Video Kaise Banate Hain? वीडियो कैसे बनाया जाता हैं? वीडियो बनाने के लिए वर्तमान समय में कई ऐसे मोबाइल ऐप है, जिस पर एक से बढ़कर एक बेस्ट वीडियो बना सकते हैं। Video Kaise Banaye, Video Kaise Banate hain. चलचित्र बनाना एक बहुत ही बेहतर कला है। किसी भी चलचित्र में किस तरह से बोलना है, किस तरह से किसी भी गाने पर या म्यूजिक पर एक्टिंग करना है, यह हर किसी को समझ में नहीं आता है। स्मार्टफोन से भी कई लोग बेहतर वीडियो बनाते हैं
लेकिन चलचित्र बनाने के लिए मोबाइल का कैमरा किस जगह पर रखें किस तरह से एक बेहतर वीडियो बना सकते हैं, इसकी जानकारी हर किसी को नहीं होती है। वैसे तो आज के समय में वीडियो बनाकर कई लोग पैसे भी कमा रहे हैं।
कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी है जहां पर चलचित्र डाल करके पैसे कमाने का भी मौका मिलता है। पहले के समय में लोगों को वीडियो बनाने के लिए इतनी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। लेकिन आज के समय में कई कंपनियों के एक से बढ़कर एक कंफीग्रेशन बेस्ट कैमरे के साथ एंड्राइड मोबाइल फोन बनाए जा रहे हैं।
जिसमें बेस्ट से बेस्ट वीडियो बनाकर बनाते हैं। अगर चाहें तो लैपटॉप में भी या कंप्यूटर में भी एक बेहतर चलचित्र बना सकते हैं। चलचित्र बनाने के लिए जो बेहतर तरीका है उसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। यूट्यूबर कैसे बनें
वीडियो कैसे बनाते हैं – Video Kaise Banaye
चलचित्र बनाना भी एक स्किल होता है। वर्तमान समय में बेहतर तरीके से वीडियो और फोटो बनाने के लिए इंटरनेट एक बहुत ही बेहतर माध्यम हो गया है। वैसे तो आज के समय में कई ऐसे साधारण लोग भी है जो कि अपने स्मार्टफोन से कई ऐप के द्वारा एक बेहतर तरीके के वीडियो बनाते हैं।
उस चलचित्र को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके पैसे भी कमा रहे हैं। स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप है, जिसको डाउनलोड करके एक अच्छा चलचित्र बना सकते हैं। कई ऐसे वीडियो एडिटर ऐप भी है जिसमें वीडियो डालकर उसको एडिट करके एक बेहतर चलचित्र बनाए।
- यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला ऐप? 100% रियल ऐप
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
वैसे तो वीडियो बनाने के लिए कई तरीके हैं, लेकिन एक बेस्ट चलचित्र तैयार करने के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट, कंप्यूटर आदि का अच्छे तरीके से जानकारी होना चाहिए। जिसके बाद एक अच्छा चलचित्र आसानी से अपने घर पर बैठकर ही तैयार कर सकते हैं।
मोबाइल कैमरा से वीडियो बनाए
आज के समय में लगभग हर मोबाइल फोन में एक कैमरा का सुविधा जरूर रहता है। वैसे तो वर्तमान समय में कीपैड वाला मोबाइल फोन बनना ही खत्म हो गया है। हर किसी के पास एक स्मार्टफोन जरूर उपलब्ध है। उस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा, बैक कैमरा की सुविधा मिलती है। अगर आप चाहें तो फ्रंट कैमरा भी ओपन करके सामने से वीडियो बनाए .
बैक भी कैमरा ओपन करके एक अच्छे तरीके से वीडियो बनाया जा सकता है। चलचित्र बनाने के लिए किसी भी स्मार्टफोन में एक बेहतर कैमरा होना चाहिए। कई कंपनी के एंड्राइड मोबाइल फोन है जिसमें हाई क्वालिटी का स्मार्ट कैमरा मिलता है। जिसमें चलचित्र बनाने और फोटो बनाने के लिए बहुत ही बेहतर ऑप्शन होता है।
1. ऐप से वीडियो बनाए
किसी भी स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप उपलब्ध है, जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स के द्वारा वीडियो बना सकते हैं। किसी भी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसको इंस्टॉल करके एक बेहतर चलचित्र बनाया जा सकता है। अगर आप चाहें तो अलग-अलग फोटो ज्वाइंट करके एक बहुत ही बेस्ट क्वालिटी का वीडियो बनाए .
कई ऐसे ऐप है जिसमें अलग-अलग गाना म्यूजिक फिल्म का डायलॉग डालकर एक से बढ़कर एक बेस्ट क्वालिटी का वीडियो बनाया जा सकता है। मोबाइल फोन में चलचित्र बनाने के लिए ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए स्मार्टफोन में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। इंटरनेट के माध्यम से ही अलग अलग तरीके के बेहतर क्वालिटी के चलचित्र बनाए।
वैसे तो वर्तमान समय में एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल ऐप है, जिसका नाम स्नैपचैट है। स्नैपचैट में कई अलग-अलग वीडियो बनाने के लिए तरीके दिए रहते हैं। जिसमें अलग-अलग फोटो ज्वाइंट करके या म्यूजिक ऐड करके एक बेहतर वीडियो बनाए .
