मोबाइल नम्‍बर पोर्ट कैसे करें – SIM Port Kaise Kare

SIM Port Kaise Kare? यदि आप अपने सिम को किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट करना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. आप किसी भी कंपनी के सिम को पोर्ट कर सकते हैं चाहे आपके पास एयरटेल का सिम हो, बीएसएनल का सिम हो, या VI का सिम हो, जिओ का सिम हो। उसको आप किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे बताए गए जो भी तरीका है उसको फॉलो करें।

टेलकम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) के नाम से भी जानते हैं, ट्राई के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने सिम को किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट कर सकते है। यदि आप अपना सिम किसी कंपनी में  6 महीना तक उपयोग कर लिए हैं उसके बाद आप किसी कंपनी में पोर्ट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं।

कम से कम किसी भी एक कंपनी में आपको एक सिम का उपयोग 6 महीना तक करना चाहिए। उसके बाद Port करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. यदि किसी भी कंपनी का सिम उपयोग करते हैं और उसके सेवा से आप संतुष्ट नहीं है तो आप तुरंत उसको दूसरे कंपनी में पोर्ट कर सकते हैं। आपका नंबर वही रहेगा उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

सिम पोर्ट कैसे करें

सिम पोर्ट करने के लिए कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो करना है जिसके बाद आप अपने सिम को पोर्ट कर सकते हैं। जो भी जानकारी दिया गया है उससे किसी भी कंपनी का सिम दूसरे कंपनी में पोर्ट कर सकते हैं सिम पोर्ट करने के लिए जो भी प्रक्रिया है उसको स्टेप बाई स्टेप नीचे बताया गया है उसको फॉलो करें और अपने सिम को दूसरे कंपनी में आसानी से पोर्ट करें।

SIM Port Kaise Kare

सबसे पहला काम आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजना है जिसके लिए आपके मोबाइल में जिस कंपनी का सिम का उपयोग करते हैं उसमें बैलेंस होना चाहिए तभी आप एक मैसेज कर पाएंगे जिससे पोर्ट करने का पहला प्रक्रिया पूरा करेंगे।

  • अपने सिम को पोर्ट करने के लिए मैसेज बॉक्स को ओपन करें
  • उसमें टाइप करेंगे कैपिटल अक्षर में PORT उसके बाद Space देंगे और अपना मोबाइल नंबर टाइप करेंगे
  • जैसा कि नीचे लिख कर बताया गया है।
  • PORT 6289553280 Send To 1900
  • इससे लिखने के बाद इसको इस नंबर पर 1900 भेज देंगे।
  • जिस नंबर पर मैसेज भेजना है उसका नंबर यह है 1900

जब इतना कर देंगे उसके बाद कुछ देर के बाद ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। जिसमें Port का UPC कोड लिखा रहेगा। 

  • इसी यूपीसी कोड से आप अपने मोबाइल Number को Port करेंगे।
  • जब आपके पास यह कोड आ जाए उसके बाद किसी भी नजदीकी रिटेलर के पास जा सकते हैं जिस कंपनी से आपको सिम खरीदना है उसके रिटेलर के पास जाएं।
  • या फिर किसी भी मोबाइल दुकान पर जा सकते हैं जहां पर सिम खरीदा बेचा जाता है।
  • किसी भी रिटेलर या दुकान पर जाने से पहले आप अपने पास ID प्रूफ जरूर साथ में ले ले। जिसके लिए आधार कार्ड सबसे उपयुक्त है।
  • उसके बाद अब आपको किसी भी नजदीकी मोबाइल दुकान या रिटेलर के पास जाना है
  • वहां पर जाकर आपको बताना है कि मुझे अपना सिम पोर्ट करना है
  • जिसके बाद आपको वहां UPC कोड मांगा जाएगा जिसको लिखकर आपको दे देना है उसके साथ आपको पहचान पत्र भी मांगा जाएगा जिसके लिए आप आधार कार्ड वहां पर दे सकते हैं
  • एक Form पर आपको साइन कराया जाएगा उसको आप साइन करके और Form सबमिट कर देंगे
  • उसके बाद आपको एक सिम दे दिया जाएगा

