Protect document block in ms word in hindi. एमएस वर्ड के किसी भी फाइल में यदि आप चाहते हैं कि उसमें कोई कुछ भी बदलाव नहीं कर सके कुछ उसमें लिख न सके या उसके फॉर्मेटिंग में कोई बदलाव न कर सकें तो उसको किस तरह से कर सकते हैं.
एमएस वर्ड के रिव्यु टैब के अंदर प्रोटेक्ट ब्लॉक में वर्ड डॉक्यूमेंट को रीड ओनली या फॉर्मेटिंग को लॉक करने के लिए ऑप्शन दिया गया हैं.
आप चाहते हैं कि किसी वर्ड फाइल को कोई केवल रीड ही करे उसको पढ़ सके उसमें कुछ भी बदलाव ना कर सके तो उसके लिए एमएस वर्ड में अच्छा ऑप्शन दिया गया हैं. जिससे उनका उपयोग करके रीड ओनली फाइल को तैयार किया जा सकता हैं.
यदि आप फाइल को कैसे read-only बनाते हैं सर्च करते हुए इस पोस्ट पर आए हैं तो यहां पर आपको Protect document ब्लॉक में रिस्ट्रिक्टेड फॉर्मेटिंग इन एडिटिंग ऑन रिस्ट्रिक्टेड एक्सेस रिस्ट्रिक्टेड एस के एक्सेस को किस तरह से उपयोग किया जाता हैं के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं.
एमएस वर्ड में प्रोटेक्ट डॉक्यूमेंट ब्लॉक क्या हैं
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में जब भी किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट में रिस्ट्रिक्शन लगाना हो की मेरे डॉक्यूमेंट को सिर्फ पढ़ा जा सकता हैं. उसमें कुछ भी बदलाव नहीं किया जा सकता हैं या और मेरे डॉक्यूमेंट के फॉर्मेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता हैं उसको एडिट नहीं किया जा सकता हैं.
इसको किस तरह से किया जाता हैं उसके बारे में प्रोटेक्ट डॉक्यूमेंट ऑप्शन से कर सकते हैं आइए नीचे जानते हैं.
- एमएस वर्ड को ओपन करेंगे
- डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे.
- रिव्यू टैब में जाएंगे.
- प्रोटेक्ट डाक्यूमेंट्स ब्लॉक में जाकर क्लिक करेंगे
- Restrict फॉर्मेटिंग एंड एडिटिंग पर क्लिक करेंगे
- Formatting restriction को tick करेंगे
- Editing restriction को thick करेंगें.
उसके बाद एडिटिंग रिस्ट्रिक्शन में चार ऑप्शन दिए रहते हैं.
- Tracked changes
- Comments
- Filling in forms
- No changes read only
ऊपर दिए गए इन चार ऑप्शन से आप अपने हिसाब से जिसको भी सेलेक्ट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करेंगे. जैसे कि हम चाहते हैं कि हमारे डॉक्यूमेंट को केवल कोई रीड करें तो हम उसके लिए नो चेंज इन रीड ओनली को सेलेक्ट करेंगे.
- उसके बाद नीचे तीसरे ऑप्शन start enforcement में नीचे yes I start enforcing protectionपर क्लिक करेंगे
- Enter पासवर्ड में पासवर्ड डालेंगे
- दोबारा फिर से सेम पासवर्ड को नीचे वाले ब्लॉक में डालेंगे
- ओके पर क्लिक करेंगे.
पासवर्ड प्रोटेक्शन को कैसे हटाए
- यदि फिर से अब इस पासवर्ड प्रोटेक्शन को हटाना चाहते हैं तो उसके लिए उस फाइल को ओपन करेंगे
- रिव्यू टैब मैं जाएंगे
- प्रोटेक्ट डाक्यूमेंट्स ब्लॉक में जाएंगे
- स्क्रीन के दाएं साइड में नीचे stop protection लिखा रहता हैं उस पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद जो पासवर्ड डाला गया था उसको फिर से डालेंगे
- अब इस डॉक्यूमेंट में हम लोग कुछ भी बदलाव कर सकते हैं.
- एमएस वर्ड डाक्यूमेंट्स को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करें
- ओसीआर का फुल फार्म क्या होता हैं
- एक्सेल में पासवर्ड सेट करना सीखें
- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं विशेषता व उपयोग
- स्कैनर क्या हैं
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।