माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में page का मार्जिन कैसे सेट करते हैं. Page margin in MS word in Hindi. इस लेख में हम लोग नीचे विस्तार से जानने वाले हैं.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मार्जिन कितना छोड़ना चाहिए किस तरह से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेज का मार्जिन सेट करना चाहिए आइए नीचे विस्तार से जानते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में जब भी किसी भी डॉक्यूमेंट को हम लोग तैयार करते हैं. तब उसमें बाएं दाएं ऊपर नीचे कितना जगह छोड़ना चाहिए. कुछ भी लिखने से पहले खाली जगह छोड़ना होता है तो आईए नीचे जानते हैं. पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं
Page Margin क्या होता है Page margin in MS word in Hindi
जब भी किसी भी पेज में कुछ टाइप किया जाता है तो उस पेज के चारों तरफ कुछ स्पेस यानी जगह को छोड़ा जाता है.क्योंकि जब भी डॉक्यूमेंट तैयार किया जाता है उस समय उस डॉक्यूमेंट में किसी खास तरह का कोई नंबरिंग या फिर किसी भी तरह का कोई फोर्मेटिंग या बुलेट का इस्तेमाल करने के लिए पाराग्राफको छोड़ना बहुत ही जरूरी है.
डॉक्यूमेंट के चारों तरफ कुछ स्पेस छोड़ने से उस डॉक्यूमेंट का जो बनावट है वो बहुत ही देखने में अच्छा लगता है. और उस डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार का कोई सजेशन या सलाह भी यदि देना है या कुछ लिखना है तो उसमें थोड़ा जगह चारों तरफ रहता है.
जिसपर कुछ भी उसपे लिखना होता है तो लिखा जा सकता है. या उस डॉक्यूमेंट के बारे में कोई जानकारी को साझा करना है तो वहाँ दिया जा सकता है. इसलिए किसी भी डॉक्यूमेंट को तैयार करते समय उसके पाराग्राफ यानी की Page का मार्जिन को छोड़ना और सेट करना बहुत ही जरूरी है.

Page margin in MS word in Hindi
जब किसी पेज का सेटअप किया जाता है तो उस पेज के चारों तरफ कितना जगह छोड़ना है उसके लिए मार्जिन के ऑप्शन में जाकर के पेज का मार्जिन सेट किया जाता है. क्योंकि किसी भी पेज पर जब डॉक्यूमेंट बनाया जाता है.
तो उसके बाएं दाएं ऊपर नीचे कुछ जगह को छोड़ कर के ही टेक्स्टपेज लेआउट के अंदर मार्जिन के अंदर जाकर के नॉर्मल मार्जिन रखा जा सकता है या नैरो मार्जिन रखा जा सकता है जिस तरह का भी मार्जिन रखना है उसको मार्जिंस ऑप्शन में जाकर के सेट कर सकते हैं.
आईए एक उदाहरण से समझते हैं जैसे किसी भी साधारण एक कॉपी पर जब कुछ लिखना शुरू करते हैं तो उस पेज पर बाए साइड ऊपर में और नीचे में कुछ जगह को छोड़ा जाता है उसी खाली भाग को पेज का मार्जिन कहते हैं.
पेज का मार्जिन कैसे सेट करते हैं

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेज का मार्जिन सेट करने के लिए नीचे दियें गये प्रक्रियाओं को फॉलो करना होता हैं.
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करेंगे.
- पेज लेआउट टैब में जाएंगे.
- मार्जिन पर क्लिक करेंगे.
उसके बाद page मार्जिन में कुछ by Default page margin दिया हुआ रहता है उस पर क्लिक करके उसको सेट कर सकते हैं नहीं तो Custom margin पर क्लिक करके अपने हिसाब से page का मार्जिन सेट कर सकते हैं.

सारांश
Page margin in MS word in Hindi इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है. फिर भी यदि पेज Margin से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हों तो कृप्या कमेंट करके जरूर बताएं.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ऑनलाइन Earning और टेक्नोलॉजी कंप्यूटर से संबंधित जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट को निरंतर विजिट करते रहें.

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।