Semrush क्या हैं उपयोग व विशेषता (SEO Tool)

Semrush क्‍या हैं? Semrush एक वेबसाइट है जिस पर वेबसाइट का ऑडिट किया जा सकता है। यह एक प्रकार का एसईओ टूल वेबसाइट है। जिस पर वेबसाइट के सभी प्रकार के जानकारी का एनालिसिस किया जा सकता है। दुनिया में जितने भी वेबसाइट है उसके बारे में एनालिसिस करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। इस वेबसाइट के माध्यम से हम ट्रेफिक एनालिसिस कर सकते हैं। कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं तथा और भी कई प्रकार के काम कर सकते हैं।

वर्तमान समय में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए Semrush वेबसाइट बहुत ही बेहतर प्लेटफार्म है। जहां पर कीवर्ड रिसर्च, साइट ऑडिट आसानी से कर सकते हैं। Semrush पर एक वेबसाइट को फ्री में ऑडिट कर सकते है। तथा उसको हर समय एनालिसिस कर सकते है।

Semrush फ्री और पेड दोनों तरह की सुविधा प्रदान करता है फ्री सेवा में कुछ लिमिटेड टूल्‍स का उपयोग करने के लिए मिलता है जबकि इसका पेड टूल खरीदते हैं तो पूरे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। इस वेबसाइट ऑडिटिंग टूल की सहायता से फ्री में सात कीवर्ड को हर दिन रिसर्च कर सकते हैं। तथा इस पर वेबसाइट का ट्रैफिक एनालिसिस कर सकते हैं।

Semrush क्या हैं

यह एक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ऑडिट वेबसाइट टूल है। जिस पर वेबसाइट के परफॉर्मेंस चेक किया जा सकता है। वेबसाइट में किसी प्रकार की समस्या इत्यादि को पता किया जा सकता है। इस टूल की सहायता से वेबसाइट पर टॉक्सिक्स बैकलिंक्स के बारे में भी पता किया जा सकता है जो की वेबसाइट के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।

semrush kya hai

Semrush का उपयोग कैसे करें

इस वेबसाइट का उपयोग करना बहुत ही आसान है इसका उपयोग करने के लिए इस वेबसाइट पर जाना है और वहां पर आपको सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करना है। उसके बाद लॉगिन करके आप इस वेबसाइट पर सर्विसेस का उपयोग कर सकते हैं। एक बार अकाउंट क्रिएट कर लेने के बाद आप लॉगइन आईडी और पासवर्ड को कहीं लिखकर रख ले और उसके बाद जब भी आपको इस वेबसाइट का उपयोग करना है तो आप लॉगइन पासवर्ड डालकर के इसका उपयोग कर सकते हैं।

Semrush का फीचर्स

Domain Overview

इस फीचर्स पर क्लिक करके एक डोमिन के बारे में ओवरव्‍यू पढ़ा सकते है। आप फ्री में एक डोमिन को Semrush पर ऐड कर सकते हैं उसके बाद उसके ओवरव्यू के बारे में इस ऑप्शन की सहायता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैफिक एनालिटिक्स

इस ऑप्शन के माध्यम से आप वेबसाइट का ट्रैफिक एनालिसिस कर सकते हैं किसी वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा है ट्रैफिक में कितना ग्रोथ हो रहा है या फिर ट्रैफिक डाउन हो रहा है इन सभी चीजों के बारे में इस ऑप्शन से आकलन कर सकते हैं।

ऑर्गेनिक रिसर्च

वेबसाइट के बारे में ऑर्गेनिक सर्च कर सकते हैं जिससे आपको उस वेबसाइट के बारे में पता कर सकते हैं कि गूगल के माध्यम से या अन्य सर्च इंजन के माध्यम से कितना ट्रैफिक ऑर्गेनिक आ रहा है इस ऑप्शन के माध्यम से जान सकते हैं।

कीवर्ड गैप (Semrush)

किसी वेबसाइट के किसी पोस्ट में आप जानना चाहते हैं कि किसी पोस्‍ट में कीवर्ड गैप है या नहीं है तो उसको आप एनालिसिस इस ऑप्शन के माध्यम से कर सकते हैं इसके लिए बस आपको उस पोस्ट का यूआरएल कॉपी करके इस पर क्लिक करके डालना होगा और फिर यहां से पता कर सकते हैं।