जिसके बाद आपका नया सिम चालू हो जाता है और आपका पुराना सिम अपने आप बंद हो जाता है नया सिम चालू होने में लगभग 3 से 4 दिनों का समय लगता है सही जानकारी आपको वहां पर बताया जाता है कि कितना देर में आपका सिम चालू हो जाएगा।

जैसे ही आपके पुराने SIM से टावर गायब हो जाएगा। उसके बाद आपको अपना नया सिम अपने मोबाइल में डालना है जिसके बाद आपके नए वाले सिम में टावर दिखाई देगा। उसके बाद आप उस नए सिम का उपयोग कर पाएंगे।

जब आप किसी भी सिम को पोर्ट करते हैं उसके बाद जब तक नया सिम चालू नहीं होता है तब तक आपका पुराना वाला सिम चालू रहता है। जैसे ही आपका पुराना वाला सिम बंद होता है उसके बाद तुरंत आपका नया वाला सिम चालू हो जाता है इसलिए आप अपने नंबर का उपयोग बिना किसी बाधा के करते रहेंगे।

क्या हम किसी भी सिम को पोर्ट कर सकते हैं

आप किसी भी कंपनी का सिम पोर्ट कर सकते हैं यदि आप एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर अपने सिम को पोर्ट करना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है ट्राई के अनुसार एक सिम को आप पूरे देश में किसी भी राज्य में उपयोग कर सकते हैं तथा उसको आप पोर्ट करना चाहते हैं तो किसी भी राज्य में वैलिड आईडी प्रूफ के साथ पोर्ट कर सकते हैं।

यदि कोई सिम किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर है और उसका उपयोग आप करते हैं तो आप अपने नाम पर उसको Port कर सकते हैं किसी भी नंबर को पोर्ट करने के लिए बस वह नंबर आपके मोबाइल में होना चाहिए और उस पर यूपीसी कोड जनरेट होना चाहिए उसके बाद आप वैलिड आईडी प्रूफ देकर अपने नाम पर उस सिम को पोर्ट कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर या SIM को कब पोर्ट करना चाहिए

यदि आप जिस कंपनी का सिम उपयोग कर रहे हैं उस कंपनी से संतुष्ट नहीं है तो आप Port कर सकते हैं कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी कंपनी का सिम में टावर अच्छा काम नहीं करता है जिसके कारण आप इंटरनेट का अच्छे से उपयोग नहीं कर पाते हैं।

तब आप उस सिम को पोर्ट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। यदि आप किसी राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट हो जाते हैं तब भी आप अपने सिम को उसी राज्य में किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट कर सकते हैं।

किसी कंपनी के सेवाओं या उसके प्लान से संतुष्ट नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल नंबर सिम को पोर्ट कर सकते हैं।

अपने सिम या मोबाइल को UN Port कैसे करें

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपने मोबाइल को पोर्ट करने के लिए सोचते हैं और उसका प्रोसेस भी करते हैं उसके बाद आपको अचानक ऐसा लगता है कि हम अपने नंबर को पोर्ट नही करें।

उस समय आपके पास केवल 24 घंटे का समय होता है जब से आप अपने Port के लिए आवेदन कर देते हैं उसके बाद 24 घंटे के अंदर यदि आप Un Port का एस एम एस करते हैं तो आपका सिम पोर्ट नहीं किया जाता है। लेकिन यदि उसके बाद आप सोचते हैं तो ऐसा नहीं कर सकते हैं।

सिम UN Port करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें जिस नंबर को आप ऑन पोर्ट करना चाहते हैं उसी नंबर से आपको एक एसएमएस करना है

  • जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर टाइप करेंगे और उसके बाद स्पेस देकर के कैंसिल लिखेंगे और उसको 1900 पर भेज देंगे। उदाहरण के लिए नीचे जैसे बताया गया है।
  • CANCEL 6254346789 
  • इतना लिखने के 1900 पर भेज देना है।

