एक्सेल में शीट को कैसे इंसर्ट करते हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में शीट को कैसे इंसर्ट करते हैं Sheet in ms excel in Hindi शीट का नाम कैसे बदलते हैं शीट को कैसे डिलीट करते हैं शीट को कैसे move करते हैं कॉपी करते हैं कैसे प्रोटेक्ट करते हैं.

शीट नेम का जो कलर हैं उसको कैसे सेट करते हैं. इस लेख में एक सेल के शीट से संबंधित जितने भी ऊपर सवाल हैं.

उन सभी सवालों का जवाब नीचे हम लोग जानेंगे जिसमें शीट का नाम बदलना नया शीट को जोड़ना इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से आइए नीचे जानते हैं.

What is Sheet in excel in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के अंदर जब एक्सेल को ओपन किया जाता हैं तो उसमें predefine 3 शीट दिए हुए रहते हैं जिसमें अलग-अलग शीट में हम लोग अलग अलग तरह का डाटा तैयार करते हैं लेकिन जब कोई अलग शीट बनाने की बात आती हैं तो उसको कैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के अंदर नया शीट को जोड़ते हैं

यह भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल हैं. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के अलग अलग शीट पर अलग अलग तरह के डाटा को तैयार किया जाता हैं. एम एस एक्सेल के नीचे सबसे नीचे bottom में 3 वर्कशीट दिया हुआ रहता हैं लेकिन यहां पर यदि शीट 4 ऐड करना हैं तो कैसे ऐड करेंगे आइए नीचे जानते हैं. एमएस एक्सेल में टेक्स्ट को रोटेट कैसे करें

Sheet in ms excel in Hindi1

एमएस एक्सेल में शीट इंसर्ट कैसे करें 

एक्सेल में शीट इंसर्ट करने के लिए सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को ओपन करेंगे.

  • उसके बाद नीचे में जहां पर c1 c2 c3 हैं उसमें से किसी भी शीट पर राइट क्लिक करेंगे
  • राइट क्लिक करने के बाद इंसर्ट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे
  • एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें वर्कशीट पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद ओके पर क्लिक करेंगे
  • अब आप देखेंगे कि शीट 4 इंसर्ट हो चुका हैं.

एक्सेल में शीट का नेम कैसे बदलें

  • एक्सेल में किसी भी शीट का नाम बदलने के लिए सबसे पहले उस शीट पर राइट क्लिक करेंगे
  • रिनेम पर क्लिक करेंगे
  • आब जो भी शीट का नाम रखना हैं उसमें उसका नाम इंटर करेंगे
  • इंटर प्रेस करेंगे

एमएस एक्सेल में किसी भी Sheet को डिलीट कैसे करें  

  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसी भी शीट को डिलीट करने के लिए उस पर राइट क्लिक करेंगे
  • डिलीट पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद शीट जो हैं डिलीट हो जाएगा.

एक्सेल में किसी भी शीट को Move कैसे करते हैं

  • एक्सेल में जो sheet 1 हैं उसको हम चाहते हैं कि शीट 3 के बाद Move करें तो उसको कैसे करते हैं उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता हैं.
  • जिस शीट को Move करना हैं उस पर राइट क्लिक करेंगे
  • उसके बाद Move और कॉपी पर क्लिक करेंगे
  • Before sheet के नीचे जिस चीज को आप ऊपर या नीचे अब इसमें करना चाहते हैं उसको अपने हिसाब से यहां सेट करके ओके पर क्लिक करेंगे.

Excel sheet ko protect kaise kare

  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के किसी भी शीट को प्रोटेक्ट करने के लिए उस पर राइट क्लिक करेंगे
  • प्रोटेक्ट शीट पर क्लिक करेंगे
  • अब पासवर्ड इंटर करेंगे
  • उसके बाद शीट में क्या-क्या allow करना चाहते हैं उसको ठीक करेंगे जिसको allow नहीं करना चाहते हैं उसको अनटिक करेंगे
  • ओके पर क्लिक करेंगे

 Excel me sheet hide kaise kare

  • एक्सेल में किसी भी शीट को छिपाने के लिए hide करने के लिए उस पर राइट क्लिक करेंगे
  • हाइड पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद शीट दिखाई देना बंद हो जाएगा.

एक्सेल में शीट को unhide कैसे करें 

  • जो भी शीट दिखाई नहीं दे रहा हैं उस पर राइट क्लिक करेंगे
  • unhide पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद जो शीट हाइट किया रहता हैं वहां दिखने लगता हैं
  • उस पर क्लिक करेंगे
  • ओके पर क्लिक करेंगे.

एक्सेल में एक साथ सारे Sheet को सेलेक्ट कैसे करते हैं 

  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में एक साथ सारे शीट को सेलेक्ट करने के लिए किसी भी शीट पर राइट क्लिक करेंगे
  • उसके बाद सिलेक्ट ऑल शीट पर क्लिक करेंगे
  • अब एक्सेल में जितने भी शीट रहेंगे वह एक साथ सारे सिलेक्ट हो जाएंगे.

सारांश

Sheet in ms excel in Hindi माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में शीट के जितने भी अलग-अलग तरह के ऑप्शन हैं जिसका उपयोग किया जाता हैं तथा शीट को कैसे इंसर्ट किया जाता हैं कैसे डिलीट किया जाता हैं तथा वर्कशीट से संबंधित जितने भी ऑप्शन हैं उन सभी ऑप्शन का कैसे उपयोग किया जाता हैं

इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दिया गया हैं फिर भी शीट से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल आपके मन में हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें.

2 thoughts on “एक्सेल में शीट को कैसे इंसर्ट करते हैं”

Leave a Comment