रिज्यूम कैसे बनाए बेहतर टिप्‍स सीखें

Resume kaise banaye? किसी भी तरह की नौकरी पाने के लिए रिज्‍यूम बनवाना पड़ता हैं प्राइवेट नौकरी हो या अन्य और भी किसी तरह का भी नौकरी हो यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको रिज्यूम एक अच्छा बनाना पड़ता है या बनवाना पड़ता है.

यदि आप जानना चाहते हैं कि रिज्यूम कैसे बनाते है रिज्यूम में किन किन चीजों को डालना जरूरी है रिज्यूम एक प्रोफेशनल कैसे बनाये. रिज्यूम के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़़े. किसी भी व्यक्ति के लिए रेज्यूम पहला ऐसा सीड़ी है जिसके माध्यम से वो किसी भी तरह की अच्छी से अच्छी नौकरी को पा सकता है.

इसलिए जब रिज्यूम आप बनवाये या बनाएं उस समय रिज़्यूम के हर एक एक पॉइंट को बारीकी से समझ करके ही लिखें और उसके बारे में जानकारी दें. जिससे कि जब भी आपका रिज्यूम किसी कंपनी में जाये या किसी रिक्रूटर के पास जाएं तो पहले रिज्यूम देखकर पढ़कर ही आपको नौकरी के लिए सबसे पहले ऑफर करें. 

रिज्यूम कैसे बनाए

Resume को हिंदी में बायोडाटा कहते हैं जिसमें किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में संक्षिप्त रूप में पूरी जानकारी दिया रहता हैं. किसी भी व्यक्ति के रिज्यूम में उसका नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी तथा उसके शिक्षा के बारे में जानकारी दिया जाता हैं विशेष रुप से सभी प्रकार के रिज्यूम में यह कॉमन होता हैं Resume में संक्षिप्त रूप में ही कंप्लीट जानकारी देना चाहिए.

क्योंकि रिज्यूम को देखने से ही रिक्रूटर को उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी मिल जाता हैं क्योंकि Resume किसी व्यक्ति का सबसे पहला इंप्रेशन होता हैं रिज्यूम से ही रिक्रूटर को उस व्यक्ति के बारे में पॉजिटिव या नेगेटिव जो भी बातें होता हैं वह उससे समझ लेता हैं.

Resume kaise banaye

रिज्यूम क्यों बनाना चाहिए  

पहले एक समय हुआ करता था जब बिना रिज्यूम के ही लोग सादा कागज पर अपना नाम पता लिख करके कहीं पर जॉब पा लेते थे. लेकिन आज के समय में यदि आपको नौकरी लेना हैं तो उसके लिए आपको एक अच्छा Resume बनाना या बनवाना जरूरी हैं

क्योंकि वर्तमान समय में बिना रिज्यूम के आप एक निम्न प्रकार के नौकरी किसी कंपनी में नहीं पा सकते हैं. इसलिए चाहे आप किसी भी प्रकार का नौकरी पाना चाहते हो तो उसके लिए आपको एक अच्छा अपडेटेड रिज्यूम जरूर बनवाना होगा.

रिज्यूम कितने प्रकार का होता हैं 

  • मार्केटिंग रिज्यूम
  • फाइनेंसियल रिज्यूम
  • एचआर रिज्यूम
  • आईटी Resume
  • अकाउंटेंट रिज्यूम
  • जनरल रिज्यूम
  • कॉल सेंटर Resume.

और भी अलग तरह के कामों के लिए रिज्यूम का जो फॉर्मेट हैं वह अलग होता हैं लेकिन ऊपर दिए गए जो रिज्यूम के प्रकार हैं वह विशेष रूप से कुछ मुख्य डिपार्टमेंट के लिए बनाया जाता हैं.

रिज्यूम में विशेष रूप से किन बातों का ध्यान देना चाहिए 

रिज्यूम में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही होना चाहिए Resume में किसी भी तरह के गलत जानकारी को नहीं देना चाहिए इससे लाभ से ज्यादा हानि होता हैं रिज्यूम में आप अपने बारे में जो सही जानकारी हैं उसी को मेंशन करें ताकि जब आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो आप बिना हिचकिचाहट के जवाब दे पाएं.

  • Resume में शिक्षा के बारे में पूरी जानकारी देना चाहिए जैसे किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से आपने अपने शिक्षा को प्राप्त किया हैं उसमें कितना परसेंट मार्क्स प्राप्त हुआ हैं. किस वर्ष में किस क्लास को या डिग्री को आपने प्राप्त किया हैं उसके बारे में जानकारी साझा करना चाहिए.
  • अपना नाम पता मोबाइल नंबर और पिता का नाम सही सही देना चाहिए
  • आप किस तरह का काम करना पसंद करते हैं आपके अंदर किस तरह का गुण हैं उसके बारे में आप डिटेल्स में रिज्यूम में जानकारी दें.
  • यदि आपने कहीं पहले काम किया हुआ हैं तो उसके बारे में अपना पूरा अनुभव और किस तरह का काम आपने किया हैं उसके बारे में भी पूरा विस्तृत जानकारी दें.

रिज्यूम कैसे बनाना चाहिए 

आजकल लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन हैं लेकिन यदि आप अपना Resume बनाना चाहते हैं तो आप किसी भी एप के द्वारा अपना रिज्यूम नहीं बनाएं Resume बनाने का सबसे सही जो तरीका हैं वह आप किसी कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर अपना Resume बनाएं.

