एम एस वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट का उपयोग?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट क्या है तथा किसी भी शब्द को सुपरस्क्रिप्ट्स कैसे बनाते हैं Superscript in MS Word in hindi सुपर स्क्रिप्ट का उपयोग कैसे करते हैं के बारे में इस पोस्ट में नीचे जानकारी दी गई है. जब भी कॉपी पर पेन से कुछ भी लिखना होता है तो बहुत आसान होता है क्योंकि हाथ से किसी भी तरह का कोई टेक्स्ट लिखना हो डायग्राम बनाना हो तो आसानी से उसको लिख दिया जाता है बना दिया जाता है.

लेकिन जब उसी को कंप्यूटर में लिखने की बात आती है या फिर वैसा ही कोई डायग्राम बनाने की बात आती है या कोई शब्द लिखने की बात आती है तो फिर उसको कैसे लिखा जाता है उसको भी जानना सीखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि कंप्यूटर में किसी भी शब्द को सुपर स्क्रिप्ट में लिखना थोड़ा मुश्किल होता है.

एमएस वर्ड में Superscript का मतलब होता है कि जैसे कॉपी पर  a2+b2 लिखा जाता है ठीक उसी प्रकार यदि कंप्यूटर में लिखना हो तो उसके लिए A के ऊपर में 2 लिखना पड़ता है अब A के ऊपर में किसी शब्‍द  या अंक को लिखने के लिए ही Superscript का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किया जाता है.  एमएस एक्‍सेल क्‍या हैं

What is superscript in MS word in Hindi

सुपरस्क्रिप्ट का मतलब क्या होता है सुपरस्क्रिप्ट दो शब्दों से मिलकर के बना है सुपर और स्क्रिप्ट्स. Super का मतलब होता है कि ऊपर, Script का मतलब होता है कि ऊपर कुछ लिखना जैसे A2 + b2 यहां पर A के ऊपर में 2 लिखा हुआ है.

अभी इस तरह का कोई भी शब्द यदि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लिखना हो तो उसके लिए Superscript का ही उपयोग करना पड़ेगा तभी इस तरह का कोई भी शब्द लिखा जा सकता है.

Superscript in MS Word in hindi

सुपरस्क्रिप्ट का उपयोग कैसे करें

Superscript in MS Word in hindi1
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करेंगे.
  • आप किसी भी शब्द टेक्स्ट को टाइप करेंगे.
  • उसके बाद जिस टेक्स्ट को सुपर स्क्रिप्ट बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करेंगे.
  • जैसा की फोटो में आप नीचे देख पा रहे है.ं
Superscript in MS Word in hindi2
  • Home Tab में जाएंगे.
  • Font ब्लॉक में जाएंगे.
  • Superscript वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • उसके बाद आप देखेंगे कि जो भी शब्‍द, टेक्स्ट को आप select किए थे वह ऊपर में दिखाई देने लगेगा जैसा की फोटो में आप नीचे देख पा रहे हैं.
Superscript in MS Word in hindi3

इस तरह से किसी भी टेक्स्ट को सुपर स्क्रिप्ट बनाना हो तो आसानी से आप एमएस वर्ड के अंदर उसको सुपर स्क्रिप्ट बना सकते हैं.

जहां तक सुपर स्क्रिप्ट किसी भी बॉर्डर टेक्स्ट को बनाने की बात की जाए तो ज्यादातर जितने भी गणितीय मैथमेटिकल जो अंक होते हैं या कोई टेक्स्ट होता है उसको ही सुपर स्क्रिप्ट बनाया जाता है.

क्योंकि मैथमेटिकल जो भी अलजेब्रा से संबंधित क्वेश्चन आंसर होता है बनाया जाता है या तैयार किया जाता है उसमें सुपर स्क्रिप्ट्स का इस्तेमाल एमएस वर्ड में किसी भी तरह के गणितीय शब्दों को अंको को लिखने के लिए किया जाता है.

किसी भी शब्द को सुपरस्क्रिप्ट बनाने के लिए Shortcut Key का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.जिसके लिए Ctrl+Shift++ को प्रेस करने पर सुपरस्क्रिप्ट बना सकते हैं तथा उस शब्द को यदि Normal बनाना है.

तो फिर उसके लिए भी Ctrl+Shift++ की को प्रेस करेंगे तो एक सामान्य शब्द भी बन जाएगा.मतलब इस तरह से सुपरस्क्रिप्‍ट को हटा सकते हैंं.

सारांश

एमएस वर्ड में Superscript क्या होता है सुपरस्क्रिप्ट का उपयोग कैसे करते हैं सुपरस्क्रिप्ट का इस्तेमाल ज्यादातर कहां होता है सुपर स्क्रिप्ट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है फिर भी यदि किसी भी तरह का कोई सवाल है सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें.

Leave a Comment