बैकलिंक्स गैप

किसी पोस्ट का बैकलिंक्स एनालिसिस करना चाहते हैं और अपने कंपीटीटर के साथ तुलना करना चाहते हैं कि दोनों के बीच में बैकलिंक्स गैप है या नहीं है तो इस ऑप्शन के माध्यम से आप उसको पता कर सकते हैं। इस ऑप्शन से आपको यह पता चलता है कि आपके पोस्ट पर कितना बैकलिंक्स गैप है।

Semrush Keyword Overview

इस का उपयोग करके आप किसी भी कीवर्ड के बारे में जान सकते हैं यदि आपको जानना है किसी कीबर्ड पर कितना डिफिकल्टी है उस पर कितना सीपीसी मिल रहा है तथा उस पर सर्च वॉल्यूम कितना है कौन कौन सा वेबसाइट उस कीवर्ड पर टॉप 10 के अंदर रैक कर रहे हैं।

कीवर्ड मैजिक टूल

इस टूल की सहायता से एक बार में आप किसी एक कीवर्ड को सर्च करेंगे जिसके बाद उससे संबंधित जितने भी कीवर्ड है उन सभी कीवर्ड के बारे में एक बार आप जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। जिसमें आपको कीवर्ड डिफिकल्टी, सीपीसी, सर्च वॉल्यूम इत्यादि सब कुछ दिखाई देगा।

इस फीचर्स के माध्यम से आप एक बार में एक कीवर्ड्स से संबंधित जितने भी कीवर्ड सर्च किया जा रहा होगा। उन सभी कीवर्ड का आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे आपको कंप्यूटर के बारे में जानना है तो आप जाकर के यहां पर कंप्यूटर लिखेंगे उसके बाद कंप्यूटर से संबंधित जितने भी कीवर्ड होंगे उन सभी का रिजल्ट आपको यहां पर देखने को मिलेगा।

कीवर्ड मैनेजर

इस ऑप्‍सन के माध्यम से कीबर्ड को मैनेज किया जाता है कीवर्ड को मैनेज करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

Semrush पोजीशन ट्रैकिंग

किसी भी पोस्ट का सर्च इंजन में पोजिशन ट्रैक करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है। जिस पोस्ट का पोजीशन ट्रैक करना चाहते हैं उसका यूआरएल कॉपी करके और यहां पर आप पेस्ट करके पता कर सकते हैं। यूआरएल सर्च इंजन में किस नंबर पर रैंक कर रहा है।

बैकलिंक्स एनालिटिक्स

वेबसाइट का बैकलिंक्स एनालिसिस करने के लिए फीचर्स बहुत ही बेहतर है यहां से आप किसी वेबसाइट के बैकलिंक्स एनालिसिस कर सकते हैं। जिसमें आपको यहां पर यह भी दिखाई देगा कि आप किस वेबसाइट से बैकलिंक्‍स बनाए हैं और कौन सा कीवर्ड पर आपका वेबसाइट का लिंक मिला हुआ है। तथा कितना परसेंट लिंक आपके वेबसाइट के अंदर बेहतर है। कितना टॉक्सिक्स लिंक हैं।

Semrush साइट ऑडिट

किसी वेबसाइट का ऑडिट समय समय से किया जाता है आप चाहे तो आप किसी एक डोमिन का चयन कर सकते हैं जिस डोमिन का पूरा ऑडिट semrush से कर सकते है जिसके बाद आपके वेबसाइट में किसी प्रकार का कोई कमियां है तो उसके बारे में अपनी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं वेबसाइट ऑडिट वेबसाइट के बारे में जांच-पड़ताल करने के लिए बहुत ही बेहतर टूल है।

On Page SEO Checker

किसी भी पोस्ट को लिखने के बाद उसका On Page SEO के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए Semrush बहुत ही बेहतर टूल है यदि आप किसी पोस्ट के On Page SEO के बारे में जानना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं और यहां से आप SEO के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि उसमें किसी प्रकार की सुधार की आवश्यकता होगी तो यहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

सारांश

Semrush क्या है और सेमरस का उपयोग कैसे करते हैं के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है।

Leave a Comment