या आप किसी से बनवा लें क्योंकि जब भी आप अपने मोबाइल में किसी एप का इस्तेमाल करके Resume बनाते हैं तो उस एप के द्वारा आपके बारे में जो इंफॉर्मेशन हैं उसको चुरा लिया जाता हैं और उसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता हैं. 

रिज्यूम बनाने के लिए रिज्यूम में जो मुख्य रूप से जानकारी दिया जाता हैं उसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी हैं  तो आइए नीचे हम लोग किन-किन पॉइंट्स को Resume में लिखते हैं उसके बारे में जानते हैं.

Resume formate
  • हेडिंग
  • उद्देश्य
  • गुण
  • अनुभव
  • शिक्षा
  • अन्य प्रकार के रुचि
  • पर्सनल डीटेल्स
  • घोषणा 

1. हेडिंग

Resume में सबसे ऊपर हेडिंग में अपना नाम अपना हाईएस्ट क्वालीफिकेशन के बारे में यदि अनुभव हैं  तो उसके बारे में मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और वर्तमान पता को लिखना चाहिए.

2. उद्देश्य

हेडिंग के बाद Resume में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण आपके काम करने का उद्देश्य क्या हैं  उसके बारे में जानकारी देना चाहिए जैसे आप किसी भी ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी के लिए क्यों काम करना चाहते हैं आपका क्या मोटिव हैं  आप कंपनी के प्रति कितना समर्पण भाव से काम करने वाले हैं इसके बारे में अपना उद्देश्य साफ-साफ लिखना चाहिए.

3. गुण

आप किस तरह का काम कर सकते हैं आपके पास काम करने के लिए किस तरह का गुण हैं आप क्या-क्या कर सकते हैं किन किन कामों में आप पारंगत हैं आप उसके बारे में जानकारी को मेंशन करेंगे.

4. अनुभव 

यदि आपने पहले कभी किसी प्रकार के काम किए हुए हैं तो उसके बारे में आप जानकारी देंगे कि आप किस पोस्ट पर वहां पर काम किए हैं और आपका वहां पर सैलरी कितना मिलता था आपने जहां काम किया वहां किस तरह की कंपनी थी इन सभी चीजों को आप एक्सपीरियंस यानी अनुभव में जानकारी देंगे.

5. शिक्षा

किसी भी प्रकार के काम करने के लिए शिक्षा का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण भूमिका होता हैं  इसलिए आप अपने शिक्षा के बारे में पूरी जानकारी देंगे आपने कहां तक शिक्षा प्राप्त किया हैं

आप किस कॉलेज और स्कूल यूनिवर्सिटी से अपने शिक्षा प्राप्त किया हैं  किस वर्ष में आपने कौन सी शिक्षा प्राप्त की और आपने किस श्रेणी में किस शिक्षा को प्राप्त किया हैं  इसके बारे में आप जानकारी देंगे.

अपने मुख्‍य काम के अलावा किसी काम में रुचि रखते हैं तो उसके बारे में आप जानकारी देंगे जैसे आपको खाली समय में टीवी देखना पसंद हैं  आपको न्यूज़ पेपर पढ़ना पसंद या अन्य किसी प्रकार के काम में आप रुचि रखते हैं उसके बारे में जानकारी देंगें.

6. पर्सनल डीटेल्स

इसमें आप अपने पिता का नाम आप शादीशुदा हैं आप कुंवारा हैं उसके बारे में जानकारी देंगे आप अपने जन्म तिथि के बारे में जानकारी देंगे आप अपने लिंग के बारे में जानकारी देंगे आप कौन-कौन सी भाषा को समझते हैं.

उसके बारे में आप जानकारी देंगे आपका धर्म क्या हैं आप किस केटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं उसके बारे में जानकारी देंगे आप अपने राष्ट्रीयता के बारे में जानकारी देंगे और आप अपना पूरा पता के बारे में जानकारी देंगे.

7. घोषणा

इसमें आप स्वयं घोषित करेंगे कि ऊपर दी गई पूरी जानकारी सही हैं  और मैं अपने पूरे ईमानदारी एवं विश्वास के साथ ऊपर दी गई जानकारी को सत्यापित करता हूं.

रिज्यूम का फार्मेट इस प्रकार का होना चाहिए

Resume

Ravi Shankar Tiwari

MBA it and marketing

Experience 5 years six months

Mobile number

Email ID

Present address

Objective:- I am looking for a job to utilize my knowledge and experience for the growth of the organization.

Major strength:-

  • Smart worker
  • Positive attitude

Key skills:- 

  • Content writer
  • Digital Marketing
  • Search engine optimization
  • Web developer

Qualification:- 

  • Completed MBA in marketing from Uttar Pradesh Technical University Lucknow in 2014.
  • Completed B.Sc (IT) from NIIT Patna

Extracurricular activities:- 

  • Playing cricket
  • Reading newspaper

Personal details:-

Father’s name:-

Marital status:-

Date of birth:-

Sex:-

Language known:-

Category:-

Nationality:-

Address permanent:-

Declaration:- 

I am confident of my ability to work in a team I hereby declare that the information furnished above is true to the best of my knowledge and belief.

Place

Signature

Ravi Shankar Tiwari

सारांश  

रिज्यूम क्या होता हैं इसके बारे में ऊपर पूरी जानकारी दी गई हैं.जब भी आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करें तो रिज्यूम अच्छा से बना कर के आप वहां पर भेजें क्योंकि रिज्यूम ही आपका वहां पर सबसे पहला इंप्रेशन कंपनी में बनाता हैं.

इसलिए सबसे पहले आप अपने रिज्यूम को अच्छे से बना कर के आप उस कंपनी में भेजें. रिज्यूम क्या होता हैं  के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी करें.

Leave a Comment