एमएस वर्ड में रूलर का उपयोग

Ruler एमएस वर्ड में क्या होता है ruler in MS word in Hindi एमएस वर्ड में Ruler का उपयोग क्या है. यदि आप रूलर बार के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपको रूलर बार के बारे में जानकारी नीचे दी गई है.

MS Word में जब भी किसी भी डॉक्यूमेंट पर काम किया जाता है उस समय उस डॉक्यूमेंट पर कहां से किसी भी शब्द को लिखना शुरू करना है उसको सेट करने के लिए रूलर बार से Cursor position को सेट किया जाता है. 

जिस तरह से किसी भी कॉपी पर जब कुछ लिखा जाता है उस समय उस पेज पर पैराग्राफ छोड़ा जाता है जिससे उस के बाएं साइड में ऊपर में नीचे में या फिर दाएं साइड में भी कुछ जगह छोड़ कर के अपने हिसाब से किसी पेज पर लिखा जाता है ठीक उसी प्रकार यदि एमएस वर्ड के किसी डॉक्यूमेंट पर लिखना हो तो उसके लिए रूलर बार का उपयोग किया जाता है.

What is ruler in MS word in Hindi

एमएस वर्ड में Ruler एक ऐसा टूल है जिसके माध्यम से एमएस वर्ड के किसी भी डॉक्यूमेंट में कहां से लिखना शुरू करना है उसको सेट किया जा सकता है चाहे आप एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में ऊपर से कितना जगह छोड़ना चाहते हैं.

या फिर आप नीचे से कितना जगह छोड़ करके लिखना चाहते हैं या बाएं से कितना जगह छोड़ना है दाएं से कितना जगह छोड़ना है उसको सेट आप बहुत ही आसानी से रूलर के माध्यम से कर सकते हैं. आईए एक उदाहरण से समझते हैं. एमएस वर्ड में कमेंट कैसे करें

ruler in MS word in Hindi

यदि एमएस वर्ड के एक डॉक्यूमेंट में हम चाहते हैं कि उस डॉक्यूमेंट के आधा भाग को छोड़कर के केवल आधा में कुछ शब्‍द को लिखें तो उसके लिए ऊपर से रूलर बार को उठाकर के बीच के आधा भाग पर ले जा करके रखेंगे.

जिसके बाद जब कुछ भी टाइप करेंगे तो आधा भी खाली रहेगा और आधा में ही कुछ लिखा जाएगा ठीक इसी प्रकार पेज के ऊपर नीचे भी आप जहां से लिखना चाहते हैं वहां रूलर को सेट करके लिख सकते हैं.

एमएस वर्ड में रूलर का उपयोग कैसे करें

MS Word में रूलर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप किसी भी वर्ड डॉक्युमेंट पेज को ओपन करेंगे उसके बाद नीचे बताए गए तरीकों से आप रूलर को सेट कर पाएंगे जैसा कि नीचे फोटो में भी दिखाया गया है.

ruler in MS word in Hindi1
  • यदि एक डॉक्यूमेंट में ऊपर से बाएं साइड में जगह छोड़ना हो तो उसके लिए सबसे ऊपर बाएं वाले रूलर पर क्लिक करके उसको ड्रैग करेंगे.
  • यदि एक पेज में दाएं से जगह छोड़ना है तो उसके लिए ऊपर दिए गए रूलर को दाएं से ड्रैग करके बायें की तरफ लाएंगे.
  • यदि एक पेज में ऊपर से जगह को छोड़ना हो तो उसके लिए वर्ड फाइल के लेफ्ट साइड में दिए गए रूलर को ऊपर से नीचे की तरफ करेंगे.
  • यदि एक पेज में नीचे से जगह छोड़ना है तो उसके लिए लेफ्ट साइड में दिए गए रूलर को नीचे से ऊपर की तरफ ड्रैग करेंगे.

Ruler को सक्रिय कैसे करें

कभी-कभी ऐसा होता है कि जब MS Word डॉक्यूमेंट को खोला जाता है तो आपको उस पेज पर रूलर बार दिखाई नहीं देता है उसको सक्रिय करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • MS Word को ओपन करें
  • View Tab में जाएगें
  • Ruler को Tick करेंगें
  • इसके बाद रूलर बार आपको दिखाई देने लगेगा.

Leave a Comment