Shift Key का उपयोग क्या है कीबोर्ड में शिफ्ट की क्‍या हैं

कंप्यूटर कीबोर्ड में Shift Key का उपयोग क्या है कीबोर्ड में शिफ्ट की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बटन है, जिसके उपयोग के बारे में इस लेख में हम लोग पूरी जानकारी प्राप्‍त करेंगें. कीबोर्ड में वैसे तो बहुत सारे बटन है, जिसका उपयोग अलग-अलग प्रकार से किया जाता है, लेकिन कीबोर्ड के एक बेहतरीन एवं उपयोगी की शिफ्ट की का उपयोग क्या है आइए नीचे जानते हैं.

कंप्यूटर पर जब टाइप करते हैं उस समय कीबोर्ड से किसी भी शब्द को यदि बड़ा अक्षरों में लिखना होता है, तो उसके लिए शिफ्ट की को प्रेस करके और जो भी लेटर लिखना है उसको टाइप करते हैं तो वह बड़े अक्षरों में लिखा जाता है.

कीबोर्ड से अगर कैप्स लॉक ऑन करके किसी भी वर्ड को लिखना चाहते हैं तो बड़े अक्षरों में लिख सकते हैं या शिफ्ट की का उपयोग करके भी लिख सकते हैं. 

Shift Key का उपयोग

कंप्यूटर कीबोर्ड का शिफ्ट की एक उपयोगी की है. जिसका उपयोग किसी भी अल्फाबेट की के बड़े अक्षरों को लिखने के लिए करते हैं .

तथा शिफ्ट की के सहायता से नंबर की में जो भी ऊपर के Key है या सिंबल है उसको लिखने के लिए शिफ्ट की दबा करके जिस सिंबल को लिखना चाहते हैं उसको लिख सकते हैं. शिफ्ट की को दबाने से आसानी से सिंबल को टाइप कर लिया जाता है.

shift key

शिफ्ट की का उपयोग शॉर्टकट की के लिए भी करते हैं. जैसे बहुत से शॉर्टकट की हैं जो कि शिफ्ट की के सहायता से ही काम करते हैं. कंप्यूटर में जितने भी शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता है, उसमें अधिकतर शॉर्टकट की लिखने के लिए शिफ्ट की का ही उपयोग किया जाता है.

आइए नंबर की में शिफ्ट का उपयोग एक उदाहरण से समझते हैं

नंबर की 1 से लेकर के 0 तक के बीच जितने भी अंक दिए गए हैं, उसके ऊपर जो भी सिंबॉल दिए गए हैं, यदि उसको लिखना चाहते हैं, तो Shift Key का एपयोग करते हैं. जैसे उदाहरण के लिए डॉलर सिंबल को यदि हम लिखना चाहते हैं तो उसके लिए शिफ्ट की दबा करके और नंबर 4 की को दबाएंगे तभी डॉलर साइन को हम लोग कंप्यूटर में लिख सकते हैं.ठीक इसी प्रकार नंबर की के जितने भी सिंबॉल हैं या शॉर्टकट की है उन सभी के लिए शिफ्ट का उपयोग करते हैं.

शिफ्ट की का कुछ और उपयोग

Shift Key का उपयोग और भी कई प्रकार से किया जाता है जैसे यदि एक से अधिक कुछ नंबर सबको सिलेक्‍ट करना हो तो उसके लिए भी Shift Key दबा करके और माउस से जो भी वर्ड सेलेक्ट करना है उसको ड्रैग कर लेते हैं, तो वह सभी शब्‍द  सिलेक्‍ट हो जाता है. Shift Key की सहायता से शॉर्टकट की के माध्यम से कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं 

शिफ्ट Key की सहायता से कई प्रकार के शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं जैसे उदाहरण के लिए कुछ नीचे देख सकते हैं.Control + shift plus s sirf s इससे किसी भी फाइल को सेव करने के लिए शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.

सारांश

कंप्यूटर कीबोर्ड में Shift Key के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है.यदि शिफ्ट की से संबंधित किसी प्रकार का सवाल हो या सुझाव हो या अन्य किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में टाइप करके जरूर पूछें. कंप्यूटर कीबोर्ड टेक्नोलॉजी इंटरनेट ऑनलाइन से संबंधित जानकारी पाने के लिए वेबसाइट को निरंतर विजिट करते रहें.

Leave a Comment