2. कंप्यूटर से वीडियो बनाए
यूट्यूब या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिल्स बनाने के लिए चलचित्र बनाने के लिए कंप्यूटर लैपटॉप भी एक बेहतर ऑप्शन है। जो हाई क्वालिटी का लैपटॉप या कंप्यूटर है उसमें एक हाई क्वालिटी का कैमरा भी उपलब्ध होता है। उस कैमरे के माध्यम से अपना अलग-अलग तरह के बेस्ट वीडियो बनाए .
उस चलचित्र को किसी भी वीडियो एडिटर में एडिट करके एक बहुत ही बेहतर चलचित्र तैयार कर सकते हैं। एक प्रोफेशनल चलचित्र बनाने के लिए बहुत ही कम समय में किसी भी वीडियो एडिटर पर चलचित्र एडिट करके तैयार कर सकते हैं। उसके बाद उसको इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड कर सकते हैं।यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाएं
3. फोटो से वीडियो कैसे बनाया जाता हैं
फोटो से चलचित्र बनाने के लिए भी कई ऐसे वीडियो एडिटिंग एप्स है। जिस पर बहुत ही कम समय में ही एक बहुत ही बेहतर और प्रोफेशनल चलचित्र तैयार कर सकते हैं। किसी भी मोबाइल फोन में या लैपटॉप कंप्यूटर में चलचित्र एडिटर के माध्यम से एडिट करके वीडियो बनाए .
जिसमें अलग-अलग तरह के फोटो डालकर एक चलचित्र तैयार किया जाता है। जिसमें सबसे पॉपुलर और ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल ऐप काइन मास्टर है। जिसमें किसी भी चलचित्रचलचित्र को डाल कर अच्छे तरीके से एडिट करके एक बेहतर तरीके का वीडियो तैयार किया जा सकता है।
काइन मास्टर में कई ऐसे ऑप्शन है जिसके द्वारा अलग-अलग फोटो और वीडियो एडिट करके एक बेहतर वीडियो म्यूजिक और सॉन्ग ऐड करके बेहतर तरीके से बना सकते हैं । इसमें अपने आवाज को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
किसी तरह का अगर टेक्स्ट लिखना चाहते हैं तो लिख भी सकते हैं। इसके साथ अलग-अलग कई तरह के एनिमेशन भी डाल कर के एक बेहतर और प्रोफेशनल चलचित्र एडिट करके तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा कई चलचित्र एडिटर है जिसके द्वारा एक अच्छा वीडियो बनाए .
- PowerDirector app
- In shot app
- Quick app
- Funimate
- Filmora go
- Viva video app
- Video editor
- GoPro app
- Video show app
- Magisto app
- Filmmaker pro App
4. कैमरा से वीडियो बनाए
वर्तमान समय में कई ऐसे डिजिटल कैमरा भी मार्केट में उपलब्ध है जिसके द्वारा एक बहुत ही बेहतर तरीके का चलचित्र आसानी से बना सकते हैं! लेकिन डिजिटल कैमरा से एक बेहतर वीडियो बनाने के लिए एक ट्राइपॉड भी जरूरी है।
उस ट्राइपॉड में कैमरा कनेक्ट करके कहीं भी एक जगह रख सकते हैं जिससे कि आप आसानी से किसी चेयर पर बैठकर या अगर डांस करना है या किसी भी तरह का पोज देकर एक बेहतर चलचित्र बना सकते हैं। हाथ में पकड़ कर कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करने से कभी कभी हिलने की वजह से वीडियो खराब भी हो जाता है।
लेकिन अगर ट्राइपॉड पर कैमरा कनेक्ट रहता है तो एक जगह कैमरा स्थिर रहता है। जिससे बहुत ही बेहतर वीडियो तैयार हो जाता है। चलचित्र बनाने के बाद उसे उसे अच्छे तरीके से एडिट करके एक प्रोफेशनल वीडियो बनाए .
सारांश
वीडियो कैसे बनाते हैं मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से कई ऐसे वीडियो एडिटर ऐप है या चलचित्र बनाने वाला ऐप है जिसको डाउनलोड करके एक बहुत ही बेहतर तरीके का चलचित्र, रिल्स, शॉर्ट वीडियो बनाए . जिसको अगर चाहे तो पैसे कमाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
उसको किसी भी सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं। वैसे आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो कि यूट्यूब पर चलचित्र डालकर या शाॅर्ट चलचित्र बनाकर रिल्स बनाकर अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। वीडियो बनाना एक ऐसा कला है जो कि हर किसी के पास नहीं होता है।
वीडियो में किस तरह से बोलना है किस तरह से एक्टिंग करना है किस तरह से डांस करना है यह हर किसी को समझ में नहीं आता है। इसलिए अपना किसी भी तरह का चलचित्र बनाकर या फोटो ऐड करके एक वीडियो बनाने के लिए किसी भी वीडियो एडिटर या चलचित्र बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिसमें फोटो से अलग अलग तरीके के गाना और म्यूजिक डालकर एक अच्छा चलचित्र एडिट करके बनाया जा सकता है। इसमें कई तरीके बताए गए हैं जिसके द्वारा एक बेहतर चलचित्र तैयार कर सकते हैं। अगर इस लेख से किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं।
प्रियंका तिवारी Gyanitechraviji के Co-Founder & Editor हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।