एमएस वर्ड में किसी भी टेक्स्ट को सब स्क्रिप्ट कैसे बनाते हैं subscript in word तथा सबस्क्रिप्ट एमएस वर्ड में क्या होता है इसका उपयोग कैसे करते हैं के बारे में इस लेख में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है. रसायन शास्त्र में जितने भी रासायनिक सूत्र होते हैं उन सभी को सुपरस्क्रिप्ट सब स्क्रिप्ट के रूप में लिखा जाता है.
ठीक वैसे ही यदि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी भी रासायनिक सूत्र को लिखना हो तो उसके लिए एमएस वर्ड के अंदर सब स्क्रिप्ट का उपयोग करना पड़ता है. जैसे रासायनिक सूत्र के अनुसार पानी को H2O के नाम से जाना जाता है यदि h2o को एमएस वर्ड में लिखना हो तो उसके लिए इसके बाद दो को एच के नीचे लिखने के लिए सब स्क्रिप्ट का उपयोग करना पड़ेगा तो आइए नीचे subscript in word के बारे में हम लोग जानते हैं.
एमएस वर्ड में सब स्क्रिप्ट का मतलब होता है कि जैसे ऊपर में हम लोग के H2O का उदाहरण लिए हैं ठीक उसी प्रकार यदि और भी किसी भी शब्द को किसी भी टेक्स्ट के नीचे लिखना हो तो उसके लिए भी सब स्क्रिप्ट का ही उपयोग करना पड़ेगा.
Contents
What is subscript in MS word in Hindi
सब स्क्रिप्ट दो शब्दों से मिलकर के बना है जैसे कि सब प्लस स्क्रिप्ट सब्सक्रिप्ट का मतलब यदि साधारण भाषा में समझा जाए तो सब का मतलब उप होता है.
जैसे किसी भी टेक्स्ट का एक उप टेक्स्ट बनाना एमएस वर्ड के भाषा में समझा जाएगा और इस स्क्रिप्ट का मतलब होता है किसी तरह का कोई टेक्स्ट लिखना जैसा कि उदाहरण के लिए ऊपर h2o का उदाहरण समझे हैं.
सब स्क्रिप्ट का उपयोग कैसे करें subscript in word
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करेंगे.
- किसी भी शब्द टेक्स्ट को टाइप करेंगे.
- जैसे h2o टाइप करेंगे.
- अब 2 को सिलेक्ट करेंगे.
- होम टैब में जाएंगे.
- फोन्ट ब्लॉक में जाएंगे.
- सब स्क्रिप्ट पर क्लिक करेंगे.
- अब इसके नीचे में 2 लिखा हुआ दिखाई देने लगेगा.
इस तरह से सब स्क्रिप्ट का उपयोग करते हैं.
subscript in word के बारे में एक नजर
जितने भी रासायनिक सूत्र या रासायनिक प्रयोगशाला में इस्तेमाल किया जाने वाला जो रासायनिक वस्तु है उसका नाम या सूत्र माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइप करना हो तो उसके लिए सुपरस्क्रिप्ट सब स्क्रिप्ट का उपयोग करके ही लिखा जाता है.
किसी भी टेक्स्ट को सबस्क्रिप्ट्स बनाने के लिए शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए Ctrl+= बराबर का Key को प्रेस करेंगे.
यदि किसी टेक्स्ट को सबस्क्रिप्ट से नॉर्मल टेक्स्ट बनाना है तो उसके लिए भी Ctrl+= बराबर का Key को कीबोर्ड से Press करेंगे.
ये भी पढे़
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एमएस वर्ड कैसे सीखें
- एम एस वर्ड क्या हैं
- पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं
- कंप्यूटर क्या हैं
- एक दिन में एडसेंस अप्रूवल लें
- सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या हैं कैसे करेें
- जीमेल क्या हैं
- इंटरनेट क्या हैं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- मोबाईल से पैसा कैसे कमाएं 2022
सारांश
subscript in word आशा करता हूं कि सबस्क्रिप्ट्स के बारे में दी गई जानकारी उपयोगी तथा लाभकारी होगा. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में होम टैब के अंदर सब स्क्रिप्ट का ऑप्शन दिया हुआ है जिसके उपयोग के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है.
फिर भी यदि subscript in word से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है सुझाव हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.
नमस्कार मैं रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग में आपका स्वागत करता हूँ। मैं एक एमबीए आईटी प्रोफेशनल एवं इस वेबसाईट का फाउंडर हूँ। मैं पिछले तीन सालों से डिजीटली कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग एवं अन्य तकनीकी शिक्षा का प्रचार प्रसार अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल Gyanitechraviji के माध्यम से कर रहा हूँँ।