कर देती हैं. उस को नियमित रूप से अपडेट भी करती हैं लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा.
क्योंकि आईटी कंपनी में जब आप वेबपेज बनवाते हैं तो उसके लिए कम से कम आपको 40 से ₹50000 जरूर खर्च करने पड़ते हैं और नियमित रूप से उसका देखभाल करने के लिए भी आपको पैसा देना पड़ता है.
इसलिए अपने काम के हिसाब से वेबपेज बनाने का प्लेटफार्म का चयन कर सकते हैं. यदि आपके साइट पर ज्यादातर कोडिंग से संबंधित काम नहीं है तो आप फ्री में वर्डप्रेस पर स्वयं वेबसाइट बना सकते हैं जैसा कि हमने ऊपर इस लेख में बताया है.
- वेबसाईट क्या हैं
- ब्लॉगिंग मिस्टेक की पूरी जानकारी
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- किस भाषा में ब्लॉग बनाए
FAQ (वेबसाइट कैसे बनाए)
Q1. वेबसाइट कैसे बनाए?
Ans. Free में वर्डप्रेस पर अपना वेबसाट बनायें.
Q2. वेबसाइट क्या हैं?
Ans. साइट वेबपेजेज का एक समूह होता हैं जिसका ऑनलाइन उपयोग करते हैं
सारांश
वेबसाइट कैसे बनाए के बारे में इस लेख में हमने पूरी जानकारी दिया है फिर भी यदि Website Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में है तो कृपया जरूर पूछें.
वेबसाइट बनाने की जो भी तरीके हैं उसके बारे में बताया गया है वैसे आप स्वयं कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी रखते हैं तो आप स्वयं आसानी से वेबसाइट कैसे बनाए तलाश को पूरा कर सकते हैं.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।
this side is wonderfull
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.