MNP क्या है

एम एन पी का फुल फॉर्म मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी होता है जिसका मतलब होता है किसी भी मोबाइल नंबर को किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट करने की प्रक्रिया को एमएनपी कहते हैं। जब किसी भी सिम या मोबाइल नंबर को हम किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट करते हैं उसे ही एमएनपी कहते हैं।

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी एक ऐसा प्रक्रिया है जिसके माध्यम से किसी एक कंपनी से दूसरे कंपनी में अपने नंबर को स्थानांतरित कर सकते हैं जिसमें हमारा नंबर नहीं बदलता है बस कंपनी बदल जाता है।

सिम पोर्ट करने के फायदे

जब हम किसी कंपनी का सिम उपयोग करते हैं और उसका प्लान महंगा हो जाता है या उसका सेवाएं बेहतर काम नहीं करता है तब हम किसी दूसरे कंपनी में जाते हैं तो वहां पर सस्ता प्लान के हिसाब से हम अपने कंपनी का चयन कर सकते हैं। 

तथा उस कंपनी के बेहतर सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जिस कंपनी का सेवा बेहतर होता है उसका लाभ हम अपने नंबर को पोर्ट करके प्राप्त कर सकते हैं इसीलिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा को ट्राई के द्वारा लागू किया गया।

सिम पोर्ट करने के नुकसान

जब हम अपने सिम को किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट करते हैं तब उस सिम में उपलब्ध जो बैलेंस होता है वह ट्रांसफर नहीं होता है लेकिन उसके लिए भी यदि जब हम अपने मोबाइल के सारे बैलेंस का उपयोग कर लेते हैं उसके बाद यदि हम पोर्ट करते हैं तो कोई भी नुकसान नहीं होता है। 

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी फायदे के लिए किया जाता है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार का कोई ज्यादा नुकसान नहीं होता है। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी से तब नुकसान हो सकता है जब हम किसी दूसरे कंपनी में जाते हैं और वहां पर भी सेवाएं बेहतर नहीं मिलती हैं। 

उनका भी प्लान महंगा हो जाता है तब इससे हमें कुछ नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन ऐसा होता नहीं है जब हम कंपनी का चयन करते हैं उसी समय बेहतर जो कंपनी होती है जिसका प्लान बेहतर होता है वैसे कंपनी में ही हमें अपने मोबाइल नंबर या सिम को पोर्ट करना चाहिए।

सिम पोर्ट करने के लिए एक सलाह

यदि आप प्रीपेड या पोस्टपेड किसी भी तरह का सिम उपयोग करते हैं और उसको Port करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने जो मौजूदा कंपनी है उसके जो भी प्लान उपयोग कर रहे हैं उसको पूरी तरह से उपयोग कर लें। 

उसके बाद ही सिम को पोर्ट करें यदि आप पोस्टपेड प्लान उपयोग करते हैं तो उस पोस्टपेड प्लान के जो बिल है उसका भुगतान कर दें और उसके बाद अपने नंबर को पोर्ट करने का प्रक्रिया शुरू करें। ऐसा करते हैं तो आप आसानी से बिना किसी नुकसान के अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट कर सकते हैं। 

अपने नंबर को पोर्ट करते समय सबसे बेहतर जो कंपनी है जिसका नेटवर्क बेहतर है जिसका प्लान बेहतर है वैसे कंपनी के साथ अपने नंबर को पोर्ट करें।

  • टेक्नोलॉजी के लाभ क्या है, टेक्नोलॉजी क्या है
  • जानिए प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में क्‍या अंतर है
  • जानिए टीवी कैसे खरीदना चाहिए
  • नया स्मार्टफोन कैसे खरीदें पूरी जानकारी

सारांश

एमएनपी कैसे करें, मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें, सिम पोर्ट कैसे करें, एयरटेल का सिम पोर्ट कैसे करें, जिओ का सिम पोर्ट कैसे करें, बीएसएनएल का सिम पोर्ट कैसे करें, VI का सिम पोर्ट कैसे करें’ के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है। फिर भी यदि POrt से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

Leave a Comment