Tablet Aur Smartphone Me Antar क्या हैं? टैबलेट और स्मार्टफोन में अंतर. लोगों के मन में इस तरह का सवाल जरूर आता होगा कि एक स्मार्टफोन खरीदा जाए या एक टैबलेट खरीदा जाए दोनों में कौन सा बेहतर है. यदि आपके मन में भी इस तरह का सवाल है और आप एक स्मार्टफोन और टैबलेट के बीच कन्फ्यूजन में पड़े हुए हैं तो इस लेख में आपको टैबलेट और स्मार्टफोन के अंतर के बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है.
दुनिया में आज बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो कि स्मार्टफोन या किसी भी टेक्निकल डिवाइस का इस्तेमाल न करते हो क्योंकि आजकल गांव में भी हर घर में लोगों के पास स्मार्टफोन है या टैबलेट है या फिर लैपटॉप है या किसी भी अन्य तरह का और टेक्निकल डिवाइस का उपयोग जरूर करते हैं.
टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और इस दोनों डिवाइस में बहुत ही ज्यादा अंतर नहीं है फिर भी इस दोनों डिवाइस के अलग-अलग उपयोग हैं तथा इसके अलग-अलग कुछ लाभ एवं हानियां भी हैं.
टैबलेट और स्मार्टफोन में अंतर
टैबलेट भी एक प्रकार का पर्सनल डिवाइस है जिसको एक पर्सनल स्मार्टफोन के बड़े डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है टैबलेट एक ऐसा डिवाइस है जिसको चलाने के लिए किसी भी तरह का कीबोर्ड एंड माउस की आवश्यकता नहीं होता है.
इसको आसानी से इसके स्क्रीन पर फिंगर ले जा कर के किसी भी तरह के इनपुट को दिया जा सकता है. एक स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज के तुलना में टैबलेट का स्क्रीन साइज बड़ा होता है. टैबलेट पर किसी भी टेक्स्ट को आप एक बड़े आकार के रूप में देख सकते हैं
जिसको आप एक स्मार्टफोन पर उतना अच्छा से नहीं रीड कर पाते हैं स्मार्टफोन से टैबलेट का आकार बड़ा होता है जिसको आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं तथा हाथों में पकड़ कर के आप टैबलेट का आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
टैबलेट का अविष्कार वर्ष 1989 में Jeff Hawkins के द्वारा किया गया था.
टैबलेट एक कंप्यूटर की तरह होता है जिस तरह से हम लोग लैपटॉप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार टैबलेट का भी उपयोग करते हैं एक टैबलेट का स्क्रीन साइज से बड़ा होता है जिसमें एक ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल किया जाता है.
टैबलेट खरीदने का मुख्य परपस होता है कि आप उस पर इंटरनेट ब्राउजिंग आसानी से कर पाए किसी भी तरह का आप यदि उस पर रीडिंग करना चाहते हैं
तो आसानी से कर पायेंगे तथा यदि आप उस पर किसी तरह का गेमिंग खेलना चाहते हैं या फिर मैगजीन पढ़ना चाहते हैं बुक पढ़ना चाहते हैं तो आप टैबलेट पर आसानी से उसको पढ़ सकते हैं
क्योंकि स्मार्टफोन से टैबलेट का जो स्क्रीन साइज होता है वह बड़ा होता है तथा इसको कहीं भी ले जाना बहुत ही आसान होता है क्योंकि यह आसानी से हाथों में रखा जा सकता है और इसको कहीं भी बेड पर भी आप जब भी मन करे तब आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाते हैं इसलिए लैपटॉप का उपयोग अपने आप में एक अलग एवं यूनिक डिवाइस है.
स्मार्टफोन क्या है
स्मार्टफोन एक डिवाइस है जिसका इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग ऑडियो कॉलिंग इंटरनेट ब्राउजिंग के साथ-साथ यदि कंप्यूटर या टैबलेट से संबंधित छोटे काम को भी करना हो तो उसके लिए भी स्मार्ट फोन का उपयोग किया जाता है.
स्मार्टफोन एक ऐसा फोन होता है जिसको इस्तेमाल करके आप कंप्यूटर से संबंधित जितने भी काम होते हैं उन सभी तरह के कामों को एक स्मार्टफोन में कर सकते हैं लेकिन इस स्मार्टफोन में आप इतने अच्छे से उन सभी कामों को नहीं कर सकते हैं.
जितना कि आप एक टैबलेट में और एक कंप्यूटर में कर पाते हैं क्योंकि एक स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज छोटा होता है जिसके चलते आप एक स्मार्टफोन पर कंप्यूटर के हर काम को अच्छे से नहीं कर सकते हैं.
लेकिन वही टैबलेट की बात की जाए तो कंप्यूटर पर जो काम करते हैं उस काम को यदि आप अपने टैबलेट पर भी करना चाहते हैं तो उसको कर सकते हैं क्योंकि टैबलेट का स्क्रीन साइज बड़ा होता है.
- स्मार्टफोन क्या हैं
- रैम क्या हैं
- सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौन सा हैंं
- मोबाईल को हिन्दी में क्या कहते हैं
- एस्से ऑन इंटरनेट, इंटरनेट पर निबंध आसान शब्दों में
टैबलेट और स्मार्टफोन में अंतर
Tablet |
Smartphone |
टैबलेट का स्क्रीन साइज बड़ा होता है | स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज छोटा होता है |
टैबलेट को एक कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं | स्मार्टफोन को एक कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं |
Tablet का प्राइस थोड़ा मांगा होता है | Smartphone का प्राइस कम होता है |
टैबलेट में आप टेक्स्ट को आसानी से पढ़ सकते हैं | जबकि एक स्मार्टफोन पर भी आप टेक्स्ट को पढ़ सकते हैं लेकिन स्मार्टफोन पर उतना अच्छा से आप पढ़ाई नहीं कर सकते हैं |
टैबलेट का इस्तेमाल अधिकतर नेट सर्फिंग इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए होता है | स्मार्टफोन का उपयोग जनरल पर्पस काम के लिए होता है |
Tablet को आसानी से कहीं ले जा सकते हैं लेकिन टैबलेट के लिए एक बैग की आवश्यकता होगी | जबकि एक स्मार्टफोन को आप पॉकेट में भी रख सकते हैं |
टैबलेट में स्मार्टफोन की तुलना में एक बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है | जबकि स्मार्टफोन में नॉर्मल ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग होता है |
टैबलेट में गेम आप अच्छे से खेल सकते हैं | स्मार्टफोन में आप उतना अच्छे से नहीं खेल सकते हैं |
जबकि टैबलेट का स्क्रीन साइज 6 इंच से बड़ा होता है. | स्मार्टफोन का साइज 3 से लेकर 6 इंच तक का होता है |
मल्टीमीडिया का उपयोग करने के लिए टैबलेट बेहतर device है | Smartphone में उतना अच्छे से आप मल्टी मीडिया का उपयोग नहीं कर सकते |
स्मार्टफोन को आप आसानी से कहीं ले जा सकते हैं | लेकिन स्मार्टफोन की तुलना में टैबलेट को आप इतना आसानी से नहीं ले जा सकते |
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।